गूगल क्या है इन हिंदी और गूगल कैसे काम करता है What is Google in Hindi

Google Kya Hai – यदि आप इंटरनेट का इस्तेमाल करते हैं तो आपने Google के बारे में जरूर सुना होगा और इसको इस्तेमाल भी किया होगा लेकिन क्या आप जानते हैं कि Google Kya Hai यह कैसे काम करता है और इसका मालिक कौन है अगर आप नहीं जानते हैं तो इस लेख में आपको इस विषय से संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारियां प्रदान की गई है यहां आपको गूगल से संबंधित सभी विस्तारपूर्वक जानकारियां जानने को मिलेगी|

दोस्तों अगर हम बात करें कुछ समय पहले की तो जब इंटरनेट शुरू हुआ था उस समय Internet पर इतनी अधिक Information मौजूद नहीं थी किसी भी जानकारी को ढूंढने के लिए लोगों को किताबों की मदद लेनी पड़ती थी| हालांकि उस समय इंटरनेट पर बहुत सारी वेबसाइट भी मौजूद थी लेकिन यह जानना बहुत मुश्किल था कि कौन सी वेबसाइट पर सही जानकारी मौजूद है| इन सभी समस्याओं को देखते हुए दो व्यक्तियों के मन में इस समस्या का हल करने का विचार आया और उन्होंने गूगल का निर्माण किया Google Internet जो किसी भी जानकारी को सर्च कर हमारे समक्ष में जानकारी और उस जानकारी से संबंधित वेबसाइट प्रस्तुत करता है| यदि आप भी गूगल के बारे में और गूगल का इतिहास जानना चाहते हैं तो हमारे लेख को अंत तक पढ़ें|

Google Kya Hai What is Google in Hindi

Google Kya Hai – गूगल जिसको हम Google Search Engine के नाम से भी जानते हैं Google एक American Multinational Technology Company है जो कि Online Advertising Technology सर्च इंजन क्लाउड कंप्यूटिंग जैसी इंटरनेट से संबंधित सेवाओं तथा प्रोडक्ट उपलब्ध करती है|

गूगल का मुख्यालय (Headquarter) अमेरिका कैलिफोर्निया में है गूगल सबसे अधिक कमाई एडवर्ड करता है Google दुनिया की सबसे बड़ी पांच Company Apple, Amazon, Facebook, Amazon, Facebook Microsoft में से एक माना जाता है|



Google ने Information Technology Product के अलावा 2016 में अपना मोबाइल भी Launch किया था| इस मोबाइल का नाम Google Pixel था जो कि लॉन्च होने के बाद मार्केट में तुरंत ही अपनी पहचान बना बैठा था इसके अलावा गूगल के और भी बहुत से महत्वपूर्ण प्रोडक्ट है जिनके बारे में हम आपको आगे बताएंगे|

यदि बात करें गूगल की 1 दिन की कमाई की तो यह कमाई करीब 1 Million US डॉलर है यानी 6,85,22,50,000 रुपए है|

Google.com दुनिया की सबसे अधिक विजिट प्राप्त करने वाली वेबसाइट है Google की कुछ दूसरी Website भी है जो काफी Popular है Youtube और Blogger.

Google Full Form

G – Global

O – Organization Of

O – Oriented

G – Group

L – Language

E – Earth

ये भी पढ़े – इंटरनेट क्या है
ये भी पढ़े – 5G क्या है

गूगल कैसे काम करता है

Google अपने Algorithm के आधार पर कार्य करता है गूगल के पास Web Crawler Program होते हैं तथा यह Spider/Boats विभिन्न Website पर Crawling करते हैं| यह Spider Website में Information Collect करके उनको Google के Database में चैट करते हैं तथा जब अपने सवालों को खोजता है तो Index Website तथा वेब पेज के आधार पर गूगल यूजर के सवालों के जवाब रिजल्ट में शो करता है इन 3 स्टेप्स पर Google Search कार्य करता है|

  1. Crawl
  2. Index
  3. Showing Result

यदि इस उदाहरण की सहायता से समझे तो आप गूगल पर सर्च करते हैं Google Kya Hai

अब Google अपने Database में Index Web Page को देखेगा कि यह Keywords(Google Kya Hai) किस-किस Web Page पर गूगल क्या है से संबंधित हजारों व्यस्त होंगे| इसलिए सवाल यह आता है कि आखिर Google कैसे किन-किन Web Google के First Page पर Show करता है|

