Net Worth Kya Hota Hai? नेट वर्थ फार्मूला और कैसे कैलकुलेट करते है

What is Net Worth Formula Net Worth Kya Hota Hai और नेट वर्थ कैसे निकाली जाती है नेट वर्थ की गणना करने का तरीका जाने हिंदी में

दोस्तों आज हम बात करेंगे नेटवर्क के बारे में आपने Net Worth का नाम जरूर सुना होगा लेकिन आपको इस विषय में सभी जानकारी प्राप्त नहीं होगी यही कारण है कि आज के लेख के माध्यम से हम आपको Net Worth Kya Hota Hai और नेट वर्थ कैलकुलेशन कैसे निकालते हैं के बारे में सभी विस्तार पूर्वक जानकारियां प्रदान करेंगे| Net Worth को हिंदी में कुल मूल्य कहा जाता है Net worth एक Financially Condition है वह किसी व्यक्ति की भी हो सकती है और किसी इंडिविजुअल कंपनी की भी हो सकती हैं नेट वर्थ से जुड़ी सभी विस्तार पूर्वक जानकारी प्राप्त करने के लिए आपको हमारे साथ अंत तक बने रहना होगा क्योंकि इस पेज में आपको नेट वर्थ के विषय में सभी महत्वपूर्ण जानकारियां प्रदान की गई है|

Net Worth Kya Hota Hai

आपके पास जितनी भी संपत्ति जायदाद है उसको बेचने के बाद और जो भी कर्ज आपके ऊपर है उसे भरने के बाद जितने भी पैसे आपके पास बसते हैं वह आपका नेट वर्थ होता है नेटवर्क को हम एक फाइनेंसियल तब भी कह सकते हैं जो किसी इंडिविजुअल व्यक्ति अथवा किसी कंपनी के वर्तमान फाइनेंशियल स्थिति का पता लगाने का कार्य करती है|

यदि आपको किसी कंपनी की नेट वर्थ की गणना करनी है तो उसकी टोटल प्रॉपर्टी में से कुछ देनदारी को माइनस करना है यानी घटाना हैं ऐसा करने पर उसकी नेटवर्क का पता चल जाएगा Net Worth को ठीक प्रकार से समझना बहुत जरूरी माना जाता है| क्योंकि इससे किसी भी व्यक्ति या किसी भी कंपनी की फाइनेंसियल कंडीशन का पता लगाया जा सकता है कि वह कंपनी कितनी मजबूत है और कितनी कमजोर है| यदि आप शेयर मार्केट से शेयर खरीदना चाहते हैं और आप किसी कंपनी के शेयर खरीदते हैं तो आपको उस कंपनी का नेटवर्क पता होना चाहिए कि वह कंपनी घाटे में चल रही है या फायदे में|



1 मिलियन कितना होता हैं
WhatsApp Se Paise Kaise Kamaye

Net Worth की कैलकुलेट कैसे निकाले

  • अपनी Net worth की Calculation करना एक आसान प्रक्रिया होती है लेकिन इसके लिए जरूरी है कि आप अपनी वर्तमान संपत्ति और कर्ज के आसपास की सभी जानकारी इकट्ठा करें|
  • अधिकतर Financial Experts यह सुझाव देते हैं कि वर्ष में कम से कम एक बार अपडेट की जाने वाली सभी कार्यों की जानकारी को एक साथ एक सुरक्षित फोल्डर में आपको रखना चाहिए|
  • इस जानकारी को एकत्रित करना और एक जगह स्टोर करना पहली बार में थोड़ा मुश्किल कार्य हो सकता है| लेकिन यह सुनिश्चित करता है कि आपको आवश्यकता पड़ने पर उस जानकारी तक पहुंच हो|
  • हालांकि इस प्रकार का एक फोल्डर आपके लिए बहुत ही उपयोगी साबित हो सकता है अपने नेट वर्थ की कैलकुलेशन करने के लिए केवल उन चीजों के बारे में फाइनैंशल डिटेल्स की आवश्यकता होती है| जो आपके पास है और आपके द्वारा दिए गए या लिए गए ऋण की कैलकुलेशन की जाती हैं|

