Google Trends क्या है इसका इस्तेमाल कैसे करें पूरी जानकारी

Google Trends Kya Hai – प्रिय पाठको आप सभी जानते होंगे कि गूगल एक ऐसी टेक कंपनी है जिसके बहुत से Product ओर Service मार्केट में उपलब्ध है Google AdSence और भी बहुत से ऐसे प्रोडक्ट ओर सर्विस है जो मार्केट में उपलब्ध है इन्हीं में से एक बेहद पॉपुलर गूगल का प्रोडक्ट गूगल ट्रेंड्स भी है यह पूर्ण रूप से सच है कि वर्तमान समय में लोगों को फेसबुक, इंस्टाग्राम के बारे में जानकारी होती है लेकिन Google Trends क्या है इस बारे में लोगों को जानकारी नहीं होती है लेकिन वर्तमान समय के अनुसार लोगों को कुछ ना कुछ नया सीखते रहना चाहिए|

यदि बात करें गूगल ट्रेंड्स की तो Google Trends Blogger के लिए बहुत जरूरी Tools में से एक है लेकिन इस बात पर ध्यान दीजिए कि आप चाहे ब्लॉगर हो या ना हो इसके बारे में प्रत्येक ऑनलाइन कार्य करने वाले व्यक्ति को जरूर पता होना चाहिए क्योंकि गूगल ट्रेंड्स वाकई एक बहुत ही उपयोगी ऐप है|

जैसा कि हमने आपको बताया कि Google Trends के बारे में बहुत कम लोगों को जानकारी होती है इसलिए आज हम आपके लिए गूगल ट्रेंड्स से संबंधित सभी जानकारियां लेकर आए हैं ज्ञानी आज की हमारी पोस्ट से आप जानेंगे कि Google Trends Kya Hai, गूगल ट्रेंड्स में अकाउंट कैसे बनाएं, इसका इस्तेमाल कैसे करें और गूगल ट्रेंड्स के फायदे भी हम आपको इस पोस्ट के अंतर्गत बताएंगे गूगल ट्रेंड्स विषय से संबंधित जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारी पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़ें|

Google Trends Kya Hai

Google Trends एक ऑनलाइन उपकरण है जो वेब पर प्रशंसा, खोज शब्द और विषयों के लिए लोगों की खोज प्रवृत्तियों का अध्ययन करता है। यह ट्रेंड डेटा के माध्यम से बताता है कि लोग विभिन्न वेबसाइटों पर किन शब्दों और विषयों को खोज रहे हैं और यह इंटरनेट पर कितना प्रचलित है। इसे उपयोग करके, उपयोगकर्ता विभिन्न शब्दों और विषयों की प्रवृत्तियों को ट्रैक कर सकते हैं, वेबसाइटों की प्रभावशीलता को जांच सकते हैं और विभिन्न लोगों के बीच खोज विषयों के बारे में साझा जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। यह उपकरण उद्योग, विज्ञान, साहित्य, राजनीति, खेल, मनोरंजन और विभिन्न अन्य क्षेत्रों में रुचि रखने वाले व्यक्तियों के लिए महत्वपूर्ण है।



गूगल ट्रेंड्स की स्थापना कब हुई

Google कंपनी ने 5 अगस्त 2008 को Google Insights For Search नाम से एक टूल की शुरुआत की जिसको 27 दिसंबर 2012 को Google Trends नाम दिया गया गूगल ट्रेंड्स में आप किसी भी Keywords की पूरी Information प्राप्त कर सकते हैं| यदि आप एक ब्लॉगर हैं तो आपके लिए यह Tool बहुत उपयोगी साबित होगा क्योंकि गूगल ट्रेंड्स गूगल में होने वाले सर्च कीवर्ड की पूरी जानकारी को category-wise हमें जानकारी प्रदान करता है|

Google Trends Kya Hai
ये भी पढ़े – SEO Kaise Kare
ये भी पढ़े – Web Hosting क्या है

गूगल ट्रेंड्स कैसे काम करता है

यदि हम गूगल ट्रेंड्स कैसे काम करता है के बारे में बात करें तो हम आपको बता दें कि Google Trends Google Search Engine पर आधारित है यानी जो भी डाटा आपको गूगल ट्रेंड्स में दिखाई देता है वह सभी डाटा गूगल सर्च इंजन का होता है|

यह तो आप जानते ही होंगे कि Google Trends Google का ही एक Tool है और Google Search Engine भी Google का ही एक Product है ऐसे में गूगल ट्रेंड्स गूगल सर्च इंजन में हो रहे सभी प्रकार के सर्च स्कोर Analyze करता है जिसके आधार पर Google Trends हमें एक सटीक डाटा प्रदान करता है|

हम आपको इसके बारे में आसान भाषा में समझाते हैं तो गूगल सर्च इंजन में वर्तमान समय में सबसे अधिक सर्च किए जाने वाले Topic Google Trends में Trending के रूप में लिस्ट हो जाते हैं| जिनके आधार पर हमें यह जानकारी प्राप्त होती है कि वर्तमान समय में लोग सबसे अधिक क्या सर्च कर रहे हैं|

