WWW क्या हैं  What is World Wide Web in Hindi

आपने अक्सर देखा होगा कि वेबसाइट/ प्रोडक्ट के सामने WWW लिखा होता है। जिसे देखकर आपके मन में भी कभी यह विचार आया होगा कि डब्लू डब्लू डब्लू क्या होता है तो आइए हम आपको बताते हैं कि WWW Kya Hai, इस की फुल फॉर्म क्या है, इसका क्या इस्तेमाल होता है, WWW की Full Form World Wide Web है जिसको W3 या Web भी कहा जाता है। वर्ल्ड वाइड वेब Information का भण्डार होता है। आइए हम आपको इससे जुड़ी सभी जानकारी के बारे में बताते हैं। इसलिए आपसे निवेदन है कि आप इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ें।

WWW Kya Hai (World Wide Web) क्या हैं

वर्ल्ड वाइड वेब (World Wide Web) Hypertext पर आधारित Distributed Information System है। यह एक इंटर कनेक्टेड सिस्टम होता है। यह एक Information Space है जहा पर एचटीएमएल दस्तावेज़ और वेब रिसर्च रिसोर्स को यूनिफ़ॉर्म रिसोर्स लोकेटर के जरी आइडेंटिफाई किया जाता है। आपकी जानकारी के लिए हम आपको बता दे WWW और इंटरनेट दोनों ही अलग है। लेकिन इंटरनेट और वर्ल्ड वाइड वेब का आपस में गहरा संबंध है जो दोनों एक दुसरे पर निर्भर हैं। वर्ल्ड वाइड वेब एक विशाल इंफॉर्मेशन का डेटाबेस है। जिसमें प्रत्येक इंफॉर्मेशन एक दूसरे इंफॉर्मेशन से जुड़ा होता है। डब्ल्यू डब्ल्यू वेब में बहुत सारे सॉफ्टवेयर और इसको चलाने के लिए प्रोटोकॉल होते हैं। वे Web पेज को Open करने के लिए Web Brower का इस्तेमाल किया जाता है। Web Brower की सहायता से आप Text, Image, Doucuments, Video और अन्य Files Save करके रख सकते है।

इंटरनेट क्या है
यूट्यूब क्या है?

वर्ल्ड वाइड वेब (World Wide Web) का  उपयोग

World Wide Web Information का भण्डार होता है जो Link के रूप में होता है। यह एक ऐसी तकनीक है। जिसके द्वारा दुनिया के सभी कंप्यूटर एक दुसरे से जुड़े हुए हैं। वर्ल्ड वाइड वेब HTTP, HTML, वेब सर्वर और वेब ब्राउज़र पर काम करता है जिसके द्वारा इंटरनेट के किसी भी सर्वर में Store Information Data को साइलेंट मशीन से एक्सेस कर उसे देखा जा सकता है। बातचीत और संचार के अवसर और अधिक से अधिक सीखने वालों की भागीदारी कैरियो वर्ल्ड वाइड वेब (World Wide Web) एक वितरित एप्लिकेशन है। जो आपको हाइपर लिंक किए गए दस्तावेज़ों के एक सेट के माध्यम से नेविगेट करने में सक्षम बनाता है, जिसे वेब पेज कहा जाता है।

प्रत्येक वेब पेज में टेक्स्ट, चित्र, ऑडियो क्लिप, वीडियो क्लिप और संभवतः लिंक हो सकते हैं। एक लिंक या तो उसी दस्तावेज़ में एक स्थान या किसी अन्य वेब पेज स्थान और नाम को निर्दिष्ट करता है।



WWW वर्ल्ड वाइड वेब का इतिहास

वेब अथवा WWW का अविष्कार सन 1989 में स्विजरलैंड में Team Berners Lee ने किया था। शुरुआत में उन्होंने इसका प्रयोग कंप्यूटर नेटवर्क पर उपस्थित रिसर्च संबंधित जानकारी को प्राप्त खोजने के लिए किया जाता था। लेकिन दुनिया में इसकी बढ़ती लोकप्रियता को देखते हुए सन 1983 में www को एक सॉफ्टवेयर के रूप में विकसित किया गया। इसकी मदद से बहुत ही सफलता पूर्वक इंटरनेट पर मौजूद जानकारियों को एक्सेस किया जाता है।

वर्ल्ड वाइड वेब की कार्यप्रणाली (Function of World Wide Web)

किसी वेबसाइट के नाम को उसका URL (Uniform Resource Locator) भी कहा जाता है। जब हम किसी वेबसाइट को खोलना चाहते है, ब्राउजर प्रोग्राम के पते वाले बॉक्स या एड्रेस बार में उसका नाम या URL भर देता है। इस नाम की सहायता से ब्राउजर प्रोग्राम उस सर्वर तक पहुचता है। जहाँ वह फाइल या वेबसाइट स्टोर की गयी है और उससे एक वेबपेज प्राप्त करने के बाद हमारे कम्प्यूटर पर ला देता है। उस सूचना को व्राउजर प्रोग्राम मॉनीटर की स्क्रीन पर प्रदर्शित कर देता है। उस वेबसाइट पर कई हाइपरलिंक भी हो सकते है। प्रत्येक हाइपरलिंक किसी अन्य वेबपेज या वेबसाइट का URL बताता है। उस लिंक को क्लिक करने पर ब्राउजर उसी वेबपेज या वेबसाइट तक पहुचकर उसे उपयोगकर्ता को उपलब्ध करा देता है। इस प्रकार उपयोगकर्ता किसी वेबसाइट को देख सकता है, जिसका URL या Name उसे पता हो।

WWW Kya Hai

वर्ल्ड वाइड वेब (WWW) की विशेषताएं ( Features of World Wide Web)

  1. Hyper Text Information System
  2. Cross-Platform
  3. Distributed
  4. Open Standards and Open Source
  5. Web Browser – Provides a single interface to many service
  6. Dynamic, Interactive, Evolving
  7. Graphical Interface
WIFI क्या होता है 
Captcha Code Kya Hota Hai

निष्कर्ष (Conclusion)

उम्मीद करते हैं कि आज हमने आपको इस आर्टिकल के माध्यम से WWW Kya Hai डब्ल्यू डब्ल्यू डब्ल्यू क्या है और यह किस तरह से काम करता है। वर्ल्ड वाइड वेब का इतिहास, इसकी विशेषता के बारे में विस्तार से बताया है। आशा है कि आप को यह आर्टिकल पसंद आया होगा और आपको WWW से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त हो गई होगी।

Follow us on

Leave a Comment