Instagram Per Post Income: इंस्टाग्राम पर पोस्ट इनकम कितनी होती है?

Instagram Per Post Income: वर्तमान समय में प्रत्येक व्यक्ति सोशल मीडिया का इस्तेमाल करता है यही कारण है कि सरकारी और प्राइवेट नौकरी बिजनेस आदि के बाद अब कई लोग सोशल मीडिया पर भी अपना कैरियर बना रहे हैं| यूट्यूब और फेसबुक जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के माध्यम से कई लोग बहुत समय पहले से ही विभिन्न तरीकों से पैसा कमा रहे हैं अब इंस्टाग्राम एप के माध्यम से भी आप पैसे कमा सकते हैं| यदि आप इंस्टाग्राम के माध्यम से पैसा कमाना चाहते हैं तो आप हमारे आर्टिकल को जरूर पढ़ें क्योंकि इस आर्टिकल के अंतर्गत हमने आपको Instagram Per Post Income कितनी होती है के बारे में बताया है यदि आप इंस्टाग्राम पर पोस्ट इनकम जाना चाहते हैं तो हमारे आर्टिकल को अंत तक ध्यान पूर्वक पढ़ें|

इंस्टाग्राम टिप्स और ट्रिक्स
इंस्टाग्राम का पासवर्ड कैसे चेंज करें
Instagram Reels से कमाई कैसे की जाती है

इंस्टाग्राम से इनकम कैसे होती है

यदि आप यह जानना चाहते हैं कि इंस्टाग्राम पर प्रत्येक पोस्ट पर कितनी इनकम होती है तो इससे पहले आपको यह जानना होगा कि इंस्टाग्राम पर किस प्रकार और कितने तरीकों से इनकम होती है| इंस्टाग्राम पर इनकम करने के लिए एक इंस्टाग्राम अकाउंट पर फॉलोवर्स होने चाहिए|

इंस्टाग्राम ने कोई भी ऐसा स्पेसिफिक मोनेटाइजेशन फीचर लॉन्च नहीं किया है जिसके माध्यम से हम अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से इनकम कर सके लेकिन इंस्टाग्राम ने कुछ समय पहले यह अपडेट दिया था कि कुछ समय बाद इंस्टाग्राम के IGTV Videos पर विज्ञापन दिखाए जाएंगे जिसके माध्यम से क्रिएटर की इनकम होगी लेकिन अभी तक यह फीचर्स पूरी तरह से नहीं आया है| अब हम आपको बताएंगे कि इंस्टाग्राम से इनकम कैसे होती है|

Sponsored Post  

अगर आपके पास बड़ी फॉलोइंग है तो आप बड़ी ब्रांड को प्रमोट करने के लिए स्पॉन्सर्ड पोस्ट्स करके पैसे कमा सकते हैं ब्रांड आपको उनके उत्पादों या सेवाओं का प्रचार करने के लिए भुगतान करेंगे|

Affiliate Marketing

बहुत ही काम इंस्टाग्राम क्रिएटर इस माध्यम से इनकम करते हैं इस प्रकार से इनकम अधिकतर युटयुबर्स और एफिलिएट मार्केटर्स करते हैं इसमें Basically यह होता है कि हम अपने इंस्टाग्राम के फॉलोअर्स को प्रोडक्ट खरीदवाते हैं जिसका कुछ प्रतिशत कमीशन मिलता है प्रोडक्ट मलिक के द्वारा इंस्टाग्राम क्रिएटर को भी मिलता है|

Direct Selling

आप खुद के उत्पादों या सेवाओं को प्रमोट करके इंस्टाग्राम से सीधे बिक्री कर सकते हैं यह आपका बिजनेस को बढ़ावा देने का एक अच्छा तरीका हो सकता है|



Content Creation

यदि आप एक क्रिएटिव इंस्टाग्राम है और आपका कंटेंट लोगों को आकर्षित कर रहा है तो आप इंस्टाग्राम के IGTV या Reels का उपयोग करके पैसे कमा सकते हैं| इंस्टाग्राम आपको अपने कंटेंट के लिए आदान-प्रदान करने से मिला सकता है|

