Unnati App Se Loan Kaise Le 2024: ब्याज दरें, जरूरी दस्तावेज, पात्रता एवं आवेदन प्रक्रिया जाने|

Unnati Loan App Se Loan Kaise Le: दोस्तों हम लोगों की समय के साथ-साथ ज़रूरतें भी बढ़ती जाती है और जब जरूरत है बढ़ेंगे तो पैसों की आवश्यकता भी अधिक होगी ऐसे में अपनी आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए कई बार आप लोन की सहायता लेते हैं जब पैसों की कमी होती है| आज के लेख में हम आपको एक बेहतरीन लोन एप्लीकेशन के बारे में बताने वाले हैं जिसका नाम Unnati Loan App है| और आज के आर्टिकल के अंतर्गत हम आपको उन्नति ऐप से लोन कैसे लें के बारे में सभी जानकारियां प्रदान करेंगे आर्टिकल के अंतर्गत हम आपको Unnati Loan App Se Loan Kaise Le उन्नति लोन लेने के लिए पात्रता जरूरी दस्तावेज आदि जानकारियां प्रदान करेंगे|

Bank Se Personal Loan Kaise Le
Mudra Loan Application 
PPF Account Kaise Khole

Unnati Loan App क्या है?

उन्नति लोन एप एक डिजिटल प्लेटफॉर्म है जो इंस्टेंट अप्रूवल के साथ ऑनलाइन लोन उपलब्ध करवाता है इस ऐप को 15 जुलाई 2023 को अपवर्ड कैपिटल प्राइवेट लिमिटेड कंपनी ने लांच किया था यह ऐप रिजर्व बैंक आफ इंडिया और एनबीएफसी द्वारा एप्रूव्ड है| इसलिए यह पूरी तरह से सुरक्षित प्लेटफार्म है यह अप शब्द लोन एप का एक छोटा वेब वर्जन है, यह गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध है इसका साइज 8 एमबी का है|

इस ऐप को लॉन्च करने का मुख्य लक्ष्य वेतन भोगी व्यक्तियों, छोटे दुकानदारों, छोटे व्यवसाय करने वाले लोगों, मध्य वर्ग से संबंध रखने वाले परिवारों की आवश्यकता अनुसार लोन प्रदान करना है| उन्नति लोन एप के माध्यम से ₹20000 से लेकर ₹30000 तक का तत्काल लोन प्राप्त किया जा सकता है लेकिन ₹10000 प्रतिमा यह इससे अधिक कमाने वाला ही इस ऐप के जरिए लोन प्राप्त कर सकते हैं|

एलआईसी पॉलिसी स्थिति जांचें
Income Tax Return क्या है

उन्नति आपको कितने रुपए तक लोन देती है?

यदि आप किसी भी लोन एप्लीकेशन या कंपनी से लोन लेने के लिए आवेदन करते हो तो आपको यह जरूर पता कर लेना चाहिए कि जिस लोन एप्लीकेशन से आप लोन ले रहे हो वह आपको कितने रुपए तक का लोन देती है क्योंकि कई बार ऐसा होता है कि हम किसी लोन एप्लीकेशन से लोन ले लेते हैं और हमें बाद में पता चलता है कि हमें जितने लोन की आवश्यकता थी उससे काफी कम लोन हमें मिलता है और ऐसे में हमें फिर कहीं और से भी लोन लेना पड़ता है| इससे अच्छा है कि हम पहले से ही पता लगे कि हमें कितने रुपए का लोन मिलेगा यदि हम बात करें उन्नति लोन एप की तो आपके यहां से कम से कम 20000 और अधिक से अधिक ₹300000 का लोन मिल सकता है जो कि मेरे हिसाब से काफी सही है इतने में आपका काम चल जाएगा|

उन्नति लोन पर कितना ब्याज लगेगा?

यदि आप लोन लेते हैं तो आपको यह जरूर पता होना चाहिए कि जो लोन आप लेते हैं उसे पर कितना ब्याज लगेगा क्योंकि आखिर में जो लोन है वह आपको ही चुकाना है ऐसे में यदि आपको अधिक ब्याज के साथ लोन मिल गया तो क्या पता आप उसको चुका ना पाओ और फिर आपको बहुत सी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है इसलिए पहले ही पता करना चाहिए कि आपको कितने प्रतिशत ब्याज पर लोन मिलेगा यदि हम बात करें उन्नति लोन एप की तो इसमें कम से कम 16% और अधिक से अधिक 34% का ब्याज आपको प्रतिवर्ष देना पड़ेगा|

Unnati App कैसे काम करती हैं?

