Google Gemini AI? क्या है इसके Features, Versions और Limitations?

Google Gemini AI: यह तो आप सभी जानते हैं कि Technology के कारण दुनिया बहुत तेजी से बदल रही है और इस बदलती दुनिया में कंपटीशन में बने रहने के लिए खुद को भी बदलना बहुत जरूरी होता है क्योंकि आज के इस आधुनिक युग में वही रेस में आगे रहेगा जो खुद को समय के साथ बदलना जानता है|

वर्ष 2023 में टेक्नोलॉजी में ChatGpt की मदद से AI ने अपनी अच्छी खासी पकड़ बनाई इस साल लगभग सभी इंसान जिसे टेक्नोलॉजी का ज्ञान है वह इसके बारे में बात कर रहा है अब ऐसे में गूगल जो दुनिया का सबसे बड़ा सर्च इंजन है वह पीछे कैसे रह सकता है इसलिए गूगल ने ChatGpt को टक्कर देने के लिए Google Gemini AI नाम का नया AI मॉडल लांच कर दिया|

Google Gemini AI लॉन्च करने के बाद गूगल ने यह साबित कर दिया कि सर्चिंग के मामले में गूगल से आगे कोई नहीं बढ़ सकता है और ChatGpt Search के मामले में गूगल को कम समझने की भूल न करें अब आप सभी के मन में यह सवाल जरूर आया होगा कि Google Gemini Kya Hai तो इस विषय में विस्तार पूर्वक जानकारियां प्राप्त करने के लिए हमारे साथ अंत तक बन रहे|

Google Play Console Kya Hai
Google Keep App Kya Hai
Google Trends क्या है

Google Gemini क्या है

जैमिनी गूगल का एक नया और शक्तिशाली AI मॉडल है| जो न केवल टेक्स्ट बल्कि फोर्स वीडियो और ऑडियो को भी समझ सकता है एक मल्टी मॉडल मॉडल के रूप में जैमिनी को गणित भौतिकी और अन्य क्षेत्रों में जटिल कार्यों को पूरा करने के साथ-साथ विभिन्न प्रोग्रामिंग भाषाओं में हाई क्वालिटी वाले कोड को समझने और उत्पन्न करने में सक्षम बताया जा रहा है वर्तमान में गूगल Bard और गूगल Pixel8 के साथ इंटीग्रेशन के माध्यम से उपलब्ध है और धीरे-धीरे इसको अन्य गूगल सेवाओं में शामिल किया जाएगा|



गूगल के जैमिनी में Bard चैट बोर्ड को मिलाकर एक नया पावरफुल AI टूल बनाया है जिसके माध्यम से गूगल OpenAI के CHATGPT-4 Llama-2 को कड़ी टक्कर देना चाहता है|

Chat GPT से पैसे कैसे कमाए
AI Se Baat Kaise Kare

Gemini किसने बनाया

जैमिनी को गूगल और गूगल की पैरंट कंपनी अल्फाबेट के माध्यम से बनाया गया था और इस कंपनी के अब तक के सबसे उत्तम AI मॉडल के तौर पर जारी किया गया था|Google DeepMind मैं भी जैमिनी के विकास में महत्वपूर्ण योगदान दिया|

Google Gemini AI को कहां Access किया जा सकता है

Gemini AI जो है वह वर्तमान समय में गूगल के कुछ प्रोडक्ट में उपलब्ध है जो कि आप आसानी से इस्तेमाल भी कर सकते हैं जिसमें Pixel 8 Phone और Bard Chatbot आदि जिसमें कोई भी आसानी से search ads Chrome others service कॉल लाभ प्राप्त कर सकेगा और खासकर एंड्रॉयड यूजर्स इसको आसानी से अपने स्मार्टफोन में इस्तेमाल कर सकेंगे|

