Whatsapp Web Kya Hai: आज कल के समय में व्हाट्सएप्प एक ऐसा एप है जो कि ज़्यादातर प्रयोग किया जा रहा है। व्हाट्सएप्प के द्वारा फोटो डोक्यूमेंट वीडियो नम्बर और सन्देश का आदान प्रदान किया जा सकता हैं। और भी बहुत से ऐसे काम है जो कि व्हाट्सएप्प की मदद से सरल तरीके से किये जा सकते हैं। आप भी व्हाट्सएप का प्रयोग करते होंगे। वैसे तो हर कोई व्हाट्सप्प के बारे में जानता है। आपके मोबाइल फ़ोन में भी व्हाट्सप्प डाउनलोड होगी। मगर अभी भी बहुत से लोग ऐसे हैं जो व्हाट्सएप मोबाइल एप के बारे में तो जानते है लेकिन व्हाट्सप्प वेब के बारे में नहीं जानते हैं। तो आपने व्हाट्सएप्प की सेटिंग में शायद कई बार व्हाट्सएप वेब के फ्यूचर को देखा होगा। परन्तु क्या आप जानते हैं कि यह व्हाट्सएप्प वेब क्या होता है और व्हाट्सएप्प कैसे इस्तेमाल करते हैं|
अगर आप ये सभी बातें नहीं जानते है और आप Whatsapp Web Kya Hai की पूरी जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं? तो आप बिल्कुल सही वेबसाइट पर आए हैं। क्योंकि आज हम इस लेख के माध्यम से व्हाट्सएप्प की पूरी जानकारी आप लोगों से शेयर करने वाले हैं। तो आप व्हाट्सएप्प की पूरी जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारे इस लेख को ध्यानपूर्वक और अंत तक पढ़ें। आप हमारे लेख को पढ़ने के बाद व्हाट्सप्प की पूरी जानकारी प्राप्त कर लेंगे।
Whatsapp Web Kya Hai
व्हाट्सप्प वेब Whatsapp messenger का Desktop Version है जिसमें कंप्यूटर पर भी व्हाट्सप्प का इस्तेमाल किया जा सकता है। व्हाट्सप्प कंपनी ने 21जनवरी 2015 को एंड्रॉयड मोबाइल में इस ऐप को लॉन्च किया था। इस व्हाट्सप्प वेब से आप अपने फ़ोन की व्हाट्सप्प को लैपटॉप कंप्यूटर में व्हाट्सप्प मेसेजिंग सर्विस करना अलाउड है। इसकी सहायता से आप अपने मोबाइल के व्हाट्सप्प अकाउंट को अपने कंप्यूटर पर एक्सेस कर सकते है यह ऐप बिल्कुल मुफ्त है कंपनी द्वारा इसका कोई शुल्क नहीं लिया जाता है इसका प्रयोग करना बहुत ही आसान है। परंतु जिन लोगों को इस के बारे में नहीं पता है। उन लोगो के व्हाट्सप्प एप्प कैसे काम करता है उनके लिए यह थोड़ा मुश्किल काम होगा। यह ध्यान रखें कि व्हाट्सप्प वेब कंप्यूटर पीसी या लैपटॉप में चलाने के लिए उन डिवाइस को इंटरनेट से सक्रिय रूप से जुड़ा होना चाहिए।
व्हाट्सएप वेब डेस्कटॉप पर इस्तेमाल कैसे करें
- सबसे पहले अपने मोबाइल डिवाइस पर व्हाट्सप्प खोले।
- सेटिंग आइकन पर क्लिक करें और व्हाट्सप्प वेब डेस्कटॉप खोलें।
- अपने कंप्यूटर पर गूगल खोलकर उस पर Web.Whatsapp.Com सर्च करें।
- अपने मोबाइल फ़ोन से व्हाट्सप्प स्कैनर का उपयोग करके ऑन QR कोड को स्कैन करें जैसे ही आप QR Codeको स्कैन करते हैं। आपके व्हाट्सप्प अकाउंट कंप्यूटर से कनेक्ट हो जाएगा।
- आपके सभी संदेश कंप्यूटर पर आ जाएंगे।
- अब आप किसी भी डिवाइस में काम करेंगे। वे दोनों पर लागू होगा।
- बस आपके कंप्यूटर पर वीडियो कॉल और वॉयस का ऑप्शन नहीं आएँगे।
Whatsapp Web के Features
- Whatsapp Web एक बहुत शानदार User Friedly Web App है।
- ध्यान दें कि जब हम मोबाइल पर व्हाट्सप्प चल रहा हैं, केवल तभी व्हाट्सप्प वेब को कंप्यूटर या लैपटॉप में एक्सेस कर पाते हैं अन्यथा नहीं कर पाते।
- व्हाट्सप्प वेब में हम डार्क मोड को भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
