Upstox App क्या है? अपस्टॉक कैसे काम करता है, इससे पैसे कैसे कमाए

Upstox Kya Hai : क्या आप जानते हैं कि अपस्टॉक क्या है यदि आप इस विषय में नहीं जानते हैं तो आप बिल्कुल सही पेज पर आए हैं क्योंकि आज के लेख में हम आपको अप स्टॉक से संबंधित सभी जानकारियां सरल भाषा में प्रदान करने वाले हैं Upstox Kya Hai के अलावा हम आपको अप स्टॉक का इस्तेमाल कैसे करें इससे पैसे कैसे कमाए इसके फायदे आदि के बारे में भी हम आपको बताएंगे|

कई लोग ऐसे हैं जो यह सोचते हैं कि अपस्टॉक कोई Gambling App है लेकिन ऐसा नहीं है| यह एक बड़ी कंपनी बन चुकी है और यह अपस्टॉक 100% सुरक्षित है जब भी हम अपस्टॉक ऐप का विज्ञापन देखते हैं तब हमारे मन में यह ख्याल जरूर आता है| यही कारण है कि आज के लेख में हम आपको अप स्टॉक के बारे में सभी जानकारियां प्रदान करने वाले हैं और अगर आप यह सभी जानकारियां प्राप्त करना चाहते हैं तो हमारे लेख को अंत तक जरूर पढ़ें|

Upstox App क्या है | Upstox Kya Hai

अपस्टॉक्स एक भारतीय शेयर बाजार ब्रोकरेज कंपनी है, जो भारत में शेयर बाजार और कमोडिटी बाजार में वित्तीय सेवाएं प्रदान करती है। अपस्टॉक्स एक डिजिटल ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म भी प्रदान करता है, जिसका उपयोग व्यक्तिगत निवेशक और व्यापारी वित्तीय बाजारों में निवेश करने के लिए कर सकते हैं।

Upstox App एक मोबाइल एप्लिकेशन है जिसका उपयोग निवेशक और व्यापारी वित्तीय बाजारों में विभिन्न प्रकार की प्रतिभूतियों, स्टॉक और वस्तुओं को खरीदने और बेचने के लिए कर सकते हैं। यह एक डिजिटल ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म प्रदान करता है जिसके माध्यम से आप अपने स्मार्टफोन पर विभिन्न वित्तीय उपकरणों तक पहुंच सकते हैं और वित्तीय बाजार में विभिन्न प्रकार के सौदे कर सकते हैं।



अपस्टॉक्स एप्लिकेशन को व्यक्तिगत निवेशकों के लिए उपयोग करना आसान बनाता है और निवेश के लिए लाइव मार्केट डेटा, ग्राफ़ और टूल जैसी विभिन्न सुविधाएँ प्रदान करता है। यह वित्तीय बाज़ार में व्यापार करने के लिए लोकप्रिय और आम वित्तीय ब्रोकरेज विकल्पों में से एक है।

शेयर मार्केट क्या है
Affiliate Marketing क्या है

Upstox Review in Hindi

App & Website NameUpstox App & upstox.com
App Download10 मिलियन +
App Size11 MB
App Ratings4.5 Star
Upstox Reviews4 लॉख +
सुविधाएंStock, Mutual Fund, IPO,
Referral Linkयहां क्लिक करें
Customer CareSupport@upstox.com
022 7130 9999
कमाई के तरीकेStock, Mutual Fund, IPO आदि Investmet & Referral
महीने की कमाईलॉखो रूपये +

अप स्टॉक्स से क्या कर सकते हैं

  • अप स्टॉक से स्टॉक्स में निवेश कर सकते हैं|
  • Upstox App की सहायता से आप डेली इंट्राडे ट्रेडिंग कर सकते हैं|
  • डिजिटल गोल्ड में निवेश कर सकते हैं|
  • अप स्टॉक की मदद से आप आईपीओ में निवेश कर सकते हैं
  • अप स्टॉक की मदद से आप NSE और BSE की कंपनी के शेयर खरीद सकते हैं|
  • Upstox एप्प के Refer & Earn प्रोग्राम से कर कमाई कर सकते है. यह सबसे अच्छा फायदा Upstox एप्प से है|

