MPL से पैसे कैसे कमाए? जानिए पूरी जानकारी हिन्द में

MPL Se Paise Kaise Kamaye: दोस्तों यह तो आप सभी जानते ही होंगे कि वर्तमान समय में Games का Craze कितना अधिक हो गया है बहुत से ऐसे Game Online Available है जिनको आप खेल सकते हैं और शायद आप खेलते भी होंगे लेकिन क्या आप उन गेम से पैसे कमा सकते हैं| यदि आपका जवाब ना है तो हम आपको बता दें कि आज हम आपको एक ऐसे गेम के बारे में बताएंगे जिससे आप आसानी से पैसे कमा सकते हैं दोस्तों आज इस आर्टिकल के अंतर्गत हम आपको बताएंगे कि MPL से पैसे कैसे कमाए (MPL Se Paise Kaise Kamaye) यदि आप एक स्मार्टफोन का प्रयोग करते हैं तो आप भी यह गेम खेलकर आसानी से पैसे कमा सकते हैं|

इसके अलावा आर्टिकल के अंतर्गत हम आपको एमपीएल ऐप के बारे में सभी विस्तारपूर्वक जानकारियां प्रदान करेंगे जैसे कि एमपीएल ऐप क्या है MPL Full Form इसको Download एवं Use कैसे करें इस ऐप पर Account कैसे बनाएं एमपीएल ऐप में आप कौन-कौन से गेम खेल सकते है MPLसे Paytm में पैसे Transfer कैसे करें तथा एमपीएल गेम से Bank में पैसे Transfer कैसे करें इन सभी महत्वपूर्ण जानकारियों को जानने के लिए हमारे साथ अंत तक बने रहे|

(एमपीएल ) MPL App Kya Hai

यदि आप जानना चाहते हैं कि एमपीएल ऐप क्या है तो आपको बता दें कि MPL एक बहुत अच्छा Online Gaming Plateform है जिसमें बहुत से शामिल है यह Gaming App Favorite Mobile Games खेलने के लिए Cash Prize (पैसे) देता है| एमपीएल ऐप में दुनिया के अलग-अलग कोनों के बहुत सारे Gamers द्वारा खेले गए 40 से अधिक Popular Games शामिल है यहां पर आप Games Virtual Space और Fantasy Team बनाकर पैसे कमा सकते हैं| MPL App का उपयोग दुनिया में कई Gamers कर रहे हैं इस ऐप की कई Categories मौजूद है जैसे कि Adventure, Action, Sports Games और भी बहुत सी दूसरी Categories जिनकी मदद से आप बहुत अच्छी Income कर सकते हैं| एमपीएल ऐप में आप Poker, Chess, Ludo, Ceram, Football, Cricket, PUBG जैसे बहुत से दूसरे गेम्स खेल कर पैसे कमा सकते हैं|

यहां पर आपको गेम जीतने के लिए केवल Leaderboard में Rank लानी होती है और फिर आप एक बढ़िया इनकम कमा सकते हैं साथ ही MPL पर आप दूसरों को अपनी Referral Link भी शेयर कर सकते हैं| जिसकी मदद से आपको Referral Bonus मिलता है और आप अधिक से अधिक लोगों को ज्वाइन करवा कर एक बढ़िया इनकम कमा सकते हैं जो लोग आपका रेफरल कोड डालकर एमपीएल पर अकाउंट बनाते हैं उनको रेफरल बोनस भी मिलता है|

MPL Full Form

  • M – Mobile
  • P – Premier
  • L – League
ये भी पढ़े – गार्ड ऑफ ऑनर क्या होता है 
ये भी पढ़े – Game Kaise Download Kare

MPL Se Paise Kaise Kamaye

MPL Se Paise Kaise Kamaye

MPL Se Paise Kaise Kamaye – यदि आप एमपीएल से पैसे कमाना चाहते हैं तो इस एप से पैसे कमाने के कुछ तरीके हम आपको नीचे बताने वाले हैं|

