Zoom App Kya Hai? जूम ऐप डाउनलोड कैसे करें एवं इससे पैसे कैसे कमाए|

Zoom App Kya Hai: आज हम आपको इस आर्टिकल द्वारा ज़ूम ऐप क्या हैं से संबंधित सभी जानकारी उपलब्ध करने वाले हैं अगर आप लोग Zoom App Kya Hai के बारे में जानना चाहते हैं तो यह आर्टिकल आपके लिए ही है यहां पर हम आपको जो मैप से संबंधित सभी जानकारी के बारे में बताने जा रहे हैं। Zoom App को Zoom Cloud Meeting App के नाम से जाना जाता है। यह एक एप्लीकेशन होती है जिसका इस्तेमाल बहुत लोग कर रहे हैं आप इसका इस्तेमाल मोबाइल और कंप्यूटर दोनों पर ही कर सकते हैं। और इसका कार्य ऑनलाइन ग्रुप मीटिंग चैट, चैटिंग जैसी सारी सुविधा उपलब्ध करना होता है। और आप इससे जुड़ने के बाद एक साथ काफी बड़ी संख्या में लोगों के साथ वीडियो कॉल कर सकते हैं। यह और किसी भी ऐप से संभव नहीं है

और आप इससे अपने ऑफिशियल काम आसानी से कर सकते हैं। और इसके अलावा भी इसमें काफी सारी फीचर्स होते हैं जो आपके और कामों में मदद करते हैं यह अच्छा अनुभव होता है और आजकल लाखों संख्या में लोग इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल कर रहे हैं और लोगों ने तो इसको कमाई का जरिया बना लिया है इससे घर बैठे लोग अच्छे बढ़िया पैसे कमा रहे हैं।

इस आर्टिकल द्वारा हमने आप सभी के लिए Zoom App Kya Hai की जानकारी उपलब्ध की है अगर आप भी zoom App के बारे में जानना चाहते हैं तो हमारे इस आर्टिकल को शुरू से लेकर आखिर तक पढ़ते है। तो आपको Zoom App से संबंधित सभी जानकारी उपलब्ध हो जाएगी। तो आइए शुरू करते हैं।

Video Editing कैसे करें 
Mitron App क्या है

Zoom App Kya Hai (What is Zoom App)

आज हम आप को Zoom App Kya Hai ज़ूम ऐप एक Software App है। Zoom App एक अमेरिकी एप्लीकेशन है जिसे एक एरिक व्यक्ति नाम के इंजिनियर ने 2011 में बनाया था। यह एक साथ में बहुत सारे कार्य आसानी से कर सकता है। ये एक बार में कई लोगों के साथ video conferencing जैसी सेवाएं भी प्रदान करता है। यह आपके कई सारे कार्य में मदद करता है। यह आजकल काफी सारे लोग इस्तेमाल करते हैं। यह एप्लीकेशन एक बेस्ट एप्लीकेशन है। इसमें कुछ Awesome features हैं जो कई Organizations, schools, colleges, businesses आदि के लिए वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग को Interactive और Useful बनाती हैं।



इसका Free version और Paid version दोनों ही उपलब्ध हैं। आप इसका उपयोग भी कर सकते है। जैसे windows application में apply करने के लिए कर सकते है। जूम एप द्वारा आप गवर्नमेंट , स्कूल , हेल्थ केयर , के लिए विशेष सुविधा उपलब्ध कराता है यह एक बेस्ट ऐप है।

और 2020 में Zoom Application बहुत ज्यादा फेमस हुई और आज के समय में तो बात की जाए तो 600 मिलियन से भी अधिक लोग इस एप्लीकेशन का बहुत आसानी से इसका इस्तेमाल कर रहे हैं।

Zoom App की डिटेल्स

App NameZoom Cloud Meeting
Download500M+
Review3M
Size50MB
Rating।  4.0
Required OSAndroid 5.0 And Up

ज़ूम ऐप कैसे Download करें?