- व्हाट्सप्प वेब को इस्तेमाल करने के लिए आपको अपने लैपटॉप या कंप्यूटर में कोई भी सॉफ्टवेयर डाउनलोड नहीं करना पड़ता है।
- जब व्हाट्सप्प वेब को हम कंप्यूटर या फिर लैपटॉप के इस्तेमाल करते हैं, तब हमें उसके लगभग सभी तरह की फीचर देखने को मिल जाते हैं केवल वोइस और वीडियो कॉल के।
- व्हाट्सप्प को जब हम व्हाट्सप्प वेब के माध्यम से कंप्यूटर या फिर लैपटॉप में इस्तेमाल करते हैं तब हमें किसी भी प्रकार का लॉगइन डिटेल्स या ओटीपी नहीं देना पड़ता। उसको कंप्यूटर या लैपटॉप में इस्तेमाल करने के लिए हमें केवल व्हाट्सप्प के QR Code को स्कैन करना पड़ता है।और उसके बाद बेहद आसानी से कंप्यूटर या लेपटॉप में इस्तेमाल कर सकते हैं।
Whatsapp Web से Logout कैसे करें
जब आप एक बार व्हाट्सप्प वेब का उपयोग करते हैं तो व्हाट्सप्प वेब को कंप्यूटर से लॉग आउट करना जरुरी है क्योंकि जब आप इसका प्रयोग नहीं कर रहे हों तो कंप्यूटर पर अपना व्हाट्सप्प खाता लोग इन सुरक्षित नहीं। आइये तो जानते हैं कि कंप्यूटर से व्हाट्सप्प खाता लॉकआउट कैसे करें। यह सब जानने के लिए स्टेप को फॉलो करना है।
- वॉट्सेप्प वेब लॉग आउट करने के लिए सबसे पहले आप व्हाट्सप्प के ऊपर दिए तीन डॉट्स पर टेप कीजिए।
- सेटिंग्स आइकन पर क्लिक करें।
- यहाँ आपको एक pop-up विंडो खुलेगा जहाँ आपके कई सारे ऑपरेशन देखने को मिल जाएंगे। उसी के सबसे नीचे LogOut का ऑप्शन दिखाई देगा जिस पर आप क्लिक कर देना आपके क्लिक करने के बाद व्हाट्सप्प वेब लोग आउट हो जायगी
Smart Phone से Whatsapp Web Logout कैसे करे
- अपने स्मार्टफोन में सबसे पहले व्हाट्सप्प ओपन करें।
- राइट साइड में आपको तीन रोड्स बने दिखाई देंगे, उस पर आप क्लिक करें।
- सेटिंग आइकन पर क्लिक करें।
- आप वाट्सप्प वेव डेस्कटॉप पर क्लिक करें।
- यहाँ आपको सभी लोगइन अकाउंट दिखेंगे।
- आप यहाँ के पर क्लिक करें।
- Linked के Option पर क्लिक करते ही आपके सामने एक पेज ओपन होगा जहाँ पको ग्रीन कलर का लिंक A डिवाइस लिखा दिखाई देगा।
- यहाँ आपको पता चलेगा कि किस विंडो पर आपके अकाउंट से व्हाट्सप्प वेब लॉगिंग है उस पर क्लिक करें
- क्लिक करने के बाद आपको लॉग आउट ऑप्शन मिलेंगे।
- लोग आउट के ऑप्शन पर क्लिक करके आप व्हाट्सप्प वेब को लोग आउट कर लेंगे।
Conclusion
हमें उम्मीद है कि हमारा आज का आर्टिक्ल Whatsapp Web Kya Hai और उसका उपयोग कैसे करें? आपके लिए बेहद उपयोगी साबित होगा। आप हमारे इस आर्टिकल को ध्यानपूर्वक पढ़ते है तो आपको व्हाट्सप्प वेब के बारे में पूरी जानकारी हो जाएगी। इसको सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म वे अपने मित्रों के साथ जरूर शेयर करे ताकि आपके मित्रों को भी व्हाट्सप्प वेब की पूरी डिटेल्स पता चल सके।
FAQs:-
Ans -अगर आप अपने मोबाइल फ़ोन का 14 दिनों तक उपयोग नहीं करेंगे तो आपका मोबाइल व्हाट्सप्प से डिसकनेक्ट हो जाएगा।
Ans –व्हाट्सप्प वेब की शुरुआत 21 जनवरी 2015 में की गई थी।
Ans- व्हाट्सप्प में किसी दूसरे का व्हाट्सप्प कोड को स्कैन करने के लिए सबसे पहले व्हाट्सप्प खोले थ्री डॉट पर क्लिक करें सेटिंग पर क्लिक करें उसके बाद अपने नाम के आगे दिखने वाले QR कोड पर क्लिक करें उसके बाद कोड स्कैन पर क्लिक कर आप किसी दूसरे का Whatsapp स्कैन कर पाएंगे।