इंस्टाग्राम से पैसे कैसे कमाए ? महीना के 50 हजार से ज्यादा कमाए | Instagram Se Paise Kamaye |

Instagram Se Paise Kaise Kamaye: आज के डिजिटल समय में अधिकतर लोग सोशल मीडिया से लाखों रुपए कमा रहे हैं आपने भी जरूर सुना होगा यह आप भी सोशल मीडिया से पैसे कमा रहे होंगे वर्तमान समय में बहुत से ऐसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है जो आपको आसानी से घर बैठे पैसे कमाने का मौका देते हैं| जैसे- Facebook, Whatsapp, Youtube, Amazon न जिनका इस्तेमाल करके आप प्रतिमाह लाखों रुपए कमा सकते हैं इन्हीं में से एक ऐप Instagram है जिसका उपयोग करके भी आप महीने के लाखों रुपए कमा सकते हैं इंस्टाग्राम का नाम आप सभी ने जरूर सुना होगा क्योंकि यह एक बहुत ही पॉपुलर सोशल मीडिया ऐप है|

Instagram एक ऐसा Social Media प्लेटफॉर्म है जिसमें आप अपनी फोटो तथा वीडियो लोगों के साथ शेयर कर सकते हैं| इसमें आप और भी बना सकते हैं यह भी फेसबुक तथा व्हाट्सएप की तरह ही कार्य करता है जगराम को लैपटाप तथा एंड्राइड मोबाइल में आसानी से चलाया जा सकता है|

यदि बात करें जगराम से पैसे कमाने की तो हम आपको बता दें कि Instagram के माध्यम से घर बैठे लाखों रुपए कमाए जा सकते हैं| यदि आपको इंस्टाग्राम से पैसे कमाने के बारे में जानकारी नहीं है और आप इसे पैसे कमाने के तरीके नहीं जानते हैं तो हम आपको Instagram Se Paise Kaise Kamaye सभी जानकारियां प्रदान करेंगे इसलिए हमारे आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें|

Instagram Kya Hai – (इंस्टाग्राम क्या है)

(Instagram Se Paise Kaise Kamaye) Instagram एक Social Media प्लेटफॉर्म है जिसका उपयोग फ़ोटो और वीडियो साझा करने, उपयोगकर्ताओं के साथ जुड़ने, और दूसरे उपयोगकर्ताओं के साथ संवाद स्थापित करने के लिए किया जाता है। यह एक मोबाइल ऐप और वेबसाइट दोनों के रूप में उपलब्ध है। यह दुनिया भर के लोगों द्वारा उपयोग किया जाता है और इसे खुदरा व्यक्तियों, कंपनियों, कला और मनोरंजन क्षेत्र में अधिक लोकप्रियता हासिल करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है। उपयोगकर्ता अपने खातों के माध्यम से फ़ोटो और वीडियो साझा कर सकते हैं, उन्हें संपादित कर सकते हैं, फ़िल्टर और इफ़ेक्ट्स जोड़ सकते हैं, और उपयोगकर्ता के साथ चैट कर सकते हैं। यह उपयोगकर्ताओं को भी अन्य उपयोगकर्ताओं के साथ जुड़ने, उनकी पोस्ट को लाइक करने और टिप्पणी करने, उन्हें फ़ॉलो करने और उनका अनुसरण करने की सुविधा प्रदान करता है।

Facebook का Password चेंज करने का तरीकाVidmate App Kya Hai Affiliate Marketing क्या है

Instagram Se Paise Kaise Kamaye

यदि आप जानना चाहते हैं कि इंस्टाग्राम से पैसे कैसे कमाए तो हम आपको बता दें कि इंस्टाग्राम इतना बड़ा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म बन चुका है की वर्तमान समय में लोग इस के माध्यम से लाखों रुपए कमा रहे हैं| वर्ष 2010 जब इंस्टाग्राम लांच हुआ था तब किसी ने नहीं सोचा था कि इंस्टाग्राम के माध्यम से लाखों रुपए कमाए जा सकते हैं लेकिन वर्तमान समय में यह संभव हो चुका है|

यदि आप इंस्टाग्राम के पिछले कुछ वर्षों के रिकॉर्ड देखेंगे तो आपको एहसास होगा कि वर्ष 2010 इंस्टाग्राम के Users थे और वर्तमान समय में और आने वाले सालों में इंस्टाग्राम के जितने Users है उसकी आंकड़ों में बहुत तेजी से बढ़ोतरी हुई है|

ऐसा इसलिए है क्योंकि इंस्टाग्राम अब एक सेल्फी शेयर करने वाला ऐप नहीं रह गया है बल्कि यह एक बिजनेस टूल के तौर पर लोग इसको देख रहे हैं यही कारण है कि इंस्टाग्राम के यूजर्स इतनी जल्दी बढ़ रहे हैं|

और जिस प्रकार यूजर्स में बढ़ोतरी हो रही है उसी प्रकार इंस्टाग्राम से पैसे कमाने के तरीके भी बढ़ते जा रहे हैं|



ज़रूर पढ़े – Instagram Tips & Tricks in Hindi 
ज़रूर पढ़ेइंस्टाग्राम का पासवर्ड कैसे चेंज करें

