Flipkart Seller कैसे बने ? Flipkart के साथ Business कैसे शुरू करें ज़रूरी जानकारी

Flipkart Seller कैसे बने – तकनीकी (Technology) के इस युग में जब भी किसी को कुछ सामान खरीदना होता है तो वह बाहर जाकर मार्केट से सामान लाने की बजाय ऑनलाइन शॉपिंग करना पसंद करता है और भारत में ऑनलाइन शॉपिंग की जब भी बात आती है तो फ्लिपकार्ट (Flipkart) का नाम जरूर हमारे जहन में आता है| वर्तमान समय में फ्लिपकार्ट एक ऐसी Online Shopping Plateform बन गया है जिसके द्वारा प्रतिदिन लाखों प्रोडक्ट बेचे जा रहे हैं लेकिन फ्लिपकार्ट पर अपने प्रोडक्ट बेचने के लिए हमें कुछ प्रक्रियाओं का सामना करना पड़ता है जो हर किसी की समझ में आना बहुत मुश्किल होता है|

यदि आप Flipkart Seller बनना चाहते हैं तो आज का हमारा लेख आपके लिए उपयोगी साबित होगा क्योंकि इस लेख के माध्यम से हम आपको Flipkart Seller कैसे बने से संबंधित सभी विस्तार पूर्वक जानकारियां प्रदान करने वाले हैं इन सभी जानकारियों को जानने के लिए हमारे लेख को अंत तक जरूर पढ़ें

फ्लिपकार्ट क्या है (Flipkart Seller Kya Hai)

Flipkart Online Shopping Plateform है जो वर्तमान समय में भारत की सबसे बड़ी शॉपिंग प्लेटफार्म कंपनी बन चुकी है| इस कंपनी को 2007 में Indian Institute of Technology (IIT) के छात्र सचिन बंसल द्वारा बेंगलुरु में शुरू किया गया था| वर्तमान में Flipkart, Amazon और Alibaba जैसी अंतरराष्ट्रीय कंपनियों को टक्कर देता है|

आज के युग में फ्लिपकार्ट इतनी बड़ी कंपनी बन गई है कि फ्लिपकार्ट का वर्तमान टर्न ओवर 200 अरब से भी अधिक है इस प्लेटफार्म पर आपको 50 से भी अधिक Category के उत्पाद मिल जाएंगे| ऐसे में आप भी क्यों नहीं चाहेंगे कि भारत की सबसे बड़ी कंपनियों में से एक फ्लिपकार्ट पर आपके प्रोडक्ट्स बीके और आपकी अच्छी कमाई हो|



ये भी पढ़े – Amazon Delivery Boy कैसे बने
ये भी पढ़े – Flipkart Kya Hai

Flipkart Seller कैसे बने

यदि आप Flipkart Seller बनना चाहते हैं तो आपके पास कौन सी  चीज जरूरी होनी चाहिए जिससे कि आप फ्लिपकार्ट पर अपनी चीजों को बेचकर हजारों लाखों का लाभ प्राप्त कर सके| ऑनलाइन सेलर बनने के लिए आपके पास आवश्यक रूप से कुछ उत्पाद और GST नंबर होने चाहिए लेकिन यह जीएसटी नंबर हर प्रकार के उत्पादों में जरूरी नहीं होते हैं यह केवल कुछ ही उत्पादों के लिए जरूरी होते हैं जिसके लिए आपके पास आपके अधिकतम उत्पादों के वर्ग में जीएसटी नंबर होना चाहिए|

फ्लिपकार्ट सेलर बनने के लिए जरूरी दस्तावेज

  • कंपनी का नाम
  • सेलर का नाम
  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • फोन नंबर
  • ईमेल आईडी
  • कैंसिल चेक
  • बैंक खाता विवरण
  • मोबाइल नंबर
  • GST नंबर
  • पते के लिए बिजली का बिल पासपोर्ट पानी का बिल|

Flipkart Seller बनने के लिए Online Register कैसे करें

  • फ्लिपकार्ट सेलर बनने के लिए सबसे पहले आपको इसकी ऑफिशल वेबसाइट पर जाना होगा|
  • वेबसाइट पर जाने के बाद अपना मोबाइल नंबर डालें|
  • मोबाइल नंबर डालने के बाद Register पर क्लिक करें|
  • क्लिक करने के बाद E- mail, Password अपना पूरा नाम और पासवर्ड डालें|
  • इसके बाद अपनी सभी जरूरी जानकारी जैसे मोबाइल नंबर बैंक खाता विवरण और बिजनेस कांटेक्ट डिटेल को भरें|
  • सभी जानकारी ध्यान पूर्वक भरने के बाद Verify पर क्लिक करें
  • अब अपने क्षेत्र का पिन कोड डालें उस जगह को Verify करें जहां से आपके उत्पाद को उठाया जाएगा पिन वेरीफाई कर एड्रेस डालें|
  • इसके बाद अपना पूरा पता GSTIN को जोड़ें और अगर आप किसी ऐसे उत्पाद को बेच रहे हैं जिसके लिए जीएसटी नहीं लगता है तो आपको जीएसटी की आवश्यकता नहीं होती हैं जैसे – Book आदि|
  • अब आप अपने उस खाते की जानकारी को भरे जो आपके व्यवसाय से संबंध रखता हो|
  • सभी जानकारियों को ध्यानपूर्वक भरने के बाद Flipkart Seller Dashboard देख ले|
  • फ्लिपकार्ट पर प्रोडक्ट बेचने से पहले आपको स्टोर का डिस्क्रिप्शन और व्यवसाय का नाम जोड़ना होता है जो फ्लिपकार्ट कर्ताओं को दिखाई देगा|
  • इस प्रकार आपका फ्लिपकार्ट सेलर अकाउंट तैयार हो जाएगा जिसके बाद आप अपने प्रोडक्ट की लिस्टिंग कर सकते हैं|
Sales क्या है
Affiliate Marketing क्या है 

