Cuet Exam Kya Hai 2024 -कॉलेज लिस्ट , परीक्षा की तैयारी जानिए पूरी जानकारी

सीयूईटी क्या है CUET Full Form ( cuet exam kya hai ) सीयूईटीएंट्रेंस एग्जाम के लिए योग्यता ऑनलाइन आवेदन कैसे करें जाने हिंदी में |यदि आप यह जानना चाहते हैं कि cuet एग्जाम क्या है| तो आज का यह लेख आपके लिए बहुत उपयोगी होने वाला है| क्योंकि आज हम इस लेख में आपको सीयूईटी एग्जाम से जुड़ी सभी जानकारी आपको देने वाले हैं| उसमें हम आपको बताएंगे कि cuet exam kya hai| CUET की फुल फॉर्म क्या है| एंट्रेंस एग्जाम के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए| सीयूईटी एक्जाम पेटर्न तथा ऑनलाइन आवेदन कैसे करें| यह सभी जानकारी बल्कि इससे भी अधिक जानकारी हम आपको इस लेख के अंतर्गत देने वाले हैं| CUET के बारे में सभी महत्वपूर्ण जानकारी जानने के लिए हमारे लेख को अंत तक जरूर पढ़े|

अभी तक के नियमों के अनुसार विद्यार्थी जिन्होंने 12वीं बहुत अच्छे अंको से उत्तीर्ण की हो यानी उन विद्यार्थियों ने 99% अंक प्राप्त किए हो| लेकिन उनको फिर भी किसी सेंट्रल यूनिवर्सिटी में एडमिशन नहीं मिल पाता था| क्योंकि कभी-कभी Central University का Cut Off 100% पहुंच जाता था| इसलिए इस समस्या को खत्म करने के लिए UGC के द्वारा CET Entrance Exam की व्यवस्था की गई| CUET परीक्षा की चर्चा नई शिक्षा नीति में भी की गई| जबकि इस पर कुछ आपत्ति भी जताई जा रही है| जैसे- दिल्ली यूनिवर्सिटी के एकेडमिक काउंसिल के सदस्यों का कहना है| कि यह परीक्षा सामाजिक तथा आर्थिक रूप से वंचित छात्रों को नुकसान पहुंचाएगा| इसी तरह की और भी अनेक आपत्तियां अलग-अलग विशेषज्ञों द्वारा जताई जा रही है|

इसलिए आपको यह जानकारी होनी चाहिए कि cuet exam kya hai | इस पोस्ट के अंतर्गत हम आपको इसी बारे में सभी महत्वपूर्ण जानकारी देने वाले हैं|

DigiLocker App kya haiCPT Kya Hai प्राइमरी स्कूल के टीचर कैसे बने

Cuet Exam Kya Hai

यदि आप यह जानना चाहते हैं| cuet exam kya hai | तो आपको बता दें कि सीयूईटीएक प्रकार की प्रवेश परीक्षा है| इस परीक्षा के जरिए भारत के कुल 44 Central University में Admission दिए जाएंगे| यह परीक्षा Computer Bed Test मोड में होगी| इस परीक्षा को राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी द्वारा आयोजित किया जाता है| जो विद्यार्थी इस परीक्षा में उत्तीर्ण हो जाता है| वह भारत देश की 44 सेंट्रल यूनिवर्सिटी में किसी में भी एडमिशन ले सकता है| जैसा कि हमने आपको अभी बताया यह परीक्षा कंप्यूटर बेड टेस्ट मोड में होती हैं| अतः जो विद्यार्थी इस परीक्षा में शामिल होता है| उसको कंप्यूटर के ऊपर एग्जाम का टेस्ट देना होता है| परीक्षा का आयोजन NTA द्वारा कराया जाता है|



cuet exam kya hai

NTA Full Form

  • N – National
  • T – Testing
  • A – Agency

CUET Full Form

  • C – Common
  • U – University
  • E – Entrance
  • T – Test
NEET kya hai | – नीट की तैयारी कैसे करे?
SSC Exam Kya Hai