इंस्टाग्राम से पैसे कमाने के तरीकों की सूची

इंस्टाग्राम से पैसे कमाने के तरीकेमहीने की कमाई
Affiliate Marketing के द्वारा4 से 5 लॉख रूपये
किसी के Instagram अकाउंट को प्रोमोट करके30 से 35 हजार रूपये
Sponsorship लेकर1 से डेढ लॉख रूपये
Instagram पर फोटो बेंचकर50 से 60 हजार रूपये
URL Shortener के द्वारा20 से 25 हजार रूपये
कोई प्रोडक्ट बेंचकर70 से 80 हजार रूपये
Instagram Account बेंचकर2 से 10 लॉख रूपये डिपेंड ऑन इंस्टाग्राम फॉलोअर्स
Instagram Account Manager बनकर40 से 50 सैलरी रूपये
Refer And Earn के द्वारा30 से 35 हजार रूपये
Instagram Page बनाकरअनलिमिटेड रूपये
Instagram Reels बोनस से$500 से $1000 डिपेंड रिल्स वीडियो व्यू

Affiliate Marketing से

Affiliate marketing एक ऐसा तरीका है जिसमें आप अन्य लोगों के उत्पादों या सेवाओं का प्रचार करके प्रति बिक्री पर कमीशन कमा सकते हैं। इसके लिए आपको निम्नलिखित कदमों का पालन करना होगा:

  • निश का चयन करें: सबसे पहले, एक निश चुनें जिसमें आपकी रुचि हो और जिसके बारे में आपके पास ज्ञान हो। आपको अपने उत्पादों और सेवाओं के प्रचार करने के लिए लोगों को प्रभावित करने की क्षमता होनी चाहिए।
  • एक Affiliate प्रोग्राम चुनें: अगला कदम है उन कंपनियों के साथ साझेदारी करना जो अधिकांश मामलों में affiliate प्रोग्राम प्रदान करती हैं। ऐसे कंपनियों का चयन करें जिनके उत्पाद या सेवाएं आपकी निशा से संगत होती हैं और जिनका प्रोविजन प्लान आपको अच्छी कमीशन प्रदान करता है।
  • अच्छी कंटेंट बनाएं: आपको लोगों को अपने affiliate उत्पादों और सेवाओं के बारे में जागरूक करने के लिए उच्च गुणवत्ता वाला और मनोहारी सामग्री बनानी चाहिए। यह ब्लॉग लेख, वीडियो, सोशल मीडिया पोस्ट, ईमेल मार्केटिंग, और पॉडकास्ट आदि शामिल हो सकते हैं।
  • ट्रैफिक और प्रचार करें: अपनी affiliate सामग्री को विभिन्न माध्यमों के माध्यम से प्रचार करें ताकि आप लोगों को अपने उत्पादों और सेवाओं की ओर आकर्षित कर सकें। यह सामग्री विज्ञापन, ग्राफिक्स, बैनर, सोशल मीडिया पोस्ट, ब्लॉग यात्रा, यूट्यूब वीडियो आदि शामिल हो सकते हैं।
  • ट्रैक और विश्लेषण करें: अपने affiliate प्रचार कार्यक्रम के परिणामों को निरंतर ट्रैक करें और उन्हें विश्लेषण करें। यह आपको सबसे प्रभावी और लाभदायक प्रचार करने की जानकारी प्रदान करेगा और आपको समय-समय पर अपने कार्यक्रम को समीक्षा करने की अनुमति देगा।
ज़रूर पढ़े किसी भी ऐप को कैसे छुपाए
ज़रूर पढ़ेप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मोबाइल नंबर

किसी के Instagram अकाउंट प्रमोट करके

जब आपके Instagram Account पर ज्यादा Followers हो जाते है तब आपसे काफी लोग संपर्क करते है अपने अपने एकाउंट को Promote करने के लिए तब आप उनसे कुछ पैसे चार्ज करते है और उनके एकाउंट को आप Promote करते है।

इसके लिए आप उनके एकाउंट को अपने पेज के Highlights के सेक्शन में भी डाल सकते हैं या उनकी कोई पोस्ट अपने एकाउंट पर शेयर कर सकते है आपके एकाउंट पर जितने ज्यादा Followers होते है आप उतना ज्यादा पैसे चार्ज करते है जिसकी कोई लिमिट नही है।

Sponsorship लेकर

जब भी आप अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को किसी एक निश्चित पर ग्रो कर लेते हैं तो वह सारे ब्रांड को प्रमोट करने के लिए आपको पैसे दिए जाएंगे मान लीजिए कि आपका काम टेक्नोलॉजी से रिलेटेड है और आपके पास फॉलो वर्ष भी अच्छे खासे हैं तो आपको बहुत सारी टेक्नोलॉजी से जुड़ी हुई है| तो आपसे टेक्नोलॉजी के ब्रांड ओनर आपके पास अपने ब्रांड के प्रमोशन करने के लिए कॉन्टैक्ट करेंगे जिसके बदले में आप उनसे अच्छे पैसे चार्ज कर सकते हैं|

