Block Number Par Call Kaise Kare: आज के आर्टिकल के अंतर्गत हम आपको ब्लॉक नंबर पर कॉल कैसे करें के बारे में सभी जानकारियां प्रदान करेंगे| यदि किसी ने भी आपसे नाराज या गुस्से होकर आपका नंबर ब्लॉक कर दिया है तो आप फिर भी उस Block Number Par Call Kaise Kare यह बात सुनते ही आप सभी के मन में यह सवाल जरूर आया होगा कि ब्लॉक नंबर पर कॉल कैसे करें तो आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है क्योंकि आज हम आपको इस विषय से संबंधित सभी जानकारियां सरल भाषा में विस्तार पूर्वक प्रदान करने वाले हैं जिससे आप आसानी से हमारे बताए हुए तरीके से ब्लॉक नंबर पर कॉल कर सके|
Block Number Par Call Kaise Kare
यदि आप ब्लॉक नंबर पर कॉल कैसे करें Technique को अपनाना चाहते हैं तो कुछ जरूरी चीज आपके पास होनी बहुत जरूरी है जैसे सबसे पहले आपके पास एक एंड्रॉयड फोन होना चाहिए क्योंकि हम आपको जो एप्लीकेशन बताने वाले हैं उसको इंस्टॉल करने के लिए आपके पास स्मार्टफोन होना जरूरी है| नीचे हम आपको ब्लॉक नंबर पर कॉल कैसे करें की पूरी प्रक्रिया बताने वाले हैं|
Block Number Par Call Kaise Kare Complete Process
ब्लॉक नंबर पर कॉल करने के बारे में नीचे स्टेप बाय स्टेप सभी जानकारियां प्रदान की गई है|
- सबसे पहले आपको अपने मोबाइल फोन में कोई भी एक ब्राउज़र ओपन करना होगा|
- अब ब्राउज़र में आपको ग्लोब फोन लिखकर सर्च करना होगा|
- Globfone का पहला लिंक आपके सामने आ जाएगा उसके ऊपर क्लिक करें|
- इसके बाद ग्लोब फोन की वेबसाइट का होम पेज आपके सामने ओपन होगा|
- यहां पर आपको Call के ऊपर क्लिक करना होगा|
- इसके बाद आपको अपना नाम डालकर Next पर क्लिक करना होगा|
- अब आप जिसको कॉल कर रहे हैं वह किस देश में रहता है उस देश का चयन करना होगा|
- अब आपको उसका मोबाइल नंबर डालकर कॉल के ऊपर क्लिक करना होगा|
- अब उसको कॉल जानी शुरू हो जाएगी वह भी एक नए नंबर से आपका मोबाइल नंबर भी उसे नहीं दिखाई देगा|
- इस प्रकार यदि कोई भी आपका मोबाइल नंबर ब्लॉक कर देता है तो आप इस वेबसाइट के माध्यम से आसानी से उसको कॉल कर सकते हैं|
ब्लॉक नंबर पर कॉल करने के लिए 7 एप्लीकेशन
- Wephone
- Indycall
- Any call
- Text me up
- Call India
- Free calls
- TalkU और Hushed
इन एप्स को इस्तेमाल करने के क्या-क्या फायदे हैं?
इन एप्स का इस्तेमाल करने के कई फायदे हैं जिनमें से कुछ फायदा के बारे में नीचे बताया गया है|
- इन एप्स के माध्यम से आप उसे नंबर पर भी कॉल कर सकते हैं जिस नंबर से आपको ब्लॉक कर दिया गया है|
- साथ ही आप अपने नंबर से नहीं बल्कि किसी अननोन नंबर से उसे नंबर पर कॉल कर सकते हैं जिस नंबर से आपका नंबर ब्लॉक किया है|
- यह एप्लीकेशंस आपको ऐसी सुविधाएं देती है जिसके माध्यम से आप एक दो दिन तक फ्री में एक दूसरे से कॉल पर बात कर सकते हैं|
- इसी के साथ ही कुछ एप्स आपको फ्री एसएमएस करने की सुविधा प्रदान करते हैं|
FAQ’s
Block Numbr पर मैसेज करना है तो इन एप्स का चयन करें 1) Text Me Up, 2) 2nd Phone Number, 3) WePhone.
यदि कोई व्यक्ति अपने फोन से आपका नंबर ब्लॉक कर देता है तो आपको एक या आधी रिंगटोन सुनाई देगी या कई बार बिल्कुल भी रिंगटोन नहीं सुनाई देगी और फिर कॉल वॉइस मेल पर चली जाएगी|
मैसेज हमेशा की तरह भेजा जाएगा और प्राप्त करता का फोन इसको प्राप्त कर लेगा|
यदि आपका कोई नंबर ब्लॉक कर देता है तो उसको कॉल करने के लिए ग्लोब फोन की वेबसाइट पर जाएं और वहां पर कॉल के ऑप्शन पर क्लिक करें इसके बाद उसका नंबर डायल करके कॉल करें इतना करने से आपका नंबर ब्लॉक होने पर भी कॉल लग जाएगी|