OLA Cabs क्या है और ऑनलाइन ओला कैब कैसे बुक करें? पूरी जानकारी

OLA Cabs Kya Hai – दोस्तों आप सभी ने देखा होगा कि जब भी हम कहीं आते जाते हैं तो रोड पर हमें कई प्रकार की गाड़ियां दिखाई देती है जैसे- बस, ट्रक, मिनी बस, टेंपो, ऑटो रिक्शा लेकिन क्या आपने कभी यह ध्यान दिया है कि हमें कुछ टैक्सियों पर OLA Cabs लिखा हुआ दिखाई देता है आपको बता दें कि वर्तमान समय में ओएलए देश में सबसे बड़ी कैब सर्विस प्रोवाइड बन चुकी है|

लेकिन बहुत से लोग ऐसे हैं जिनको OLA Cabs के बारे में जानकारी नहीं है और वह इस विषय में जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो आज के हमारे लेख के माध्यम से आप सभी ओला कैब के बारे में सभी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं इस लेख में आपको जानने को मिलेगा कि OLA Cabs Kya Hai OLA Cab ऐप डाउनलोड करने का तरीका, ओला कैब बुक करने के फायदे आदि|

OLA Cabs Kya Hai

भारत में बहुत सी कैब कंपनियां हैं उन्हीं में से जो इस समय सबसे अधिक प्रसिद्ध है वह OLA Cabs है यह एक भारतीय ऑनलाइन परिवहन नेटवर्क कंपनी है जिसे ANI Technology Private Limited द्वारा मैनेज किया गया है जिसको दिसंबर 2010 में मुंबई से शुरू किया गया था इसके मालिक का नाम भाविश अग्रवाल है इस कंपनी का हेड क्वार्टर बेंगलुरु में है लेकिन इसकी शाखाएं पूरे भारत में हैं ओला के रीजनल ऑफिस सभी शहरों में हैं जहां से वह इसका संचालन करते हैं| वर्तमान समय में ओला भारत में 103 शहरों में कार्य करती हैं और इन सभी शहरों में रीजनल ऑफिस है अतः ol1 ऐप से बहुत अधिक लोग आकर्षित हुए हैं और इसे अपने शहरों के अंदर और बाहर परिवहन के साधन के रूप में उपयोग कर रहे हैं|

OLA Cabs Kya Hai

ओला ऐप (OLA App) डाउनलोड कैसे करें

यदि आप कहीं सफर करना चाहते हैं और आप यह चाहते हैं कि घर पर ही बैठकर ऑनलाइन टैक्सी बुकिंग की जा सके| तो आपके लिए ऐसे बहुत अच्छा माध्यम है इसके लिए आपको OLA App की एप्लीकेशन डाउनलोड करनी पड़ेगी यह तीनों Plateform पर Available है Android, IOS और Window इसके लिए आपको अपने मोबाइल के हिसाब से अपने ऐप स्टोर में जाकर डाउनलोड करना होगा |



ये भी पढ़े – वाहन के लिए वीआईपी नंबर कैसे बुक करें
ये भी पढ़े Online FIR Kaise Kare

OLA App में Account बनाने का तरीका

  • ओला ऐप में अकाउंट बनाने के लिए सबसे पहले आपको ओला एप ओपन करना होगा जो आपने डाउनलोड किया है |
  • ऐप ओपन करने के बाद इस पर Sign up करना होगा|
  • इसके बाद आपके सामने एक फोन खुल कर आएगा जिस को ध्यान पूर्वक भरना होगा|
  • इस फोन में आपको सबसे पहले ईमेल आईडी भर नहीं होगी|
  • ईमेल आईडी डालने के बाद आपको अपना एक पासवर्ड बनाना होगा|
  • के बाद रे एंटर पासवर्ड का ऑप्शन आपको दिखाई देगा जिसमें अपना पासवर्ड आपको दोबारा लिखकर कंफर्म करना होगा|
  • अब आपको अपना मोबाइल नंबर और रेफरल कोड दर्ज करना होगा|
  • इसके बाद Sign in का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें|
  • अब आपने जो मोबाइल नंबर लिखा है उस पर एक Verification Code आएगा|
  • इस Verification Code को Application में लिखें|
  • Verification Code Application में लिखने के बाद Next पर क्लिक करें|
  • यह प्रक्रिया पूरी होने के बाद आपका अकाउंट OLA Apps पर बन जाएगा|
  • अब आप इसकी कोई भी कैब आसानी से बुक करा सकते हैं|