Game खेलकर MPL से पैसे कैसे कमाए

MPL पर गेम खेल कर पैसे कमाने का यह सबसे आसान तरीका है और लाखों लोग इसी तरीके से एमपीएल से पैसे कमाते हैं| एमपीएल पर बहुत से गेम मौजूद है जिनको खेल कर आप अच्छी Income कर सकते हैं| यह गेम खेलने के लिए आपको केवल MPL App को Download करना होता है इसके बाद आप आसानी से  गेम में से कई गेम्स फ्री में खेल सकते हैं|

यदि आप सोच रहे हैं कि गेम खेल कर पैसे कैसे कमाए तो आप MPL App की मदद से कई गेम एक App पर खेल सकते हैं लेकिन कुछ गेम्स को खेलने के लिए आपको MPL Wallet से एक छोटा सा Amount देना पड़ता है जिसके बाद आप बहुत ही आसानी से उन गेम को भी एमपीएल पर खेल सकते हैं और गेम खेल कर पैसे भी कमा सकते हैं| MPL App पर आप उस Amount को सीधे Payment Wallet, UPI, Phone Pay, Amazon Pay, Debit/Credit Card या फिर Net Banking की मदद से चंद सेकेंड के अंदर Withdraw कर सकते हैं और यहां पर आप कई Games में एक छोटी सी Entry Fees देकर एक बढ़िया Amount कमा सकते है|



Referral करके MPL से पैसे कैसे कमाए

MPL Se Paise Kaise Kamaye – एमपीएल से पैसे कमाने के लिए आप MPL के Referral and Earn Program का इस्तेमाल भी कर सकते हैं और यहां पर आप अपनी Referral Link Friend और Family के साथ में Share करके उन्हें अपना Referral Code भेज सकते हैं| MPL पर फिर जब भी कोई इंसान एक नया Account बनाता है उस समय वह आपका रेफरल कोड डालेगा और Sign up करेगा तो आपको 75 रुपए मिल जाएंगे और जो लोग आपके Referral Code का उपयोग करेगा उन्हें भी 20 रुपया का Sign up Bonus दिया जाएगा| यही कारण है कि बहुत से लोग एमपीएल के रेफरल कोड को शेयर करके एक बढ़िया इनकम कमा लेते हैं MPL पर Referral करके Real Cash नहीं कमाया जा सकता है| लेकिन यहां आप बोनस केश का उपयोग करके कॉन्टेस्ट ज्वाइन कर सकते हैं और एक बड़ा अमाउंट कमा सकते हैं|

Fantasy Game खेलकर MPL Se Paise Kaise Kamaye

आप लोगों को Dream11 के बारे में तो जानकारी होगी ही क्योंकि यह Fantasy Sports खेलने के लिए सबसे अच्छा Plateform माना जाता है लेकिन क्या आप जानते हैं कि आप MPL पर भी Fantasy Game खेल कर पैसे कमा सकते हैं और यहां पर आप Cricket, Football, Basketball जैसे गेमों के लिए Contest Join कर सकते हैं और लाखों रुपया कमा सकते हैं| MPL App पर बहुत से लोग टीम बनाकर भी पैसे कमाते हैं और वह अपनी Sports की जानकारी का उपयोग पैसे कमाने के लिए कर रहे हैं इसलिए यदि आप सोच रहे हैं कि एमपीएल से पैसे कैसे कमाए तो आप फेंटेसी गेम खेलकर भी एमपीएल से अच्छी इनकम कर सकते हैं क्योंकि एमपीएल पर बहुत से Paid Contest होते हैं जिनमें आपको अपने पास से पैसे लगाने पड़ते हैं और यहां पर जोखिम अधिक बड़ा होता है इसलिए एमपीएल पर आपको ध्यान से खेलना होगा|

Live Video और Audio से पैसे कैसे कमाए

यदि आप जानना चाहते हैं कि MPL पर Live Video और Audio की मदद से पैसे कैसे कमाए जाए तो हम आपको बता दें कि यह काम करने के लिए एमपीएल पर आपकी Following बहुत अधिक होनी चाहिए और यदि आपके Followers1000 से ज्यादा है तो आप MPL पर Live Video का उपयोग कर सकते हैं| एमपीएल पर आपके Followers आपको Stickers और Gifts भेजते हैं जिनको आप बाद में Cash में Convert कर सकते हैं और यहां पर आपका हर एक फॉलोअर्स आपको स्टिकर और साथ में 50 रुपए केश भी भेज सकता है लेकिन लाइव वीडियो करने के लिए आपके फॉलोअर्स 5000 या फिर उससे भी अधिक होने चाहिए एमपीएल पर आप लाइव वीडियो कर सकते हैं और Tokin और Gifts की मदद से अच्छी खासी Income कर सकते हैं और इसी के साथ आप MPL पर Live Video बनाकर Famous भी हो सकते हैं|