जूम एप्लीकेशन बहुत ही आसानी से प्ले स्टोर पर मिल जाती है अगर आप भी जो जूम एप्लीकेशन को आसानी से डाउनलोड करना चाहते हैं। तो आप इस एप्लीकेशन को आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं। इसके लिए आपको सबसे पहले अपने प्ले स्टोर को ओपन करना होगा फिर आपको उस पर जूम एप सर्च करना होगा सच करने के बाद आपके सामने जूम एप की ऑफिशल वेबसाइट आ जाएगी इसके बाद आप इस वेबसाइट के इंस्टॉल ऑप्शन पर क्लिक कर सकते हैं। जब आप यह करेंगे तो आपके फोन में जूम एप एप्लीकेशन डाउनलोड हो जाएगी। आप इसका इस्तेमाल आसानी से कर सकेंगे। और आप इस वेबसाइट की मदद से अपने बहुत महत्वपूर्ण कामों को आसानी से कर सकते हैं।

Clubhouse App क्या है 
Tinder App Kya Hai 
Google Duo App क्या है 

Zoom App पर अकाउंट कैसे बनाए?

अगर आप Zoom App पर अपना अकाउंट बनाना चाहते हैं तो आपको सबसे पहले Zoom App को Install करके उसे ओपन करना है उसके बाद आपको Sign up का Opation दिखाई देने लगेगा। यह सब करके आप जूम एप पर अपना न्यू अकाउंट तैयार कर सकते हो। अगर आप जूम ऐप पर किसी प्रकार की भी मीटिंग ज्वाइन करना चाहते हैं तो इसके लिए जरूरी है कि आपका जूम एप पर अपना खुद का एक अकाउंट बना होना चाहिए क्योंकि यदि आपका अकाउंट नहीं बना हुआ है तो आप कोई सी भी मीटिंग को ज्वाइन तो कर सकते हो लेकिन होस्ट नहीं कर सकते है।

जूम एप को डाउनलोड करना और उसपर अपना अकाउंट बनाना बहुत ही आसान काम है इसमें कोई भी दिक्कत का काम नहीं है आप हमारे बताए गए स्टेप को फॉलो करते चलना है अगर आप भी जूम एप पर अपना अकाउंट बनाना चाहते हैं तो हमारे द्वारा बताए गए सभी बातों को ध्यानपूर्वक पढ़े।

  • सबसे पहले जैसे आपने जूम एप को इंस्टॉल किया है तो आपको उसे जूम एप को ओपन करना है।
  • जब आप जूम एप को ओपन करते हो तो आपको तीन ऑप्शन दिखाई देंगे तो इनमें से आपको एक ऑप्शन Sing up ऑप्शन को सेलेक्ट करना होगा।
  • Sign up साइन अप वाले ऑप्शन पर जाएं जैसे आप इस पर क्लिक करोगे। तो आपके सामने एक नया पेज खुल जायेगा। अब यहाँ अपना Gmail Account, First Name और Last Name आदि सभी पूछी गई सभी जानकारी की डिटेल्स भर देनी है।
  • अब आपको Continue पर क्लिक करना हैं।
  • अब Zoom App पर जीमेल अकाउंट पर  Mail आया होगा, तो अपना EMail चेक करे। और अपना सही ईमेल ही डालें।
  • अब आप Mail में दिए गए वेरिफिकेशन link पर Click करके अपना अकाउंट वेरीफाई कर सकते है।
  • अब आपको अपना Zoom अकाउंट का एक पासवर्ड सेट करना है जो की एक स्ट्रांग पासवर्ड होना चाहिए और ऐसा पासवर्ड जो कि आपको जिंदगी भर याद रहे क्योंकि आप इस जूम एप के अकाउंट को जिंदगी में कभी भी अपने इस अकाउंट को खोल सकते हैं।
  • यह सब करने के बाद अब आप अपना जूम अकाउंट तैयार कर चुके हैं अब आपको अपनी फाइल में जाकर इस ज़ूम अकाउंट को लॉगिन करना है लोगिन करने के बाद आपका पूरी तरीके से यह जूम एप पर आपका अकाउंट तैयार हो जाएगा।
  • और इस पर अकाउंट बनाने से आप बहुत कार्य आसानी से कर सकते हैं। यह आपकी बहुत सारे कामों में मदद करता है।