Google Gemini AI के सभी Versions

दिसंबर 2023 में जारी किया गया Google Geminiका संस्करण Model का पहला संस्करण है जिसका नाम Gemini 1.0 है| इसके तीन अलग-अलग वर्जनस है जिनके बारे में नीचे बताया गया है|

Gemini Nano

जैमिनी NanoVersion को किसी भी स्मार्टफोन के अंतर्गत Run करने के लिए निर्मित किया गया है जो की खास तौर से Google Pixel 8 के लिए बनाया गया है| जब On Device Tasks को चलाने में जब किसी Efficiency AL Processing की आवश्यकता होती है तब यह आसानी से Externel Serves को Contact कर लेता है|

Gemini Pro

गूगल ने Gemini Pro को Chatbot की Latest Version को पावर करने के लिए बनाया है जो की Google Data Center पर भी रन करता रहता है| इसके साथ ही यह Fast Response Data Center करने में भी Capable है और इसके अतिरिक्त दिए Complex Queries को समझने में भी सक्षम है|

Gemini Ultra

गूगल ने Gemini Ultra को लॉन्च तो कर दिया है लेकिन यह अभी उपयोग में नहीं है हालांकि यह अगले वर्ष तक उपलब्ध हो सकेगा| वैसे अगर देखा जाए तो Google के अनुसार Gemini Ultra सबसे Capable Model  होने वाली है| इसलिए इसमें थोड़ा समय लग रहा है और यह Academic Benchmark है जो की Large Language Model (LLM) के Research और Development में इस्तेमाल किया जाता है|

क्या होंगे फायदे

Google Gemini को Google के Product के साथ जोड़ा जाएगा अगर गूगल के प्रोडक्ट की बात करें तो गूगल सर्च, जीमेल, यूट्यूब और गूगल ड्राइव का नाम सामने आता है| गूगल जैमिनी के लॉन्च के बाद गूगल सर्च में काफी सुविधा हो जाएगी यानी गूगल सर्च में किसी वेबसाइट की जगह आर्टिकल फॉरमैट में डिटेल दी जा सकती है| साथ ही इन App Translation की सुविधा मिल सकती है इसके अलावा Voice Search Feature Improve हो सकता है|

गूगल जैमिनी की क्यों है इतनी चर्चा

गूगल जैमिनी की इसलिए चर्चा अधिक है क्योंकि गूगल जैमिनी के लांच होने के बाद ChatGpt को जोरदार नुकसान हो सकता है क्योंकि ऐसा माना जा रहा था कि गूगल के पास माइक्रोसॉफ्ट ओन्ड ChatGpt जैसा तोल नहीं है| जिससे गूगल सर्चिंग के मामले में पीछे सकता है और उसकी जगह ChatGpt ले सकता है इसके अलावा आपको बता दे कि इससे पहले गूगल का एक AI Bard Product टेस्टिंग के दौरान फेल हो गया था| हालांकि गूगल दोबारा से जैमिनी नाम से AI प्रोडक्ट लॉन्च कर रहा है|

FAQ’s

Gemini AI कब शुरू किया गया?

गूगल के द्वारा 7 दिसंबर 2023 को इस महत्वपूर्ण multimodel artificial intelligence को लांच किया गया|

मैं Gemini Google AI का उपयोग कैसे करूं?

कोटलिन कोड स्निपेट बनाने के लिए बस कोड प्राप्त करें क्रिया पर क्लिक करें इस प्रकार आप Gemini Google AI का उपयोग कर सकते हैं|

क्या Google Gemini AI का इस्तेमाल करना फ्री है?

जी हां वर्तमान में Google Gemini AI का इस्तेमाल करना बिल्कुल फ्री है इसका इस्तेमाल आप Google Bard वेबसाइट पर कर सकते हैं|

क्या Google Gemini AI का इस्तेमाल करना Paid है?

जी नहीं! वर्तमान में Google Gemini AI का इस्तेमाल करना बिल्कुल फ्री है|

Follow us on

Leave a Comment