कम इन्वेस्टमेंट में अच्छा बिजनेस आइडिया – Low Investment Business Ideas in India

Low Investment Business Ideas, कम इन्वेस्टमेंट में अच्छा बिजनेस आइडिया Low Investment Me App Kaise Business Shuru Kre और किस तरह का बिजनेस शुरू करें जाने हिंदी में

दोस्तों क्या आप कम इन्वेस्टमेंट में अपना खुद का बिजनेस करना चाहते हैं तो आप कम लागत में इन मुख्य व्यवसाय को शुरू कर प्रतिमाह बेहतर कमाई कर सकते हैं| वर्तमान समय में व्यक्ति विभिन्न प्रकार के व्यवसाय को कम लागत के आधार पर शुरू कर सकते हैं हुनर के अनुसार महिलाएं एवं पुरुषों के द्वारा बहुत प्रकार के रोजगार शुरू किए जा सकते हैं जैसे- सिलाई, कढ़ाई, बुनाई आदि इसी के साथ ऑनलाइन बिजनेस से जुड़े व्यवसाय को भी व्यक्ति के द्वारा किया जा सकता है वह भी कम Investment में इसी के साथ Online Business से जुड़े व्यवसाय को भी व्यक्ति के द्वारा शुरू किया जा सकता है। ऑनलाइन बिजनेस शुरू करने के लिए व्यक्ति के पास कंप्यूटर प्रणाली और इंटरनेट और सॉफ्टवेयर आदि की सुविधाएं उपलब्ध होने आवश्यक होती है|

यदि आप कम इन्वेस्टमेंट में अच्छा बिजनेस आइडिया (Low Investment Business Ideas) चाहते हैं तो आपके लिए आज का आर्टिकल उपयोगी साबित होगा क्योंकि इसमें हम आपको कुछ ऐसे व्यवसायों के बारे में बताएंगे जिनसे आप कम निवेश किए ही बेहतर कमाई कर सकते हैं|

कम इन्वेस्टमेंट में अच्छा बिजनेस – Low Investment Business Ideas

Low Investment Business Ideas – यदि आप कम निवेश किए अच्छा बिजनेस करने के बारे में जानना चाहते हैं तो हम आपको बता दें कि कम पैसों में व्यक्ति के अपने हुनर के अनुसार खाने-पीने से संबंधित व्यवसाय जैसे कैटरिंग फूड ट्रक बिजनेस टिफिन सर्विस आदि का व्यवसाय शुरू किया जा सकता है इसी के साथ यदि आप पेंटिंग आदि में रुचि रखते हैं तो यह बिजनेस भी कम निवेश में शुरू किया जा सकता है कई बार यह होता है कि व्यक्ति अपने व्यवसाय तो शुरू करना चाहता है लेकिन बिजनेस स्टार्टअप के लिए उनके पास साधन मौजूद नहीं होते हैं लेकिन आज हम यहां आपके लिए ऐसी जानकारी लेकर आए हैं जिसके माध्यम से नागरिक पैसे कम निवेश किए ही विभिन्न प्रकार के रोजगार को शुरू करके प्रतिमाह के रूप में अच्छी कमाई कर सकता है



ये भी पढ़े – पतंजलि स्टोर कैसे खोलें?
ये भी पढ़े – SIP क्या है ? 

कम लागत में शुरू करें यह पांच बिजनेस

टिफिन सर्विस

Low Investment Business Ideas

टिफिन सर्विस शहरी क्षेत्रों के अंतर्गत आने वाले नागरिकों के द्वारा किया जा सकता है इस बिजनेस की शुरुआत नागरिक के द्वारा घर से ही शुरू की जा सकती है| वर्तमान समय में कई सारे स्टूडेंट्स एवं रोजगार की तलाश में नागरिकों को अपने शहर से दूसरे शहरों में रहना पड़ता है ऐसे में अपने परिवार से दूर रहकर उन्हें खाना बनाने संबंधी समस्याओं का सामना करना पड़ता है टिफिन व्यवसाय को शुरू कर के नागरिक टिफिन सर्विस देकर महीने में अच्छी कमाई कर सकता है|