ज़ूम ऐप के फीचर्स क्या है

Zoom App एक बहुत अच्छा एप है। जिसका इस्तमाल करके आप अपने बहुत से काम कर सकते है।

  • Zoom Cloud Meeting App एक बिल्कुल मुफ्त एप हैं। इससे आप बिना कोई पैसे लगाए आप ऑनलाइन मीटिंग, कॉन्फ्रेंसिंग, चैट, ग्रुप चैट और चेटिग का फायदा उठा सकते है। और आप इसका आसानी से फायदा उठा सकते है।
  • इसमे एक साथ 100 जुड़ सकते है।
  • इस एप्लिकेशन के साथ ही इसमें One-On-One वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग का भी आप फ्री में फायदा उठा सकते है। और आप इस वीडियो कॉन्फ्रेंस से अपनी मदद कर सकते हैं।
  • और आप इस एप्लीकेशन की मदद से वीडियो भी रिकॉर्ड कर सकते हैं साथ ही साथ Photo, Dropbox, Videos, Wed, Google Drive, Box Files इत्यादि आप अपने परिवार दोस्तों या किसी के साथ भी शेयर कर सकते हो।
  • इस ऐप में सेफ ड्राइविंग मोद का फंक्शन भी होता है
  • यह एप्प आप मोबाइल व लैपटॉप दोनों में चल जाता है। इस एप्प में सैफ ड्राइविंग मोड का फंक्शन भी मिलता है।
  • इस एप्स को आप अपने मोबाइल लैपटॉप दोनों में चला सकते है
Zoom App Kya Hai

Zoom App में मीटिंग कैसे करें

अगर आपने जूम एप डाउनलोड कर लिया है और आप फ्री Version में मीटिंग करना चाहते हैं तो आप अपने फ्री Version  में एक साथ 100 लोगों को मीटिंग में ऐड कर सकते हैं और अगर आप  Paid Version  में 1 साथ 1000 लोगों को ऐड कर सकते हैं। और आप अगर फ्री वर्जन से सिर्फ एक व्यक्ति से बात करना चाहते हैं तो आप फ्री वर्जन में काम से कम 30 घंटे तक बात कर सकते हैं। नहीं तो अगर आप फ्री वर्जन में 100 लोगों को जोड़कर Meeting करते हैं तो आप केवल 40 मिनट की ग्रुप मीटिंग ले सकते हैं।

और अगर आप न्यू वर्जन में Meeting लेना चाहते हैं तो आप 30 घंटे तक की मीटिंग ले सकते हैं और जो भी लोग आपके साथ जुड़े होते हैं आप उनसे चैट कर सकते हैं। और आप इसके द्वारा और भी कार्य कर सकते हैं। यह आपके और भी कार्य करने में बहुत ज्यादा मदद करता है। और कोई सी भी एप्लीकेशन इसकी तरह नहीं है।

Zoom App में मीटिंग कैसे ज्वाइन करे

Zoom App मैं अगर आप मीटिंग ज्वाइन करना चाहते हैं तो आपके पास सबसे पहले मीटिंग आईडी होनी चाहिए क्योंकि यह मीटिंग आईडी बहुत ही जरूरी होती है अगर आपके पास जूम एप के Meeting ID है तो आपको जूम एप के डैशबोर्ड में जॉइनिंग ऑप्शन मिलेगा अब आपको Meeting ID डालकर आप Zoom App में मीटिंग जॉइन कर सकते हैं यह आप बहुत आसानी से कर सकते हैं इसमें कोई भी प्रकार की दिक्कत नहीं होती है बस आपके पास Zoom App की Meeting ID होनी चाहिए।

