Graphic Design Kya Hai – आजकल बहुत से अभ्यार्थी ग्राफिक डिजाइनर बनना चाहते हैं लेकिन उनको इस कोर्स से संबंधित जानकारी प्राप्त नहीं होती है तो जिन लोगों को इस विषय से संबंधित जानकारी नहीं है और जो अभ्यर्थी जानना चाहते हैं कि Graphic Design Kya Hai तो आज की हमारी पोस्ट से आप ग्राफिक डिजाइन के बारे में सभी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं क्योंकि इस पोस्ट में हम आपको ग्राफिक डिजाइन क्या है के अलावा ग्राफिक डिजाइनिंग कैसे करें, ग्राफिक डिजाइनर कैसे बने, ग्राफिक डिजाइनर के कार्य आदि सभी महत्वपूर्ण जानकारियां आपको आज की हमारी पोस्ट से जानने को मिलेगी इसलिए इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़ें|
Graphic Design Kya Hai
यदि आप जानना चाहते हैं कि Graphic Design क्या है तो हम आपको बता दें कि यह एक क्वेश्चन है जिसके आधार पर हम किसी दृश्य, सामग्री के रंगों आकार, स्थानीय संपूर्ण संरचना में अपनी आवश्यकतानुसार परिवर्तन कर सकते हैं यह इन सभी चीजों में परिवर्तन करने की एक कला है जिसके माध्यम से हम उसकी संरचना में बदलाव का कार्य करते हैं इसमें किसी दृश्य के अंतर्गत उपयोग किए जाने वाले समस्त तत्व (रंग, रेखा, आकार, स्थान, बनावट) में परिवर्तन किया जाता है| यह डिजाइन के सभी सिद्धांतों का पालन करते हैं इसकी सहायता से हम किसी कार्य को उत्तम तरीके से करने में सक्षम हो पाते हैं|
ग्राफिक डिजाइन के माध्यम से कंपनियां अपने ग्राहक को अपनी ओर आकर्षित करने का कार्य करती है और इसके माध्यम से वस्तुओं को बढ़ावा देने उनको बेचने एवं उसके ब्रांड का प्रचार प्रसार करने के लिए करती हैं|
अदृश्य वस्तु के डिजाइन में परिवर्तन करने का कार्य करता है इस कार्य को करने हेतु किसी विशेष सॉफ्टवेयर की आवश्यकता होती है जो अनुकूलित डिजाइन एवं उसकी संरचना में परिवर्तन कर सकें|
ग्राफिक डिजाइनर क्या होता है
यह तो आप जाने चुके हैं कि ग्राफिक डिजाइन क्या होता है अब हम आपको बताएं कि ग्राफिक डिजाइनर क्या होता है कंप्यूटर की मदद से डिजाइन करने वाले Professional व्यक्ति को Graphic Designer कहा जाता है| वह प्रोफेशनल तरीके से Image, Typography Motion और Gifs इत्यादि से बेहतरीन ग्राफिक डिजाइन करता है ग्राफिक डिजाइनर किसी भी इमेज को इस प्रकार बनाता है कि उस इमेज में एक सही मैसेज लोगों के बीच सही ढंग से पहुंचाने का काम हो|
Graphic Designer कैसे बने
ग्राफिक डिजाइनिंग को आप ऑनलाइन भी सीख सकते हैं और ऑफलाइन कोचिंग इंस्टिट्यूट में जाकर भी ग्राफिक डिजाइन को आप सीख सकते हैं| यदि आप एक पेशेवर ग्राफिक डिजाइनर बनना चाहते हैं तो आप ग्राफ़िक डिजाइनर के कोर्स अभी ग्राफिक डिजाइनर बन सकते हैं वैसे हम आपको ऑफलाइन व्यापक डिजाइनिंग को सीखने की सलाह देंगे क्योंकि ऑफलाइन में आप जल्दी ग्राफिक डिजाइनिंग सीख सकते हैं और जल्दी से नौकरी पा सकते हैं|
BFA Graphic Designingको पार्ट टाइम में करना चाहते हैं तो यूट्यूब में ठोस रिचार्ज करने पर आपको बहुत सारे Graphic Designingके Tutorial मिल जाएंगे जिनसे आप ग्राफिक डिजाइनिंग सीख सकते हैं|
ग्राफिक डिजाइन कैसे करें
अगर आप ग्राफ डिजाइन करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको समस्त कौशलों का विकास करने एवं ज्ञान प्राप्त करने हेतु बहुत से इंस्टिट्यूट की सहायता से कोर्स करने की आवश्यकता है ग्राफिक डिजाइनर से संबंधित कुछ कोर्स निम्न प्रकार है जिनके बारे में नीचे बताया गया है|
Bachelor Of Fine Arts (BFA) यह कोर्स आप किसी भी संस्थान के माध्यम से पूर्ण कर सकते हैं यह कोर्स पूरे होने की अवधि 3 से 4 वर्ष संस्थान के अनुरूप होती है|
BSC Multimedia यह कोर्स करने की अवधि 3 वर्ष होती है इस कोर्स के अंतर्गत आपको वीडियो एडिटिंग से संबंधित प्रत्येक तत्वों का अध्ययन सॉफ्टवेयर के माध्यम से कराया जाता है|
MA Graphic Design यह कोर्स करने के बाद आप ग्राफिक डिजाइन से संबंधित कक्षाओं में अध्यापक की भूमिका निभा सकते हैं और freelance designer, design manager, video editor आदि कार्य अपने कौशलों का उपयोग कर सकते हैं|