उन्नति अप का इस्तेमाल करने के लिए आपको नीचे बताया गया है|



  • उन्नति ऐप इंस्टॉल करें|
  • रजिस्टर करें और अपनी तत्काल लोन पात्रता की जांच करें|
  • आईडी प्रूफ (आधार/पैन/ वोटर आईडी), आईडी प्रूफ (आधार, यूटिलिटी बिल, रेंट एग्रीमेंट), इनकम प्रूफ (बैंक स्टेटमेंट)
  • आवेदन पर हस्ताक्षर करें और शीघ्र स्वीकृति प्राप्त करें|
  • स्वीकृति मिलते ही लोन राशि आपके खाते में जमा कर दी जाएगी|

उन्नति ऐप से लोन लेने के लिए पात्रता

  • भारत का नागरिक होना चाहिए|
  • यदि आप लोन लेने के लिए अप्लाई करते हैं तो आपकी आयु कम से कम 22 वर्ष होनी चाहिए|
  • आवेदक के पास केवाईसी डॉक्यूमेंट होने चाहिए|
  • CIBIL: NTC or >= 625
  • आवेदक की मासिक आय ₹20000 प्रतिमाह होनी चाहिए|

उन्नति लोन एप से लोन लेने हेतु जरूरी दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • सैलरी स्लिप
  • बैंक स्टेटमेंट
  • पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ

Unnati Loan Apply Online- Unnati Loan App Se Loan Kaise Le

Unnati Loan App Se Loan Kaise Le
  • सबसे पहले आपको गूगल प्ले स्टोर से उन्नति क्विक पर्सनल लोन ऑनलाइन ऐप को डाउनलोड करके इंस्टॉल करना होगा|
Unnati Loan App Se Loan Kaise Le
  • इसके बाद इस ऐप में Google या Facebook किसी भी मेथड से अकाउंट बनाना होगा|
  • इसके बाद अप कुछ परमिशन मांगेगा जिसको आप आलो करें|

अब आपके सामने एक पेज खुलकर आएगा यहां पर आपको अपनी Personal Detail  दर्ज करनी होगी जानकारी को आप तीन स्टेप में फाइल करेंगे|

Personal Detail

  • First name
  • Last name
  • Date of birth
  • Gender (male/female)
  • PAN card
  • Mobile number
  • Loan amount
  • Reason of Taking loan
KYC Data
  • सभी जानकारी भरने के बाद आपको Save and Continue का ऑप्शन दिखाई देगा उसे पर क्लिक करें|

Employee Details

  • मंथली इनकम
  • सैलरी अमाउंट
  • अपॉइंटमेंट टाइप
  • कंपनी का नाम
  • ईमेल आईडी
  • प्रोफेशनल टाइप
  • वर्क एक्सपीरियंस
  • कंपनी में करते हुए समय
Unnati Loan App Se Loan Kaise Le
  • अच्छी तरह से सभी जानकारी भरकर Save and Continue के ऑप्शन पर क्लिक करें|

Residence Address

  • स्वयं का घर या किराए पर
  • वर्तमान पते और कितने समय से रह रहे हो
  • पूरा वर्तमान पता
  • अब आपको अपने डॉक्यूमेंट को अपलोड करके KYC प्रक्रिया पूरी करनी होगी|
KYC Document
  • केवाईसी प्रक्रिया पूरी करने के बाद Submit and Continue के ऑप्शन पर क्लिक करें|
  • इस प्रकार लोन लेने के लिए आवेदन प्रक्रिया पूरी हो जाएगी इसके बाद आपको 24 से 48 घंटे का इंतजार करना होगा|
  • आखिर में Unnati App Loan Agreement  को प्रक्रिया करके लोन की राशि आपके बैंक खाते में हस्तांतरित कर दी जाएगी|
  • इस प्रकार से आप उन्नति लोन एप से लोन ले सकते हैं|

उन्नति ऐप पर लोन लेने के प्रकार

जैसे कि हमने आपको भी बताया की उन्नति लोन एप एक ऑनलाइन डिजिटल पेमेंट प्लेटफार्म है जो की तत्काल स्वीकृति के लिए लोन उपलब्ध कराता है यह प्लेटफॉर्म देश की इकोनॉमी को देखते हुए बनाया गया है इसके माध्यम से वेतन भोगी व्यक्ति छोटे दुकानदार में व्यवसाय मध्यम आय वाले परिवार अपनी आवश्यकताओं के अनुसार लोन ले सकते हैं नीचे आपको उन्नति ऐप से लोन लेने के प्रकार बताए गए हैं|

  • शिक्षा हेतु लोन
  • शादी के लिए लोन
  • बिजनेस के लिए लोन
  • चिकित्सा हेतु लोन
  • घर का नवीनीकरण के लिए लोन
  • यात्रा व्यय के लिए लोन
  • पर्सनल लोन
  • घरेलू उपकरण, फर्नीचर और अन्य आवश्यकताओं के सामान खरीदने के लिए लोन

उन्नति ऐप से लोन रीपेमेंट कैसे करें?

यदि आप लोन की धनराशि को समय से पहले ही चुकाना चाहते हैं तो आप ऐसा कर सकते हैं इसके लिए आपको कोई भी पेनल्टी नहीं देनी होती है और यह राशि 3 महीने से लेकर 24 महीने के बीच में चुकाई जा सकती है|

FAQ’s

क्या उन्नति एप सेफ है?

जी हां उन्नति एप सेफ है|


उन्नति ऐप से संपर्क कैसे करें?

help@go-upwards.com के माध्यम से|

ऐप लोन पर कितना ब्याज लगेगा?

उन्नति ऐप पर अगर ब्याज दर की बात करें तो 16 से लेकर 34% प्रतिवर्ष तक का ब्याज कुल लोन की राशि पर देना पड़ सकता है|

उन्नति ऐप से पर्सनल लोन कितने समय में मिलेगा?

उन्नति ऐप से लोन लेने के लिए अप्लाई करने के 24 घंटे बाद लोन की राशि आपके अकाउंट में ट्रांसफर कर दी जाती है|

Follow us on

Leave a Comment