GTA 5 Game Kya Hai – वर्तमान समय में ऐसे बहुत से गेम हैं जो बहुत अधिक पॉपुलर हो रहे हैं इन्हीं में से एक गेम लोगों के बीच बहुत अधिक पॉपुलर हो रहा है जिसका नाम gta 5 है आपने भी अपने डिवाइस में इस गेम को जरूर खेला होगा लेकिन यदि आप इस गेम के बारे में नहीं जानते हैं या इस गेम से संबंधित सभी जानकारियां प्राप्त करना चाहते हैं और आप जानना चाहते हैं कि GTA 5 Game Download Kaise Kare इसकी विशेषताएं क्या है इन सभी जानकारियों को जाने के लिए आप हमारी पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़ें क्योंकि इसमें gta5 गेम से संबंधित सभी जानकारियां विस्तार से प्रदान की गई है तो दोस्तों आगे बढ़ते हैं और जानते हैं इस गेम के बारे में सभी महत्वपूर्ण जानकारियां
GTA 5 Game Kya Hai
यदि आप जानना चाहते हैं कि जीटीए 5 गेम क्या है तो हम आपको बता दें कि यह एक बहुत पॉपुलर गेम है GTA5 Game Action Adventure Game है इसमें गेम खेलने वालों के पास एक मिशन होता है जिसे उनको पूरा करना होता है मिशन पूरा होने के बाद खिलाड़ी को एक शहर इनाम के रूप में मिलता है और शहर में वह घूम फिर सकता है| यह गेम कंपनी रॉकस्टार नॉर्थ ने वर्ष 2013 बनाया और इसको लॉन्च भी इसी कंपनी ने किया है इस गेम की बहुत तेज है और उम्मीद है कि आगे इसकी सीरीज जारी रहेगी|
इसके अतिरिक्त आपको बता दें कि इस गेम में आपको 3 सभी के पास अलग-अलग फिर अपने हथियारों और चीजों का इस्तेमाल करके गेम के द्वारा दिए गए मिशन को पूरा करते हैं|
ये भी पढ़े 👉 – गेम कैसे डाउनलोड करे |
ये भी पढ़े 👉 – Asian Games Kya Hai |
GTA 5 Download Kaise Kare
यदि आप अपने एंड्रॉयड फोन में जीटीए 5 गेम डाउनलोड करना चाहते हैं तो हम आपको बता दें कि इसकी ऑफिशियल ऐप एंड्राइड उपयोगकर्ताओं के लिए अभी जारी नहीं की गई है लेकिन आप इसका मॉडल संस्करण डाउनलोड कर सकते हैं| GTA 5 मोबाइल फ्री डाउनलोड यह बिल्कुल जीटीए 5 की तरह है कार्य नहीं करता बल्कि इसमें उपयोगकर्ताओं को और भी बेहतरीन फीचर्स प्रदान किए गए हैं| जीटीए 5 गेम डाउनलोड कैसे करें यह जानने के लिए हमने आपको नीचे सभी जानकारी स्टेप बाय स्टेप प्रदान की है|
- जीटीए 5 मोबाइल फ्री डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आपको अपने मोबाइल की सेटिंग के Security Section में जाना होगा|
- Security Section में जाने के बाद आप अननोन सोर्स को सक्रिय करें|
- अब नीचे दी गई GTA5 डाउनलोड बटन पर क्लिक करें|
- क्लिक करने के बाद जीटीए 5 के लेटेस्ट मॉडल संस्करण को डाउनलोड करें|
- फाइल को सफलतापूर्वक डाउनलोड होने के बाद अपने फोन के स्टोरेज के डाउनलोड सेक्शन से ओपन करें|
- जैसे ही आप इस पर Tap करेंगे आपको इंस्टॉल बटन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें|
- जीटीए आपके डिवाइस पर इंस्टॉल होना शुरू हो जाएगा|
- इसके बाद आपसे कुछ परमिशन मांगी जाएगी हम को अच्छे से पढ़ कर Allow करें|
जीटीए 5 गेम इंस्टॉल कैसे करें
- यह जीटीए गेम ऐप डाउनलोड होने के बाद आप इसे अपनी Account Library से Add कर सकते हैं|
- गेम साइज अधिक होने के कारण इसको इंस्टॉल करने के लिए आपके सिस्टम में पर्याप्त स्टोरेज होना जरूरी है|
- जैसे ही आप Install बटन पर क्लिक करेंगे Installation प्रक्रिया शुरू हो जाएगी|
मोबाइल में जीटीए 5 गेम डाउनलोड करने के लिए क्या होना जरूरी है
यदि आप अपने मोबाइल में जीटीए 5 गेम डाउनलोड करना चाहते हैं तो आपके मोबाइल में कुछ चीजों का होना बहुत जरूरी है जिनके बारे में हम नीचे बताने वाले हैं|