Spin करके MPL से पैसे कैसे कमाए

अब हम आपको बताते हैं कि इस Spin करके आप MPL से पैसे कैसे कमा सकते हैं तो आपको बता दें कि एमपीएल ऐप में आपको रोजाना Spin and Win खेलने का मौका मिलता है यहां पर आप 10 रुपए तक का Bonus Cash या फिर Cashback Copan जीत सकते हैं और यहां पर आप दिन में कभी भी स्पिन एंड विन का उपयोग करके Spin Win खेल सकते हैं और यह कार्य करने के लिए आपको कोई गेम खेलने की आवश्यकता नहीं है आप केवल एमपीएल पर स्पिन एंड विन खेलकर भी अच्छी Side Income कर सकते हैं इसलिए यदि आप सोच रहे हैं कि एमपीएल से पैसे कैसे कमाए तो यहां पर Wheel Spin करके भी आप एक अच्छा Amount जीत सकते हैं|

MPL App Download कैसे करें

यदि आप MPL App Download करना चाहते हैं तो आप आसानी से Google Play Store की मदद से एमपीएल एप डाउनलोड कर सकते हैं बहुत से लोग यह सोचते हैं कि एमपीएल से पैसे कैसे कमाए तो आपको बता दें कि एमपीएल से पैसे कमाने के लिए सबसे पहले आपको गूगल प्ले स्टोर पर जाकर एमपीएल ऐप को डाउनलोड करना होगा आप Click Here की वेबसाइट पर जाकर भी इस ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं| और फिर आप MPL पर Account बनाकर पैसे कमा सकते हैं|

MPL पर Account कैसे बनाएं

यदि आप एमपीएल पर अकाउंट बनाना चाहते हैं तो हम आपको अकाउंट बनाने के बारे में स्टेप बाय स्टेप बताने वाले है|

  • इसके लिए सबसे पहले आपको एमपीएल ऐप पर जाकर Let’s go Started” का बटन दिखाई देगा उस पर क्लिक करना है|
  • इसके बाद आपको मोबाइल नंबर डालने के बाद Get OTP and Login” के बटन पर क्लिक करना होगा|
  • अब MPL App खुद ही OTP Confirm कर लेगा|
  • अब आप Login कर सकेंगे|
  • इसमें आपको वही नंबर का उपयोग करना होगा जिससे आपका पेटीएम अकाउंट लिंक है तभी आप पैसे आसानी से पेटीएम अकाउंट में ट्रांसफर कर पाएंगे|
  • एमपीएल पर आपको लॉगइन करने के बाद Pop Up Video देखनी होगी जिसमें एक गेम खेलने को बोला जाएगा जिसका नाम Fruit Chop है और यह गेम आपको अच्छे से खेलनी होगी|
  • यह गेम खेलने पर आपको Points मिलते हैं इन पॉइंट्स का उपयोग करके आप बड़े-बड़े कांटेक्ट में एंट्री ले सकते हैं और लाखों रुपया कमा सकते हैं|

एमपीएल ऐप को Use करने का तरीका

एमपीएल ऐप को आप जब भी खोलेंगे तो आपके सामने एक Window खुलकर आएगी जिसमें सबसे ऊपर आपको Tokin और Cash का Amount दिखेगा और Left Side में सबसे ऊपर आपको Profile देखेगी इसे क्लिक करके आप अपनी जानकारी डाल सकते हैं| और यहां पर आप अपने Followers और Following भी देख सकते हैं|

MPL App में आपको नीचे की तरफ 5 बटन मिलेंगे जिन्हें आप इस तरीके से यूज कर सकते हैं|

