Mobile se TV Kaise Connect Kare: वर्तमान समय में हर एक घर में टीवी होना एक आम बात है आप सभी टीवी का इस्तेमाल जरूर करते होंगे लेकिन सवाल यह है कि मोबाइल से टीवी कैसे कनेक्ट करें क्योंकि टीवी एक बहुत अच्छा एंटरटेनमेंट सोर्स होता है यह घर बैठे ही आपको देश दुनिया की सभी खबरों से अवगत कराता है| लेकिन टीवी एक बहुत बड़ा उपकरण होता है इसको कहीं पर लाया ले जाया नहीं जा सकता है इसलिए आज हम इस चिंता का विषय आपके लिए लेकर आए हैं| यानी आज हम आपको Mobile se TV Kaise Connect Kare के बारे में जानकारी प्रदान करेंगे|
यदि आपको इस विषय में जानकारी नहीं है और आप मोबाइल से टीवी कनेक्ट करने के बारे में सभी जानकारियां प्राप्त करना चाहते हैं तो हमारे आर्टिकल को अंत तक ध्यान पूर्वक जरूर पढ़ें|
मोबाइल से टीवी कैसे कनेक्ट करें
मार्केट में आजकल दो प्रकार के एलइडी टीवी उपलब्ध है पहला स्मार्ट टीवी और दूसरा नोन स्मार्ट टीवी| ऐसे में अगर आपके पास स्मार्ट टीवी है तो मार्केट में कई सारे ऐसे टूल्स उपलब्ध है जिसकी सहायता से आप अपने टीवी को स्मार्टफोन से कनेक्ट कर सकते हैं|
लेकिन अगर आपके पास नॉन स्मार्ट एलइडी टीवी है तो उसके लिए आपको केवल की आवश्यकता होगी| आज की इस पोस्ट में हम आपको आगे स्मार्ट और नॉन स्मार्ट दोनों टीवी को एंड्रॉयड फोन से कनेक्ट करने का तरीका बताने वाले हैं|
Mobile se TV Kaise Connect Kare
एंड्रॉयड फोन को टीवी से कनेक्ट करने के कई तरीके हैं जिनका इस्तेमाल करके आप आसानी से अपने फोन को टीवी पर चला सकते हैं| लेकिन आज की पोस्ट में हम आपको सबसे आसान तरीका बताने वाले हैं|
केबल द्वारा कनेक्ट करें
अधिकतर स्मार्ट टीवी में USB और HDMI का port दिया होता है आप Micro HDMI या Micro USB Cable के द्वारा टीवी को फोन से कनेक्ट कर सकते हैं|
USB Cable
टीवी को वायर द्वारा मोबाइल से जोड़ने के लिए मार्केट में 15 फीट से लेकर और इससे भी लंबे केबल उपलब्ध है आप अपनी आवश्यकता अनुसार केवल का चुनाव कर सकते हैं|
यदि आपके पास नॉन स्मार्ट एलइडी टीवी है तो आप अपने टीवी को मोबाइल से कनेक्ट करने के लिए यूएसबी केबल का प्रयोग कर सकते हैं| मोबाइल से टीवी कनेक्ट करने का यह सबसे आसान तरीका है अच्छी बात यह है कि यूएसबी केबल अधिकतर लोगों के पास पहले से ही उपलब्ध होती है|
USB Cable से टीवी कनेक्ट करने का तरीका
- USB Cable से टीवी कनेक्ट करने के लिए सबसे पहले यूएसबी केबल के एक सिरे को एलइडी टीवी के Port में लगाए|
- इसके बाद उसी केबल के दूसरे सिरे को अपने एंड्रॉयड फोन की चार्जिंग पोर्ट में लगाए|
- अब आपके मोबाइल में File Transfer का ऑप्शन सेलेक्ट करना होगा|
- File Transfer का ऑप्शन सेलेक्ट करने के बाद उसको ऑन करें|
- इसके बाद आपको टीवी के Menu ऑप्शन में जाकर यूएसबी केबल को सेलेक्ट करना है ऐसा करते ही आपके एंड्रॉयड फोन में मौजूद फाइल टीवी पर दिखने लग जाएगी|
- इस प्रकार आप आसानी से एंड्रॉयड फोन में मौजूद वीडियो और फोटो को टीवी पर देख सकते हैं|
