What is Startup in Hindi: लोगों ने अक्सर स्टार्टअप शब्द के बारे में सुना ही होगा क्योंकि न्यूजपेपर न्यूज़ चैनल या फिर सोशल मीडिया के माध्यम से स्टार्टअप सक्सेस स्टोरी किस स्टार्टअप को कितनी फील्डिंग मिली कौन से स्टार्टअप यूनिकॉर्न बना इस तरह की न्यूज़ बार-बार सुनने को मिलती है लेकिन बहुत से ऐसे लोग हैं जिनको स्टार्टअप क्या है के बारे में जानकारी नहीं होती है| यदि आपको भी इस विषय से संबंधित जानकारी प्राप्त नहीं है और आप जानना चाहते हैं कि What is Startup in Hindi तो आप हमारे आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें क्योंकि इस आर्टिकल के अंतर्गत स्टार्टअप से संबंधित सभी जानकारियां सरल भाषा में प्रदान की गई हैं|
कम इन्वेस्टमेंट में अच्छा बिजनेस आइडिया – Low Investment Business Ideas in India
स्टार्टअप क्या है? What is Startup in Hindi
What is Startup in Hindi स्टार्टअप का सिंपल हिंदी मतलब है चालू करना बिजनेस की भाषा में इसका मतलब है किसी एक आईडिया के ऊपर बिजनेस स्टार्ट करना वर्तमान समय में दुनिया में सुई से लेकर हवाई जहाज तक जितनी भी चीज है यह सब कुछ सबसे पहले किसी का आईडिया ही थी फिर उन लोगों ने इसके ऊपर कार्य करके इसको हकीकत में बदल दुनिया जितनी तेजी से आगे बढ़ रही है साथ-साथ नई-नई आ रही है इन समस्याओं का समाधान ढूंढ कर ही एक स्टार्टअप की शुरुआत होती है|
एक स्टार्टअप एक आइडिया को लेकर किसी व्यक्ति दोस्तों की साझेदारी या फिर अब स्थाई संगठन के द्वारा शुरू किया जाता है इसको एक रिपीटेबल और scalable बिजनेस मॉडल का रूप देने के उद्देश्य से शुरू किया जाता है|
FII Kya Hai: विदेशी संस्थागत निवेश क्या है? FII और FDI के बीच अंतर|
स्टार्टअप कैसे काम करता है?
स्टार्टअप कंपनी भी दूसरे बिजनेसमैन की तरह ही कार्य करती है इसमें भी एम्पलाई मिलकर एक प्रोडक्ट बनाते हैं और उसको मार्केट में सेल करते हैं लेकिन स्टार्टअप को बिजनेस से जो चीज अलग बनाती है वह स्टार्टअप का यूनिक तरीका यानी स्टार्टअप किसी भी प्रॉब्लम को यूनिक तरीके से सॉल्व करती है|
यदि आपको एक किराने की दुकान खोलनी है तो आप सामान्य तौर पर एक जगह है रूम लेकर दुकान खोलते हैं और कस्टमर के आने का इंतजार करते हैं या फिर किसी भी बिजनेस की फ्रेंचाइजी लेते हैं जो कि पुराना तरीका है|
लेकिन अगर आप स्टार्टअप को किराने की दुकान खोलनी है तो वह किरणें से संबंधित आने वाली समस्याओं पर विचार करेगा और उसे कोई समस्या नजर आती है तो उसे सॉल्व करने के लिए बिल्कुल नया बिजनेस मॉडल तैयार करेगा|
उदाहरण के तौर पर मान लीजिए कस्टमर को ऑनलाइन ग्रॉसरी डिलीवरी करना है वह भी इस प्राइस पर जो कस्टमर को मार्केट में मिलता है तो कस्टमर को मार्केट या दुकान पर जाने की समस्या का समाधान भी हो Startup और स्टार्टअप को ऑनलाइन के थ्रू लाखों कस्टमर भी आसानी से मिल जाते हैं|
Bitcoin Kya Hai इसमें कैसे निवेश करें और ये कैसे काम करता है पूरी जानकारी
स्टार्टअप के उद्देश्य
स्टार्टअप अपने आइडिया पर बहुत तेजी से कार्य करता है और अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए सबसे पहले एक बुनियादी प्रोडक्ट का निर्माण करता है और उसको मार्केट में लांच करता है वह लोगों के फीडबैक, सुझाव और मार्केट के डिमांड के हिसाब से अपने प्रोडक्ट में धीरे-धीरे सुधार करता है|
जब आप अपने स्टार्टअप के कस्टमर बेस को बढ़ाना चाहेंगे और अपने स्टार्टअप को बड़ा करना चाहेंगे तो आपको फंड की आवश्यकता होगी और इन्वेस्टर से आपको सहायता लेनी होगी|
क्रिप्टो करेंसी क्या है और कैसे काम करती है Cryptocurrency से पैसे कमाए
Entrepreneur स्टार्टअप शुरू करता है
