Fashion Designer Kaise Bane – फैशन डिज़ाइनर कैसे बनें हिंदी में

Fashion Designer Kaise Bane: वर्तमान युग फैशन का युग है और सभी बच्चे और बड़े फैशन के अनुसार चलना चाहते हैं यही कारण है कि बहुत से छात्र-छात्राएं फैशन डिजाइनिंग (Fashion Designing) का कोर्स करते हैं| क्या आप भी जानना चाहते हैं कि (Fashion Designer Kaise Bane) फैशन डिजाइनर कैसे बने यदि आप फैशन डिजाइनर बनना चाहते हैं या फिर फैशन डिजाइनर के बारे में जानना चाहते हैं| तो आज का यह आर्टिकल आपकी जानकारी के लिए बहुत महत्वपूर्ण साबित होने वाला है|

आज के इस Article में हम आपको बताएंगे कि फैशन डिजाइनिंग क्या है, फैशन डिजाइनर कैसे बने, फैशन डिजाइनर बनने के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए, इस कोर्स में विषय कौन से होते हैं, इसकी प्रवेश परीक्षा (Entrance Exam) तथा India Top 10 Fashion Designing College के बारे में भी हम आपको बताएंगे इन सभी जानकारियों को जानने के लिए Article के अंत तक बने रहें|

Fashion Designer Kaise Bane

Fashion Designer Kya Hai?

किसी भी Customer की मांग के अनुसार वस्त्र जीवन शैली और संपूर्ण लुक को बनाने में तथा जिसमें कई किस्मों के कपड़े, रंगो और ट्रेंड्स का खासतौर से इस्तेमाल करके हम नए स्टाइल को तैयार करते हैं| यानी किसी भी वस्त्र को नया Design देना या कोई Creative Look देना ही Fashion Designing कहलाता है| इस कला को समय के साथ उभारना होता है फैशन डिजाइनर का काम केवल कपड़ों को डिजाइन करने तक ही सीमित नहीं होता है| बल्कि Handbag, Footwear, Jewelry, आदि Accessories Dress के According Design करना एक फैशन डिजाइनर का काम होता है|फैशन डिज़ाइनर बनना एक बहुत बड़ा टास्क होता है क्यूंकि एक डिज़ाइनर को सब कुछ ही अच्छे से मैनेज करना होता है जैसे की जूते,कपडे, बॉडी लैंग्वेज और भी बहुत कुछ इसलिए ये मल्टीप्ल काम को साथ लेकर चलते है और उसको अच्छे से मैनेज भी करते है|

यह क्षेत्र रचनात्मक होने के साथ-साथ ही इसमें जिम्मेदारी का काम भी होता है इसमें आपको समय, ट्रेंड और मार्केट के हिसाब से चलना आना चाहिए यदि आप Size, Design, Cut, Pleats , Shades और Textile का प्रयोग करके कुछ नया और आकर्षक बनाने की क्षमता रखते हैं तो आप एक बहुत अच्छे और सफल फैशन डिजाइनर बनने योग्य हैं| क्योंकि फैशन डिज़ाइनर का काम है ही वस्त्र को आकर्षक डिजाइन देना होता है|

Fashion Designer Kaise Bane

यदि आप फैशन डिजाइनर बनना चाहते हैं तो आपको नियमित तौर पर Market Research, Trends और समय के तौर पर चलना आना चाहिए फैशन डिजाइनर बनने के लिए प्रवेश करने वाले किसी भी इंसान में क्रिएटिव स्किल्स (Creative Skills) और मैनेजमेंट (Management) के गुण होने के साथ-साथ उसको जिम्मेदार भी होना चाहिए क्योंकि यह बहुत जिम्मेदारी का काम होता है| Fashion Designer Kaise Bane

Fashion Designer Glamour से भरपूर होता है और अगर आप इस Glamour Industries में अपना Career बनाना चाहते हैं यानी आप Fashion Designer बनना चाहते हैं तो आपको Fashion Designing Course करना चाहिए| फैशन डिजाइनिंग का कोर्स Complete करने के बाद आप Internship करें और इंटर्नशिप करके आप फैशन डिजाइनिंग मैं अपना करियर बना सकते हैं| आजकल फैशन डिजाइन के बहुत से कोर्स संचालित है आप जब भी फैशन डिजाइनिंग कोर्स करें तो इस कोर्स के बारे में अच्छे से जांच पड़ताल कर लें| और जांच पड़ताल करने के बाद ही Fashion Designing Course में Admission ले हमेशा उसी College में एडमिशन ले जिसमें Practical की सभी सुविधाएं उपलब्ध हो|

