बीसीसीआई का मतलब क्या है | BCCI Full Form | What is BCCI in Hindi

BCCI Ka Matlab Kya Hai: मित्रों जैसा कि आप सभी जानते ही होंगे कि भारत एक क्रिकेट प्रेमियों का देश है क्रिकेट का खेल हमारे भारत देश में बहुत अधिक प्रचलित है और सुप्रसिद्ध खेलों में से एक है इस खेल को केवल हमारे देश भारत में ही नहीं बल्कि बाहर पूरी दुनिया के देशों में लोग क्रिकेट खेलते और देखते हैं क्रिकेट का नाम आते ही BCC का नाम ना आए ऐसा हो ही नहीं सकता है|

जिन जिन लोगों को क्रिकेट का शौक होता है उनको बीसीसी के बारे में भी जानकारी जरूर होगी लेकिन बहुत से ऐसे पाठक है जिनको इस विषय में जानकारी प्राप्त नहीं होती हैं या फिर कम जानकारी प्राप्त होती है यही कारण है कि आज के आर्टिकल के माध्यम से हम आपको बीसीसी से संबंधित सभी विस्तार पूर्वक जानकारियां प्रदान करने वाले हैं| हम आपको इस लेख के माध्यम से बताएंगे कि BCCI Ka Matlab Kya Hai , बीसीसी क्या होता है, BCCI Full Form, इसका इतिहास, BCCI के CEO कौन है तथा बीसीसी का मुख्यालय कहां स्थित है|

ये भी पढ़े Cricketer Kaise Bane
ये भी पढ़े – Free IPL Live Kaise Dekhe

BCCI Kya Hota Hai

बीसीसी एक संस्था है जिसके माध्यम से भारत द्वारा खेले जाने वाले मैच में भारत की तरफ से खेले जाने वाले मैच को चलाता है और उसे नियंत्रण करता है| बीसीसीआई राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर क्रिकेट की भागीदारी सुनिश्चित करता है BCCI, ICC अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट सीमित से संपर्क बनाए हुए हैं जो दुनिया की सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड है बीसीसीआई प्रत्येक वर्ष क्रिकेट से संबंधित सभी प्रकार की प्रतियोगिताओं का आयोजन करता है और उसके साथ ही बीसीसीआई प्रतियोगिताओं को कई प्रकार की ट्रॉफी खिलाड़ियों को प्रदान करता है| इन ट्रॉफी को प्राप्त करने के बाद क्रिकेट खिलाड़ियों का खेल की तरफ उत्साह और अधिक बढ़ता है और वह खेल में आगे अपना करियर बनाना चाहते हैं|

BCCI Ka Matlab Kya Hai

बीसीसीआई का मतलब क्या है BCCI Ka Matlab Kya Hai

बीसीसीआई का मुख्य रूप से अर्थ होता है भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड बीसीसीआई हमारे भारत देश की एक राष्ट्रीय संस्था है जो खेल में खेले जाने वाले सभी क्रिकेट दो मैचों का आयोजन करते हैं| इस बीसीसीआई संस्था का गठन दिसंबर 1928 में किया गया था इसके अतिरिक्त यह संस्था एक तमिलनाडु सोसाइटी एक्ट के तहत पंजीकृत है इसी के साथ ही यह भारतीय क्रिकेट को पूर्ण रूप से नियंत्रित करने का कार्य करती है|

BCCI Full Form

बीसीसीआई का फुल फॉर्म ‘The Board of Control for cricket in India’ और हिंदी में इसको ‘भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड’ कहते हैं|

(BCCI) बीसीसीआई का इतिहास

  • बीसीसीआई का गठन दिसंबर 1928 में हुआ था और आज यह एक सरकारी संस्था है BCCI का मुख्यालय ‘‘मुंबई’’ में स्थित है| जैसे कि आप लोग जानते ही होंगे कि बीसीसीआई का मुख्य कार्य भारत में होने वाले सभी क्रिकेट मैच को नियंत्रण करना है| और उनका आयोजन करना बीसीसीआई द्वारा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भारत के खिलाड़ियों को भारत की ओर से प्रतिनिधित्व करना है|
  • जैसे की हम सभी जानते ही हैं कि क्रिकेट भारत का सबसे अधिक प्रचलित और लोकप्रिय खेल है जिसकी वजह से BCCI दुनिया में सबसे अमीर बोर्ड में से आता है| इसके अतिरिक्त बीसीसीआई खेलों में होने वाले प्रदर्शन के साथ-साथ खेलों की भावना को सुरक्षित रखने के लिए BCCI उसका ध्यान रखता है|
  • बीसीसीआई क्रिकेट के ऊपर होने वाले सट्टेबाजी को रोकने में शामिल है और ऐसे खेलों से जुड़ी नियमों को बंद करने वाले खिलाड़ियों को बोर्ड अक्सर फैसले लेती हैं और मैच फिक्सिंग जैसे मामलों में दोषी पाए जाने वाले को कड़ी सजा दी जाती हैं|