अचार बनाने का बिजनेस

Low Investment Business Ideas

अचार बनाने का व्यवसाय व्यक्ति के तहत केवल 10000रूपये  की राशि से शुरू किया जा सकता है यह बिजनेस आई में अतिरिक्त वृद्धि करने के लिए नागरिकों के द्वारा घर से शुरू किया जा सकता है अचार के व्यवसाय से प्रोडक्ट की डिमांड बढ़ने पर कम से कम 25000 रूपये से लेकर 30000रूपये  तक की कमाई प्रतिमाह के आधार पर व्यक्ति द्वारा अर्जित की जा सकती है|

सिलाई का व्यवसाय

कम इन्वेस्टमेंट में अच्छा बिजनेस

घर बैठे कमाने का सबसे अच्छा व्यवसाय सिलाई व्यवसाय माना जाता है सिलाई के व्यवसाय को भी महिलाएं एवं पुरुष दोनों घर बैठे आसानी से शुरू कर सकते हैं यह व्यवसाय कम निवेश में शुरू किया जा सकता है| इस व्यवसाय के माध्यम से प्रतिमाह के आधार पर अच्छी कमाई करने का एक अच्छा साधन माना जाता है सिलाई व्यवसाय विशेष तौर पर महिलाओं के लिए उपयोगी है| इस व्यवसाय को शुरू करके महिलाएं घर बैठे ही अधिक आय अर्जित कर सकती है बड़े-बड़े शहरों में आज के दौर में सिलाई कढ़ाई बुनाई की मांग बहुत अधिक है Tailoring/ Embroidery का बिजनेस मूलभूत आवश्यकताओं से संबंधित व्यवसाय है जो व्यवसाय के रूप में  से चलता आ रहा है|

फोटोकॉपी का काम

Low Investment Business

इस काम को आप किसी भी स्कूल, कॉलेज या कोर्ट रूम के बाहर बहुत कम पैसों से शुरू कर सकते हैं| क्योंकि वर्तमान समय में सभी लोगों को छोटे-छोटे कामों के लिए फोटोकॉपी (Photocopy) करवाने की आवश्यकता होती है इस काम को भी आप कम पैसों में शुरू करके अच्छी कमाई कर सकते हैं|

हैंड क्राफ्ट सेलर

कम इन्वेस्टमेंट में अच्छा बिजनेस

वर्तमान समय में लोगों द्वारा हैंड क्राफ्ट से संबंधित प्रोडक्ट्स को बहुत अधिक पसंद किया जा रहा है इस व्यवसाय को भी आप अपने घर से ही शुरु कर सकते हैं विभिन्न धातुओं के बर्तन पेंटिंग लकड़ी के बर्तन कालीन शॉल मिट्टी के बर्तन आदि प्रोडक्ट को तैयार करके Hand Craft Small Business शुरू किया जा सकता है इससे आप अच्छी आय अर्जित कर सकते हैं| इसके अलावा आपको बता दें कि हैंड क्राफ्ट प्रोडक्ट को बढ़ावा देने के लिए भारत सरकार के तहत वोकल फॉर लोकल की शुरुआत की गई है सरकार के द्वारा कई राज्य में हैंडीक्राफ्ट प्रोडक्ट की बिक्री को बढ़ावा देने का कार्य भी शुरू किया गया है|

ये भी पढ़े – शेयर मार्केट क्या है
ये भी पढ़े – फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) क्या है

Low Investment Online Business

कम लागत में शुरू करें यह पांच ऑनलाइन बिजनेस – Low Investment Business Ideas

Online Blogging खुद की Website

वर्तमान समय में सबसे अधिक चलने वाला यह व्यापार है इसमें आप जितना समय दोगे उतना ही पैसा कमा  पाओगे इस व्यापार को घर से भी शुरू किया जा सकता है इस व्यापार की शुरुआत करने के लिए आपको Website निर्माण के लिए पैसा खर्च करना पड़ता है उसके बाद आप खुद की Blogging शुरू कर सकते हैं और अच्छी कमाई कर सकते हैं|