(Trademark) ट्रेडमार्क क्या है
गूगल से पैसे कैसे कमाए

Fashion Designer बनने के लिए क्या योग्यता

  • जो भी फैशन डिजाइनर बनना चाहता है उस में सर्वप्रथम Creativity और Designing करने की योग्यता होनी चाहिए|
  • Creativity के द्वारा किसी भी दूसरे Designer से अच्छे Dress Design करने की क्षमता होनी चाहिए|
  • फैशन डिजाइनर के उम्मीदवार को सिलाई सिलाई करनी आनी चाहिए|
  • Candidate को Sketching बहुत अच्छे से आनी चाहिए तथा उसके जिम करने में उसकी रुचि भी होनी चाहिए|
  • फैशन डिजाइनर बनने के लिए आपके पास फैशन डिजाइनिंग का कोई भी डिप्लोमा डिग्री होनी चाहिए|
  • यदि Candidate फैशन डिजाइनिंग Diploma Course करना चाहता है तो उसको किसी भी बोर्ड से 10th पास होना चाहिए|
  • और अगर आपको फैशन डिजाइनिंग से Bachelor Degree लेनी है तो आपको किसी भी Stream से 12th पास होना चाहिए|
  • फैशन डिजाइनिंग से Masters करने के लिए किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से Bachelor Degree होनी अनिवार्य है|
Fashion Designer Kaise Bane

फैशन कितने प्रकार के होते हैं (Types of Fashion)

  • आकस्मिक फैशन शैली
  • सेक्सी फैशन स्टाइल
  • विदेशी फैशन स्टाइल
  • सुरुचिपूर्ण फैशन शैली
  • गोथिक शैली
  • ट्रेंडी फैशन स्टाइल

Subject of Fashion Designing Course

  • Pattern making and garments contraction
  • Textile wet processing
  • Fashion Designing
  • Aliment of fashion and design
  • Business development
  • April computer added design
  • Clothing quality design
  • Fashion portfolio and design collection
  • Fashion marketing
  • Culture and fashion communication
  • Fashion illustrate and design

Entrance Exam for Fashion Designing

  • NID Entrance Exam
  • United world Institute of design aptitude tes
  • FDDI AIST Entrance Exam
  • IIAD Entrance Exam
  • MDAT Entrance Exam
  • NIIFT Entrance Exam
  • All India test for design
  • ISDI challenge
  • TDV Entrance Exam
  • SHIATS Entrance Exam
  • Symbiosis Entrance Exam
  • Pearl academy Entrance Exam

Top 10 Indian Fashion Designing College

  1. National institute of fashion designing
  2. Pearl academy
  3. AIIMT school of fashion technology
  4. Symbiosis attitude of design
  5. Vogue institute of fashion technology
  6. Army institute of fashion and  designing
  7. J.D institute of fashion and technology
  8. Northern India  institute of fashion technology
  9. International Institute of fashion designing
  10. ARCH college of design and business
Fashion Designer Kaise Bane

फैशन डिजाइनिंग में करियर के अवसर (Fashion Designing Career Scope)

  • Fashion designer
  • Retail buyer
  • Retail manager
  • Fashion stylist
  • Jewelry design
  • Footwear design
  • Fashion journalist
  • Fashion model
  • Textile designer
  • Fashion photographer
  • Makeup Artist
  • Personal shoper

Fashion Designer Salary

यदि आप एक फैशन डिजाइनर की सैलरी के बारे में जानना चाहते हैं तो आपको बता दें कि शुरुआत में Fashion designer की Salary 18,000 से 20,000 प्रतिमाह मिल जाते हैं| यदि आप किसी अच्छी कंपनी या फिर किसी अच्छी जगह पर नौकरी करते हैं तो वहां आपको शुरुआत में ही 25,000 से 30,000 मिल जाते हैं और अनुभव होने के बाद सैलरी बढ़ती जाती है|



Top Recruiting Companies

Indian CompanyForeign Company
SwarovskiVersace Cat spade
A.N.DRalf Loren
Allen SollyCoco Chanel
Life styleDonatella
SpeakerVelentino Growine
PantaloonsBetsy Johnson
RaymondCalvin Klein
Hotel Management Course क्या होता है
Communication Kya Hai 

Conclusion

प्यारे दोस्तों आज हमने आपको इस लेख में बताया Fashion Designer Kaise Bane और बताया की फैशन डिजाइनिंग क्या है, फैशन डिजाइनर बनने के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए| और आप सभी से निवेदन है की ऐसेही हमारे साथ बने रहे और इम्पोर्टेन्ट जानकारी समय समय पर लेते रहे|

Follow us on

Leave a Comment