(Free Hit) फ्री हिट क्या है : क्रिकेट में फ्री हिट के नियम (What is Free – Hit in Hindi)

Free Hit – क्रिकेट का नाम तो आप ने सुना ही होगा क्रिकेट का खेल भारत देश के साथ-साथ दुनिया अन्य देशों में भी बहुत पसंद किया जाता है बल्कि पूरी दुनिया में सबसे अधिक पसंद किए जाने वाले खेलों में से एक क्रिकेट ही है| इस खेल को गली मोहल्ले से लेकर पूरी दुनिया में राष्ट्रीय तथा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेला जाता है| यह खेल बहुत लोकप्रिय है युवावर्ग के मध्य यह खेल बहुत अधिक पसंद किया जाता है क्योंकि यह एक रोमांचक तथा बहुत प्रसिद्ध खेल है इस को सभी उम्र के लोग पूरे Interest के साथ देखते हैं शायद यही कारण है कि क्रिकेट खेलने वाली टीमें लगातार बढ़ती जा रही है इस बात से यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि इस खेल में लोगों की कितनी रूचि है यदि बात की जाए भारत की तो क्रिकेट को भारत में अन्य खेलों की अपेक्षा सबसे अधिक पसंद किया जाता है|

क्रिकेट एक ऐसा खेल होता है जिसमें बहुत से नियमों का पालन करना होता है इस खेल में बल्लेबाज गेंदबाज के लिए बहुत से नियम होते हैं इन्हीं नियमों में से एक नियम (Free Hit) फ्री हिट भी है| यदि आप इस नियम के बारे में नहीं जानते हैं तो आज के लेख में हम आपको क्रिकेट में फ्री हिट नियम के बारे में ही बताएंगे इसके अलावा Free Hitफ्री हिट क्या है के बारे में अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारे लेख को अंत तक पढ़ें|

फ्री हिट क्या होता है (What is Free Hit)?

आप सभी जानते होंगे कि क्रिकेट में वर्ल्ड एलबीडब्ल्यू कैच आउट स्टंप आउट और रन आउट जैसे बहुत से माननीय नियम है जिन से बल्लेबाज आउट होते हैं इन सभी नियमों के अतिरिक्त कई ऐसे तरीके मौजूद है जिन से बल्लेबाज को वापस पवेलियन भेजा जा सकता है| जैसे कि हिट विकेट और टाइमआउट और फ्री हिट क्रिकेट में फ्री हिट का यह नियम वर्ष 2015 में आया था| इस नियम के अंतर्गत यदि कोई गेंदबाज नो बोलता है तो नो बोल के बाद में की जाने वाली केंद्र को फ्री हिट कहते हैं|

एक फ्री हिट पर बल्लेबाज को सिर्फ Run Out किया स्टंपिंग आउट किया जा सकता है किसी अन्य तरीके से किए गए आउट को अवैध माना जाता है मान लीजिए कि यदि फ्रीहिट गेंदबाज पर बल्लेबाज द्वारा Strike की गई गेंद को चेंज कर लिया जाता है तो बल्लेबाज को आउट नहीं माना जाता है| लेकिन यदि वे रन लेने के लिए दौड़ता है और रन आउट हो जाता है तो उसको आउट माना जाता है नोहोल से अगली ही गेंद को फ्री हिट या फ्री हिट गेंद कहा जाता है|



फ्री हिट के नियम

पहला नियम (First Rule)

बल्लेबाज को फ्री हिट गेंद पर रन आउट के अलावा किसी दूसरे नियम से आउट नहीं किया जा सकता है इसलिए बल्लेबाज फ्री हिट पर खुलकर खेलने के साथ ही एक बेहतरीन चोट लगने की कोशिश करता है| यदि बड़ा शार्ट ना लगे तो वह दौड़ कर भी ले सकता है इसी दौरान फ्री हिट से बल्लेबाज को रन आउट किया जा सकता है|

दूसरा नियम (Second Rule)

फ्री हिट बल्लेबाज को आउट करने का दूसरा नियम Hit the ball twice है आईसीसी के नियमों के मुताबिक एक बल्लेबाज गेंद को सिर्फ एक बार ही हिट कर सकता है| यदि फ्रीहिट वाली गेम को बल्लेबाज दुबारा ऐड करता है या दो बार मारने की कोशिश करता है तो उसे Free Hit पर ही Out कर दिया जाएगा|