ज़ूम ऐप में नाम कैसे बदलें

अब हम आप लोगों को Zoom App में अगर आप अपना नाम बदलना चाहते हैं मतलब की Display Name चेंज करना चाहते हैं तो नीचे दिए गई सभी बातों को स्टेप बाय स्टेप फॉलो करते चले।

  • सबसे पहले आपको Zoom App में जाना है। अब आप को नीचे Setting के आइकॉन को क्लिक करना है।
  • अब आपको यहा पर Setting के आइकॉन को क्लिक करने के बाद आपको सबसे पहले अपनी Profile दिखेगी। उस पर क्लिक करें.
  • अब आपको यह सब करने के बाद Display Name वाले Option पर क्लिक कर देना है और अंत में आप अपना नाम चेंज कर सकते हैं आपको जो भी नाम रखना है अब आप वहां पर अपना नाम लिख सकते हैं।

Zoom App का इस्तेमाल कैसे करें

अब हम आपको बताने जा रहे हैं कि जूम एप का इस्तेमाल कैसे किया जाता है तो आपको बता दे की जूम एप का इस्तेमाल करना बहुत ही आसान है जो की स्मार्टफोन यूजर है उनके लिए जूम एप का इस्तेमाल करना आसान है लोगिन करने के लिए इमेज के रूप में इंटरफेस ओपन हो जाता है अब हम आपको इसमें हर ऑप्शन के बारे में विस्तार में बताने जा रहे हैं तो ध्यानपूर्वक पढ़े। और समझे।

New Meeting ––इस ऑप्शन की मदद से आप जूम एप पर अपनी खुद की एक मीटिंग बना सकते हैं।

  • Join ––अगर आपके पास किसी मीटिंग में ज्वाइन होने की आईडी है तो आप किसी भी मीटिंग में  आसानी से ज्वाइन हो सकते हैं।
  • Share Screen ––जूम एप का एक बेहतरीन ऑप्शन शेयर स्क्रीन भी है इसका फायदे होता है कि जब आप किसी भी मीटिंग में हो तो आप मीटिंग के साथ-साथ किसी से भी खेत पर भी बात कर सकते हैं आसानी से आप अपने मनचाहे शौक से किसी को भी अगर कोई न्यूज़ या बढ़ाना चाहते हैं तो आप उसको चैट द्वारा भी बात कर सकते हैं। और आप ईमेल और फोन नंबर द्वारा भी लोगों को अपने साथ कनेक्ट कर सकते हैं।
  • Meeting – इस Option की मदद से आप अपनी Meeting ID देख सकते हैं. और Invitation भी Send कर सकते हैं। और अपने साथ लोगों को ज्वाइन कर सकते हैं।
  • Contact – जूम एप के इस Option से आप अपना Contact Number Zoom App से Connect कर सकते हैं, और साथ ही साथ आपको यहाँ Channel का Option भी मिल जाता है, आप अपना एक Channel Zoom App पर बना सकते हैं.
  • Setting – जूम एप के इस Option में आप अपनी Profile को अच्छे प्रकार से Edit करके एक Professional Look दे सकते हैं।