नेट वर्थ की गणना करने का तरीका

Net Worth की Calculation करना अधिक मुश्किल कार्य नहीं है

आपको अपनी टोटल संपत्ति में से टोटल देनदारी घटाने होती है इसका फार्मूला हम आपको नीचे बता रहे हैं|

Total Assets – Total liabilities = Net Worth

इस कैलकुलेशन को समझने के लिए पहले आपको एसिड सॉल्युबिलिटी के बारे में जानकारी होनी चाहिए जो हम आपको नीचे समझाएंगे|

Assets

ऐसैट्स को समझने के लिए यह जानना जरूरी है कि Assets किसे कहते हैं यह एक फाइनैंशल टर्म है इसके तहत जो चीज आती है वह यह है जमीन घर गाड़ी गहने बैंक बैलेंस आदि|

Liabilities

लीएबिलिटी के तहत वह चीज आती है जो पैसा आपकी देनदारी है या नहीं आपको देने हैं जैसे- कर्जा, ईएमआई आदि|

आपके Assets के तहत आने वाली वस्तुएं

  • बैंक बैलेंस
  • गहने
  • गाड़ियों की मौजूदा कीमत
  • घर और जमीन की मौजूदा कीमत
  • Invest क्या हुआ पैसा

आपके Liabilities के तहत आने वाली वस्तुएं

  • कार लोन
  • होम लोन
  • क्रेडिट कार्ड भुगतान

Liabilities के तहत आने वाली वह वस्तुएं जिसका आपको कर्जा चुकाना होता है इसलिए आप अपना कुल जमा रकम और कुल देनदारी जानेंगे तो आप अपने नेटवर्क निकाल सकते हैं| उदाहरण के तौर पर हम आपकी तमाम संपत्ति 8 करोड़ रुपये हैं और आपकी तमाम देनदारी 5 करोड़ रुपये है तो आप की टोटल नेटवर्क कितनी होगी इसके लिए आपको वही फॉर्मूला लगाना होगा जो कि हमने आपको ऊपर बताया है|

Total Assets – Total  Liabilities =  Net worth

8 करोड़ –      5 करोड़ =     3 करोड़

Personal Networth क्या है

किसी भी व्यक्ति के Personal Net Worth निकालने की बात की जाए तो यहां पर भी उसकी कुल प्रॉपर्टी में मकान अन्य रियल ऐसैट्स, वाहन कार, गहने, सेविंग, कैश, म्यूचुअल फंड में प्रॉपर्टी हो सकती हैं और खर्चों में किसी भी प्रकार का लोन क्रेडिट कार्ड बिल नियमित खर्चा भी शामिल होते हैं जिनको घटाकर उसकी नेट वर्थ पता चलती है|

Personal Networh कैसे निकाले

अपनी सभी संपत्तियों की लिस्ट बनाएं

  • आपका घर रियल ऐसैट्स का मूल्य
  • आपके सभी निवेशों का वर्तमान मूल्य
  • बैंक में जमा पैसे
  • आपकी कार
  • बिजनेस मूल्य
  • गहने
  • अन्य संपत्ति

सभी देनदारी जिम्मेदारियों की लिस्ट बनाएं

  • लोन
  • क्रेडिट कार्ड बिल
  • ईएमआई
  • होम लोन कार लोन स्टूडेंट लोन
  • अन्य सभी देनदारी

अब टोटल प्रॉपर्टी में से देनदारी को घटाएं

अपनी टोटल प्रॉपर्टी की मार्केट वैल्यू की गणना और देनदारी की गणना करने के बाद टोटल प्रॉपर्टी में से देनदारी घटा दीजिए उसके बाद जो राशि बचेगी वह आपका पर्सनल नेट वर्थ निकालती है|

Net Worth Kya Hota Hai
गूगल से पैसे कैसे कमाए 
MPL से पैसे कैसे कमाए? 