Upstox कैसे काम करता है

जैसा कि मैंने ऊपर बताया है, अपस्टॉक्स ऐप एक ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म है जहां आप अपना पैसा निवेश कर सकते हैं। अब इसमें काम इस प्रकार है कि सबसे पहले आपको एक अपस्टॉक्स अकाउंट बनाना होगा जिसमें आपको ट्रेडिंग और म्यूचुअल फंड जैसे अकाउंट बनाने होंगे।

इसके बाद आपको अपना पैसा म्यूचुअल फंड, गोल्ड और शेयर मार्केट में निवेश करना होगा, जैसे – मान लीजिए आप शेयर मार्केट में पैसा निवेश करना चाहते हैं, तो आपको वहां कुछ रुपये जोड़कर छोड़ देना होगा और जब शेयर बाजार बढ़ जाएगा तो आपका पैसा अधिक हो जाएगा। ऐसा होता है अगर शेयर बाजार गति की कमी के कारण नीचे चला जाता है तो आपका पैसा कम हो जाता है।

इसे ऐसे समझा जा सकता है

अगर आप 100 रुपये निवेश करते हैं तो ऊपर जाने पर यह (100+) हो जाएगा और नीचे जाने पर यह (100 -) हो जाएगा।

Upstox का मालिक कौन है

अप स्टॉप्स के मालिक श्री रवि कुमार और रघु कुमार अप स्टॉक कंपनी के सहज संस्थापक है| इन दोनों ने मिलकर वर्ष 2009 में इस कंपनी की शुरुआत की 12 वर्ष में इस कंपनी को टॉप ट्रेडिंग एप्स की लिस्ट में सबसे टॉप पर ला दिया जो कि यह एक प्राइवेट लिमिटेड कंपनी है| जिसमें दुनिया भर के 50 लाख से भी अधिक लोग अपने पैसे लगते हैं और इस कंपनी का पूरा फायदा उठाते हैं इसमें आम जनता के साथ रतन टाटा टाइगर ग्लोबल जैसे रईस लोग भी शामिल है|

अप स्टॉक को डाउनलोड कैसे करें

यदि आप एंड्रॉयड यूजर है तो अप स्टॉक को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं| अगर आप आईफोन यूजर है तो अप स्टॉप्स को अपने एप स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं| अप स्टॉक को डाउनलोड करने के लिए आपको अपने एप्लीकेशन स्टोर के सर्च बार में सर्च करना होगा| और पहले नंबर पर आपको यह एप्लीकेशन Upstox – Stocks & Mutual Funds के नाम से शो हो जाएगी जिससे कि आप आसानी से इस ऐप को डाउनलोड कर सके|

अपस्टॉक्स में डीमैट और ट्रेडिंग अकाउंट कैसे खोलें

अपस्टॉक्स ऐप में डीमैट और ट्रेडिंग अकाउंट खोलना बहुत आसान है, लेकिन अकाउंट खोलने के लिए आपके पास कुछ बेसिक डॉक्यूमेंट्स का होना बहुत जरूरी है, इनके बिना आप अपस्टॉक्स ऐप में अकाउंट नहीं खोल सकते हैं, तो सबसे पहले जानिए कैसे करें एक अपस्टॉक्स खाता खोलें। दस्तावेज़ कैसे दिखते हैं?