इसके लिए Google Relevancy को चेक करता है कि क्या यह Keywords उस Webpage के Title में है URL में है तथा H1 में इसके साथ ही जिस पेज में गूगल से संबंधित जानकारी दी है उस पेज में किस-किस से Link किया है

कुल मिलाकर हम यह कह सकते हैं कि गूगल अपने नियमों के मुताबिक किसी पेज को इंडेक्स करता है तथा गूगल के पास 200 से अधिक Ranking Chapter है जिन्हें देखते हुए किसी Webpage को गूगल के पहले पेज पर Index करता है|

गूगल का इतिहास – Google Kya Hai

अधिकारिक तौर पर गूगल की स्थापना सन 1998 में लार्री पेज और सेर्गे ब्रिन द्वारा Google Search के Launch के साथ की गई थी जो दुनिया का सबसे अधिक इस्तेमाल किया जाने वाला सर्च इंजन बनकर उभरा लार्री पेज और सेर्गे ब्रिन California में Stanford University के P.hd के छात्र थे और उन्होंने सन 1996 में विक्रम के नाम से अपने छात्रावास से ही सबसे पहला Search Algorithm विकसित किया|

शुरुआत में इस प्रोजेक्ट में शामिल अनौपचारिक तीसरे फाउंडर और मुख्य प्रोग्रामर स्कॉट हसन ने Original Google Search Engine के लिए बहुत सारे कोड लिखे लेकिन उन्होंने गूगल को इसे अधिकारिक तौर पर कंपनी घोषित होने से पहले ही छोड़ दिया था हसन ने रोबोटिक्स में अपना करियर बनाया और 2006 में कंपनी Willow Garage की स्थापना की|

इसके बाद जल्द ही Backrub का नाम बदलकर Google कर दिया गया गूगल एक Mathematical शब्द था जिसका मतलब है कि 1 के पीछे सो हीरो यह लार्री पेज और सेर्गे ब्रिन के मिशन दुनिया की जानकारी को दर्शाने और इसे वैश्विक तौर पर सुलभ और उपयोगी बनाने का उपयुक्त रूप से दर्शाता था|

कुछ समय पहले Silicon Valley के Investors का ध्यान Google की तरफ गया सन 1998 में के को- फाउंडर Andy Bechtolsheim ने गूगल को $100,000 डॉलर का एक चेक लिखा जिसके पश्चात गूगल का आधिकारिक जन्म हुआ| इन पैसों के साथ Google ने अपनी नई टीम के साथ ऑफिस बनाने के लिए Suburban Menlo Park California में एक गैराज लिया जिनके 16व मेंबर के Employ जो अब Youtube के CEO है Susan Wojcicki वह जिसकी ने संभाला|

कुछ सालों बाद में कंपनी ने तेजी के साथ अपना विस्तार किया ने इंजीनियर शामिल किए गए और एक्सएल टीम भी बनाई गई इसके साथ ही कंपनी ने पहला कंपनी लोग भी Introduce किया जिसका नाम Yoshka था बाद में गूगल ने चीजों को अलग ढंग से करने की इच्छा के साथ गैराज छोड़ दिया और माउंटेन व्यू कैलिफोर्निया में अपने वर्तमान Headquarter (Aka The Googleplex) में चला गया|

गूगल पैसे कैसे कमाता है

यह सवाल अधिकतर सभी लोगों के मन में रहता है कि गूगल अपनी कमाई किस प्रकार करता है क्योंकि गूगल द्वारा प्रदान की जाने वाली लगभग सभी सेवाएं बिल्कुल फ्री होती है जैसे कि जीमेल, यूट्यूब, गूगल ड्राइव, गूगल प्ले स्टोर, क्रोम ब्राउजर आदि सेवाओं के बदले गूगल अपने कस्टमर से किसी प्रकार का कोई चार्ज नहीं लेता है| दरअसल गूगल की कमाई का स्त्रोत इन सब सेवाओं के दौरान दिखाए जाने वाले विज्ञापन है जी हां गूगल इन विज्ञापन को अपने कंटेंट के साथ लोगों तक पहुंचाता है और इसके बदले विज्ञापन देने वाली कंपनियों से अच्छी रकम वसूल करता है गूगल ने खुद अपनी एक रिपोर्ट में दर्शाया है कि इनकी 96% से अधिक कमाई केवल विज्ञापनों से ही होती है|

