Windows 11 कैसे Download और Install करें जानिए पूरी जानकारी

Windows 11 Kya Hai – दोस्तों यह तो शायद आप सभी जानते ही होंगे कि Windows 11 लॉन्च हो चुका है इसमें बहुत अधिक नए फीचर्स देखनी है और नए फीचर्स के साथ साथ यह है बेहतर ढंग से कार्य भी करेगा और आपको बता दें कि माइक्रोसॉफ्ट ने यह भी बताया कि वह फीचर्स जो पुरानी विंडो संस्करण में थे अब वह विंडोज 11 में मौजूद रहेंगे जिनकी सहायता से कंप्यूटर और भी अच्छे तरीके से कार्य करने में सक्षम होगा|

यही कारण है कि कई सारे लोग इसको डाउनलोड करना चाहते हैं लेकिन बहुत से लोग ऐसे हैं जिनको विंडोज 11 डाउनलोड करने के बारे में जानकारी नहीं है क्योंकि उन्हें सही तरीके से पता नहीं है कि विंडोज 11 को कहां से डाउनलोड करना है और कैसे डाउनलोड करना है डाउनलोड करने के लिए किसकी आवश्यकता है तो आपको चिंता करने की आवश्यकता नहीं है क्योंकि आज के आर्टिकल के माध्यम से हम आपको विंडोज 11 क्या है इसके फीचर्स विंडोज 11 कैसे डाउनलोड और इंस्टॉल करें तथा विंडोज 11 डाउनलोड करने के तरीके के बारे में भी हम आपको बताएंगे|s जो भी विंडोज 11 को डाउनलोड करना चाहता है वह हमारे आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें|

(विंडोज) Windows 11 Kya Hai – Windows 11 Kaise Download Kare

Windows 11 Kaise Download Kare – यदि आप यह जानना चाहते हैं कि Windows11 क्या है तो आपको बता दें कि पूरे विश्व की सबसे बड़ी Computer Software निर्माता कंपनी Microsoft ने Windows की शुरुआत की और इसके साथ ही माइक्रोसॉफ्ट ने यह भी बताया कि विंडोज के बाद Windows11 को लॉन्च कर रही है| Microsoft Corporation Company के द्वारा नया Window Launch किया गया है जो कि विंडोज 11 के नाम से जाना जाता है यह वर्तमान समय के हिसाब से बनाया गया है जिसमें हर प्रकार के आधुनिक फीचर्स अपडेट किए गए हैं C,C++,# जैसी प्रोग्रामिंग लैंग्वेज इस्तेमाल करके निर्माण किया गया है| जिससे Computer Speed में Speed देखने को मिलती है इसको 24 जून 2021 को लॉन्च किया गया तथा यह काफी अधिक फीचर्स से भरा विंडोज माना जाता है|

विंडोज 11 की सबसे खास बात यह है कि माइक्रोसॉफ्ट ने बहुत अरसे बाद Menubar जोकि Left Side होता था उसे Center में जगह दी है यह सबसे बड़ा बदलाव देखने को मिला है तथा इसका Starting Sound में भी कुछ नए Update के साथ बदलाव किए गए हैं विंडोज 11 के साथ-साथ Design Interface और Start menu को लेकर बड़े बदलाव इसमें देखने को मिलते हैं विंडोज 11 के साथ Welcome Screen के साथ Hi Cortana आना को स्पष्ट रूप से हटा दिया गया है|



ये भी पढ़े – Computer Kya Hai 
ये भी पढ़े – Computer Shortcut Keys List

Windows 11 Features हिंदी में : Windows 11 Kaise Download Kare

जैसा कि हमने आपको अभी बताया कि Windows11 में कई तरह से Updates Features देखने को मिल रहे हैं जो काफी शानदार डिजाइन किए गए हैं| हम आपको कुछ फीचर्स जो कि महत्वपूर्ण माने जा रहे हैं उनके बारे में नीचे बताने वाले हैं|

Install Android App

विंडोज 11 में आप कई तरह के App Microsoft App Store से आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं और यह है दोनों ही प्रकार के ऐप को चाहे वह देशी हो या विदेशी उन्हें Install करने की Permission देता है लेकिन यह Google Play Store के द्वारा Install नहीं किया जा सकता है क्योंकि माइक्रोसॉफ्ट विंडोज 11 को इसकी रेंज से बाहर रखता है तथा इसे Amazon Play Store से आसानी से डाउनलोड किया जा सकता है|

Taskbar

आपको पता ही होगा कि Windows 7,8 &10 में Taskbar को Left Side में प्रदर्शित किया जाता था लेकिन विंडोज 11 में इसे Center में स्थापित कर दिया गया है| लेकिन अगर आप इसको फिर से Side में ले जाना चाहते हैं तो उसके लिए कुछ सुविधाएं इसमें प्रदान की गई हैं इन सुविधाओं के माध्यम से आप आसानी से टास्कबार को साइड में कर सकते हैं|

Game Experience

यदि हम बात करें Gaming Sector की तो Windows11 में Xbox Series से Auto HDR बहुत आसानी से जुड़ा हुआ है जिसके कारण आप विंडोज 11 में बहुत ही Smoothly गेम खेल सकते हैं तथा इस में आसानी से रन कर सकते हैं यह बहुत ही सुविधाजनक माना जाता है|