फ्लिपकार्ट पर अपने Product की Listing कैसे करें

  • सबसे पहले आप flipkartseller.com वेबसाइट पर विजिट करें
  • इसके बाद अपना E– mail और Password डालें|
  • E– mail और Password डालने के बाद Login पर क्लिक करें|
  • इसके बाद लेफ्ट के कॉर्नर पर आपको Listing दिखाई देगा उस पर क्लिक करें|
  • अब आप Add New Listing के विकल्प पर क्लिक करें यहां पर आप Single List या Add Bulk List पर क्लिक करें|
  • जब आप Single Listing को चुनते हैं तो आपको Category की लिस्ट दिखाई देगी यहां पर सब केटेगरी को सेलेक्ट करें और अपने प्रोडक्ट की फोटो डालें|
  • फ्लिपकार्ट की QC टीम प्रोडक्ट को चेक करने के बाद Upload कर देती हैं और आप का प्रोडक्ट फ्लिपकार्ट पर दिखाई देने लगता है|

Flipkart Seller Dashboard की जानकारी

फ्लिपकार्ट में रजिस्ट्रेशन और प्रोडक्ट की लिस्टिंग करने के बाद फ्लिपकार्ट आपको सेलर डैशबोर्ड की सुविधा प्रदान करता है जिसमें आप प्रोडक्ट की प्राइसिंग, बुलेट प्वाइंट और डिस्क्रिप्शन को बदल सकते हैं| फ्लिपकार्ट सेलर डैशबोर्ड पर आप किन-किन चीजों को बदलाव कर सकते हैं उसकी जानकारी इस प्रकार है

  • आप अपने अनुसार प्रोडक्ट की लिस्टिंग कर सकते हैं|
  • आगरा के आर्डर की जानकारी चेक कर सकते हैं|
  • आप भुगतान डिटेल्स देख सकते हैं|
  • आप फ्लिपकार्ट प्रमोशन की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं|

फ्लिपकार्ट पर सेलर बनने के फायदे

यदि आप फ्लिपकार्ट सेलर बन जाते हैं तो आपको इसके बहुत से फायदे प्राप्त होते हैं जिसके बारे में हम आपको नीचे बताने वाले हैं|

  • आपको बता दें कि फ्लिपकार्ट सेलर बनने का सबसे बड़ा फायदा यह है कि फ्लिपकार्ट की सहायता से आप भारत के हर कोने में अपने उत्पादों की बिक्री कर सकते हैं| यदि आप अपने प्रोडक्ट को ऑफलाइन भेजते हैं तो अपने शहर में ही बेच सकते हैं|
  • जब आप छोटे से लर होते हैं तो आपको कम जानकारी यह कम साधनों के कारण डिलीवरी थोड़ी लेट भी हो सकती है जिसकी वजह से ग्राहक पर हमारा बुरा प्रभाव पड़ता है| इससे बचने के लिए आप फ्लिपकार्ड एडवांटेज का लाभ उठा सकते हैं जिससे आप अपने उत्पाद जल्दी डिलीवर कर पाएंगे और अपनी बिक्री भी बड़ा पाएंगे|
  • जब हम अपना सामान ऑफलाइन भेजते हैं तो बिक्री का सारा हिसाब-किताब हमें खुद रखना पड़ता है जिसकी वजह से हमारा काफी समय व्यर्थ होता है| लेकिन फ्लिपकार्ट हमें कुछ ऐसे फीचर्स उपलब्ध कराता है जिससे हम अपने उत्पादों की बिक्री का विश्लेषण कर सकते हैं और अपनी सेल्स को भी बढ़ा सकते हैं|
  • यह तो आपको मालूम होगा कि जब हम अपना ऑफलाइन सामान बेचते हैं तो ग्राहक से भुगतान लेने के लिए हमें बहुत सारी बाधाओं का सामना करना पड़ता है| लेकिन फ्लिपकार्ट से आप को इस समस्या से बिल्कुल छुटकारा मिल जाएगा जैसे ही फिलिपकार्ड पर ग्राहक की रिटर्न पॉलिसी समाप्त हो जाती हैं आपको उत्पाद के पैसे प्राप्त हो जाते हैं|
  • फ्लिपकार्ट अन्य कंपनियों के मुकाबले कम शुल्क लेता है जिसका हम लाभ उठा सकते हैं और अपने पैसे बचा सकते हैं|
Follow us on

Leave a Comment