Call Setting Kaise Kare: सेटिंग क्या है? Call Setting in Android

Call Setting Kaise Kare: वर्तमान समय में प्रत्येक व्यक्ति मोबाइल और इंटरनेट का इस्तेमाल कर रहा है और डिजिटलीकरण का आनंद ले रहा है एक बार फिर से हमारे आर्टिकल पर आपका स्वागत है आज का हमारा विषय है कॉल सेटिंग कैसे करें कई ऐसे लोग हैं जो अलग-अलग प्रकार के फोन का इस्तेमाल कर रहे हैं कोई महंगा फोन के इस्तेमाल करता है तो कोई सस्ता फोन इस्तेमाल करता है|

लेकिन आज हम आपको Call Setting Kaise Kare के बारे में बताने वाले हैं यदि आप भी अपने फोन में कॉल सेटिंग करना चाहते हैं तो हमारे आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें|

Truecaller क्या है
Internet से Free Call कैसे करे
Google Verified Calls App क्या है

कॉल सेटिंग क्या है (What is Setting in Hindi)

यदि आप कॉल सेटिंग क्या है जानना चाहते हैं तो हम आपको बता देंगे कॉल सेटिंग का एक सिंपल सा मतलब है की जो कुछ भी आप कॉल से संबंधित सेटिंग करते हैं वह कॉल सेटिंग कहलाती है जो कॉल करने की एक प्रकार की सुविधा होती है जो आप कॉल करते समय उसका उपयोग करते हैं|

कॉल सेटिंग करने की कई तरह की सेटिंग होती है जिसमें sim card and mobile network setting, call forwarding setting, call waiting setting, call barring setting आदि जिसे आपको ठीक करना होता है|

लेकिन इसके अलावा भी और कुछ कॉल सेटिंग है जो आज के एंड्राइड मोबाइल में मिलती है जैसे की call recording, Auto Answer setting और कुछ एडवांस्ड सेटिंग भी होती है जो आप अपने कॉल करने की आवश्यकता अनुसार इन कॉल सेटिंग का उपयोग करते हैं यही कॉल सेटिंग होती है या यही कॉल सेटिंग का मतलब है|

वीडियो कॉल (Video Call) कैसे करे
Automatic Call Recording कैसे करें

Android Mobile की सेटिंग कैसे ठीक करें (Call Setting Kaise Kare)

वर्तमान समय में सबसे ज्यादा एंड्राइड मोबाइल ही लोग उपयोग कर रहे हैं तो हम यहां एंड्राइड मोबाइल की कॉल सेटिंग ठीक करने के बारे में बताने वाले हैं|

  • एंड्राइड मोबाइल की कॉल सेटिंग ठीक करने के लिए सबसे पहले आपको अपने एंड्रॉयड फोन के सेटिंग में जाना होगा
  • कॉल सेटिंग में जाने के बाद आपको Call Setting लिखकर सर्च करना होगा|
  • इसके बाद आपको Call Setting का ऑप्शन दिखाई देगा जिस पर आप क्लिक करेंगे|
Call Setting Kaise Kare
  • अगर आपके पास कोई सिंपल या कीपैड मोबाइल है तो आपको उसमें कुछ कॉल सेटिंग का ऑप्शन मिलता है लेकिन थोड़ा कम मिलता है उसको भी आप इसी तरीके से कर सकते हैं|

Sim Card and Mobile Networks Setting

यह सेटिंग सिम कार्ड और मोबाइल में नेटवर्क की सेटिंग के लिए दिया गया है जहां आप इस ऑप्शन का उपयोग करके अपने सिम की सेटिंग करने के साथ उसके नेटवर्क की भी सेटिंग कर सकते हैं|



इसके लिए आपको अपना एंड्राइड मोबाइल की सेटिंग में जाकर सिम कार्ड और मोबाइल नेटवर्क के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा जिसके बाद यहां आपको कई प्रकार की सेटिंग दिखाई देगी|

Call Setting Kaise Kare

यहां ऊपर सबसे पहले आपको सिम कार्ड दिखाई देता है जिसमें अगर आपके मोबाइल में एक सिम कार्ड लगा है तो एक ही दिखाई देगा और दो सिम कार्ड लगे हैं तो दोनों सिम कार्ड यहां दिखाई देंगे जहां आप किसी सिम पर क्लिक करके उसकी सेटिंग ठीक कर सकते हैं|

Default for calls

इस सेटिंग का केवल इतना ही इस्तेमाल है कि यहां से आप कॉल करने के लिए सिम कार्ड को सेलेक्ट कर सकते हैं जिसके लिए तीन ऑप्शन दिए गए हैं|

  1. सिम 1 को सेलेक्ट कर सकते हैं तब केवल सिम 1 से कॉल होगी|
  2. सिम 2 को सेलेक्ट कर सकते हैं तब केवल सिम 2 से कॉल होगी|
  3. या फिर आप डिफॉल्ट को सेलेक्ट कर सकते हैं तब दोनों सिम से कॉल कर सकते हैं इसके लिए कॉल करते समय हर बार सिम को सेलेक्ट करना होगा|