GenYouTube क्या है रोज़ ऑनलाइन पैसे कैसे कमाएगूगल से पैसे कैसे कमाएकम इन्वेस्टमेंट में अच्छा बिजनेस आइडिया

Instagram पर फोटो बेचकर

यदि आप एक अच्छे फोटोग्राफर हैं तो आप इंस्टाग्राम से पैसे कमा सकते हैं इसके लिए आपको अपनी खींची गई फोटोस पर वाटर मार्क लगाकर इंस्टाग्राम पर पोस्ट करना होगा और अपना नंबर डालना होगा| यदि आपकी फोटो किसी को पसंद आई तो वह आपसे कांटेक्ट करेगा इस प्रकार आप इंस्टाग्राम पर फोटो बेचकर भी पैसे कमा सकते हैं|

Product बेच कर

यदि आपके पास कोई बिजनेस है जिसमें आप प्रोडक्ट भेजते हैं तो इंस्टाग्राम की मदद से आप उनका प्रमोशन कर सकते हैं इसके लिए आपको अपने प्रोडक्ट के फोटो या वीडियो को शेयर करना होगा और उस प्रोडक्ट की पूरी डिटेल नीचे कैप्शन में लिखनी होगी जिससे जो व्यक्ति उस वस्तु को खरीदना चाहेगा वह सीधा आपसे कांटेक्ट करेगा

Instagram अकाउंट बेचकर

अगर आपके इंस्टाग्राम पर अच्छे – खासे Followers और काफी अच्छी Engagement है तो आप अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को बेचकर भी पैसे कमाते सकते हैं।

इसके लिए आपका अकाउंट एक Niche पर होना ही चाहिए और Engagement अच्छी होनी चाहिए तभी कोई Person आपसे इंस्टाग्राम अकाउंट खरीदेगा।

क्योकि खरीदार Account खरीदने से पहले Instagram का Insight देखता है Screenshot मांग कर|

Instagram Account Manager बनकर

अगर आर Instagram Account को अच्छे से मैनेज कर लेते है अगर Instagram की आपको अच्छी जानकारी है तो आप दूसरे Brands के Instagram Accounts को मैनेज कर सकते है और इसके बदले आप उनसे पैसे कमा सकते हैं।

जब ये कम्पनियाँ किसी Instagram Accounts को खरीदती है तो उनके उस Instagram Accounts को मैनेज करने वाला भी चाहिए होता है तो आप ये काम भी करके पैसे कमा सकते है।

Instagram Page बनाकर

यदि आप इंस्टाग्राम चलाते हैं तो आपको इंस्टाग्राम पेज के बारे में जरूर जानकारी होगी जिस प्रकार फेसबुक पेज होता है उसी प्रकार इंस्टाग्राम पर भी पेज बनाए जाते हैं जो आपके इंस्टाग्राम अकाउंट से कहीं ज्यादा पावरफुल यह पेज होते हैं|

जैसे आप इंस्टाग्राम का इस्तेमाल करके पैसे कमाते हैं वैसे ही आप इंस्टाग्राम पेज का उपयोग करके भी पैसे कमा सकते हैं| जब हम कोई अकाउंट फेसबुक इंस्टाग्राम बनाते हैं तो यह पर्सनल उपयोग के लिए माना जाता है|

लेकिन एक बनाने का मकसद होता है उससे बिजनेस करना जहां दुनिया का कोई भी व्यक्ति आपको फॉलो कर सकता है| आपके बिजनेस में शामिल हो सकता है क्योंकि यह पे जितने पावरफुल होते हैं जो पूरी दुनिया में दिखाई देते हैं लेकिन एक पर्सनल इंस्टाग्राम अकाउंट आपके दोस्त तक ही सीमित रह जाता है|

इसलिए लोग अधिक से अधिक पेज का उपयोग करते हैं इस प्रकार आप भी पेज बना सकते हैं और पूरी दुनिया से पैसे कमा सकते हैं|

FAQ’s Instagram Se Paise Kaise Kamaye

इंस्टाग्राम पर कितने पैसे मिलते हैं?

इंस्टाग्राम से कोई पैसा नहीं मिलता है हां आप इंस्टाग्राम के माध्यम से दूसरे तरीकों का इस्तेमाल करके पैसे कमा सकते हैं जो हमने आपको अपनी पोस्ट के माध्यम से सभी जानकारी प्रदान की है|

Instagram पर स्पॉन्सरशिप कैसे लें?

यदि आप चाहते हैं कि आपको भी इन स्पॉन्सरशिप मिले तो सबसे पहले इंस्टाग्राम अकाउंट पर 10,000 से 15000 फ्लावर्स बनाने होंगे तभी आपसे कोई कंपनी कांटेक्ट करेंगे|

इंस्टाग्राम पर पैसा कब मिलता है?

इंस्टाग्राम पर पैसा आपको तभी मिल सकता है जब आपके कुछ फॉलो वर्ष होंगे और आप अपने इंस्टाग्राम को अन्य तरीकों से मोनेटाइज करेंगे|

Instagram किस देश की कंपनी है?

Instagram अमेरिका की कंपनी है|

Follow us on

Leave a Comment