Affiliate Marketing क्या है और इससे पैसे कैसे कमाए? ये कैसे काम करती है

Affiliate Marketing Kya Hai – यह तो शायद आप सभी जानते होंगे कि वर्तमान समय में Technology के साथ पैसे कमाने के तरीके भी बढ़ चुके हैं अब आप Internet की मदद से घर बैठे पैसे कमा सकते हैं बहुत लोगों को अभी तक इंटरनेट से पैसे कमाने के बारे में जानकारी नहीं है और कुछ लोगों का मानना है कि इंटरनेट से अधिक पैसा नहीं कमाया जा सकता है| इसलिए आज के इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको Affiliate Marketing के बारे में सभी महत्वपूर्ण जानकारियां प्रदान करने वाले हैं जिससे आप अधिक से अधिक पैसे कमा सकते हैं|

वर्तमान समय में इंटरनेट की मदद से पैसे कमाने के बहुत से तरीके है लेकिन एफिलिएटिड मार्केटिंग से अधिक पैसे कमाने वाला कोई और दूसरा तरीका नहीं है इसकी मदद से आप जितना चाहे उतना पैसा कमा सकते हैं और यह बिल्कुल सच है क्योंकि बहुत से लोग ऐसा कर रहे हैं और आपको बता दें कि Affiliate Marketing बहुत आसान है क्योंकि इसको व्यक्ति कोई भी कर सकता है|

जो व्यक्ति Internet का प्रयोग करता है Affiliate Marketing खासकर उन Blogger के लिए भी एक बेहतर ऑप्शन है जिनका Blog Google Ad sense से Approved नहीं हो पाता है वह भी आसानी से इसका इस्तेमाल कर सकते हैं|

जो लोग Affiliate Marketing का इस्तेमाल करते हैं वह इस को Google Ad sense से भी बेहतर मानते हैं क्योंकि इससे होने वाली Earning Google Ad sense से अधिक होती है| Affiliate Marketing क्या है और इसको कैसे शुरू करें यह कैसे कार्य करती है इस बारे में सभी विशेष जानकारी जानने के लिए हमारी इस पोस्ट को ध्यानपूर्वक पढ़ें|

Online Paise Kaise KamayeSEO Kaise Kare Web Hosting क्या है

Affiliate Marketing क्या है

Table of Contents



एफिलिएट मार्केटिंग एक प्रकार का ऑनलाइन माध्यम है जिनमें आप अलग-अलग तरीके से लोगों को उत्पाद (Product) के बारे में बताते हैं जब कोई व्यक्ति आपके Affiliate Link पर क्लिक करके उन उत्पादों को खरीदता है तो आपको कुछ प्रतिशत कमीशन मिलता है AffiliateMarketingकरने वाले को Affiliate Partner या Publisher कहा जाता है|

इस घटना की खास बात यह होती है कि आप पूरी तरह से स्वतंत्र होते हैं आप किसी एक कंपनी के लिए कार्य नहीं करते हैं आप एक साथ अलग-अलग उत्पाद या सेवा को प्रमोट कर सकते हैं और सभी से कमीशन प्राप्त कर सकते हैं|

Affiliate Marketing कैसे शुरू करें

  • एफिलिएट मार्केटिंग शुरू करने से पहले आपको उस वेबसाइट पर जाकर साइन अप करना होगा जिसके उत्पादों की आप Affiliate Marketing करने वाले हैं|
  • इसके बाद वे सभी विवरण जैसे- अपना नाम, ईमेल आईडी और बैंक विवरण आदि डालना होगा|
  • यह सभी जानकारी डालने के बाद एक Dashboard खुलकर आएगा जहां पर आपको बहुत से उत्पाद दिखाई देंगे|
  • अब आपको उन उत्पादों में से कोई एक उत्पाद चुनना होगा जिससे आप Affiliate Marketing करना चाहते हैं|
  • उत्पाद का चयन करने के बाद आपको उस उत्पाद का लिंक कॉपी करके अपना Blog या Website या Social Media Group पर शेयर करना होगा या आप विज्ञापन भी दे सकते हैं|
  • ऐसा करने से ग्राहक जब शेयर करेगा तो लिंक उत्पाद की इच्छा करेगा तब आपको कुछ कमीशन प्राप्त होगा|
  • इसी प्रकार आप और अधिक Products को बेचेंगे यदि आप बहुत अधिक उत्पाद बेचते हैं तो आप की बचत भी अधिक होगी|
ये भी पढ़े – SEO Kaise Kare 
ये भी पढ़े – डिजिटल मार्केटिंग क्या है