उदाहरण के लिए जब भी आप Google के जरिए किसी Website या Blog पर विजिट करते हैं तो वहां पर आपको कंटेंट के कुछ विज्ञापन भी देखने को मिलते हैं इन विज्ञापनों में से करीब 70% से अधिक विज्ञापन गूगल खुद तैयार करता है| क्योंकि गूगल दुनिया का सबसे बड़ा सर्च इंजन है जहां करीब 3.5 Billion सर्च प्रतिदिन किए जाते हैं यहां एक यह एक बहुत बड़ी संख्या है और इससे आप अंदाजा लगा सकते हैं कि गूगल के पास कितना आता है|

दुनिया भर से जितने भी लोग Google Search Coverage के रूप में रिजल्ट देखते हैं उनको गूगल अपने विज्ञापन दिखाता है इसलिए Google की कमाई का जरिया हम जैसे लोग ही होते हैं जो इन Advertising को देखते हैं यानी Google एक Advertising Company है जिसके सबसे बड़े प्रोडक्ट हम लोग हैं यह सब गूगल करता कैसे हैं इसके पीछे इनका काम करने का अनोखा तरीका होता है|

जब हम गूगल पर कुछ सर्च करते हैं तो यह हमारी गतिविधियों को ट्रैक करता है इन्हीं गतिविधियों से ही यह पता लगाया जाता है कि हम क्या देखना यह ढूंढना चाहते हैं और फिर उसी हिसाब से यह हमें विज्ञापन दिखाता है इससे इन विज्ञापनों पर अधिक क्लिक आते हैं और लोग खरीदारी करते हैं|

इस प्रकार गूगल सेवाओं का इस्तेमाल करने वाले लोग कंपनी के Product बन जाते हैं और यह दूसरे Company के Selling करने में मददगार साबित होते हैं इसलिए अधिकतर कंपनियां अपने Product को Promote करने के लिए Google Ads का ही इस्तेमाल करती है|

WIFI क्या होता है
Windows 11 कैसे Download और Install करें

Google All Product Name (गूगल के अन्य प्रोडक्ट)

अब हम आपको गूगल के सभी प्रोडक्ट के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारियां प्रदान करने वाले हैं जो इस प्रकार है|