Youtube Channel

वर्तमान समय में ऑनलाइन बिजनेस बहुत अधिक प्रचलन में है जिसमें यूट्यूब के जरिए बहुत काफी लोग बहुत अच्छा पैसा कमा रहे हैं Youtube एक ऐसा माध्यम है जहां पर आप ‌‌ बिना Invest किए महीने के लाखों रुपए कमा सकते हैं| यूट्यूब पर पैसे कमाने के लिए आपको एक Youtube Channel की आवश्यकता होती है इसके लिए आपको एक यूट्यूब चैनल बनाना होगा जहां पर आपको अपनी रूचि के अनुसार या फिर आप जिस क्षेत्र में जाना चाहते हैं उससे संबंधित जानकारी की वीडियो अपने यूट्यूब चैनल पर अपलोड कर सकते हैं इसके अलावा आप अपने दिनचर्य की वीडियो भी अपने Youtube Channel पर Upload कर सकते हैं| इस तरह आपके यूट्यूब चैनल पर आपके द्वारा अपलोड किए गए वीडियोस पर औसतन 10000 Views 4000 Hours Watch Time और 1000 Subscribers पूरे हो जाएंगे तब आपको अपना Youtube Channel Monetize करवाना पड़ेगा|

जब Google Aidsence आपको Approval दे देगा तो उसके बाद यूट्यूब के जरिए आप की कमाई होनी शुरू हो जाएगी आपकी वीडियो पर जितने अधिक व्यूज आएंगे आप की कमाई भी उतनी ही अधिक होगी इस तरह आप Youtube पर Interesting Content वाली Video Upload करके आसानी से बहुत अच्छे पैसे कमा सकते हैं|

Social Media Manager का Business

जैसे कि आप देखते होंगे कि जो भी बड़ी-बड़ी कंपनियां होती हैं या फिर बड़े बड़े लोग होते हैं उनके नाम से उनका अकाउंट Twitter, Telegram, Facebook, Instagram, Youtube आदि Social Media Plateform पर होता है लेकिन इन सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वे जो भी पोस्ट करते हैं वह खुद नहीं करते क्योंकि उनके पास इतना टाइम नहीं होता है कि वह सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल कर सके| लेकिन उन्हें Social Media Plateform का इस्तेमाल भी करना जरूरी होता है ताकि वह लोगों के साथ जुड़े रहे ऐसे मै वह Social Media Manager को हायर करते हैं जो उनके सभी प्रकार के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को मैनेज करता है यदि आप को सोशल मीडिया के बारे में अच्छी खासी जानकारी है तो आप किसी भी कंपनी के लिए Social Media Manager के तौर पर कार्य कर सकते हैं इसमें आपको बहुत अच्छे पैसे कमाने का मौका मिलता है|

Domain Name Reselling का बिजनेस

यह तो आप सभी जानते ही होंगे कि वर्तमान समय में अधिकतर काम ऑनलाइन होता है और आज बहुत सारी ऐसी E- Commerce कंपनियां है जिसके अतिरिक्त बहुत से लोग अपना खुद का Blogging कर रहे हैं इन सब कार्यों को करने के लिए एक Website की आवश्यकता होती है और एक वेबसाइट को बनाने के लिए Domain Name की आवश्यकता होती है यदि आप Low Investment से अच्छे मुनाफे वाला व्यवसाय शुरू करना चाहते हैं तो Domain Name Reselling का Business कर सकते हैं|

जो वर्तमान समय में बहुत अधिक प्रचलित है इसमें आपको डोमेन नेम सेल करने वाली कंपनियों से सस्ते दाम में ऐसे डोमन खरीदने होते हैं जो प्रख्यात हो और उसके बाद फिर उस डोमेन को अपने पास रखना होता है एक नाम से एक ही डोमेन होता है ऐसे में जब किसी व्यक्ति को उस नाम की डोमन की जरूरत होती है जो आपके पास है तो आप उस व्यक्ति को महंगे दाम में उस Domain Name को बेच सकते हैं इस प्रकार आप डोमेन नेम से बहुत अच्छी कमाई कर सकते हैं|

