पी पी टी क्या होता है (PPT Kya Hai) PPT का मतलब किया होता है पीपीटी कैसे बनाये इसके उपयोग आदि के बारे में जाने पूरी जानकारी हिंदी में
दोस्तों क्या आपने पीपीटी (PPT) का नाम सुना है आपने जरूर किसी ना किसी से पीपीटी नाम सुना होगा ही लेकिन क्या आपको इस के बारे में सभी जानकारियां प्राप्त हैं| यदि आप किसी से पीपीटी का नाम सुनकर सोचते हैं कि पीपीटी आखिर होता क्या है तो आपको इस बारे में सोचने की आवश्यकता नहीं है क्योंकि आज के आर्टिकल में हम आपको पीपीटी से संबंधित सभी जानकारियां प्रदान करने वाले हैं| क्योंकि अधिकतर लोग ऐसे हैं जिनको PPT Kya Hai से संबंधित जानकारियां प्राप्त नहीं होती है यही कारण है कि आज के आर्टिकल के माध्यम से हम आपको पीपीटी से संबंधित सभी विस्तार पूर्वक जानकारियां प्रदान करने वाले हैं पीपीटी क्या है के अलावा हम आपको PPT full form, इसके उपयोग, पीपीटी कैसे बनाएं इसकी विशेषताएं आदि के बारे में भी बताएंगे इन सभी जानकारियों को जानने के लिए आर्टिकल के अंत तक बने रहें|
PPT Kya Hai
पीपीटी कंप्यूटर में इस्तेमाल होने वाली एक प्रकार की फाइल का एक्सटेंशन होता है जिसको माइक्रोसॉफ्ट के पावर पॉइंट सॉफ्टवेयर से बनाया जाता है| Microsoft Powerpoint Software में जो भी Presentation बनाई जाती है उस Presentation File का Extension PPT होता है Microsoft Powerpoint Software, Microsoft Office Software का एक पार्ट होता है जिसमें Microsoft Word Microsoft Excel जैसे और भी बहुत से Office News के Software आते हैं|
पीपीटी फुल फॉर्म (PPT Full Form)
PPT की Full Form Power Point Presentation होती है| यह तीन शब्दों से मिलकर बना है इसमें ‘Power’ शब्द का मतलब होता है ‘शक्ति’ ‘Point’ का मतलब होता है ‘बिंदु’ और ‘Presentation’ का मतलब होता है ‘प्रस्तुत करना’|
पीपीटी कैसे बनाएं
- पीपीटी बनाने के लिए व्यक्ति को अपने PC में Microsoft Powerpoint Software को ओपन करना होगा|
- अगले पेज में व्यक्ति को नई फाइल का चुनाव करने के लिए ब्लैंक प्रस्तुति के लिए क्लिक करना होगा|
- इसी के साथ डिजाइन टेंप्लेट नया प्रस्तुतीकरण बॉक्स में डिजाइन टेंप्लेट पर क्लिक करना होगा|
- अब व्यक्ति इस बॉक्स में अपनी पसंद की डिजाइन को चुन सकता है|
- Slide Design का चयन करने के बाद व्यक्ति को नई प्रस्तुति डायलॉग बॉक्स में कलर स्कीम का चयन करना होगा|
- इसके बाद इस टेंपलेट के लिए अपनी पसंद के रंग का चुनाव करना होगा|
- इसके बाद किसी व्यक्ति को Text Add करने के लिए Click to Add Content के Statement का चयन करना होगा|
- Statement का चयन करने के बाद आप Image में भी जोड़ सकते हैं|
- इसके बाद आपके सामने नहीं विंडो खुल जाएगी यह आप चित्र को प्रसारित कर सकते हैं प्रसारित करने के बाद पिक्चर में क्लिक करना है|
- Picture पर क्लिक करने के बाद आपको Insert का विकल्प दिखाई देगा उस पर क्लिक करें|
- पिक्चर पर क्लिक करते ही Picture का Shape बदल जाएगा|