CUET Entrance Exam Eligibility

  • यदि आप CUET Entrance Exam देना चाहते हैं| तो आपको सबसे पहले भारत के किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं में उत्तीर्ण होना अनिवार्य है|
  • General Category के छात्रों के 12वीं कक्षा में कम से कम 50% अंक होने चाहिए
  • SC/ST Category के छात्रों के 12वीं कक्षा में कम से कम 45% अंक होने चाहिए|
  • यदि आप भी CUET Entrance Exam के जरिए बैचलर ऑफ टेक्नोलॉजी कोर्स में एडमिशन लेना चाहते हैं| तो सामान्य समुदाय के छात्रों के 45% तथा SC/ST समुदाय के छात्रों के 40% अंक होने अनिवार्य है|
  • Post Graduation Course करने के लिए दुनिया की किसी भी सर्टिफाइड यूनिवर्सिटी से पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री होनी जरूरी है|
  • Post Graduation की डिग्री में सामान्य समुदाय के छात्रों के 55% अंक होने चाहिए| तथा SC/ST छात्रों के 50% अंक होने चाहिए|
  • यदि आप CUET Entrance Exam देकर P.HD करना चाहते हैं| तो विद्यार्थी को भारत की किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से पोस्ट ग्रेजुएशन होना अनिवार्य है|
  • Central University से P.HD करने के लिए General Category के छात्र के 55% अंक तथा SC/ST Category के छात्रों के 50% अंक होने चाहिए|
  • आपको बता दें कि Central University में कोई भी Course करने के लिए कोई Age Limit निर्धारित नहीं की गई है|

CUET Exam की तैयारी कैसे करें

Common University Entrance Test में दो Section (IA और IB) भाषा का होता है भाषा के पेपर में आपसे रीडिंग कंप्रीहेंशन पूछे जाएंगे इसलिए अभी से ही जिन भाषाओं का टेस्ट देने वाले हैं उनके रीडिंग कंप्रीहेंशन को पढ़ना और उनको हल करना शुरू कर दें|

Domain-Specific विषय में आपके सभी प्रश्न 12 वीं के NCERT से आएंगे एनसीईआरटी को अच्छे से समझ कर पढ़ें NCERT की किताब अगर समझने में दिक्कत हो तो आप कांसेप्ट समझने के लिए इसके साथ अन्य स्टैंडर्ड किताबें पढ़ सकते हैं|

यदि आप Science के स्टूडेंट है और आपको NCERT की Physics बहुत मुश्किल लगती है तो आप HC Verma की किताब Concept of Physics पढ़ सकते हैं इसमें फिजिक्स के मुश्किल कांसेप्ट को भी आसान तरीके से समझाया गया है|

CUET Application Form कैसे भरें

  • यदि आप CUET Exam का एप्लीकेशन फॉर्म भरना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको इसकी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा|
  • इसके लिए आपको अपनी Basic Personal Details डालकर वेबसाइट पर रजिस्टर करना होगा|
  • वेबसाइट पर रजिस्टर करने के बाद आपकी Login डिटेल मिल जाएगी|
  • Login करने के बाद आप मांगी गई जानकारी डालकर CUET का Application Form भरे इसके लिए आप मांगी गई Personal Details जैसे पिछली कक्षा से जुड़ी पढ़ाई की डिटेल्स आप किस शहर में एग्जाम देना चाहते हैं जैसी सारी डिटेल्स भरे|
  • सभी डिटेल्स ध्यानपूर्वक भरने के बाद के बाद अपने सभी जरूरी दस्तावेजों की फोटो अपलोड करें
  • CUET का एप्लीकेशन फॉर्म भरने के बाद एप्लीकेशन फीस भरे इसके लिए आप पेटीएम डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग, यूपीआई में से किसी का भी इस्तेमाल कर सकते हैं|

सीयूईटी 2024 परीक्षा की आवेदन प्रक्रिया

  • सीयूईटी परीक्षा के लिए आप ऑनलाइन आवेदन ही कर सकते हैं|
  • यदि आप सीयूईटी परीक्षा के लिए आवेदन करना चाहते हैं| तो सबसे पहले इसकी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं|
  • Official Website पर जाने के बाद Register पर Click करें|
  • Registration Form में पूछी गई Personal Information और Present Address दर्ज करें|
  • अब आपको अपना Mobile Number और E-mail ID Form में भरे|
  • आपके रजिस्टर्ड फोन नंबर पर OTP आएगा|
  • OTP को Enter करके Submit Option पर Click करें|
  • OTP Verification होने के बाद आपके मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी पर एक एप्लीकेशन फॉर्म नंबर आएगा|
  • एप्लीकेशन फॉर्म नंबर नोट करें|
  • सफलतापूर्वक रजिस्ट्रेशन होने के बाद अपने Application Number और Password की मदद से Login करें|
  • अब आप Continue Application Form के बटन पर Click करें|
  • अब आप इसमें अपनी Education Information दर्ज करें|
  • Education Information दर्ज करने के बाद आप University और Program Select करें|
  • Test Paper और Subject Select करें|
  • Form के अंत में Exam Centre Select करके Save कर दे|
  • इसके बाद आपको अपना Photograph, Signature, 10th Marksheet आदि Upload करें|
  • अंत में Application Fees Pay करके Confirmation Page का Printout करा कर अपने पास रखें|