Google Trends में Account कैसे बनाएं

गूगल ट्रेंड्स में आपको अपना अकाउंट बनाने के लिए जीमेल आईडी की आवश्यकता होती है गूगल ट्रेंड्स में अकाउंट बनाने के लिए द्वारा बताए को फॉलो करें|

  • सबसे पहले आप गूगल में Google Trends लिखकर सर्च करें|
  • सर्च करने के बाद गूगल ट्रेंड्स की ऑफिशियल वेबसाइट को ओपन करें|
  • वेबसाइट ओपन करने के बाद एक पेज खुल कर आएगा इसमें सबसे ऊपर आपको Sign In पर क्लिक करना होगा|
  • इसके बाद आप अपनी Gmail ID के द्वारा Google Trends में Sign In करें|
  • इस प्रकार आप का Account Google Trends में बन जाएगा अब आप स्कूल का इस्तेमाल कर सकते हैं|

Google Trends का इस्तेमाल कैसे करें

जब आप गूगल ट्रेंड्स में अपना अकाउंट बना लेते हैं तो फिर इसका इस्तेमाल करना बहुत आसान होता है आप सर्च बार मैं अपने ब्लॉग से संबंधित गे वर्ड को लिखकर सर्च करें Google Trends आपको Keywords की सारी Information बता देगा जिससे आप यह मालूम कर सकते हो कि आपको उसकी वर्ड पर काम करना चाहिए या नहीं|

मान लीजिए आप अपने ब्लॉग में बायोग्राफी से संबंधित कांटेक्ट लिखते हैं तो आप सर्च बार में बायोग्राफी लिखकर सर्च करें ग्राफ के द्वारा आपको पता चल जाएगा कि आपको इसकी वर्ड पर कार्य करना चाहिए या नहीं|

आप Country, Time Category और सर्च के अनुसार भी Filter लगा सकते हैं आप एक कीवर्ड को किसी अन्य केवट के साथ भी कंपेयर कर सकते हैं|

थोड़ा Scroll Down करने पर गूगल ट्रेंड्स आपको बता देगा कि कौन से राज्य में इसकी वर्ल्ड की सबसे अधिक सर्च हो रही है सबसे नीचे आपको रिलेटेड की वर्ड की पूरी लिस्ट दिखाई देगी इसके अलावा हम आपको बता दें कि गूगल ट्रेंड्स का इस्तेमाल करना बहुत आसान है यदि आप कुछ समय इस टूल का इस्तेमाल करते हैं तो आपको इसके बारे में सभी जानकारी हो जाएगी|

ये भी पढ़े – Freelancing Kya Hai 
ये भी पढ़े – गूगल से पैसे कैसे कमाए

गूगल ट्रेंड्स के फायदे एक ब्लॉगर के लिए

यदि आप लोग है तो आपके लिए गूगल ट्रेंड्स के बहुत सारे फायदे हैं जिनके बारे में नीचे बताया गया है|

  • अपने ब्लॉग के लिए Best Keywords Find करके एक Quality Content आप लिख सकते हैं|
  • ट्रेंडिंग टॉपिक फाइंड करके आप अपना एक ब्लॉग बना सकते हैं या फिर ट्रेंडिंग टॉपिक पर आर्टिकल लिख सकते हैं|
  • Keywords की सारी Information निकाल कर आप Decide कर सकते हैं कि उस Keywords पर आपको कांटेक्ट लिखना है या नहीं|
  • गूगल ट्रेंड्स की मदद से आप किसी भी देश में अपनी वेबसाइट को रैंक करा सकते हैं|
  • Content Idea Find करने में भी Google Trends आपकी मदद करता है|
  • आप लोगों की आवश्यकता अनुसार आर्टिकल लिख सकते हैं|
  • Google Trends की मदद से आप कम समय में अधिक Traffic प्राप्त कर सकते हैं|

Google Trends FAQs

गूगल ट्रेंड्स क्या है?

Google Trends गूगल का एक बेहद पॉपुलर प्रोडक्ट है|

गूगल ट्रांसफर अकाउंट बनाने के लिए किस की आवश्यकता होती है?

गूगल ट्रेंड्स पर अकाउंट बनाने के लिए Gmail की आवश्यकता होती है जीमेल आईडी की मदद से आप गूगल ट्रेंड्स पर अपना अकाउंट बना सकते हैं|

Google Trends पर ट्रेंडिंग की वर्ड कैसे ढूंढे?

गूगल पर स्वत: पूर्ण फंक्शन का उपयोग करें वह शब्द टाइप करें जिसके लिए आपके वर्ड खोजना चाहते हैं और देखे कि गूगल और क्या प्रदर्शित करता है| यह उस की वर्ड से संबंधित ट्रेंडिंग सर्च है थोड़े अधिक पेशेवर दृष्टिकोण में आप गूगल रुझान का उपयोग करेंगे|

Follow us on

Leave a Comment