- अब आप Picture के पास में नीचे दिए गए छोटे-छोटे बॉक्स में क्लिक करें|
- क्लिक करने के बाद अपनी इच्छा अनुसार चित्र को खींचे|
- सभी प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद Powerpoint Presentation पूरी तरह से File को Save करें|
- इस प्रकार PPT तैयार हो जाएगी|
ये भी पढ़े – भारत के 10 सबसे अच्छे कॉलेज कोनसे है |
ये भी पढ़े – How To Write Joining Letter in Hindi |
PPT का उपयोग
वर्तमान समय Animation का समय है यही कारण है कि आजकल स्कूल के बच्चों को कंप्यूटर की आरंभिक शिक्षा में ही पावर पॉइंट सिखाया जाता है| क्योंकि अगर आप अपनी लाइफ में आगे बढ़ना चाहते हैं तो अपने कार्यों को दूसरों तक अच्छे से पहुंचाना होगा यानी अपने प्लान को समझाने के लिए उसका प्रस्तुतीकरण बहुत अच्छे तरीके से करना होगा|
- यदि आप बड़े कॉलेज में जाते हैं या किसी कंपनी में कार्य करते हैं तो वहां पर आपको PPT Templates देने की आवश्यकता होती है| जितना अच्छा प्रेजेंटेशन आप अपनी कंपनी या कॉलेज में देंगे उतना ही अधिक आपका प्रभाव बढ़ेगा|
- आपको बता दें कि पीपीटी का सबसे बड़ा उदाहरण आप TV या Internet पर आने वाले विज्ञापन में ही देख सकते हैं कुछ ही सेकंड के विज्ञापन इतने शानदार होते हैं जिनको देखकर आप उस सामान को खरीदने के लिए उत्साहित रहते हैं और उस कंपनी को बहुत फायदा होता है आप भी अपना एक विज्ञापन पावर पॉइंट की सहायता से बना सकते हैं|
- आजकल स्कूल और कॉलेज में पढ़ने वाले बच्चों को भी प्रोजेक्ट बनाने के लिए दिए जाते हैं जिसमें वह पावर पॉइंट की स्लाइड की मदद से अपना प्रोजेक्ट या प्लान पेश करते हैं|
- बड़ी-बड़ी Companies Professional Speaker, सरकारी अधिकारी, प्रोजेक्टर के माध्यम से पीपीटी स्लाइड के माध्यम से लोगों को अपनी बात समझाते हैं|
PPT की विशेषताएं
Design Templates
डिजाइन टेंप्लेट के माध्यम से आप कई प्रकार के खूबसूरत Template बना सकते हैं अपने पसंदीदा प्रोजेक्ट को और सुंदर रूप दे सकते हैं|
आकृति (Shape)
हम अपने प्रोजेक्ट के पीपीटी को और सुंदर और ज्ञानवर्धक बनाने के लिए कुछ संकेत वाले शेप बनाते हैं Arrow, Circle, Triangle,Trectangle आदि इनका प्रयोग करके आपका PPT सुंदर तो बनता ही हैं और साथ ही इसे आप आसानी से लोगो तक अपनी बात को भी रख सकते हैं|
चित्र (Picture)
हम अपने प्रोजेक्ट को और बेहतरीन बनाने के लिए अपने प्रोजेक्ट वाले पीपीटी में कुछ चित्र ऐड करते हैं इस चित्र को हम Clip Art Computer या Phone में Save किए गए Picture के माध्यम से Save कर सकते हैं|
स्लाइड (Slide)
इसको हम एक उदाहरण से समझते हैं जैसे आपने Notebook देखी होगी जिसमें एक बनने के बाद दूसरा पन्ना होता है वह भी एकदम प्लेन उसी प्रकार PPT में भी प्लेन पन्ने होते हैं यह स्लाइड की तरह प्रयोग में लाए जाते हैं|
एनिमेशन (Animation)
एनिमेशन टेक्स्ट और इमेज के घटको पर Effect लाने के लिए और पीपीटी को और अधिक आकर्षक बनाने के लिए आप एनिमेशन का प्रयोग खूबसूरत तरीके से कर सकते हैं|