Instagram Par Sabse Jyada Followers Kiske Hai
Facebook Page Kaise Banaye
Instagram Per Post Income

Instagram Per Post Income

इंस्टाग्राम फॉलोवर्स पर पोस्ट अनुमानित इनकम
10k फॉलोवर्स500 से 2000 रुपए
20k फॉलोवर्स1000 से 2500 रुपए
30k फॉलोवर्स1500 से 3000 रुपए
40k फॉलोवर्स2000 से 2500 रुपए
50k फॉलोवर्स2500 से 5000 रुपए
100k फॉलोवर्स5000 से 10,000 रुपए

आपको बता दें कि इंस्टाग्राम की पर पोस्ट की इनकम बहुत सारी चीजों पर डिपेंड होती है जैसे कि फॉलोवर्स कितने हैं पर पोस्ट लाइक कितने आते हैं| फॉलो करने वाले लोग किस टाइप के हैं इन सभी के अनुसार सही एक पोस्ट की अनुमानित आई का पता लगाया जा सकता है|

कोई भी कंपनी इंस्टाग्राम अकाउंट के फॉलोअर्स के अकॉर्डिंग पर पोस्ट के हिसाब से पैसा देती है कंपनियां कितना पैसा देती है यह तीन चीजों पर निर्भर करता है|

  1. इंस्टाग्राम आईडी पर फॉलोवर्स कितने हैं|
  2. फॉलोअर्स ऑडियंस टाइप
  3. पोस्ट इंगेजमेंट

वर्ष काम है और एक स्पेसिफिक फॉलोअर्स है साथ में फॉलोवर्स के अकॉर्डिंग पोस्ट पर इंगेजमेंट अच्छी खासी है तो ऐसे में ब्रांड अच्छे खासे पैसे देती है| लेकिन फॉलोअर्स बहुत अधिक है फॉलो करने वाली ऑडियंस बच्चे हैं और पोस्ट इंगेजमेंट भी कुछ खास नहीं है तो ऐसे में ब्रांड आपको कम पैसे देती हैं|

1 Million Followers में इंस्टाग्राम पर पोस्ट पर कितनी इनकम होती है

एक मिलियन फॉलोवर्स कोई छोटा नंबर नहीं होता है अगर यह फॉलोवर्स आपके इंस्टाग्राम अकाउंट पर हो जाते हैं तो आप प्रतीक पोस्ट पर अच्छी खासी इनकम कर सकते हैं| इंस्टाग्राम के माध्यम से कई सारे ऐसे Instagram Influencer है जिनके इंस्टाग्राम पर 1 Million Followers और वह Sponsored के माध्यम से एक पोस्ट करने पर हजारों और लाखों रुपए कमा रहे हैं|

Sponsored Post में आप कमाई तब कर सकते हैं जब आपको कोई कंपनी एप्रोच करती है कि आप हमारी कंपनी से रिलेटेड या कंपनी के Product से Related एक पोस्ट करें जिसके डिस्क्रिप्शन पर आप हमारे इंस्टाग्राम आईडी को मेंशन करें इसके बदले हम आपको पैसे देने के लिए तैयार है| यह प्रत्येक पोस्ट इनकम कभी भी फिक्स नहीं होती है लेकिन Followers और Post के Engagement के हिसाब से हम इंस्टाग्राम पर 1 मिलियन फॉलोवर्स के पर पोस्ट इनकम का अनुमान लगा सकते हैं|

Instagram Per Post IncomeFAQ’s

इंस्टाग्राम पर स्टार कौन है?

विराट कोहली|

इंस्टाग्राम की 1 दिन की कमाई कितनी है?

लगभग 50 मिलियन अमेरिकी डॉलर|

इंस्टाग्राम कौन से देश की कंपनी है?

इंस्टाग्राम अमेरिका देश की कंपनी है?

Follow us on

Leave a Comment