Bitcoin Kya Hai
कम इन्वेस्टमेंट में अच्छा बिजनेस आइडिया

डिमैट अकाउंट खोलने के लिए जरूरी दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • एड्रेस प्रूफ
  • बैंक डिटेल
  • आय प्रमाण पत्र
  • हस्ताक्षर

Upstox में अकाउंट कैसे बनाएं

यदि आप अप स्टॉक्स में अकाउंट बनाना चाहते हैं तो इस बारे में हमने आपको सभी स्टेप्स नीचे बताए हैं| हमारे द्वारा बताए गए स्टेप्स को फॉलो करके आप आसानी से अप स्टॉक्स में अकाउंट बना सकते हैं|

  • अप स्टॉक को फ्री डिमैट अकाउंट ओपन करने के लिए सबसे पहले आपकी अप स्टॉक की वेबसाइट पर जाना होगा जिसके लिए आप इस लिंक पर क्लिक करके भी वेबसाइट पर जा सकते हैं|
  • यहां पर आप चाहे तो अप स्टॉक ऐप डाउनलोड भी कर सकते हैं और इसे अपना अप स्टॉक अकाउंट बना सकते हैं|
  • लिंक पर क्लिक करते ही आपके सामने Start Investing का ऑप्शन दिखाई देगा उसे पर क्लिक करें|
  • अगले पेज पर आपको Email ID और Mobile Number दर्ज करके Send OTP पर क्लिक करना होगा
Upstox Kya Hai
  • ओटीपी पर क्लिक करने के बाद OTP को Verify करें|
  • ओटीपी वेरीफाई करने के बाद अपना पैन कार्ड नंबर और जन्मतिथि दर्ज करें|
Upstox Kya Hai
  • यह सभी जानकारियां दर्ज करने के बाद आपको Next बटन दिखाई देगा उसे पर क्लिक करें|
  • अब अगले पेज पर आपको उसे व्यक्ति की अकाउंट से जुड़ी कुछ जरूरी जानकारी दर्ज करनी होगी जैसे पैन कार्ड नंबर|
  • यहां से आप ट्रेनिंग प्रेफरेंस और अकाउंट टाइप सेलेक्ट करें और जैसे एक ट्रेडिंग के लिए अकाउंट बना रहे हैं तो Leverage Plan Option में Basic Select करें और Next बटन पर क्लिक करें|
  • अगले पेज पर आपको बैंक डिटेल दर्ज करनी होगी और साथ में डॉक्यूमेंट भी अपलोड करना होगा| जैसे बैंक डिटेल डालने के बाद सिग्नेचर अपलोड करें और अगर आप कमोडिटी के लिए ट्रेड कर रहे हैं तो आपको इनकम डॉक्यूमेंट भी अपलोड करना होगा|
  • अब आपको पैन कार्ड और अपनी एक फोटो अपलोड करनी होगी|
  • सभी डाक्यूमेंट्स को सही तरीके से सबमिट और अपलोड करने के बाद E-Sign With Aadhaar Card OTP और I Will Courier The Form दो ऑप्शन दिखाई देंगे|
  • इस ऑप्शन पर क्लिक करने से पहले आप यह है डिसाइड कर ले कि जिस व्यक्ति का आप डिमैट अकाउंट खोल रहे हैं| उसका आधार कार्ड मोबाइल नंबर से लिंक है या नहीं अगर लिंक है तो आप पहले ऑप्शन पर क्लिक करें और अगर लिंक नहीं है तो आप दूसरे ऑप्शन पर क्लिक करें|
  • यदि आप पहले ऑप्शन के साथ जाते हैं तो आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा| जिसे डालने के बाद आप अपना डिमैट अकाउंट खोलने का पूरा काम कर सकते हैं|

FAQ‘s Upstox Kya Hai

Upstox में क्या होता है?

Upstox एक इन्वेस्टमेंट ऐप है जिससे Stock, IP, Mutual Funds, Gold आदि में अपने पैसे को निवेश किया जा सकता है|

अप स्टॉक्स कंपनी के मालिक कौन है?

रवि कुमार और रघु कुमार अप स्टॉक्स कंपनी के मालिक हैं|

Upstox अकाउंट खोलने का शुल्क क्या है?

Upstox अकाउंट खोलने का शुल्क नहीं है लेकिन कभी-कभी 249 कंपनी चार्ज लगती है| इसलिए आज अभी यह फ्री है इस समय ही अकाउंट ओपन कर लेना चाहिए|

Follow us on

Leave a Comment