सीयूईटी परीक्षा के आवेदन शुल्क का विवरण

स्लॉट: परीक्षा का समयटेस्ट या विषय की संख्यासामान्य (अनारक्षित)ओबीसी/ EWSएससी/एसटी/थर्ड जेंडर/दिव्यांगभारत से बाहर के केंद्र के लिए
स्लॉट-1: 09:00 am – 12:15 pmअधिकतम 4₹ 650/-₹ 600/-₹ 550/-₹ 3000/-
स्लॉट-2: 03:00 am –  06 : 45 pmअधिकतम 5₹ 650/-₹ 600/-₹ 550/-₹ 3000/-

CUET Exam Pattern

  1. Section IA   –         13 Language
  2. Section IB   –         20 Language
  3. Section II    –          27 Doman Specific Subject
  4. Section III   –         General Test

Section IA   –  13 Language

CodeLanguage
101तमिल
102तेलुगु
103कन्नड़
104मलयालम
105मराठी
106गुजराती
107उड़िया
108बंगाली
109असमिया
110पंजाबी
111अंग्रेजी
112हिंदी
113उर्दू

Section IB   –  20 Language

CodeLanguage
201मैथिली
202जापानी
203फ्रेंच
204स्पेनिश
205जर्मन
206नेपाली
207पर्शियन
208इटालियन
209अरेबिक
210सिंधी
211संस्कृत
212कश्मीरी
213कोकनी
214बोडो
215डोगरी
216मणिपुरी
217संथली
218तिब्बतन
219रसियन
220चाइनीज

Section IA तथा IB में आपके 50 प्रश्न होंगे| जिनमें से आपको 40 हल करने होंगे| इन 40 प्रश्नों को हल करने के लिए आपको 45 मिनट का समय दिया जाएगा|

Section II    –   27 Domain Specific Subject

CodeSubject
301अकाउंटेंसी/ बुक कीपिंग
302जीव विज्ञान/ बायोलॉजिकल स्टडीज/ बायोटेक्नोलॉजी/ बायोकेमिसट्री
303बिजनेस स्टडीज
304रसायन शास्त्र
305कंप्यूटर साइंस/ इनफॉर्मेटिक्स प्रेक्टिसेज
306इकोनॉमिक्स/ बिजनेस इकोनॉमिक्स
307इंजीनियरिंग ग्राफिक्स
308एंट्रप्रेन्योर्शिप
309भूगोल/ जियोलॉजी
310इतिहास
311होम साइंस
312नॉलेज ट्रेडिशन एंड प्रेक्टिसेज ऑफ इंडिया
313लीगल स्टडीज
314पर्यावरण विज्ञान
315गणित
316फिजिकल एजुकेशन/ एनसीसी/ योगा
317भौतिकी
318राजनीति विज्ञान
319मनोविज्ञान
320समाजशास्त्र
321टीचिंग एप्टीट्यूड
322कृषि (agriculture)
323मास मीडिया/ मास कम्युनिकेशन
324मानव विज्ञान
325फाइन आर्ट्स/ विजुअल आर्ट्स/ कमर्शियल आर्ट्स
326परफॉर्मिंग आर्ट्स
327संस्कृत

इस Section में आपके 50 प्रश्न होंगे| तथा आपको इन 50 में से 40 प्रश्न करने होंगे| इन 40 प्रश्न करने की समय अवधि 45 मिनट होगी|

Section III   – General Test

General Test में आपके 75 प्रश्न होंगे| इन 75 प्रश्नों में से आपको 60 प्रश्न हल करने होंगे| इन 60 प्रश्नों को हल करने की समय अवधि कुल 1घंटा होगी| Section IA तथा Section IB मै से अभ्यार्थी अधिकतम 3 भाषाओं का चुनाव कर सकते हैं| इसमें आपको 9 Test देने होंगे| यदि अभ्यार्थी इस परीक्षा में 2 भाषाओं का चुनाव करता है| तो उसका टेस्ट कुछ इस प्रकार होगा 2 भाषा+ Domain-specific Subject + 1 General Test यदि कोई अभ्यार्थी 3 भाषाओं का चुनाव करता है| तो उसका टेस्ट कुछ इस प्रकार होगा 3 भाषा+ 5 Domain-specific Subject+ 1 General Test CUET परीक्षा कंप्यूटर पर आधारित Cuet परीक्षा होगी| इस परीक्षा में सभी Question Objective (MCQ) होंगे| प्रत्येक प्रश्न 5 अंक का होगा| तथा इस परीक्षा में Negative Marking निर्धारित की जाएगी|

इस परीक्षा की पहली पाली का समय 9:00 से 12:15 तक तथा दूसरी पाली का समय 3:00 से 6:45 तक होगा|