तीसरा नियम (Third Rule)

बल्लेबाज को फ्री हिट गेंद पर Obstructing the field नियम के अंतर्गत भी आउट करार दिया जा सकता है| नियम के मुताबिक खिलाड़ी की करने में किसी प्रकार की बाधा उत्पन्न करता है तो उसको आउट कर दिया जाएगा|

Cricketer Kaise Bane
गार्ड ऑफ ऑनर क्या होता है

क्रिकेट में मुख्य रूप से आउट होने के प्रकार (Types of Out in Cricket )

बोल्ड (Bold)

यदि किसी गेंदबाज द्वारा की गई गेंद सीधे स्टंप पर गिरती है और बलिया गिर जाती है उसे बोल्ड कहते हैं| और अगर केंद्र टकराने पर बलिया नहीं गिरती है या नहीं मिलती है तो ऐसी स्थिति में बैट्समैन को बोल्ड नहीं माना जाता है|

कैच आउट (Catch Out)

यदि किसी बैट्समैन ने गेंद को हवा में मारा और बिना टप्पा खाए उसे फील्डर ने पकड़ लिया तो उसे कैच आउट कहते हैं|

रन आउट (Run Out)

जब बल्लेबाज रन के लिए विकेट के बीच दौड़ते हैं तब अगर बोल किसी भी फिल्डर ने पकड़ ली और बल्लेबाज के विकेट तक पहुंचने से पहले विकेट को हिट कर दिया तब उसे रन आउट माना जाता है|

लेग बिफोर विकेट (Leg Before Wicket)

यदि किसी बॉलर द्वारा बॉलिंग के दौरान की गई बोल पैडमैन के पैर से टकराती है लेकिन जब ऐसा लगे कि बोल पेड़ से टकराती तो विकेट पर लग सकती थी उस समय LBW यानी लेग बिफोर विकेट आउट दिया जाता है|

हिट विकेट (Hit Wicket)

बल्लेबाज़ की गलती से गिरने वाले विकेट को हिट विकेट कहा जाता है|

गेंद दो बार मारना (Hitting Balls Two Times By Batsman)

क्रिकेट में बैट्समैन को गेंद एक बार ही खेलने की अनुमति होती है यदि वह आउट होने से बचने के लिए बोल को दुबारा हिट या टच करता है तो उसको आउट दिया जाता है

स्टंपड आउट (Stumped Out)

जब किसी बल्लेबाज का बैट बॉल को टच नहीं करता है और बैट्समैन रन के लिए दौड़ता है उस समय विकेटकीपर बोल से उसे आउट कर सकता है| यदि विकेट कीपर दूर से विकेट पर बोल फेक कर मारता है तो उसे रन आउट कहते हैं लेकिन जब वह हाथ में बोल लेकर विकेट टच करता है तो उसे स्टंपड आउट कहते हैं|

गेंद फेंकना (Catch Ball By Batsman)

यदि बैट्समैन आउट होने से बचने के लिए गेंद को हाथ से पकड़ लेता है या उसे हाथ से टच करता है तो वह आउट माना जाता है

टाइम आउट (Time Out)

यदि किसी बैटमैन के आउट होने के बाद अन्य बल्लेबाज निर्धारित समय 3:00 मिनट खेलने नहीं पहुंचता है तो वह आउट माना जाता है इसको ही टाइमआउट कहा जाता है|

बाधा डालना (Interrupt)

यदि बल्लेबाज दूसरी विरोधी टीम को अपशब्द कहता है अथवा उन्हें गोल पकड़ते समय जानबूझकर उनके सामने आ जाए तब उसे आउट कर दिया जाता है|

Conclusion

आज के हमारे देश में आपको फ्री हिट से संबंधित सभी विस्तार पूर्वक जानकारियां प्रदान की गई है| जिसमें आपको फ्रीहिट के नियम और क्रिकेट में आउट होने के प्रकार भी बताए गए हैं उम्मीद है कि आपको हमारे द्वारा दी गई (Free – Hit) फ्री हिट क्या है के बारे में सभी जानकारी पसंद आई होगी| यदि आज की हमारी सभी जानकारी आपको पसंद आई हो तो लेख को अपने दोस्तों में शेयर जरूर करें ताकि वह भी क्रिकेट के नियम और क्रिकेट में आउट होने के प्रकार जान सके|

Follow us on

Leave a Comment