All Games यहां पर आपको सारे गेम्स मिलते हैं और आप इन गेम्स को खेल कर एमपीएल से पैसे कमा सकते हैं|

Fantasy MPL में यहां पर क्लिक करने के बाद आपको Upcoming मैचेस की जानकारी मिलेगी और यहां पर सबसे पहला ऑप्शन Cricket का होता है जिसमें आप अलग -अलग तरीके से Contest Join करके पैसे कमा सकते हैं|

तीसरे नंबर के बटन पर क्लिक करने के बाद आप अपने Followers के साथ में Chating कर सकते हैं और यहां पर Chat भी शुरू कर सकते हैं और खुद का चैनल भी बना सकते हैं यहीं पर आपको लोग दूसरे Channel Join करने के लिए Message भी भेज सकते हैं|

MPL में चौथे नंबर के बटन पर आपको लाइव वीडियो और लाइव ऑडियो का ऑप्शन मिलता है जहां पर आप दूसरों के साथ Live Video और Live Audio Share करके पैसे कमा सकते हैं| MPL में Refer and Earn के बटन पर क्लिक करने के बाद आप एमपीएल ऐप को अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते हैं और Share करने के लिए किसी भी Social Media Plateform का उपयोग कर सकते हैं और अधिक से अधिक लोगों के साथ एमपीएल को शेयर करके एक बड़ा अमाउंट प्राप्त कर सकते हैं|

MPL Game कैसे खेले

एमपीएल पर गेम खेलने के लिए आपको यह भी जानना जरूरी है कि एमपीएल पर कौन-कौन से गेम खेल सकते हैं और वह गेम्स खेलने का तरीका क्या है इसलिए अब हम आपको MPL पर Game खेलने का तरीका बताएंगे|

Racing Bike रेसिंग का गेम बहुत ही अधिक पुराना और पसंदीदा गेम है जिसमें आपको सबसे बढ़िया बाइक चलानी पड़ती है और यह बहुत ही अधिक पसंदीदा ऑनलाइन गेम माना जाता है इसलिए यदि आप Online Game खेलने के शौकीन हैं तो आप MPL पर Bike Racing खेल कर एक बढ़िया Amount कमा सकते हैं|

Poker यह एक ऐसा गेम है जिसमें आपको दिमाग से खेलना पड़ता है और यहां पर आप होकर खेलकर एक बढ़िया इनकम कमा सकते हैं|

Fruit Chop Fruit Chop के गेम के बारे में हर किसी को मालूम होता है क्योंकि यह पिछले कुछ वर्षों से लोगों द्वारा बहुत अधिक पसंद किया गया है और आप एमपीएल पर फ्रूट चॉप खेलकर एक बढ़िया अमाउंट कमा सकते हैं|

Bonus Point एमपीएल पर ऐसे बहुत से गेम मौजूद है जिन्हें बहुत से लोग नहीं खेलते हैं और उन Games के Tournament में जीतना आसान है आप ऐसे गेमों को खेलकर और उनमें Champion बनकर एमपीएल से अधिक आसानी से पैसे कमा सकते हैं|

Quiz Game MPL में अब आप सवालों के जवाब देकर भी पैसे कमा सकते हैं और यहां पर आपको Math या English के 6 सवालों के जवाब देने पड़ते हैं और जितने अधिक सही जवाब देंगे आप एमपीएल से उतने ही अधिक पैसे कमा सकते हैं|

MPL से Paytm में पैसे Transfer कैसे करें

Step 1: सबसे पहले आपको Wallet पर क्लिक करना है|

Step 2 : उसके बाद आपको जितने पैसे निकालने है वह Amount डालिए और Withdrawl पर क्लिक कीजिए|

Step 3 : अब आपके पैसे आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर के माध्यम से Paytm में Transfer हो जायेगा|

एमपीएल गेम से Bank में पैसे Transfer कैसे करें

Step 1 : Bank Account में पैसे Transfer करने के लिए आपको सबसे Bank Details Add करनी होगी.

Step 2 : उसके बाद आपको Withdraw Amount Add करके पैसे निकालने है|

Follow us on

Leave a Comment