Baat Karne Ka Tarika – किसी से भी बात करने का तरीका हिंदी में

Baat Karne Ka Tarika – क्या आप जानते है की जिस तरह हमारे जीवन में हमे खाने पिने चलने फिरने आदि की आवश्यकता होती है उसी तरह बातचीत करने के तरीके की भी हमारे जीवन में बहुत आवश्यकता होती है| इसलिए आज के लेख में हम आपको Baat Karne Ka Tarika बताने वाले है क्योकि बाते तो हम सभी करते है लेकिन कुछ ऐसे लोग होते है जिनकी बाते सुनकर लगता है की बस उन्ही से बात करते रहे ऐसा इसलिए होता है क्योकि उनकी बात करने का तरीका ही कुछ अलग और अच्छा होता है| यदि आपके भी बात करने का तरीका सही नहीं है और आप अपनी बोलचाल ठीक करने का तरीका जानना चाहते है तो आप बिलकुल सही पेज पर आये है क्योकि आज के लेख में हम आपको किसी से भी बात करने के 10  तरीके बताने वाले इन तरीको को जानने के लिए हमारे साथ अंत तक बने रहे|

Communication Kya Hai – कम्युनिकेशन के कितने प्रकार है

बात कैसे करे

यदि आप जानना चाहते है की दूसरे व्यक्ति से बात कैसे करे तो हम आपको बता दे की दूसरे व्यक्ति से बात करते वक्त उनको ये मेहसूस कराये की उनकी एक अपनी ही जगह है| अगर वह व्यक्ति किसी चीज़ के बारे में बात करना चाहता है तो आप उसके बारे में और सवाल पूछे नाकि आप उसकी बात को खत्म करके अपनी पसंद की बात करना शुरू कर दे क्योकि ऐसा करने से सामने वाले व्यक्ति पर अच्छा प्रभाव नहीं पड़ेगा|

व्यक्ति का नाम एक बार पता लगने के बाद भी बातचीत के दौरान उसका नाम उससे एक या दो बार ज़रूर पता करे|

वर्तमान में कौन क्या है सूची देखें 2024| मंत्री List PDF Download| Who is Who in India 2024

Kisi Se Baat Karne Ka Tarika

यदि आप किसी से बात करना चाहते है तो ऐसे में आपको कई बातो को ध्यान में रखना होता है क्योकि आपके दुवारा की गयी बाते आपके लिए बहुत महत्पूर्ण होती है और आपको पता होना भी और आपको पता होना भी बहुत ज़रूरी होता होता है की आपको किस प्रकार से बात करनी है जिससे आपकी बाते सामने वाले व्यक्ति को अच्छी लगे और वह व्यक्ति आपसे बात करने में प्रसन्ता करे इसके अलावा आपको बता दे की आपकी बोलचाल आपकी कामयाबी के लिए भी बहुत महत्व रखती इसलिए अब हम आपको बात करने के कुछ तरीके बताने वाले है इन तरीको को अपनाकर आप अपने बोलचाल के तरीके को अच्छा कर सकते है|

Baat Karne Ka Tarika

पायलट (Pilot) कैसे बने- पायलट बनने के लिए कौन सी पढ़ाई करें



किसी से भी बात करने के 10  तरीके

सबसे  पहले  अपने अंदर  आत्म  विशवास जगाये

यदि आप किसी से बात करने जा रहे है और उस चीज़ को लेकर आपके अंदर ही उस चीज़ को लेकर विश्वास की कमी है तो फिर आप कैसे किसी दूसरे के साथ बात कर पाएंगे इसलिए अगर आप चाहते है की आपकी बात दुसरो के साथ अच्छी रहे तो आप सबसे पहले अपने अंदर आत्म विश्वास को जाग्रत करे| कई लोग ऐसे होते है जो इसी चीज़ से मात खा जाते है क्योकि उनको लगता है की वह सही बोल भी रहे है या नहीं इसलिए अपने सबसे पहले अपने अंदर आत्म  विशवास जगाये|

सही टॉपिक चुने

जब भी आप किसी से बात करना शुरू करते हैतो आपको बात शुरू करने के लिए कोई टॉपिक चाहिए होता है यह टॉपिक बहुत महवपूर्ण होता है क्योकि इससे आपकी मानसिकता व्यक्त होती है| इसलिए आप जब भी किसी से बात करे तो सही Topic का चुनाव करे जो सबको पसंद आये ऐसे टॉपिक पर बात करने से अगला व्यक्ति भी आपसे बात करने में रुचि दिखायेगा|

एयर होस्टेस कैसे बने – एयर होस्टेस बनने के लिए योग्यता, सैलरी, फीस और आवेदन कैसे करे

सामने वाले व्यक्ति को सुने

जब भी आप किसी व्यक्ति से बात करते है तो उस वक्त आपको इस बात का ध्यान रखना चाहिए की सामने वाला व्यक्ति आपको क्या कहना चाहता है उसको आप ध्यान से सुने क्योकि जब तक आप सामने वाले व्यक्ति को सही तरीके से नहीं सुनेगे तब तक वह व्यक्ति आपसे बात करने में रुचि नहीं दिखायेगा| आपने शायद देखा होगा की कई ऐसे लोग होते है जो बात करते वक्त केवल अपनी ही बात बोलते है और सामने वाले को बोलने का वह मौका ही नहीं देते यही सबसे बड़ी प्रॉब्लम होती है| यदि आप इस तरीके से किसी से बात करेंगे तो सामने वाला व्यक्ति खुद को बहुत असहज मेहसूस करेगा और अगर आप सामने वाले व्यक्ति की पूरी बात सुनकर अपनी बात बतायेगे तो इससे सामने वाला व्यक्ति बहुत इम्प्रेस होता है और उसको आपके साथ बात करने में भी मज़ा आता है|

