Google Kya Tum Pagal Ho :दोस्तों ऐसे कई सवाल होते हैं जो गूगल से प्रतिदिन पूछे जाते हैं कई लोग गूगल से अपने मनोरंजन के लिए सवाल करते हैं कि गूगल क्या तुम पागल हो भारत में जब से इंटरनेट सस्ता हुआ है तब से लोग गूगल पर कई प्रकार के अटपटे सवाल पूछते हैं हैं जिसमें कभी-कभी Google Kya Tum Pagal Ho जैसे सवाल भी पूछ लिए जाते हैं जिससे गूगल भी कुछ समय के लिए कंफ्यूज हो जाता है कि उन्हें क्या जवाब दिया जाए|
आज हम अपने आर्टिकल के अंतर्गत आपको गूगल क्या तुम पागल हो जैसे सभी सवालों का जवाब देने वाले हैं| क्योंकि अधिकतर लोग आजकल गूगल से बहुत से फनी सवालों को पूछना चाहते हैं तो इसके लिए आपको गूगल असिस्टेंट का उपयोग करना होता है गूगल असिस्टेंट जोकि गूगल द्वारा बनाया गया एक सॉफ्टवेयर है| यदि आप भी Google Tum Pagal Ho सवाल का जवाब चाहते हैं तो हमारे आर्टिकल को अंत तक पढ़ें|
Google Kya Tum Pagal Ho
आप जब भी गूगल से पूछते हैं कि Google Kya Tum Pagal Ho तो इस पर गूगल जवाब के रूप में कहता है ‘’गलती के लिए माफी हूं मैं अभी सब सीख रही हूं आपकी मदद से और बेहतर हो जाऊंगी पक्का’’ जब भी आप गूगल असिस्टेंट से पूछेंगे कि गूगल क्या तुम पागल हो तो आपको यही जवाब मिलेगा|
इसके अलावा गूगल असिस्टेंट बहुत सारे सवालों का फनी जवाब देता है आप उन जैसे सवालों को भी पूछ कर गूगल असिस्टेंट का मजा ले सकते हैं|
गूगल तुम पागल हो
यदि आप गूगल असिस्टेंट से गूगल तुम पागल हो सवाल पूछना चाहते हैं तो इसके लिए सबसे पहले आपको इसे सेट अप करना होगा तो चलिए जानते हैं गूगल असिस्टेंट को सेटअप करने के बारे में|
- सबसे पहले अपने स्मार्टफोन को ओपन करें और गूगल प्ले स्टोर से गूगल असिस्टेंट एप्लीकेशन डाउनलोड करें|
- हालांकि कई ऐसे एप्लीकेशन है जिसके अंदर गूगल असिस्टेंट पहले से ही इंस्टॉल होती है|
- गूगल असिस्टेंट को ओपन करने के लिए अपने मोबाइल की सेटिंग में जाए|
- सेटिंग में जाने के बाद अपने गूगल पर क्लिक करें|
- इसके बाद Account के ऑप्शन पर क्लिक करें|
- इसके बाद आपको Search Assistence and Voice का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें|
- अब आपके सामने voice का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें|
- इसके बाद आपके सामने Hey Google का ऑप्शन आएगा यदि यह बंद है तो इसको ON करें|
- इसके बाद voice modal वाले ऑप्शन पर जाएं और अपने वॉइस को मैच करें इसके लिए गूगल पर OK Google बोलें
- अब आपका गूगल असिस्टेंट ओपन हो चुका है||
- अब आपको Finish बटन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें|
गूगल असिस्टेंट से सवाल कैसे पूछे Tum Pagal Ho?
- सबसे पहले आप अपने मोबाइल में ओके गूगल बोलें|
- यदि आपका मोबाइल ओके गूगल से शुरू नहीं होता है तो आपको होम बटन दबाएं रखना है|
- अब आपका गूगल असिस्टेंट एक्टिवेट हो जाएगा|
- इसके बाद आपको गूगल से कहना है Tum Pagal Ho.
- जैसे ही आप यह बोलेंगे तो आपको जवाब में उत्तर आ जाएगा|
- इसी प्रकार से आप गूगल असिस्टेंट से और भी मजेदार सवाल पूछ सकते हैं|
- सभी मजेदार सवाल पूछने के लिए आपको होम बटन दबाएं रखना है गूगल असिस्टेंट एक्टिवेट हो जाएगा आप उससे सवाल कर सकते हैं|
Are You Crazy Google
गूगल असिस्टेंट से कहते हैं Are You Crazy Google तो आपको गूगल असिस्टेंट द्वारा जवाब आता है ‘’क्या मैंने कुछ गलत किया है मुझे दोबारा प्रयास करने दे’’ क्या आप अपना परिचय दोहरा सकते हैं ऐसा जवाब आपको गूगल असिस्टेंट द्वारा दिया जाता है|
Google Kya Tum Gussa Ho
कई लोग ऐसे होते हैं जो गूगल से बोलते हैं कि गूगल क्या तुम गुस्सा हो लेकिन क्या आपको पता है कि जब हम गूगल से बोलते हैं| क्या तुम गुस्सा हो तो आखिर गूगल इसका क्या जवाब देता है और किस अंदाज में जवाब देता है| जब भी हम गूगल से पूछते हैं कि Google Kya Tum Gussa Ho तो गूगल कहता है|
यह संभव है मेरे दोस्त आप मेरे कोड को खुशी से भरते हैं, लेकिन मैं उत्सुक हूं मैंने ऐसा क्या किया जिससे आपने यह पूछा|
गूगल असिस्टेंट हिंदी में कैसे करें
गूगल असिस्टेंट को हिंदी में करने के लिए सबसे पहले आपके फोन में गूगल असिस्टेंट होना चाहिए| यदि आपके फोन में गूगल असिस्टेंट नहीं है तो आप गूगल प्ले स्टोर से इंस्टॉल कर सकते हैं|
- इंस्टॉल करने के बाद गूगल असिस्टेंट को एक्टिवेट करना होगा|
- गूगल असिस्टेंट को एक्टिवेट करने के लिए सबसे पहले आपको गूगल एप्लीकेशन को ओपन करना होगा और ऊपर ई-मेल आईडी पर क्लिक करना होगा|
- अब आपको सेटिंग में जाकर Voice के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा|
- इसके बाद आपको Language का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें|
- अब आप हिंदी भाषा को चुन सकते हैं या अपने अनुसार किसी और भी भाषा का चुनाव कर सकते हैं|
- भाषा चुनने के बाद आपको दाहिनी तरफ Save का बटन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें|
- इस प्रकार यह प्रक्रिया पूरी करने के बाद आपका गूगल असिस्टेंट हिंदी में हो जाएगा|
FAQ’s
Google is not a person, who can go crazy, tell you that Google is made up of artificial intelligence and coding. who can never be mad.
Oh No! How Can I Help.
गूगल का जवाब मेरा नाम है गूगल असिस्टेंट मुझे अपना नाम बहुत पसंद है|