ये भी पढ़े – 5G क्या है
ये भी पढ़े – कंप्यूटर या लैपटॉप में Password कैसे लगाए 

New Interface

विंडोज 11 की सबसे बड़ी खासियत है कि इसका न्यू इंटरफेस जिसके द्वारा आप स्टेटस बार और मैन्युबार को आसानी से अपने हिसाब से मैनेज कर सकते हैं तथा इसमें मैनुअल सेटिंग को प्रोवाइड कराया गया है जिसमें आप इसने स्क्रीन को अपनी इच्छा अनुसार सेट कर सकते हैं इसके इसकी सबसे बड़ी खासियत यह है कि इसमें एप्पल के एम ए सी ओ एस की ही तरह स्पॉटलाइट सर्च बार भी दिया गया है|

Widgets

इसमें आपको Software और Files का Professional Width Round Version देखने को मिलेगा जो कि Windows 7 8 &10 के मुकाबले काफी अधिक बेहतर माना जाता है जो कि वर्तमान समय में काफी ज्यादा पसंद किया जा रहा है|

Virtual Desktop Sport

Windows11 की एक खासियत यह भी है कि Apple mac OS ऑपरेटिंग सिस्टम के समान ही इसमें भी वर्चुअल डेस्कटॉप सपोर्ट अवेलेबल है जिसमें मल्टीप्लाई टास्क बहुत ही आसानी से किया जा सकता है

विंडोज 11 डाउनलोड करने के लिए जरूरी जानकारी

दोस्तों आपको बता दें कि विंडोज 11 बाकी विंडो से बहुत अधिक हाईटेक और अधिक फीचर्स वाला है तथा इसमें बहुत सी ऐसी सुविधाएं हैं जो कि एक नए सिरे से शुरु की गई है| अतः यह पुराने Computer System में Download होने में थोड़ा दिक्कत दे सकता है| इसलिए इसको डाउनलोड करने के लिए कुछ जरूरी बातें है जिनके बारे में हम आपको नीचे बताने वाले हैं|

  • 2GB से अधिक RAM का होना अनिवार्य
  • 1.2 GHZ Single – Core, Processor (32bit)
  • 1.4 GHZ Single, Processor (64bit)
  • 15 GB से अधिक की Hard Disk Space
  • 4 GB से अधिक का RAM PC में होना अनिवार्य
  • 2.0 GHZ Dual – core Processor होना अनिवार्य
  • 1680×1050 Screen Resolution
  • 18 GB Available Hard Disk Space

यह सभी जानकारियां यदि आपके Computer System में Available है तो आप Windows11 को आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं|

Windows 11 कैसे Download और Install करें

विंडोज 11 को डाउनलोड करने के लिए हम आपको 2 तरीके बताएंगे इन दोनों में से किसी भी तरीके से आप आसानी से अपने सिस्टम पर इसको डाउनलोड कर सकते हैं|

Windows 10 के द्वारा Download

  • इसके लिए सबसे पहले आपको अपने Laptop या PC को Open करना होगा|
  • इसके बाद Windows 10 के Start Button पर क्लिक करें तथा उसमें सेटिंग में जाए|
  • सेटिंग में जाने के बाद आपके सामने Update एवं Security का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें|
  • क्लिक करते ही आपको Windows Insider Program पर क्लिक करना होगा|
  • इसके बाद आपके सामने Get Start का Option आएगा उस पर क्लिक करें|
  • इसके बाद आपसे Windows Insider Program को Join करने का ऑप्शन दिखाई देगा यदि आप Already Joint है तो आपको Switch के बटन पर क्लिक करना होगा|
  • अब आप को एक मैसेज मिलेगा जिसमें नीचे की ओर Next लिखा होगा उस पर आपको क्लिक करना होगा|
  • क्लिक करते ही आपके सामने विंडोज Windows 11 का Program Open हो जाएगा तथा Download होने लगेगा उसके Download होने तक का Wait करें|
  • इस तरह आप Windows10 के द्वारा Windows11 को आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं|

Windows insider के द्वारा window 11 Download

  • सबसे पहले Google Search या Chrome Browser फिर पर सर्च करे| 
  • उसके बाद दी गई लिंक पर क्लिक करके इसे Open करें|
  • ओपन करने के बाद आपसे Register होने को कहा जाएगा तथा इसमें आप Registration कर ले|
  • Registration करने के बाद आप Direct Window Insider की वेबसाइट पर आ जाएंगे तथा वहां विंडोज 11 डाउनलोड करने का ऑप्शन दिखाई देगा|
  • आप Windows 11 को आसानी से यहां से Download करके Install कर सकते हैं|

Windows 11 Download Requirements

Download करने के लिए जिन Requirements की ज़रूरत है क्या वह आपके कंप्यूटर में है क्या वह आपके Laptop है यही पर न जाने कितने लोग गलती कर देते है क्योकि इन लोगो को यह पता ही नहीं है की Windows Download कर रहे है तो किया वह उनके लैपटॉप ये फिर कंप्यूटर में चलेगा|

दोस्तों आपको यह पता होना चाहिए की विंडोज11 को Install करने के लिए किन किन बातो को ध्यान में रखना चाहिए|  आपको पता होना चाहिए तभी आप अपने Computer या फिर Laptop में Windows11 Operating System को Install कर पाएंगे अपने कंप्यूटर में Windows11Install की क्या-क्या Requirements है जिनके बारे में हम आपको नीचे बताने वाले है|

Processor1 GHz or Faster with 2 cores on a Compatible 64-bit Processor or SoC
RAM4GB
Hard Disk64 GB or Larger Storage Capacity
Display720 Pixel with HD (High Definition)
Graphics CardDirectX 12 Compatible Graphic Card
Follow us on

Leave a Comment