नेट वर्थ से संबंधित ध्यान देने योग्य बातें

  • नेट वर्थ निकालना बहुत आसान है यह आपका वह मूल्य है जो आपके टोटल प्रॉपर्टी में से देनदारी देने के बाद प्राप्त होता है|
  • Net Worth का एक दूसरा अर्थ भी होता है जो आपकी टोटल प्रॉपर्टी को बेचने से मिलने वाली वॉल्यूम ऐसे आपकी कुल देनदारी को चुकाने के बाद बचा पैसा यह संपत्ति|
  • जब संपत्ति में से देनदारी का दायित्व अधिक होता है तो Net worth Negative मात्रा में हो सकता है हालांकि यह Situation बहुत अधिक डरावनी है| लेकिन अधिकतर लोग इस प्रकार की स्थिति में फंस जाते हैं|
  • किसी व्यक्ति संस्थाएं या कंपनी के लाभ कमाने की पावर और उसके द्वारा लिए जाने वाले लोन और अन्य दायित्व के हिसाब से नेटवर्क समय-समय पर बदलता रहता है|
  • आप अपनी Financial Growth को प्रतिवर्ष Networh  के आधार पर तुलना करके समझ सकते हैं और आपको हमेशा अपने वास्तविक आर्थिक स्थिति का अंदाजा रहेगा|
  • केबल नेटवर्क के आधार पर आर्थिक निर्णय नहीं लिया जाना चाहिए भविष्य की जिम्मेदारी को भी ध्यान में रखना चाहिए|

अपने कर्ज़ों की कैलकुलेशन करें

  • अपने कर्ज़ों की कैलकुलेशन करने के लिए आपको अपने प्रमुख लोन के बारे में कैलकुलेशन करना है इसमें कार लोन होम लोन और एजुकेशन लोन शामिल हो सकता है| इन सभी लोन को लिस्ट में जोड़ें और लोन को पूरे करने के लिए कितने पैसे आपको भरने हैं यह भी लिखें|
  • अब अपनी पर्सनल लोन की लिस्ट में जोड़ें जैसे कि आपके क्रेडिट कार्ड का बिल स्टूडेंट लोन यह आपके द्वारा लिया गया या दिया गया कोई अन्य लोन|
  • अब ऊपर सूचीबद्ध सभी लोन के शेष राशि को जोड़ें यह संख्या आपकी खुलकर जो को दर्शाती है|

अपने Net Worth की Calculation कैसे करें

  • अपने Net Worth की Calculation करने के लिए कुल संपत्ति से खुलकर जो को घटाएं इसे करने के लिए यह मायने नहीं रखता की संख्या कितनी बड़ी है| यह कितनी छोटी है यह जरूरी नहीं है कि संख्या नकारात्मक है या नहीं भविष्य में तुलना करने के लिए आपका नेटवर्क केवल एक स्टार्टिंग पॉइंट है|
  • इस प्रक्रिया को वर्ष में कम से कम एक बार जरूर अधूरा है और पिछले वर्ष की संख्या से इसकी तुलना करें दोनों की तुलना करके आप यह निर्धारित कर सकते हैं| कि आप प्रगति कर रहे हैं या अपने लक्ष्यों में और पीछे हो रहे हैं यदि आपने पैसे बचाने के कुछ नए तरीके सोचे हैं या फिर अपने लोन को भरने का नया नाश्ता निकाला है तो आपको अपने नेट वर्थ का कैलकुलेशन फिर से करना चाहिए|

Conclusion

दोस्तों यह थी आज की हमारी पोस्ट Networh kya hota hai के विषय में आशा जी की आज की सभी जानकारी आपको पसंद आई होगी यदि हमारे द्वारा दी गई जानकारी आपको पसंद आई हो और आपको समझ आई हो तो हमारे लेख को शेयर जरूर करें यदि आपके मन में अभी भी इस विषय से संबंधित कोई सवाल यह सुझाव है तो आप हमें कमेंट बॉक्स में कमेंट करके जरूर बताएं|

Follow us on

Leave a Comment