USB Kya Hai और यूएसबी पोर्ट क्या कार्य करता है – USB कितने प्रकार के होते है

USB Kya Hai यूएसबी कितने प्रकार के होते हैं यह कैसे काम करता है तथा इसके वर्जन और कार्यों के बारे में जाने

दोस्तों आज हम आपको बताना चाहते हैं कि USB kya hai और इसका क्या कार्य होते हैं वर्तमान समय में जैसे कि Computer, Laptop, Mobile और भी कई चीजें जरूरी हो चुकी हैं क्योंकि सारा काम इन्हीं डिवाइस से होता जा रहा है| इसलिए कुछ इसी प्रकार USB इन सभी चीजों से संबंधित है क्योंकि जैसे अब चार्जर आ रहे हैं उन सभी में यूएसबी लीड का होना अनिवार्य है| इसके कार्य भी बहुत अहम और जरूरी है जैसे कि एक डिवाइस से दूसरे डिवाइस में Data Transfer करना कहा जाए तो एक लैपटॉप से दूसरे लैपटॉप में डाटा को यूएसबी द्वारा ट्रांसफर किया जा सकता है|

जैसे – जैसे टेक्नोलॉजी (Technology) बढ़ रही है वैसे ही यूएसबी के Use भी बढ़ रहे हैं इसमें कई प्रकार की सुविधा भी है क्योंकि अब इसमें अलग-अलग वर्जन भी आ चुके हैं जिससे स्पीड काफी तेज हो गई है| जिसके द्वारा डाटा को ट्रांसफर करने में काफी आसानी होगी इसके साथ इसमें पावर सप्लाई की भी क्षमता होती है|

यदि आप यूएसबी से सम्बंधित जानकारियां प्राप्त करना चाहते है तो आज का लेख आपके लिए उपयोगी साबित होगा क्योकि आज हम इस लेख के माध्यम से आपको बताएंगे कि USB क्या है और यूएसबी के क्या क्या कार्य होते हैं और यह कैसे काम करती है| इसलिए हमारे इस आर्टिकल को ध्यानपूर्वक पूरा पढ़ें और USB के बारे में सभी जानकारी को हासिल करें|

USB Kya Hai

Table of Contents



जैसे कि आप जानते हैं की यूएसबी अब हमारे दिन चार्य का एक हिस्सा बन चुकी है यूएसबी का यूज़ ज्यादातर कंप्यूटर इलेक्ट्रॉनिक चीजों में ही किया जाता है| जिससे कि डाटा को ट्रांसफर किया जा सके USB एक ऐसा टूल है जो अनेक डिवाइस को आपस में कनेक्ट करता है USB को बनाने के एक मक़सद ये भी है की कंप्यूटर और बाकि डिवाइस को आपस में कनेक्ट किया जा सके | USB interface के आविष्कार के पूर्व बहुत से variety के connectors हुआ करते थे. लेकिन इसके आने के बाद पूरा नजरिया ही बदल गया है क्यूंकि इन USB Cables के बहुत से benefits मौजूद हैं जैसे की इन्हें आसानी से plug-and-play किया जा सकता है|

यूएसबी डिवाइस उनको कहा जाता है जो की USB Technology का इस्तेमाल अपने Operations को सुचारू रूप से करने के लिए करते हैं| यहां हम आपको कुछ ऐसे यूएसबी डिवाइस के बारे में बताने वाले हैं जिनको हम अपने रोजमर्रा की जिंदगी में इस्तेमाल करते हैं|

Digital CameraExternal DriveIpod or another mp3 Player
KeyboardKeypadMicrophone
MouseJumpdrive aka Thumb DriveTablet
CameraScannerWebcams
JoystickSmartphone 

USB Full Form

USB Kya Hai

U – Universal

S – Serial

B – Bus

Computer Se Print Kaise Nikale 
Computer Kya Hai 

यूएसबी की और भी फुल फॉर्म

·        Universal Serial Bus

·        Union State Bank

·        Unusually Slow Bus

·        Upper Side Band

·        Universal Style Bank

·        Ultimate Sound Bank

·        Ultimate Security Breakdown

·        Unstable Synthetic Brain

·        University of South Berkly

·        Useless Steam Blowhole

यूएसबी कनेक्टर कितने प्रकार के होते हैं

Mini USB Connector

यह कनेक्टर मोबाइल और कैमरा आदि को यूज करने में क्या जाता था यह आकार में छोटा होता था लेकिन माइक्रो यूएसबी आने के बाद इसका इस्तेमाल बंद हो गया लेकिन कुछ कैमरों में अभी भी इसका इस्तेमाल किया जाता है