बीसीसीआई के द्वारा किए जाने वाले कार्यों का विवरण

बीसीसीआई द्वारा कई कार्य किए जाते हैं जिनमें से कुछ निम्नलिखित कार्यों के बारे में नीचे बताया गया है|

  • पूरे भारत में क्रिकेट के खेल को आगे बढ़ना|
  • अंतर क्षेत्रीय विदेशी और अन्य क्रिकेट मातु की व्यवस्था और नियंत्रण|
  • टीमों की भारत यात्राओं के लिए आकस्मिक व्यवस्था करना और भारत के भीतर और बाहर खेल रहे अखिल भारतीय प्रतिनिधियों का प्रबंधन और नियंत्रण करना|
  • यदि आवश्यक हो तो सभी या किसी भी अंतर क्षेत्रीय विवादों को नियंत्रित और व्यवस्थित करना|
  • बोर्ड से संबंध सांडों के बीच विवादों या मतभेदों को सुलझाने के लिए और ऐसे किसी भी संघ द्वारा समिति का गठन करना और निर्णय लेना|
  • यदि आवश्यक हो तो मेरीलेबोन क्रिकेट क्लब द्वारा पारित सभी नियमों या संशोधनों को लागू करना|

बीसीसीआई के स्पॉन्सर की सूची

क्रम संख्या स्पॉन्सर से संबंधितस्पॉन्सर करने वाली कंपनी का नाम
1.Team sponsorByju’s
2.Sports kit sponsorMPL
3.Title sponsorPaytm
4.Official partnerDream11, Hyundai, Ambuja Cement
5.Official broadcasterStar Sports

BCCI क्रिकेट को ट्रॉफी के विषय में जानकारी

  • बीसीसीआई कॉरपोरेट ट्रॉफी (BCCI Corporate Trophy)
  • इंडियन प्रीमियर लीग (IPL- Indian Premier League)
  • दलीप ट्रॉफी (Duleep Trophy)
  • रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy)
  • देवधर ट्रॉफी (Deodhar Trophy)
  • ईरानी कप (Irani Cup)
  • एनकेपी साल्वे चैलेंजर ट्रॉफी (NKP Salve Challenger Trophy)
  • विजय हजारे ट्रॉफी (Vijay Hazare Trophy)
  • सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी (Syed Mushtak Ali Trophy)
ये भी पढ़े – (Free Hit) फ्री हिट क्या है
ये भी पढ़े – Yo Yo Test Kya Hota Hai

BCCI के 2021 के CEO कौन है

बीसीसीआई के सीईओ का नाम राहुल जोहरी है जो क्रिकेट संबंधी कई जानकारियां उपलब्ध कराते हैं और कार्य के विषय में अधिक जानकारी प्रदान करते हैं|



BCCI के वर्तमान CEO कौन है

बीसीसीआई के वर्तमान सीईओ का नाम सौरव गांगुली है जिनको क्रिकेट से संबंधित कई जानकारियां प्रदान की गई है| और इसके अतिरिक्त भी बीसीसीआई के सचिव का नाम जैसा है जिनको क्रिकेट से संबंधित सभी जानकारियां सौंपी जाती है|

बीसीसीआई का मुख्यालय

BCCI का मुख्यालय मुख्य रूप से मुंबई में स्थित है|

4 मंजिल, क्रिकेट सेंटर, वानखेडे स्टेडियम

‘डी’ रोड चर्चगेट मुंबई

महाराष्ट्र इंडिया

Conclusion- BCCI Ka Matlab Kya Hai

आज के लेख में हमने आपको बीसीसी का मतलब क्या है से संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारियां प्रदान की है यदि आपको हमारे आर्टिकल के माध्यम से प्रदान की गई बीसीसीआई से संबंधित सभी जानकारियां पसंद आई हो तो हमारे लेख को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें और इसी के साथ ही और अधिक जानकारियां प्राप्त करने के लिए हमारी वेबसाइट पर विजिट करें|

BCCI Ka Matlab Kya Hai – FAQ’s

BCCI की फुल फॉर्म क्या है?

BCCI का फुल फॉर्म ‘The Board of Control for cricket in India’ और हिंदी में इसको ‘भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड’ कहते हैं|

बीसीसीआई की स्थापना कब हुई?

4 दिसंबर 1928 को बीसीसीआई की स्थापना हुई|

वर्तमान में भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम के कोच कौन है?

राहुल द्रविड़ वर्तमान में भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम के कोच हैं|


दुनिया का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है?

BCCI दुनिया का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड है|

Follow us on

Leave a Comment