  • Search Engine- इसका इस्तेमाल गूगल पर किसी भी प्रकार की जानकारी ढूंढने के लिए किया जाता है इसमें आप अपना सवाल लिखिया बोलकर सर्च कर सकते हैं और आपको जवाब से संबंधित रिजल्ट मिल जाएगा|
  • Chrome Browser- इसका इस्तेमाल आप अपने फोन या कंप्यूटर पर इंटरनेट ब्राउजर करने के लिए कर सकते हैं यह अब तक का सबसे फास्ट से चोर और सिंपल ब्राउज़र है|
  • G-mail- यह गूगल की ईमेल सेवा है इसका इस्तेमाल करके आप अपने संदेश के रूप में भेज सकते हैं|
  • Chrome OS- यह कंप्यूटर के लिए गूगल द्वारा दिया गया ऑपरेटिंग सिस्टम है|
  • एंड्राइड यह मोबाइल फोन के लिए इस्तेमाल होने वाला ऑपरेटिंग सिस्टम है इसका इस्तेमाल अन्य ओ एस के मुकाबले सबसे अधिक होता है|
  • Blogger- यह गूगल की फ्री ब्लॉग सेवा है यहां आप बिना किसी शुल्क के मुफ्त में अपना ब्लॉग शुरू कर सकते हैं और देश दुनिया के लोगों को अपने विचार पहुंचा सकते हैं|
  • Chromecast- इसका इस्तेमाल करके आप मूवीज म्यूजिक आदि को फोन से टीवी पर स्ट्रीम कर सकते हैं
  • Google Pay- गूगल पे का इस्तेमाल करके आप Online Money Transfer कर सकते हैं|
  • Contacts- इसका इस्तेमाल करके अपने फैमिली मेंबर्स और फ्रेंड्स के कांटेक्ट नंबर और एड्रेस को सुरक्षित कर सकते हैं जिसे आप अपने किसी डिवाइस में भी Synchronize कर सकते हैं|
  • Docs- इसका इस्तेमाल करके आप माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस डॉक्यूमेंट को ऑनलाइन ओपन कर सकते हैं जैसे कि xl Word Text|
  • Books- यहां आप बहुत सी बुक फॉर्मेट में पढ़ सकते हैं|
  • Calendar- इसका इस्तेमाल करके आप अपने दोस्त के साथ कोई इवेंट शेयर कर सकते हैं इसके साथ ही आप अपने किसी काम के लिए इसमें डेट और डिटेल्स स्टोर कर सकते हैं|
  • Earth- इसका इस्तेमाल करके आप पूरी दुनिया की ऑनलाइन वर्चुअल शेयर कर सकते हैं|
  • Google Drive- इसमें आप अपना डाटा सुरक्षित कर सकते हैं और जब चाहे इसे डाउनलोड कर सकते हैं|
  • Google Keep- इसका इस्तेमाल करके आप अपने Thoughts को Notes Memos की तरह रख सकते हैं और कहीं पर भी किसी भी डिवाइस से एक्सेस कर सकते हैं|
  • Google Maps- इसका इस्तेमाल करके आप अपनी मंजिल का रास्ता आसानी से पता कर सकते हैं|
  • Analytics-  यदि आप लोग रन करते हैं तो गूगल एनालिटिक्स का इस्तेमाल करके अपने विजिटर्स की इनसाइट्स देख सकते हैं और अपनी रणनीति तैयार कर सकते हैं|
  • Google My Business- इसके जरिए आप लोगों तक अपने बिजनेस की जानकारी गूगल सर्च और मैप के जरिए पहुंचा सकते हैं
  • Google Wifi- इसका इस्तेमाल करके आप अपने पूरे घर में वाईफाई और इंटरनेट का आनंद उठा सकते हैं|
  • Google Photos- यह आपको ऑनलाइन Photos Store करने की जगह देता है इससे आप जब चाहे इन फोटोस को डाउनलोड कर सकते हैं|
  • Google Patents- इसके जरिए आप लाखों की तादाद में पेटेंट सर्च कर सकते हैं
  • Google Now- इसको आप गूगल सर्च की तरह ही इस्तेमाल कर सकते हैं और सर्च कर सकते हैं यह आपको वह सभी जानकारी प्रदान करता है जिसके बारे में आप सर्च करते हैं|
  • Google Duo- का इस्तेमाल करके आप उच्च गुणवत्ता के Video Calling का आनंद उठा सकते हैं|
  • Google Translate- गूगल ट्रांसलेट का इस्तेमाल करके आप करीब 108 भाषाओं को ट्रांसलेट कर सकते हैं|
  • Wear OS- इसका इस्तेमाल करके आप अपने Android Phone को Smart Watch के साथ जोड़ सकते हैं और फोन से वॉच में बहुत कुछ प्राप्त कर सकते हैं इसका इस्तेमाल आप ios के लिए भी कर सकते हैं|
  • Youtube-  इसके जरिए आप अपने फोन या कंप्यूटर पर वीडियो सर्च कर सकते हैं|
  • Google Ads-  इसका इस्तेमाल आप अपने कंटेंट के साथ कर सकते हैं और लोगों को विज्ञापन दिखाकर बहुत अच्छे पैसे कमा सकते हैं|

गूगल के संस्थापक एवं उनके Shares

  1. Larry Page – इनके पास गूगल के 27.4% Shares हैं|
  2. Sergey Brin – इनके पास 26.9% Shares हैं|
  3. Erich Schmidt –  इनके पास गूगल के 5.5% Shares

FAQs

(Google) गूगल किस देश की कंपनी

Google America की कंपनी है और इसका Headquarter California में स्थित है इसके साथ ही गूगल की कई अन्य देशों में भी शाखाएं हैं जिनमें भारत भी शामिल है|

गूगल का मालिक कौन है

Google के मालिक दो भाई है लार्री पेज (Larry Page) और सेर्गे ब्रिन (Sergey Brin) है|

गूगल (Google) के CEO कौन है

Google के CEO का नाम सुंदर पिचाई (Sunder Pichai) है और यह भारतीय मूल के हैं गूगल से इन्हें प्रतिवर्ष करीब 1200 1300 करोड़ रुपए सैलरी के तौर पर मिलते हैं|

Follow us on

Leave a Comment