PG Graphic Animation इस कोर्स को पूरा करने की विधि 1 वर्ष से 2 वर्ष के मध्य इंस्टिट्यूट के अनुरूप होती है यह कोर्स पूरा करने के बाद आप Illustrator, Animated, Print Maker Advertising Art Director आदि कई प्रकार के व्यवसाय को चुन सकते हैं|
Certificate in 3D Animation इस कोर्स को पूरा करने की अवधि संस्थान के अनुरूप 3 से 6 माह के बीच होती है इस कोर्स को करने के बाद आप 3D Image Creator, 3D Video, 3D Animation जैसे क्षेत्रों में रोजगार का साधन प्राप्त कर सकते हैं|
ग्राफिक डिजाइनर के कार्य
- किसी Blog Website या Youtube Channel बैनर के लिए ग्राफिक डिजाइन करना एक ग्राफिक डिजाइनर का कार्य होता है|
- किसी भी प्रकार की मार्केटिंग करने में ग्राफिक का उपयोग करना भी एक ग्राफिक डिजाइनर का कार्य है|
- किसी कंपनी के लिए पोस्टर विज्ञापन और पैकिंग डिजाइन इत्यादि भी एक ग्राफिक डिजाइनर का कार्य होता है|
- ग्राफिक डिजाइनर का मुख्य कार्य आर्ट इमेज और पोस्टर तैयार करना होता है|
Graphic Designing के उपयोग
ग्राफिक डिजाइनिंग और ग्राफिक डिजाइनर से संबंधित आप अधिकतर जानकारी जान ही चुके हैं लेकिन अब हम आपको ग्राफिक डिजाइनिंग के उपयोग बताएंगे जिनके बारे में जानकारी होना भी जरूरी है|
- Logo बैनर बनाने में ग्राफिक डिजाइनिंग काम में आती है|
- अखबार मैगजीन किताबे आदि में ग्राफिक डिजाइनिंग का इस्तेमाल किया जाता है|
- प्रोडक्ट पैकिंग में Graphic Designingका उपयोग होता है|
- Visiting Card को बनाने के लिए Graphic Design का उपयोग किया जाता है|
- कपड़ों को डिजाइन करने के लिए ग्राफिक डिजाइनिंग का प्रयोग करते हैं|
- प्रतिदिन आप अपने आसपास या सोशल मीडिया में अनेक प्रकार के ग्राफिक देखते होंगे यह सभी ग्राफिक डिजाइनर बनाते हैं|
ग्राफिक डिजाइन कोर्स फीस
Graphic Design कोर्स की फीस अलग-अलग इंस्टिट्यूट के स्तर के अनुरूप ही होती है यदि हम औसत रूप से देखे तो निम्न कोर्स करने के लिए आपको कितनी फीस चुकानी पड़ सकती है इसके बारे में नीचे बताया गया है|
BSC Multimedia को करने के लिए आपको लगभग 20,000 से 3 लाख रुपए फीस देनी पड़ सकती है यह आपके द्वारा चुने गए संस्थान और महाविद्यालय पर निर्भर करता है|
BFA Course के लिए आपको 30000 से 35000 रुपए तक की फीस देनी पड़ सकती है|
MA Graphic Course को पूरा करने के लिए आपको 78000 से ₹150000 तक की फीस देनी पड़ सकती है|
PG Graphic Course करने के लिए आप 5000 से 2 लाख तक की फीस आपको देनी पड़ सकती है|
3D Animation Course sको करने के लिए आपको 22000 से 85,000 रुपए तक की फीस देनी पड़ सकती हैं|
Institute Of Graphic Designing
- National institute of design – Ahmedabad
- Maya academy of advance cinematic – Mumbai
- TGC animation and multimedia – New Delhi
- Entrance animation training school – Bangalore
- Department of IIT – Guwahati
ग्राफिक डिजाइन में करियर (Career in Graphic Designing)
यदि आप ग्राफिक डिजाइनिंग करते हैं तो आपको यह कोर्स करने के बाद बहुत से करियर ऑप्शन मिल सकते हैं कुछ प्रमुख इंडस्ट्री निम्न प्रकार से है जहां ग्राफिक डिजाइनर के बिना कार्य संभव नहीं है|
- Website development industry
- Newspaper industry
- Gaming industry
- Advertising industry
- Packing industry
- Animation industry
Graphic Design Kya Hai – FAQs
ग्राफिक डिजाइनर का कार्य Image और Text की सहायता से ऐसे ग्राफिक डिजाइन करना होता है जिससे वे संदेश को अधिक लोगों तक पहुंचा सकें|
जिन लोगों को ग्राफिक डिजाइन में कैरियर को लेकर रहता है उनको हम बता दें कि ग्राफिक डिजाइनिंग में करियर बहुत उज्ज्वल है क्योंकि यह तेजी से उभरती हुई इंडस्ट्री में से एक है|
ग्राफिक डिजाइन के साथ तत्व आकार, रंग, स्थान, रूपरेखा, मूल्य और बनावट है ग्राफिक डिजाइनर कैसी छवि बनाने के लिए डिजाइन ओं के तत्वों का उपयोग करते हैं|
बेसिक ग्राफिक डिजाइन के मूल तत्व रेखा का रोग बनावट स्थान कल्पना टाइपोग्राफी और रंग है ग्राफिक डिजाइन के इन मूल तत्वों में से प्रत्येक को अलगाव में समझने से आपको यह देखने में सहायता मिलेगी कि उन्हें कैसे एक साथ लाया जाए और रचनात्मक संभावनाओं की पूरी दुनिया खोली जाए|