PHP क्या है और पीएचपी कैसे सीखे इसके उपयोग व फायदे [PHP in Hindi]

PHP Kya Hai – दोस्तों क्या आप पीएचपी (PHP) के बारे में जानते हैं यदि आपको पीएचपी के विषय में कोई जानकारी नहीं है और आप इस विषय में जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो आप बिल्कुल सही पेज पर आए हैं क्योंकि आज की पोस्ट में हम आपको PHP से संबंधित सभी विस्तार पूर्वक जानकारियां प्रदान करेंगे क्योंकि बहुत से लोग ऐसे होते हैं जिन्होंने पीएचपी का नाम भी नहीं सुना ऐसे लोगों के लिए भी आज की हमारी पोस्ट बहुत उपयोगी साबित होने वाली है क्योंकि इस पोस्ट के अंतर्गत हम आपको PHP क्या है यह कैसे काम करता है पीएचपी के उपयोग फायदे नुकसान और इतिहास आदि के बारे में भी हम आपको सभी जानकारियां प्रदान करेंगे|

PHP Kya Hai (What is PHP)

यदि आप जानना चाहते हैं कि पीएचपी क्या है तो हम आपको बता दें कि यह दुनिया की एकमात्र Open Source Scripting Language है इसको आप Scripting Language भी बोल सकते हैं इसको वेबसाइट डिजाइनिंग में इस्तेमाल किया जाता है यह एक सरवर स्क्रिप्ट प्रोग्रामिंग लैंग्वेज है क्योंकि यह Language Server में Execute होती है इसमें C C ++ और Java जैसे Code लिखे जाते हैं कोरिया प्रोग्राम कंप्यूटर के अंदर Execute होते हैं बात की जाए PHP Language की तो इसको वेबसाइट बनाने में इस्तेमाल किया जाता है इसलिए इसको Web Based Programming Execute भी कहा जाता है|

PHP Language को आप मुफ्त में इस्तेमाल कर सकते हैं हो Blogging Plateform को चलाने के लिए यह बहुत Powerful Language है जैसे आपने WordPress का नाम तो सुना होगा ही जिनको इस Language से ही डिजाइन किया गया है वर्डप्रेस प्लेटफॉर्म से दुनिया की बहुत बड़ी-बड़ी वेबसाइट को ऑपरेट की जाती है|

ये भी पढ़े – Java Kya Hai 
ये भी पढ़े – AutoCAD क्या है

पीएचपी का पूरा नाम

PHP का पूरा नाम Hypertext Processor होता है|



पीएचपी कैसे काम करता है

PHP एक Server Side Programming Language है यानी कि यह उपयोगकर्ता द्वारा दिए जाने वाले Server Side Request को Process करता है और Request के अनुसार Data Request उपयोगकर्ता को वापस करता है यानी जब कोई उपयोगकर्ता पीएचपी कोड वाले पेज का अनुरोध करता है तो कोर्ट उस वेब सर्वर पर स्थापित पीएचपी मॉड्यूल द्वारा संसाधित किया जाता है पीएचपी पूर्व प्रोसेसर तब उपयोगकर्ता के ब्राउज़र स्क्रीन पर प्रदर्शित होने के लिए HTML आउटपुट उत्पन्न करता है|

सरल शब्दों में PHP दुनिया की वेब पेज वितरित करती है जब आप अपने Web Browser के एड्रेस बार में हमारे (https://kaunkyahai.in/) वेबसाइट टाइप करते हैं तो आप हमारे वेब सर्वर को एक संदेश भेजते हैं यानी कि आप को वेबसाइट का डाटा चाहिए जिससे HTML File भेजने के लिए कहा जाता है| वेब सर्वर अनुरोध इस फाइल भेजकर प्रतिक्रिया करता है तब आपका वेब ब्राउज़र हमारे (https://kaunkyahai.in/) वेबसाइट के HTML File को पहले पड़ता है और वह पेज को आपके स्क्रीन पर प्रदर्शित करता है|

पीएचपी का इतिहास (History of PHP)

PHP Kya Hai- वर्तमान समय में जाना जाता है कि वास्तव में PHP/FI नामक उत्पाद की उत्तराधिकारी है 1994 में Resume Lerdorf द्वारा बनाया गया पीएचपी का पहला अवतार C, प्रोग्रामिंग भाषा में लिखे गए Common Getway Interface (CGI) Online बायनेरीज़ का एक सरल सेट था Resume Lerdorf ने शुरू में Pearl Script का एक सेट बनाया जिसको व्यक्तिगत होमपेज टूल्स कहां जाता था यह अपने निजी होम पेज को बनाए रखने के लिए बनाया गया था|

आलम की हाल ही में इसका अर्थ PHP: Hypertex Processor है इसको चाहे जो भी कहा जाए पीएचपी किसी भी गतिशील वेबपेज का एक मूलभूत हिस्सा है|

अब PHP सबसे लोकप्रिय प्रोग्रामिंग भाषा है पीएचपी का उपयोग लगभग 80% सभी वेबसाइटों द्वारा किया जाता है जो वर्डप्रेस और फेसबुक जैसे मुख्य प्लेटफार्म को शक्ति प्रदान करता है|

Features of PHP (पीएचपी की विशेषताएं)

पीएचपी की मुख्य विशेषताएं निम्नलिखित है जिनके बारे में हम आपको नीचे जानकारी देंगे|