Micro USB Connector

यह वर्तमान समय में मोबाइल के अलावा अन्य उपकरणों में सबसे अधिक इस्तेमाल किए जाने वाला कनेक्टर है| आज के समय में एप्पल को छोड़कर लगभग हर ब्रांड इसका इस्तेमाल कर रहा है|

5G क्या है 
WIFI क्या होता है

USB Version कितने प्रकार के होते हैं

यूएसबी वर्जन 6 प्रकार के होते हैं जिसके बारे में हम आपको नीचे बताने वाले हैं कि कौन सा वर्जन किन किन वर्षों और इनकी स्पीड कितनी है यह समझने के लिए हम नीचे एक टेबल बना रहे हैं जिसके माध्यम से आप आसानी से समझ सकते हैं|

Version NameLaunching YearSpeed
USB 1.0Year 19963 Mbps
USB 1.1Year 199812 Mbps
USB 2.0Year 2000480 Mbps
USB 3.0Year 20085 Gbps
USB 3.1Year 201310 Gbps
USB 3.2Year 201720 Gbps

(OTG) ओटीजी क्या है

OTG एक प्रकार का Connector है जो Cable के साथ या बिना Cable के आता है ओटीजी का मतलब (On The Go) होता है इसका इस्तेमाल दो मोबाइल फोन को आपस में कनेक्ट करने या पेनड्राइव को डायरेक्ट मोबाइल से कनेक्ट करके डाटा को एक्सेस करने के लिए किया जाता है| मोबाइल फोन में माइक्रो यूएसबी या यूएसबी सी पोर्ट होता है लेकिन अधिकतम USB Devise Full Size USB Port को Sport करते हैं यहां पर OTG एक Converter के तौर पर कार्य करता है|

USB Devise क्या है

यूएसबी डिवाइस का इस्तेमाल आप अपने दैनिक जीवन में लाखों की तादाद में कंप्यूटर के साथ कनेक्ट करके करते हैं| नीचे हम आपको कुछ USB Devise के बारे में जानकारी प्रदान करने वाले हैं|

  • Digital Camera
  • External drive
  • iPod or other MP3 player
  • Keyboard
  • Keypad
  • Microphone
  • Mouse
  • Printer
  • Joystick
  • Jump drive aka Thumb drive
  • Scanner
  • Smartphone
  • Tablet
  • Webcams

यूएसबी पोर्ट कार्य करने पर क्या करना चाहिए

  • USB Port कार्य ना करने पर सबसे पहले अपने Computer को Restart कर ले|
  • या फिर आप Physically USB Port को Inspect करें|
  • इसके बाद आप अलग-अलग यूएसबी पोर्ट डाल सकते हैं और चेक कर सकते हैं कि यह ठीक से करें कर रहा है या नहीं|
  • या फिर आप किसी दूसरे यूएसबी केबल को इस्तेमाल करके देख सकते हैं कि आपका USB Cable खराब तो नहीं हो गया|
  • आप अपने डिवाइस को किसी दूसरे के Computer में Insert करके देख सकते हैं|
  • आप अपने सिस्टम को Update भी कर सकते हैं क्योंकि कई बार Updated Drivers के कारण भी रिपोर्ट कार्य करना बंद कर देता है|

यूएसबी के फायदे

  • यूएसबी की सहायता से हम कंप्यूटर से मोबाइल में और मोबाइल से कंप्यूटर में डाटा ट्रांसफर कर सकते हैं|
  • हम अपने CPU या Laptop में अपना मोबाइल चार्ज कर सकते हैं|
  • यूएसबी की सहायता से हम अपने मोबाइल से कैमरे को भी कनेक्ट कर सकते हैं|
  • यूएसबी की सहायता से हम स्केनर और प्रिंटर को भी कनेक्ट कर सकते हैं और इसकी सहायता से हमें कुछ भी स्कैन करना हो या प्रिंट करना हो तो बड़ी आसानी से कर सकते हैं|
  • यूएसबी की सहायता से हम Video Game Controller को भी अपने मोबाइल से कनेक्ट कर सकते हैं|

ConclusionUSB Kya Hai

दोस्तों जैसा आपको आज हमने बताया है की USB Kya Hai और ये कैसे काम करता है और USB कब शुरू किया  गया USB से जुडी सभी ज़रूरी जानकारी| हमारे इस आर्टिकल के ज़रिये जान सकेंगे और अगर आप को किसी भी टाइप का कोई भी डाउट है तो आप हमारे कमेंट बॉक्स में Comment करके बता सकते है|

Follow us on

Leave a Comment