CUET Exam Syllabus

  • सामान्य ज्ञान
  • समसामयिक घटनाएं
  • सामान्य मानसिक योग्यता
  • संख्यात्मक योग्यता
  • क्वांटिटेटिव रीजनिंग
  • लॉजिकल एंड एनालिटिकल रीजनिंग

Central University List

यूनिवर्सिटी का नामवेबसाइट
अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटीhttps://www.amu.ac.in/
असम यूनिवर्सिटीhttp://www.aus.ac.in/
बाबाशाहेब भीमराव अम्बेडकर यूनिवर्सिटीhttps://www.bbau.ac.in/
बनारस हिन्दू यूनिवर्सिटीhttps://www.bhu.ac.in/
सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ आंध्र प्रदेशhttps://cuap.ac.in/
सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ साउथ बिहारhttps://www.cusb.ac.in/
सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ गुजरातhttps://www.cug.ac.in/
सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ हरियाणाhttps://www.cuh.ac.in//
सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ हिमाचल प्रदेशhttp://www.cuhimachal.ac.in/
सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ जम्मूhttps://www.cujammu.ac.in/
सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ झारखंडhttp://cuj.ac.in/
सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ कर्नाटकाhttps://www.cuk.ac.in/
सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ कश्मीरhttps://www.cukashmir.ac.in/
सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ केरलाhttps://www.cukerala.ac.in/
सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ ओडिशाhttp://cuo.ac.in/
सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ पंजाबhttp://cup.edu.in/
सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ राजस्थानhttp://www.curaj.ac.in/
सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ तमिलनाडुhttps://cutn.ac.in/
गुरु घासीदास विश्वविद्यालयhttps://www.ggu.ac.in/
डॉ हरिसिंह गौर विश्वविद्यालयhttp://www.dhsgsu.ac.in/
इंदिरा गांधी नेशनल ट्राइबल यूनिवर्सिटीhttp://www.igntu.ac.in/
हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल यूनिवर्सिटीhttps://www.hnbgu.ac.in/
जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटीhttps://www.jnu.ac.in/
जामिया मिल्लिया इस्लामियाhttps://www.jmi.ac.in/
मणिपुर यूनिवर्सिटीhttps://www.manipuruniv.ac.in/
महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालयhttp://hindivishwa.org/
मौलाना आजाद नेशनल उर्दू यूनिवर्सिटीhttps://manuu.ac.in/
मिजोरम यूनिवर्सिटीhttps://mzu.edu.in/
नागालैंड यूनिवर्सिटीhttps://nagalanduniversity.ac.in/
नॉर्थ ईस्टर्न हिल यूनिवर्सिटीhttps://www.nehu.ac.in/
राजीव गांधी यूनिवर्सिटीhttps://rgu.ac.in/
पांडिचेरी यूनिवर्सिटीhttps://www.pondiuni.edu.in/
सिक्किम यूनिवर्सिटीhttps://cus.ac.in/
तेजपुर यूनिवर्सिटीhttp://www.tezu.ernet.in/
द इंग्लिश एंड फॉरेन लैंग्वेज यूनिवर्सिटीhttp://www.efluniversity.ac.in/
त्रिपुरा यूनिवर्सिटीhttps://tripurauniv.ac.in/
यूनिवर्सिटी ऑफ दिल्लीhttp://du.ac.in/
यूनिवर्सिटी ऑफ इलाहाबादhttps://www.allduniv.ac.in/
यूनिवर्सिटी ऑफ हैदराबादhttps://uohyd.ac.in/
विश्व भारती यूनिवर्सिटीhttps://visvabharati.ac.in/
महत्मा गांधी सेंट्रल यूनिवर्सिटीhttps://mgcub.ac.in/
सेंट्रल संस्कृत यूनिवर्सिटी, दिल्लीhttp://www.sanskrit.nic.in/
श्री लाल बहादुर शास्त्री नेशनल संस्कृत यूनिवर्सिटीhttps://www.slbsrsv.ac.in/
नेशनल संस्कृत यूनिवर्सिटीhttps://nsktu.ac.in/
डिप्लोमा क्या होता है 
B.ED Kya Hai

CUET Helpline Number

  • 011-40759000
  • 011-69227700
  • CUET-UG[AT]NTA[DOT]AC[DOT]IN

सीयूईटी CUET Exam Best Books

सामान्य ज्ञान –                                              अरिहंत पब्लिकेशन

सामान्य बुद्धि एवं तर्कशक्ति परीक्षण   –      एस चंद पब्लिकेशन

सरल अंकगणित    –                     डॉ आर एस अग्रवाल

रिजनिंग       –                                                        अरिहंत पब्लिकेशन

करंट अफेयर     –             करंट अफेयर की तैयारी के लिए नियमित रूप से अखबार तथा मैगजीन पढ़ें|

Follow us on

Leave a Comment