Call Forwarding Setting

  • कॉल फॉरवर्डिंग सेटिंग करने के लिए सबसे पहले आपको अपने फोन में डायलर में चले जाना है|
  • डायलर में जाने के बाद साइड में आपको तीन डॉट दिखाई देंगे या फिर सेटिंग का sign बना हुआ होगा उस पर क्लिक करें|
  • इसके बाद आप देखेंगे वहां पर एक कॉल Setting का ऑप्शन दिखाई देगा इस पर भी आपको क्लिक करना है|
  • अब इतना करने के बाद आप पाएंगे कि वहां पर आपको Call Forwarding का विकल्प दिखाई दे रहा होगा उस पर OK करें|
  • अब आपको बहुत से विकल्प दिखाई देंगे जिसमें से एक विकल्प होगा Always Forward इसकी मदद से आपके नंबर से आने वाले सभी कॉल एक नंबर पर ट्रांसफर हो जाएगी|
  • जिस नंबर पर आप कॉल ट्रांसफर करना चाहते हैं उस नंबर को डालकर OK कर दें|

Call Waiting Setting

कॉल वेटिंग सेटिंग करने के लिए नीचे कुछ स्टेप बताए गए हैं जिनको फॉलो करके आप आसानी से कॉल वेटिंग सेटिंग कर सकते हैं|

  • पहले आपको अपने फोन में डायलर में चले जाना है|
  • वहां पर आपको साइड में 3 डॉट दिखाई देंगे या फिर सेटिंग का साइन बना हुआ होगा उसे पर क्लिक करें|
  • इसके बाद आप देखेंगे वहां पर एक Call Setting का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें|
  • यहां पर आपको एक Additional Setting का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर ok करें|
  • जैसे ही आप एडिशनल सेटिंग के अंदर पहुंचेंगे आपको Call Wetting का ऑप्शन दिखाई देगा|
  • यहां से आप कॉल वेटिंग के ऑप्शन को Activate और Deactivate कर सकते हैं|
  • कॉल वेटिंग एक्टिवेट करने के लिए एक कोड भी आता है जो कि इस प्रकार है*43#. आप इस कोड को डायल करके भी कॉल सेटिंग को Activate कर सकते हैं|
  • इस प्रकार कॉल वेटिंग को Deactivate करने का भी कोड आता है जो कि इस प्रकार है-#43#.

यदि आप जानना चाहते हैं कि आपका नंबर पर कॉल वेटिंग की सर्विस एक्टिवेट है या नहीं तो आप यह कोड डायल करें इससे आपके कॉल वेटिंग सर्विस का स्टेटस पता चल जाएगा और आप जान सकेंगे कि आपका नंबर में पहले से ही कॉल वेटिंग की सर्विस चल रही है या नहीं|

Call Barring Setting

कॉल बैरिंग कॉल की सेटिंग एक बहुत ही महत्वपूर्ण सेटिंग है कॉल बैरिंग सेटिंग करने के बारे में नीचे स्टेप बाय स्टेप जानकारी प्रदान की गई है|

  • सबसे पहले आपको अपने मोबाइल फोन की सेटिंग में जाना होगा|
  • सेटिंग में जाने के बाद आपको Call Setting का ऑप्शन दिखाई देगा उसमें कॉल Call Barringसर्च करें|
Call Barring Setting
  • अब आपको Call BarringSetting पर क्लिक करना होगा जहां आपको सिम सिलेक्ट करना होगा कि किस सिम पर आप Call Barringऑन करना चाहते हैं|
  • जैसे कि आप किसी सिम कार्ड को सेलेक्ट करेंगे कॉल बैरिंग की पांचो सेटिंग आपके यहां दिखाई देंगे|
  • जिस ऑप्शन का भी आप इस्तेमाल करना चाहते हैं उसको ON कर दें|
call barring
  • जैसे ही आप ON बटन पर क्लिक करते हैं आपसे एक 4 अंको का पासवर्ड मांगा जाएगा तो यहां पर आप 0000 डालें|

लगभग सभी मोबाइल का पासवर्ड 0000 ही होता है लेकिन किसी कारण यह पासवर्ड गलत बताई तो उसे मोबाइल का मॉडल नंबर गूगल में सर्च कर सकते हैं कि इस मोबाइल का कॉल बैरिंग पासवर्ड क्या है|

  • जैसे ही आप पासवर्ड डालकर ओके करेंगे आपका कॉल बैरिंग ऑन हो जाएगा| इस प्रकार आप कॉल बैरिंग के पांच ऑप्शन को ऑन कर सकते हैं अपने सुविधा अनुसार जिसकी आपको जरूरत है|

FAQ’s Call Setting Kaise Kare

मोबाइल में कॉल सेटिंग कहां स्थित है?

किसी भी एंड्रॉयड मोबाइल में कॉल सेटिंग या तो सेटिंग में होता है या फिर डायलर पैड की सेटिंग में होता है|

कॉल डिटेल में क्या-क्या पता चलता है?

आपका फोन नंबर से किए गए कॉल और रिसीव किए गए कॉल का डाटा है इसके अलावा मेटाड़ता में नंबर का लोकेशन और काल अवधि की जानकारी भी रहती है|

Follow us on

Leave a Comment