- आपके मोबाइल में कम से कम 2GB रैम जरूरी होनी चाहिए|
- इसी के साथ-साथ 4GB रोम होनी चाहिए|
- यदि यह दोनों चीजें आपके मोबाइल में है तो आप आसानी से जीटीए 5 गेम डाउनलोड कर सकते हैं|
GTA 5 गेम मोबाइल में डाउनलोड करने का तरीका
यदि आप अपने मोबाइल में डाउनलोड करना चाहते हैं तो आपको हमारे द्वारा बताए गए फॉलो करना होगा|
- जीटीए 5 गेम मोबाइल में डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले फाइल को डाउनलोड करना होगा|
- इसके बाद आपको APK/OBB File को डाउनलोड करना होगा|
- आप जैसे ही आप डाउनलोड ऑप्शन पर क्लिक करेंगे आपकी स्क्रीन पर एक नई वेबसाइट खुलकर आएगी|
- नई वेबसाइट पर पहुंचने के बाद आपको कुछ समय इंतजार करना होगा|
- इसके बाद जैसे ही एड्स का टाइमर बंद होगा आप एड्स को Skip कर दें|
- इसके बाद आपको GO TO Download का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें|
- क्लिक करने के बाद आपके सामने APK की जिप फाइल दिखाई देगी उसको डाउनलोड करें
- इसके बाद जीटीए 5 पेज फाइल को डाउनलोड करें|
- Visa Patch File डाउनलोड करने के बाद आपको अपने एंड्राइड मोबाइल में ZArchiver को डाउनलोड करना होगा जो आपको अपने प्ले स्टोर में मिल जाएगा|
- इसको डाउनलोड करने के बाद आपको जीटीए सन एंड्रियाज को प्ले स्टोर से डाउनलोड करना होगा|
- डाउनलोड करने के बाद Install करें|
- इसके बाद आपको ZArchiver ऐप को ओपन करना होगा और इसके अंदर जीटीए सैन एंड्रियास को ओपन करना होगा|
- जैसे ही आप जिप फाइल को ओपन करते हैं उसमें आपको अभी भी फाइल नजर आएगी इस OBB फोल्डर को आपको ओपन करना होगा|
- इसके बाद आपको एक और फोल्डर दिखाई देगा जिसका नाम com.rockstargames.gtasa है|
- इस फोल्डर को आपको कॉपी करना होगा इसके बाद आपको अपने मोबाइल के स्टोरेज में जाकर ओ बी बी के ऑप्शन के अंदर com.rockstargames.gtasa को पेस्ट करना होगा|
- इस प्रकार आप जीटीए 5 गेम को अपने एंड्राइड मोबाइल में आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं|
ये भी पढ़े 👉 – सिको गेम क्या है |
ये भी पढ़े 👉 – Dream11 App क्या है |
GTA 5 APK Features (विशेषताएं)
जीटीए 5 एंड्राइड एपीके मैं आपको इस गेम के सभी फीचर्स मिल जाते हैं जो आपको PS3, PS4, Xbox 360, Xbox One, और PC एडमिशन में मिलते हैं इसके साथ ही इसके एंड्राइड वर्जन अच्छे ग्राफिक्स मिलते हैं जिससे gta5 मोबाइल डाउनलोड करके खेलने में दुगना मजा आता है|
- Awesome Vehicle Driving Control गाड़ियों को चलाने के लिए इसमें बहुत ही आसान और मजेदार ड्राइविंग कंट्रोल पैनल है इसके बेहतरीन कंट्रोल पैनल की सहायता से गेम कंट्रोल करने में आसानी होती है
- Realistic Game इसके बेहतरीन ग्राफिक्स के कारण यह गेम देखने में बहुत वास्तविक लगता है जो इसे और रोमांचक बनाता है
- Many Interesting Mission GTA5 मजेदार मिशन से भरपूर है हर मिशन कंपलीट करने पर आपको एक नया और दिलचस्प मिशन पूरा करने को दिया जाता है
- High Quality HD Graphic बहुत ही शानदार है यही इसको रोचक बनाते हैं|
मोबाइल नंबर से लोकेशन कैसे पता करें
FAQ’s GTA 5 Download Kaise Kare
GTA 5 officially उपलब्ध नहीं है एंड्रॉयड प्लेटफॉर्म के लिए गूगल प्ले स्टोर पर आपको इसके लिए mirroring feature पर निर्भर रहना होगा जीटीए 5 खेलने के लिए वह भी लिया Xbox Game Pass account के द्वारा|
आप Epic Games की वेबसाइट जीटीए 5 को फ्री में प्राप्त कर सकते हैं|
हां, आप रॉकस्टार गेम्स से सीधे जीटीए 5 डाउनलोड कर सकते हैं|