ज़ूम ऐप की विशेषताएं

  • अगर आपसे किसी भी तरीके का कार्य या फिर आप स्टूडेंट को पढा सकते हैं तो आप जूम एप द्वारा एक साथ कई लोगों को लेकर ऑनलाइन काम कर सकते हैं जिससे आपकी अर्निंग भी होती रहेगी।
  • Zoom App के फ्री Version se आप 100 लोगों को एक साथ Meeting में Add कर सकते हैं वहीँ इसके Paid Version में आप 1000 लोगों को Add कर सकते हैं।
  • फ्री Version में आप मिटिग के लिए 40 मिनट की Group मीटिंग ले सकते हैं,
  • Paid Version में आप 30 घंटे तक की Meeting कर सकते हैं।
  • अगर आप केवल एक ही व्यक्ति से बात करना चाहते हैं तो फ्री Version में 30 घंटे तक बात कर सकते हैं.
  • और आप जिन लोगों के साथ जुड़े हुए हो आप उन लोगों से चैट पर बातें भी कर सकते हो।
  • और आप अपनी मीटिंग का शेड्यूल भी कर सकते हो।
  • जूम एप के द्वारा आप अपने काम को बहुत आसानी से पूरा कर सकते हैं।
  • और भी कई सारे ऐसे काम है जो कि जो Zoom App द्वारा किया जा सकता हैं।
  • जूम एप द्वारा आप अर्निंग भी कर सकते हो।

Zoom App को Student कैसे यूज़ करे

अगर आप एक स्टूडेंट है और आप Zoom App का उपयोग करना चाहते हैं तो आप इसकी मदद से ऑनलाइन क्लास ले सकते हैं। इसके लिए आपको जूम ऐप को डाउनलोड करना होगा और उसके बाद अपना अकाउंट बनाकर उसे क्रिएट करना होगा। अब आप इसकी मदद से ऑनलाइन क्लास ले सकते हैं और आप कोई सी भी ऑनलाइन क्लासेस को अटेंड कर सकते हैं। इसमें आपको किसी भी दिक्कत का सामना नहीं उठाना पड़ेगा यह एक बेस्ट वेबसाइट एप्लीकेशन है। Zoom App का इस्तेमाल एक स्टूडेंट एक टीचर या कोई भी अन्य व्यक्ति आसानी से बिना कोई परेशानी के कर सकता है।

Zoom App Se Paise Kaise Kamaye

आजकल इंटरनेट के इस योग में Zoom App का इस्तेमाल सभी जगह पर होने लगा है हर जगह कोचिंग सेंटर खुलते जा रहे हैं और साथ ही साथ ऑनलाइन मीटिंग और स्टूडेंट की संख्या भी अत्यधिक बढ़ रही है। और आज कल ऑनलाइन क्लासेज के लिए जूम एप का इस्तेमाल अत्यधिक तरीकों से हो रहा है। इस पर हम कोचिंग सेंटर खोलकर इनकम कर सकते हैं। अब हम आपको बताएंगे कि हम जूम एप से पैसे कैसे कमा सकते हैं जूम ऐप से संबंधित सभी जानकारी हम आप सबको उपलब्ध करने वाले हैं। अपने घर बैठकर आसानी से अच्छे पैसे कमा सकते हैं। आप अपने घर पर बैठकर काम से कम से कम 50,000 से ₹100000 तक कमा सकते हैं। तो अब हम आपको बताते हैं कि हम घर बैठकर जूम एप से पैसे कैसे कमा सकते हैं तो हमारे बताए गए बातों को ध्यान पूर्वक पढ़े।

1. Zoom पर Online पढ़ाकर

अगर आप जूम एप से पैसा कमाना चाहते है और आप एक बेहतरीन और अच्छे टीचर है। आप स्टूडेंट को बढ़िया तरीके से पढ़ सकते हैं और आपको पढ़ने का अत्यधिक शौक है और आप अपने घर बैठकर लोगों को एक साथ पढ़ना चाहते हैं तो आपको बता दे की जूम एप एक ऑनलाइन मीटिंग की तरीके से पढ़ने की वेबसाइट है जिस पर आप अपने घर पर बैठकर काफी सारे लोगों को 1साथ पढा सकते हैं अगर आप इस पर नए-नए हैं तो आपको अपना सोशल मीडिया पर पढ़ाई की वीडियो अपलोड करनी होगी इन वीडियो में किसी तरीके की इनकम नहीं मिलेगी जो भी वीडियो देखकर आपके डिस्क्रिप्शन को खरीदेगा उसे पर आपको पैसों की डिमांड रखनी होगी। इसके बाद आप वह कोर्स उनको बेचकर या सब्सक्रिप्शन देकर आसानी से कुछ पैसे कमा सकते हैं।