समाज में जिस प्रकार से प्रथा चलती है कि आप अगर यह पढ़ते हैं तो यह बनेंगे वह डिग्री लेते हैं तो यह कहलाओगे एंटरप्रेन्योरशिप में ऐसा नहीं होता यहां कोई ऐसा एग्जाम नहीं होता जिसको क्लियर करने पर आप खुद को एंटरप्रेन्योर कह सकते हैं इसमें आपको खुद से कार्य करना होगा आपको अपने अंदर मार्केटिंग लीडरशिप जैसी स्किल डेवलप करनी होगी|
इस मामले में युवा लोग ही अपना नया वेंचर स्टार्ट करते हैं समाज के प्रॉब्लम्स को समझते हैं और उसके लिए कोई इन्नोवेटिव प्रोडक्ट या सर्विस प्रोवाइड करते हैं जो उसे प्रॉब्लम का सबसे बेहतर सॉल्यूशन है इस प्रकार से जो व्यक्ति रिस्क लेकर नए बिजनेस को स्टार्ट करता है वही एंटरप्रेन्योर कहलाता है|
NFT Kya Hai? एनएफटी कैसे काम करता है (NFT in Hindi)
स्टार्टअप का इतिहास क्या है? (What is Startup History)
स्टार्टअप शब्द 1550 से प्रचलित है स्टार्टअप शब्द Upstart से निकला है जिसका मतलब है नवोदय या कल का नवाब जो किसी ऐसे नए व्यवसाय को प्रदर्शित करता है जो कुछ नया है जो भविष्य में तरक्की करने वाला है| 1976 में फोर्ब्स मैगजीन ने पहली बार नवोदित कंपनी को संदर्भित करने के लिए स्टार्टअप शब्द का उपयोग किया था|
वैसे तो स्टार्टअप काफी पुराना शब्द है लेकिन 1800 और 1900 के दशक के बाद से यह काफी लोग प्रिया हुआ जैसे की 1900 के दशक में कैलिफोर्निया में सिलिकॉन वैली ने स्टार्टअप्स को प्रसिद्ध बना दिया विशेषकर नई तकनीक का उपयोग करने वाले स्टेटस को जिसमें स्टार्टअप क्या है यह जानने की लोगों में उत्सुकता बड़ी तो स्टार्टअप एक ऐसे नए व्यवसाय को कह सकते हैं| जो अर्थव्यवस्था को आगे बढ़ते हैं नई चीज लाते हैं और लोगों को रोजगार देते हैं वह पूरे उद्योग को बदल सकते हैं और तय कर सकते हैं कि भविष्य कैसा होगा|
Wazirx Kya Hai और P2P क्रिप्टो एक्सचेंज कैसे काम करता है? पूरी जानकारी
स्टार्टअप के लिए फंड कैसे लाएं
- स्टार्टअप को कई राउंड की फंडिंग से पैसे जुटाना होते हैं पहले फंडिंग फाउंडर्स और उनके फ्रेंड फैमिली के द्वारा बिजनेस मेंनिवेशन करते हैं जिसे हम बूटस्ट्रैप फंडिंग कहते हैं|
- इसके बाद सीड फंडिंग जो एंजेल इन्वेस्टरों से आती है एंजल इन्वेस्टर के तौर पर वह लोग होते हैं जो बहुत पैसे वाले होते हैं और वह किसी भी कंपनी के शुरुआती स्टेज में इन्वेस्ट करते हैं|
- इसके बाद स्टार्टअप कंपनी में एबीसी और दी राउंड की फंडिंग होती है जो बड़े व्यवसाययों इन्वेस्टो फॉर्म द्वारा करोड़ों रुपए इन्वेस्टमेंट की जाती है|
- और इसके बाद अंत में स्टार्टअप कंपनी सार्वजनिक इन्वेस्टमेंट लेने के लिए आईपीओ एक विशेषण एस पैक और डायरेक्ट स्टॉक एक्सचेंज में लिस्ट करती है|
Startup के फायदे
- स्टार्टअप कंपनी अपने कर्मचारियों को ऐसे लगते हैं जिससे कि वह सफल हो सके नए स्केल सीख सके और अपने काम कर सके जो उन्हें कहीं और करने का अवसर न मिले|
- स्टार्टअप में अपने इंप्रेस को सभी प्रकार की फॉक्स फ्लैक्सिबिलिटी देने में विश्वास रखते हैं जिससे एम्पलाई जहां और जैसा कार्य करना चाहे वह कंफर्टेबल कार्य कर सके|
- यदि आपका स्टार्टअप मार्केट में सफल हो रहा है तो आपके यहां इन्वेस्टर की लाइन लग जाती है और इस प्रकार आपके स्टार्टअप की वैल्यूएशन बढ़ जाती है और कम समय में आप बहुत अच्छा पैसा कमा सकते हैं|
What is Startup in Hindi- FAQ’s
यह एक इकाई है जो प्रौद्योगिकी या वह बौद्धिक संपदा से प्रेरित नए उत्पादों या सेवाओं के नवाचार विकास प्राविस्तारण या व्यवसायीकरण की दिशा में कार्य करती है|
भारत में कुल 1,14,902 को मान्यता प्राप्त है|
स्टार्टअप को शुरू करने के लिए निगमन की प्रक्रिया पूरी करना जरूरी है|
भारतीय सॉफ्टवेयर आवश्यकताओं को पूरा करने वाले सॉफ्टवेयर सेवा स्टार्टअप से हुई|