Micro HDMI Cable
यदि आपका टीवी यूएसबी केबल सपोर्ट नहीं करता है तो आप माइक्रो एचडीएमआई केबल का प्रयोग कर सकते हैं Micro HDMI Cable को आप मार्केट से खरीद सकते हैं|
इसके अलावा आप चाहे तो Online Shopping Site जैसे Amazon, Flipkart शॉपिंग साइट से भी इसे खरीद सकते हैं| लेकिन इससे पहले आप यह जरूर चेक कर लें कि आपका टीवी Micro HDMI Cable सपोर्ट करता है या नहीं|
Micro HDMI Cable से एलईडी टीवी कनेक्ट करने का तरीका
- सबसे पहले माइक्रो एचडीएमआई केबल के एक पोर्ट को टीवी से कनेक्ट करें और दूसरा पोर्ट मोबाइल से जोड़ें|
- अब आप टीवी के मेन्यू में जाएं और इनपुट में HDMI को सेलेक्ट करें|
- HDMI सिलेक्ट करते ही आपके मोबाइल की स्क्रीन टीवी पर दिखने लगेगी|
- अब आप अपनी मनपसंद मूवी वीडियो या फोटोस प्ले करके टीवी पर देख सकते हैं|
Wifi से कनेक्ट करें
यदि आपका स्मार्ट एलइडी टीवी है तो आप Wifi स्मार्ट टीवी को फोन से कनेक्ट कर सकते हैं वर्तमान समय में लगभग सभी स्मार्ट टीवी में वाई-फाई दिया जा रहा है|
- वाई-फाई स्मार्ट टीवी कनेक्ट करने के लिए सबसे पहले अपने फोन का हॉटस्पॉट ऑन करें|
- अब अपने टीवी का वाई-फाई ऑन करके उससे स्कैन करें|
- वाई-फाई हॉटस्पॉट का नाम शो होने के बाद उससे कनेक्ट कर ले|
- कनेक्ट होने के बाद आपके फोन की सारी फाइल्स टीवी पर दिखने लग जाएगी|
Bluetooth से मोबाइल कनेक्ट कैसे करें
मोबाइल को टीवी से कनेक्ट करके मोबाइल के ऑडियो वीडियो और मूवी देखने के लिए ब्लूटूथ भी एक बहुत आसान तरीका है मोबाइल को आप आसानी से एलईडी टीवी से कनेक्ट कर सकते हैं इसके लिए आपको नीचे स्टेप बाय स्टेप जानकारियां प्रदान की गई हैं|
- सबसे पहले आपको अपने टीवी के ब्लूटूथ को ऑन करना है|
- इसके बाद आप अपने मोबाइल के ब्लूटूथ को ऑन करें|
- अब टीवी के ब्लूटूथ से कनेक्ट करें|
- दोनों ब्लूटूथ को आपस में कनेक्ट करने के बाद आप अपने मोबाइल की उसे फाइल को टीवी पर ओपन करें जिसे आपको टीवी पर प्ले करके देखना है|
Conclusion
आज के आर्टिकल के अंतर्गत हमने आप सभी पाठकों को Mobile se TV Kaise Connect Kare के बारे में सभी जानकारियां विस्तार पूर्वक प्रदान की है| यदि आपको आज के आर्टिकल के अंतर्गत प्रदान की गई सभी जानकारी पसंद आई हो तो हमारे आर्टिकल को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें और हमारे आने वाले सभी आर्टिकल को भी पढ़कर सरल भाषा में ज्ञान अर्जित करें|
FAQ’s- Mobile se TV Kaise Connect Kare
जी हां आप अपने फोन से टीवी पर स्ट्रीम कर सकते हैं|
जी हां टीवी ब्लूटूथ से कनेक्ट हो सकता है और यह प्रक्रिया एंड्राइड टीवी और गूगल टीवी दोनों के लिए समान है|
स्मार्ट टीवी कनेक्ट करने के लिए Google TV App है|
गूगल टीवी के साथ आप अपने सभी लाइव टीवी को एक ही स्थान पर ब्राउज़र कर सकते हैं जिसमें Youtube जैसे प्रीमियम लाइव टीवी सब्सक्रिप्शन और भी ऐप के कई निशुल्क चैनल है|