सामने वाले का मूड देखे

आप जब भी किसी व्यक्ति से बात करे तो सबसे पहले आप उसके मूड को पहचाने की उसका मूड कैसा है| सामने वाला व्यक्ति आपसे बात करने के मूड में है या नहीं यदि वह आपसे बात करने के मूड में है और उस वक्त आप उसके साथ बात करना चाहते है तो यह आपके लिए बेहतर होगा और उस व्यक्ति को आपसे बात करने में भी मज़ा आएगा|

यदि सामने वाले व्यक्ति का मूड खराब है और आप उस वक़्त उससे बात करेंगे तो उसको बुरा लग सकता है या उसको गुस्सा भी आ सकता है और वो आपसे बात करने में भी रुचि नहीं दिखा पायेगा| इसलिए किसी भी व्यक्ति से बात करने से पहले उसके Mood के बारे में आप जान ले तो ये आपके लिए बेहतर होगा|

सही वक़्त पर बात करे

किसी भी व्यक्ति से या फिर कोई भी बात करने का एक सही वक़्त होता है इसलिए किसी से भी बात करने से पहले आपको समय का ध्यान रखना होगा और अगर आप सही वक़्त पर बात करते है तो ये आपके लिए बहुत अच्छा होगा और सामने वाला व्यक्ति भी आपसे बात करने में रुचि दिखायेगा और अगर आप बिना समय देखे किसी से भी मनचाही बात करने लग जाये तो इससे आपकी इज़्ज़त भी कम हो सकती है| इसलिए आपको बात करने के लिए सही वक़्त का इंतज़ार करना चाहिए|

Man Ko Shant Kaise Kare |दिमाग को शांत रखने के 10 Best तरीके

सकारात्मक बातचीत करे

सामने वाले व्यक्ति के साथ ज़्यादा से ज़्यादा सकारात्मक बात करने से व्यक्ति की समझदारी का पता लगया जा सकता है| यदि आप किसी भी व्यक्ति के साथ सकारात्मक बात करते है इससे अगला व्यक्ति काफी प्रेरित होता है और आपसे बात करना भी उसको अच्छा लगता है|

सामने वाले व्यक्ति की प्रशंसा करे

आप जानते ही होंगे की प्रशंसा एक ऐसी चीज़ है जो हर व्यक्ति को आपके काबू में कर सकती है| जब भी आप किसी व्यक्ति से बात करते है तो आप उस व्यक्ति से उनकी जितनी अधिक हो सके उतनी प्रशंसा करने की कोशिश करे ऐसा करने से कोई भी व्यक्ति आपसे बात करके बहुत जल्द इम्प्रेस हो सकता हैं और उसको आपसे बात करना अच्छा भी लगने लगता है| 

सम्मानजनक शब्दों का इस्तेमाल करे

अगर आप किसी भी व्यक्ति से बात करते है तो ज़रूरी है की आप सम्मानजनक शब्दों का इस्तेमाल अधिक करे ऐसा करने से सामने वाला व्यक्ति भी आपको सम्मान देता है और उस व्यक्ति को आपसे बाटत करना भी अच्छा लगेगा| यदि कोई व्यक्ति सम्मानजनक बात नहीं करता है तो लोग उस व्यक्ति से बात करना भी पसंद नहीं करते है और ना ही ऐसे व्यक्ति को कोई सम्मान देता है इसलिए जिस व्यक्ति से भी बात करे उसको बातो में सम्मान ज़रूर दे|

Smile करके बात करे

यदि कोई व्यक्ति Smile से बात नहीं करता है तो उसकी बाते अगले व्यक्ति को अधिक आकर्षित नहीं करती है| इसलिए किसी भी व्यक्ति से बात करते वक्त अपने चेहरे पर हल्की सी स्माइल रखे इससे सामने वाला व्यक्ति आपसे बात करने में प्रसन्ता महसूस करेगा और आपको भी उससे बात करने में अच्छा महसूस होगा|

Eye Contact रखे

यदि किसी भी व्यक्ति से आप बात करते है तो आखे से आखे मिलाकर बात करे इससे आपको और सामने वाले को दोनों को ही अच्छा लगेगा और आप दोनों ही एक दुसरो को सम्मान दे पाएंगे| वही जो लोग नज़रे झुकाकर बात करता है वो लोगो को अधिक पसंद नहीं आते है और लोग उसको शर्मिला या कुछ भी समझकर उससे बात करना बंद कर देते है इसलिए सामने को सम्मान के साथ आँखों से आखे मिलाकर बात करे|

Conclusion

आज के लेख में हमने आपको Baat Karne Ka Tarika क्या है के बारे में सभी जानकारिया प्रदान की उम्मीद है की आपको आज की सभी जानकरी आपको पसंद आयी होगी क्योकि हमने आपको किसी से भी बात करने 10 तरीके बताये है| जिनको ध्यानपूर्वक पढ़ने के बाद आप बहुत अच्छे तरीके से सामने वाले व्यक्ति से बात कर सकते है यदि आज की सभी जानकरी आपके लिए उपयोगी साबित हुई हुई होतो लेख को शेयर करे|

FAQ’s

बात करना क्यों जरूरी है?

बातचीत से आपको सामाजिक समर्थन मिलता है|

बात करने की कला कैसे बनाएं?

हमेशा एक्टिव रहिए और सामने वाले की बात अच्छे से सुनिए उसके बाद ही आप कोई रिएक्शन दीजिए|

Follow us on

Leave a Comment