2. Zoom App Meeting id बनाकर

अगर आप जूम एप से किसी तरीके से पैसा कमाना चाहते हैं तो एक बेहतरीन तरीका यह भी है कि आप रूम मीटिंग आईडी बनाकर पैसा कमाए। अगर आप यह काम करते हैं तो यह एक बहुत ही अच्छा काम का तरीका है। इस जूम एप के जरिए आप अपनी बिजनेस मार्केटिंग को आसानी से शुरू कर सकते हैं और इससे आपकी अर्निंग होगी। इसके लिए आपको बस दूसरे लोगों को अपने सामान बेचने के लिए वीडियो कॉल या मीटिंग करनी है। बस आपको व्यक्तियों को अपने प्रोडक्ट के बारे में अच्छे-अच्छे बातें बतानी है इसके बाद अगर कोई आपका सामान खरीदने को कहता है तो आपको इसमें बहुत ज्यादा कमाई होगी। और आप अपने सामान को अपने समाज को बेचकर प्रॉफिट कमा सकते हैं।

और खुद को Online Meeting का हेड बनाकर आप लोगों को अपने प्रोडक्ट के बारे में समझाना है। और उसके बाद लोग आपका सामान भेजेंगे जिससे ऑनलाइन मीटिंग के आए हुए पैसे कुछ दूसरे लोगों के पास जाएंगे लेकिन आपको एक अच्छा खासा मुनाफा कर बैठे मिटाए बहुत आसानी से हो जाएगा तो यह भी एक अच्छा काम है यह भी जूम एप के द्वारा ही उपलब्ध है

अब आपको हम बता दे। जूम एप से पैसा कमाने का कोई आधारित तरीका नहीं है अगर आप कोई टीचर है या आपसे कोई सी भी ऐसी स्किल जो आप को अच्छे तरीके से आती हो। अगर आपके पास ऐसी कोई सी भी स्किल आती है जिसकी मांग आजकल के समय में अत्यधिक हो रही है तो जूम एप पर आप यह स्किल लोगों को सीखकर महीने में दो से तीन लाख कमा सकते हैं क्योंकि जूम एप पर एक साथ कहीं छात्रों को ट्रेनिंग दी जाती है।

Zoom App Kya Hai – Conclusion

जब आप हमारे आर्टिकल को शुरू से लेकर आखिर तक ध्यान पूर्वक पढ़ते हैं तो आपके Zoom App Kya Hai से संबंधित सभी जानकारी उपलब्ध हो जाएंगे क्योंकि आज हमने इस आर्टिकल द्वारा आप सभी लोगों को जूम एप से संबंधित सभी जानकारी उपलब्ध की है अगर आपको हमारे द्वारा लिखा गया यह आर्टिकल पसंद आया हो तो अपने दोस्तों और सोशल मीडिया पर शेयर करें।

FAQ’s About Zoom App Kya Hai

Q1.ज़ूम एप्प का मालिक कौन है?

चीनी-अमेरिकी व्यवसायी एरिक युआन का जन्म साल 1970 में हुआ था।

Q2 .क्या जूम एप द्वारा अर्निग की जा सकती है?

जी हां जूम एप द्वारा आरंग की जा सकती है वह भी एक संपूर्ण तरीके से घर बैठकर और आसानी से।

Q3 .जूम एप से पैसे कैसे कमाए?

अगर आप लोग भी  जूम एप से पैसा कमाना चाहते हैं तो हमने ऊपर जो जूम एप से पैसे कैसे कमाए जूम एप से संबंधित सभी जानकारी उपलब्ध कर दी है तो ऊपर जाकर आप उसे ध्यान पूर्वक पढ़ सकते है। और उस के द्वारा पैसे कमाए जान सकते हैं।

Follow us on

Leave a Comment