  • PHP की स्पीड दूसरी भाषाओं की तुलना में अधिक है|
  • यह भाषा अपनी मेमोरी का उपयोग करती है जिसके कारण सरवर में किसी प्रकार का कोई लोड नहीं पड़ता है|
  • इस भाषा का साइनटेक्स काफी सरल है जिस कारण इसको सीखना और समझना बहुत आसान होता है|
  • यह भाषा windows, Linux, Unix ऑपरेटिंग सिस्टम को सपोर्ट करती है|
  • इस भाषा की Performance बेहतर होती है|
  • इस भाषा के कोड को HTML टैग में Inverted किया जाता है|
  • यह भाषा लगभग सभी प्रकार के web-server को सपोर्ट करती है जैसे Apech Netscape Microsoft IIS.
  • इस भाषा को सीखने से पहले यूजर को HTML CSS Java script की Basic जानकारी होनी चाहिए|
  • Website को डिजाइन करने के लिए PHP एक सुरक्षित भाषा है जिसमें वायरस के हमलों को रोकने के लिए लेयर का उपयोग किया जाता है|
  • वेबसाइट के डिजाइन करते वक्त PHP Website के Source Code को Mention करके रखती है जिसकी मदद से वेबसाइट को डिजाइन करना आसान होता है|
  • यह भाषा डेवलपर्स की एक बड़ी Community है जो Document, Tutorial, Online Help, और को नियमित रूप से अपडेट करते हैं|
  • पीएचपी भाषा का प्रयोग अधिकतर Web page को Develop करने के लिए किया जाता है इसके अतिरिक्त इस भाषा का उपयोग Dynamic Website को डिजाइन करने के लिए भी किया जाता है|
  • यह भाषा लगभग सभी मुख्य डेटाबेस जैसे MySOL, SQLite, ODBC आदि को सपोर्ट करती है|
  • इस भाषा में यूजर अपनी आवश्यकताओं के अनुसार कोड को चेंज कर सकते हैं|
  • यह एक Open Source Language है|
ये भी पढ़े – C language Kya Hai
ये भी पढ़े – O Level क्या है

PHP के उपयोग

  • PHP का उपयोग वेब पेज और वेब एप्लीकेशन को डिवेलप करने के लिए किया जाता है Developers इस Language का यूज Website को Design करने के लिए करते हैं|
  • इस भाषा का इस्तेमाल वेबसाइट के डाटा को मैनेज करने के लिए किया जाता है यह भाषा User को Templates, Libraies और Session Management System प्रदान करती है|
  • इस भाषा का उपयोग करके ऑनलाइन कम्युनिटी को क्रिएट किया जा सकता है जो दुनिया भर के डेवलपर्स को आपस में कनेक्ट करने का कार्य करती है जिसकी वजह से डेवलपर्स एक दूसरे की मदद कर सकते हैं|
  • PHP Language का उपयोग एंटरप्राइज एप्लीकेशन को डिजाइन करने के लिए किया जाता है जिन एप्लीकेशन का प्रयोग ई-कॉमर्स कंपनियों के द्वारा किया जाता है|
  • इस भाषा का उपयोग पीडीएफ फाइल्स को क्रिएट करने के लिए किया जाता है पीएचपी पीडीएफ फाइल टूल का प्रयोग करके PDF File को Create करती है|
  • यह भाषा Dynamic PDF File को Create करने में मदद करती है|
  • इसका उपयोग GIF और PNG जैसे Image को बनाने के लिए क्या जाता है जिन इमेज का साइज यूजर अपनी इच्छा अनुसार बदल सकता है|
  • इस भाषा का उपयोग टेंप्लेट डिजाइन करने के लिए किया जाता है जिन टेंपलेट्स को आसानी से मैनेज किया जा सकता है|
  • यह भाषा Dynamic PDF File को Create करने में मदद करती है|
  • PHP Language Wrodpress Plugins को डिजाइन करने में सहायता करती है|

पीएचपी के फायदे (Advantages of PHP in Hindi)

  • PHP Installation और Set up करना बहुत आसान है|
  • PHP Web Developer को अधिक कंट्रोल प्रदान करता है|
  • यह Plateform Independent है|
  • PHP Code को Server पर आसानी से निष्पादित किया जा सकता है|
  • Slow Internet में भी PHP Web Application Fast Load होता है|
  • पीएचपी आधारित Web Location को आसानी से टेस्ट किया जा सकता है|
  • PHP Fastest Programming Language से भी जाना जाता है क्योंकि यह दूसरे भाषाओं की तुलना में सबसे तेज होती है|

पीएचपी के नुकसान (Disadvantages of PHP in Hindi)

  • इस भाषा में बड़े Size वाले Application को Develop करना मुश्किल होता है|
  • इस भाषा में Highly Modular नहीं होता है जिस कारण Application को Manage करना बहुत मुश्किल होता है|
  • इस भाषा के द्वारा बनाई गई Online Application की Performance खराब हो सकती है|
  • PHP के द्वारा बनाई गई Online Application को Modify करना बहुत मुश्किल होता है|
  • पीएचपी भाषा को मेंटेन करना मुश्किल होता है|
  • PHP Language को Extra Code लिखने के लिए built in function key आवश्यकता होती है|
  • यह Open Source Language है जिस कारण यह सुरक्षित नहीं होती है|

FAQ’s – PHP Kya Hai

PHP Kya Hai

नेट पर वेबसाइट बनाने की एक भाषा है|

क्या पीएचपी एक फ्री सॉफ्टवेयर है?

पीएचपी लाइसेंस के तहत जारी किया गया मुफ्त सॉफ्टवेयर है|

पीएचपी वर्डप्रेस डेवलपमेंट क्या है?

PHP एक ओपन सोर्स सर्वर साइड स्क्रिप्टिंग और प्रोग्रामिंग भाषा है जिसका उपयोग मुख्य रूप से वेब डेवलप के लिए किया जाता है|

क्या PHP एक अच्छा करियर विकल्प है?

शुरुआत के लिए यह सबसे अच्छी भाषाओं में से एक है|

Follow us on

Leave a Comment