Pending Salary Request Letter: तो हमें अपनी दिनचर्या चलाने के लिए रोजगार अथवा नौकरी की आवश्यकता होती है आपकी नौकरी सरकारी या गैर सरकारी किसी भी प्रकार के हो सकते हैं नौकरी करके अपने आर्थिक स्थिति को सुधारा जा सकता है लेकिन यदि वेतन समय पर ना मिले तो प्रतिमाह आपको अपने सेविंग से पैसे निकालने पड़ेंगे| यह पुराने सेविंग ना होने पर आपको बहुत सी समस्याओं का सामना करना पड़ेगा या नहीं आपको किसी से पैसे लेने की भी आवश्यकता हो सकती है क्योंकि कई बार ऐसा होता है कि सैलरी देर से मिलने के कारण कंपनी की फाइनेंशियल कंडीशन खराब होना अथवा पैसे की कमी या अन्य कोई भी कारण हो सकता है|
यदि आप भी लंबित वेतन से परेशान है तो आप अपने बॉस या अपनी कंपनी को पत्र के माध्यम से अपनी समस्या बता सकते हैं अब सवाल यह आता है कि क्या आप जानते हैं कि लंबित वेतन के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखें| यदि आपको इस विषय में जानकारी नहीं है तो आज के आर्टिकल में हम आपको Pending Salary Request Letter के बारे में बताने वाले हैं इस विषय में सभी जानकारियां प्राप्त करने के लिए हमारे साथ अंत तक तक बनी रहे|
Advance Salary Application Kaise Likhe | जिला अधिकारी को एप्लीकेशन कैसे लिखें | बिजली मीटर बदलने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखे |
Pending Salary Request Letter
यह तो आप सभी जानते होंगे कि जब हम किसी ने ही संस्था यह सरकारी दफ्तर में कार्य करते हैं तो हमें वहां पर अपने कार्य के लिए वेतनमान मिलता है लेकिन किसी गलतफहमी या फिर किसी गलत कार्य के कारण हमारा वेतन रोक दिया जाता है| जिससे हमें अपने मासिक एवं देने जीवन में बहुत सी समस्याओं का सामना करना पड़ता है जिसके लिए हमें Pending Salary Request Letter लिखना होता है क्योंकि अगर लंबित वेतन के लिए एप्लीकेशन ना लिखे तो हमारी सैलरी को हमें नहीं दिया जाएगा इसलिए प्रत्येक व्यक्ति को इस विषय में जानकारी होनी चाहिए|
Pending Salary Request Letter Sample- 1
सेवा में
कार्यालय परीक्षक
कंपनी का नाम
कंपनी का पता
विषय –गत कुछ माह का वेतन जारी करने हेतु प्रार्थना पत्र
महोदय
सविनय निवेदन इस प्रकार है कि मैं भूपेंद्र सिंह आपकी कंपनी में पिछले 7 वर्षों से कार्यरत हूं और प्रत्येक माह के पहले सप्ताह में मुझे मेरा वेतनमान प्रदान कर दिया जाता है लेकिन पिछले 4 महीनों से मेरे वेतन का भुगतान नहीं हुआ है| मैंने पहले भी लंबित वेतन से संबंधित प्रार्थना पत्र के कारण सैलरी मिलने का आश्वासन दिया था लेकिन अब बहुत समय हो गया है जिस कारण अब मुझे अपने परिजनों से पैसे लेकर काम पर जाना पड़ता है|
अतः आपसे अनुरोध है कि मेरा पिछले 4 महीने के वेतन का भुगतान करने की कृपा करें इसके लिए मैं सदैव आपका आभारी रहूंगा|
धन्यवाद
भूपेंद्र सिंह
कंपनी का नाम
कंपनी का पता
दिनांक
हस्ताक्षर
बैंक में एप्लीकेशन कैसे लिखे | FIR Application in Hindi | परीक्षा के लिए छुट्टी के लिए आवेदन पत्र कैसे लिखे |
Pending Salary Request Letter Sample- 2
सेवा में
प्रधानाचार्य जी
सरस्वती विद्या मंदिर विद्यालय
बरेली, बदायूं
विषय- लंबित वेतन के लिए प्रार्थना पत्र
महोदय विनम्र निवेदन इस प्रकार है कि मैं आपके विद्यालय में पिछले 6 वर्षों से हिंदी के अध्यापक के पद पर कार्यरत हूं और तब से मेरा वेतन हमेशा की तरह व्यवस्थित रूप से मुझे प्रदान कर दिया जाता था| लेकिन पिछले 3 महीने से मैं यह देख रहा हूं कि मेरा वेतन लंबित है जिससे मुझे घर चलाने में बहुत सी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है|
ऐसी स्थिति में आप श्रीमान जी से अनुरोध है कि मेरे लंबित वेतन को बहाल किया जाए जिससे मेरी स्थिति में सुधार हो सके मैं सदैव आपका आभारी रहूंगा|
आपका आकांक्षी
मंजेश राठी
पद-हिंदी अध्यापक
सरस्वती विद्या मंदिर विद्यालय
दिनांक
हस्ताक्षर
FAQ’s
मैं आपको यह सूचित करने के लिए लिख रहा हूं कि कुछ महीनों का वेतन मुझे प्राप्त नहीं हुआ है अनुबंध में सहमति के अनुसार वेतन राशि की राशि लंबित है| अतीत में भुगतान को लेकर कभी कोई समस्या नहीं हुई है और मैं शीघ्र प्रतिक्रिया प्राप्त करने की उम्मीद में इसे आपके ध्यान में लाता हूं|
विनम्रता से वेतन मांगने के लिए पैसों के बजाय ‘’मुआवजा’’ शब्द का उपयोग करें और एक विशिष्ट संख्या के बजाय एक सीमा के बारे में पूछें|
एक लिखित आवेदन एक ऐसे आवेदन को संदर्भित करता है जिसमें टेलीफोन पर या व्यक्तिगत रूप से दर्ज किए गए आवेदन के बजाय चयन मानदंड और बायोडाटा को संबोधित करने वाला एक पत्र शामिल होता है|