OLA Cabs बुक करने का तरीका

  • सबसे पहले  एप्लीकेशन ओपन करें |
  • एप्लीकेशन ओपन करने के बाद आपके सामने दो विकल्प आएंगे पहला पिकअप फोन इसमें उस जगह का नाम लिखिए जहां से आपको सफर शुरू करना है| दूसरा ड्रॉप लोकेशन इसमें आपको उस जगह का एड्रेस लिखना है जहां आपको जाना है|
  • नीचे की ओर आपको कई गाड़ियों के ऑप्शन दिखाएं देंगे जैसे –मिनी, माइक्रो, प्राइम, शेयर|
  • इन विकल्पों में से आपको एक गाड़ी को सेलेक्ट करना होगा यदि आपको अकेले यात्रा करनी है तो आपको शेयर कैप्स का ऑप्शन चुनना होगा| क्योंकि इसमें आपके किराए के 50% पैसे कम हो जाएंगे और आपके साथ दूसरी सवारी भी बैठ सकती है जिसमें आधा किराया वह व्यक्ति देगा|
  • यदि आपको इमरजेंसी में कहीं जाना है तो आपको राइट नाउ का ऑप्शन सिलेक्ट करना होगा और अगर कुछ समय के बाद जाना है तो राइट लेटर पर क्लिक करना होगा| आप अपने जाने का टाइम के हिसाब से टाइम भी सेट कर सकते हैं इसके बाद आपको अनुमानित किराया बता दिया जाएगा और आप का सामने का विकल्प दिखाई देंगे|
  • Personal इसका अर्थ है कि आपने गाड़ी पर्सनली बुक की है आपको अकेले या अपने परिवार के साथ
  • Set up Payment इसमें आपको पेमेंट के दो ऑप्शन दिए जाएंगे पहला Cash और दूसरा Online Fund Transfer.
  • Apply Coupon यदि आपके पास ओला कैब का कोई कूपन है तो उसका कोड नंबर डालकर आप किराए में छूट पा सकते हैं|
  • Confirm Booking इस पर क्लिक करने के बाद आपके सामने बुकिंग की सारी डिटेल आ जाएगी बुक हुई गाड़ी का नंबर ड्राइवर का नाम 4 अंको का OTP कोड और कॉल करने के लिए ड्राइवर का मोबाइल नंबर होगा देर होने की सूरत में आप ड्राइवर को फोन भी कर सकते हैं|

ओला के बिजनेस से होने वाले फायदे

  • इस व्यापार को करते समय यदि ड्राइवर को किसी भी प्रकार की समस्या होती है तो इसके लिए हफ्ते के सातों दिन और 24 घंटे कॉल सेंटर की सुविधा दी गई है|
  • इसी के साथ ही आपको इसमें अपने अनुसार कार्य करने की पूरी आजादी दी गई है कि आप किस जगह पर जाकर यह सेवा देना चाहते हैं|
  • कोयले से हम अपने घर के बुक कर सकते हैं इसके लिए हमें कहीं जाने की आवश्यकता नहीं है|
  • यहां पर आपको कैब की प्राइस भी पहले दिखाई जाती है और इसमें हम ऑनलाइन पे भी कर सकते हैं|
  • इस व्यापार से आप को कम से कम एक से तीन लाख रुपए प्रतिमाह तक की कमाई का लाभ प्राप्त हो सकता है|
  • ओला के साथ जुड़कर आपको जो ग्राहक द्वारा भुगतान किया जाएगा वह सेवा प्रदान करने के तुरंत बाद मिल जाएगा इसके लिए आपको बार-बार भुगतान लेने उनके पास नहीं जाना होगा|
  • इसमें भुगतान करने की प्रक्रिया बहुत ही आसान है एवं इसमें पारदर्शिता भी है इसलिए इसमें धोखाधड़ी का कोई सवाल ही नहीं  होता|

FAQs

OLA Cab कहां की कंपनी है?

OLA Cabs भारत की कंपनी है|

ओला कैब की शुरुआत कब हुई?

ओला कैब की शुरुआत सन 2010 को दिसंबर में मुंबई से शुरू हुई|

OLA Cabs के मालिक का क्या नाम है?

OLA Cabs कंपनी के मालिक का नाम भविश अग्रवाल है|

Follow us on

Leave a Comment