Data Entry का कार्य

डाटा एंट्री का काम घर बैठे शुरू किया जा सकता है क्योंकि ऐसी बहुत सी कंपनियां होती है जो अलग-अलग वेबसाइटों के माध्यम से घर बैठे विद्यार्थियों और महिला महिलाओं को यह काम प्रोवाइड (Provide) कराती है यदि आप इस काम में निपुण है तो आप घर बैठे इस काम की शुरुआत करके अच्छी कमाई कर सकते हैं|

Low Investment Business Idea’s (कम इन्वेस्टमेंट में अच्छा बिजनेस आइडिया)

  • कपड़ो की सिलाई कढ़ाई का काम
  • ब्रेड बनाने का व्यापार
  • जानवरों के खाने की सामग्री बनाने का काम
  • मोमबत्ती का व्यापार
  • अचार एवं पापड़ का काम
  • अगरबत्ती बनाने का व्यापार
  • घर की सजावट का काम
  • कोचिंग सेंटर का व्यापार
  • कंप्यूटर ट्रेनिंग सेंटर खोल कर
  • सरकारी नौकरी के फॉर्म भरने का काम
  • नर्सरी का व्यवसाय
  • गिफ्ट बास्केट का व्यापार
  • परफ्यूम बनाने का व्यापार
  • कुकीज बिस्किट बनाने का व्यापार
  • परदों की सिलाई का व्यापार
  • हाथ से बने सामान बनाने का व्यापार
  • कॉफी शॉप का व्यापार
  • पेपर बैग बनाने का व्यापार
  • हैंड मेड गहने बनाने का व्यापार
  • मग प्रिंटिंग का व्यापार
  • मोबाइल रिचार्ज का काम
  • डिजिटल मार्केटिंग
  • फलों के रस बनाने का व्यापार
  • इवेंट ऑर्गेनाइजर
  • वेडिंग कंसलटेंट
  • फूड डिलीवरी सर्विस
  • यूनिफॉर्म बनाने का व्यापार
  • आइसक्रीम पार्लर का व्यापार
  • डिजाइनर बटन बनाने का व्यापार
  • घर पर बनाई चॉकलेट का व्यापार
  • कॉटन बड्स बनाने का व्यापार
  • फोटोग्राफी का व्यापार
  • स्ट्रीट साइड बुक स्टॉल
  • चाय स्टॉल
  • फैशन डिजाइनिंग
  • रियल एस्टेट कंसलटेंसी
  • केटरिंग
  • ऑनलाइन ब्लॉगिंग खुद की वेबसाइट
  • ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट
  • यूट्यूब चैनल
  • वाहन धोने की सर्विस का व्यवसाय
  • महिलाओं के लिए जिम
  • इंश्योरेंस एजेंसी
  • फेस्टिवल गिफ्ट बिजनेस
  • डांस सेंटर
  • सोशल मीडिया मैनेजर
  • सैलून
  • मेन पावर रिसोरेसिंग
  • फोटोकॉपी का काम
  • फाइनेंशियल प्लैनिंग सर्विस
  • करियर काउंसलिंग बिजनेस
  • डोमेन नेम रिसेलिंग का बिजनेस
  • ब्यूटी पार्लर स्पा सेंटर
  • गेम स्टोर
  • कार ड्राइविंग स्कूल
  • टिफिन सर्विस का व्यापार
  • मछली पालन व्यापार
  • मास्क बनाने का व्यवसाय
  • ट्रैवलिंग एजेंट का काम
  • डाटा एंट्री का काम
  • अन्य कम निवेश के बिजनेस आइडियाज (Business Ideas in Hindi with Low Investment in Hindi)
  • कमीशन बिज़नेस आइडियाज
  • प्रॉपर्टी डीलर
  • एफिलिएट मार्केटिंग का बिजनेस
  • प्लेसमेंट सर्विस का बिजनेस
Follow us on

Leave a Comment