डू नॉट डिस्टर्ब क्या है? Do Not Distrub Kya Hai डू नॉट डिस्टर्ब मोड एक्टिवेट कैसे करें?

डू नॉट डिस्टर्ब मोड: वर्तमान समय में प्रत्येक व्यक्ति मोबाइल का इस्तेमाल करता है आजकल ऐसा कोई व्यक्ति नहीं है जिसके पास मोबाइल ना हो और जब मोबाइल होता है तो मोबाइल में सिम कार्ड भी जरूर होता है क्योंकि बिना सिम कार्ड के मोबाइल एक डिब्बे के समान होता है और कुछ सिम ऐसे होते हैं जिसमें हमें अनवांटेड मैसेज और कॉल प्राप्त होते हैं यही कारण है कि आज के आर्टिकल के अंतर्गत हम आपको डू नॉट डिस्टर्ब मोड के बारे में बताने वाले हैं यदि आप भी Do Not Distrub Kya Hai से संबंधित सभी जानकारियां प्राप्त करना चाहते हैं तो आप हमारे लेख को अंत तक जरूर पढ़ें|

एरोप्लेन मोड [Airplane Mode] क्या होता है? फ्लाइट मोड का मतलब जाने और कैसे काम आता है

डू नॉट डिस्टर्ब मोड क्या है? Do Not Distrub Kya Hai

डू नॉट डिस्टर्ब मोड क्या है

Do Not Disturb Service उन लोगों को प्रदान की जाती है जिन लोगों के सिम कार्ड पर अनवांटेड कॉल्स और मैसेज आते हैं क्योंकि वह अक्सर इस समस्या से गुजरते हैं और उन्हें डिस्टरबेंस भी बहुत होती है इससे कठिनाइयां पैदा होती है इसी चीज को ध्यान में रखते हुए यह सर्विस प्रदान की गई है ग्राहकों को इस सर्विस को इस्तेमाल करके वह लोग अनवांटेड मैसेज और कॉल से बिल्कुल मुक्त हो सकते हैं यह सर्विस TRAI ( Telecom Regulatory Authority of India)  के द्वारा शुरू की गई है जिसे सारी टेलीकॉम कंपनियों द्वारा अपनाया गया है जब आप अपने फोन में डीएनडी एक्टिवेट कर लेते हैं तो इससे आपके फोन पर किसी भी कंपनी के प्रमोशन मैसेज और कॉल नहीं आते हैं|

Incognito Mode क्या है? इनकॉग्निटो मॉड कैसे काम करता है इसके फायदे और नुकसान



इस तरह करें एक्टिवेट

डू नॉट डिस्टर्ब मोड को सेटिंग में जाकर एक्टिवेट कर सकते हैं ऐसा करने के बाद आपके मोबाइल फोन पर किसी का मैसेज और कॉल नहीं आएगा| व्हाट्सएप चैटिंग की वजह से हमारा बहुत सारा समय बर्बाद होता है| यदि आप इस मोड को ऑन कर देते हैं तो आप समय बचा कर अपने काम पर फोकस कर सकते हैं|

Truecaller क्या है- यह कैसे काम करता है |Truecaller के बारे मे सम्पूर्ण जानकारी

Do Not Disturb Mode कैसे काम करता है?

यदि आप अपने व्हाट्सएप पर इस मोड को ऑन करते हैं तो कॉल आने पर Silenced by Do Not Disturb का लेवल दिखाई देगा इसके बाद आप सेटिंग में जाकर उसे कॉल की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं जो आपसे मिस हुई है|

डीएनडी भेजने की के बाद ध्यान रखने योग्य बातें

  • डीएनडी भेजने के बाद आपके बैंक अकाउंट के अलर्ट आपके पास आते रहते हैं और साथ ही ऑनलाइन बैंकिंग और थर्ड पार्टी कॉल एसएमएस भी आपके पास आएंगे|
  • दंड का आवेदन भेजने के बाद फौरन ही दंड लागू नहीं होती है बल्कि यह 7 दिन के अंतर्गत लागू होती है|
  • Do Not Disturb आने के लिए आपको किसी भी प्रकार का कोई शुल्क नहीं देना होता है|
  • SMS के अलावा आप 1909 पर कॉल करके भी DND के लिए आवेदन कर सकते हैं यह एक टोल फ्री नंबर है|

Mobile Number Se Location Kaise Pata Kare: मोबाइल नंबर से लोकेशन कैसे पता करें

डू नॉट डिस्टर्ब मोड स्टेटस कैसे चेक करें?

  • डू नॉट डिस्टर्ब मोड स्टेटस चेक करने के लिए आपको अपने मोबाइल से 1909 पर कॉल करके कस्टमर केयर से पता लगवा सकते हैं|
  • आप अपने टेलीकॉम सर्विस की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर DND में जाकर स्टेटस चेक कर सकते हैं|
  • आप और भी वेबसाइट से DND चेक कर सकते हैं|

Do Not Disturb कैसे डीएक्टिवेट करें?

डू नॉट डिस्टर्ब डीएक्टिवेट करने के दो तरीके हैं इन दोनों तरीकों के बारे में नीचे बताया गया है|

  1. Do Not Disturb आप एसएमएस की सहायता से भी डीएक्टिवेट करवा सकते हैं इसके लिए आपको स्टॉप लिखकर 1909 पर भेजना होगा|
  2. Do Not Disturb आप कॉल करके भी बंद करवा सकते हैं| 1909 पर कॉल करें आपसे आईवीआर की सहायता लेकर डू नॉट डिस्टर्ब डीएक्टिवेट कर दिया जाएगा|

FAQ’s

फोन में डू नॉट डिस्टर्ब मोड क्या है?

यह है मोड ध्वनि को म्यूट कर सकता है कंपन रोक सकता है और दृश्य गड़बड़ी को रोक सकता है|

डीएनडी का क्या मतलब है?

डीएनडी यानी डू नॉट डिस्टर्ब सेवा ग्राहकों को सभी टैली मार्केटिंग कॉल टेक्स्ट को पूर्ण या आंशिक रूप से ब्लॉक करने के लिए पंजीकरण करने की अनुमति देता है|

Follow us on

Leave a Comment