वीडियो (Video)
यदि आप अपने स्लाइड को और अधिक सुंदर और आकर्षक बनाना चाहते हैं तो उसमें आप वीडियो आदि का प्रयोग कर सकते हैं इससे आपका पीपीटी बहुत ही ज्यादा खूबसूरत बन जाएगा|
ट्रांजिशन (Transition)
PPT के इस फीचर का प्रयोग करके आप अपने स्लाइड को और अधिक उपयोगी और प्रभावशाली बना सकते हैं| जब एक स्लाइड दूसरे स्लाइड में जाते हैं तो उसमें एक Effect दिया जाता है|
पीपीटी का प्रयोग कैसे किया जाता है
कंप्यूटर चलाने वाला प्रत्येक User PPT का प्रयोग करता है इसका प्रयोग आप निजी कार्य करने हेतु, व्यवसायिक कार्य करने हेतु या फिर प्रोफेशनल कार्य करने हेतु भी पीपीटी का प्रयोग करते हैं| हालांकि इसका प्रयोग आप ट्रेनिंग के लिए या शिक्षा के क्षेत्र में भी कर सकते हैं|
आपको बता दें कि इसका कोई प्रतिबंध नहीं है जब कोई व्यक्ति कोई प्रोजेक्ट बनाता है तो इसका प्रयोग किया जाता है इसमें स्लाइड होते हैं जो चलाने पर एक-एक करके स्टेप बाय स्टेप चलता रहता है जिसमें Pictures Text Shapes आदि की सहायता से Presentation यानी PPT File तैयार की जाती है यह File Microsoft Office के Powerpoint Tool की मदद से बनाई जाती है| इसमें Text, Picture या Shape के माध्यम से Presentation तैयार की जाती है इसको आप आसानी से बना सकते हैं यह फाइल माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस के पावरप्वाइंट टूल की सहायता से बनाई जाती है अतः आप अपनी ट्रेनिंग को शिक्षक को या अपने ज्ञान को आसानी से पीपीटी के माध्यम से तैयार कर सकते हैं|
ये भी पढ़े – Videsh Me Job Kaise Paye |
ये भी पढ़े – Germany Me Padhai Kaise Kare |
(अन्य) Other PPT Full Form
- PPT Production Prove Out Test
- PPT Project Placement And Training
- PPT Post Production Test
- PPT Parts Per Trillion
- PPT Parts Per Thousand
- PPT Personal Property Tax
- PPT Public Policy Team
- PPT Program Planning Team
- PPT Personal Protective Technology PPT Personal Productivity Tool
- PPT Printing and Publishing Technology
- PPT Processing Program Table
- PPT Program Properties Table
- PPT Pay-Per-Transaction
- PPT Peak Power Tracker
- PPT Precision Position Tracker (optical tracking system used in virtual reality)s
- PPT Petroleum Profit Tax Act of 1959 (Nigeria)
- PPT Papeete, French Polynesia – International Tahiti-Faaa (Airport Code)
Conclusion – PPT Kya Hai
दोस्तों उम्मीद है कि PPT Kya Hai से संबंधित हमारे द्वारा प्रदान की गई सभी विस्तार पूर्वक जानकारी आपको पसंद आई होगी Powerpoint Presentation के विषय से संबंधित यह सभी जानकारी आपके लिए उपयोगी रही हो और आपको यह सभी जानकारी पसंद आई हो तो हमारे आर्टिकल को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें|
FAQs
जब कोई PPT File अच्छे से Save है तो उसके ऊपर आप Double Click करके उसको खोल सकते हैं|