Website के बिना Affiliate Marketing कैसे शुरू करें

यदि आपके पास वेबसाइट या ब्लॉग नहीं है तब भी आप Affiliate Marketing करके पैसे कमा सकते हैं|

Social Media समूह

सोशल मीडिया जैसे टि्वटर फेसबुक अधिकतर उपयोगकर्ता आप इन Plateform पर अपना Group बनाकर भी एफिलिएट मार्केटिंग कर सकते हैं इससे आपका ब्रांड भी बन सकता है|

Instagram Page

यदि आपकी किसी फैशन से लेकर कुछ Product की बिक्री है तो आप फैशन से Related एक Instagram Page बनाकर एफिलिएट मार्केटिंग कर सकते हैं Instagarm में Product Link Add करने का केवल एक ही पोजीशन होता है वह प्रोफाइल बायो में|

Google या Facebook Ads

यदि आप चाहे तो Google या Facebook पर विज्ञापन चल रहे हैं आप उस पर भी Affiliate Marketing कर सकते हैं| बहुत से लोग ऐसे ही एफिलिएट मार्केटिंग करते हैं लेकिन इसमें आपको कुछ पैसे देने की अहमियत है|

Youtube Channel

Youtube Channel से Affiliate Marketing करना सबसे अच्छा माध्यम माना जाता है एक सर्वे के मुताबिक सबसे अधिक लोग यूट्यूब सही एफिलिएट मार्केटिंग करके पैसा कमा रहे हैं|

Influencer

Instagram या Twitter जैसे Plateform पर बहुत से ऐसे लोग हैं जिनके लाखों Followers होते हैं आप चाहे तो उनसे संपर्क करके पार्टनरशिप में एफिलिएट मार्केटिंग करके भी अच्छे पैसे कमा सकते हैं|

Affiliate Marketing कैसे काम करता है

जब आप किसी Affiliate Program में शामिल होते हैं तो आपको एक Unique Link प्राप्त होता है जिसे Affiliate Link कहा जाता है|

इस Affiliate Link को जब आप अपनी Website Blog या Social Media के माध्यम से लोगों के साथ Share करते हैं और अगर कोई उस लिंक पर क्लिक करके उत्पादों को खरीदना है तो एक सेल काउंट हो जाता है हर एक सेल के बदले आपको कुछ पैसे प्राप्त होते हैं|

Affiliate Marketing के इस पूरे Protocol में तीन प्रकार के लोग शामिल होते हैं जिसके बारे में हम आपको नीचे बताने वाले हैं|

Seller या Product Maker

वह व्यक्ति या कंपनी जो अपना Product बेचना चाहता है उसको Seller या Merchant कहते हैं| यह कोई उत्पाद बनाने या सेवा प्रदान करने वाली कंपनियां कोई Amazon न जैसा Online Store भी हो सकता है|

Affiliate Marketer

वह व्यक्ति जो उत्पादों का प्रचार करता है Affiliate Marketer Affiliate या Publisher होता है|

Consumer

Affiliate Marketing के लिंक के द्वारा सामान खरीदने वाला व्यक्ति उपभोक्ता  कहलाता है|

Popular affiliate marketing sites

Internet पर वैसे तो बहुत सी Affiliate Marketing Companies उपलब्ध लेकिन आज हम आपको कुछ Popular और Best Companies के बारे में बताने वाले हैं जो आपको अधिक कमीशन प्रदान करती हैं किसी भी एफिलिएट प्रोग्राम को ज्वाइन करने से पहले आपको उस प्रोग्राम से संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारियां प्राप्त होनी चाहिए| यदि आप किसी कंपनी के Affiliate Marketing Program के विषय में जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं| तो आप किसी भी Search Engine पर Company के नाम के आगे एफिलिएट लिखकर सर्च कर सकते हैं और अगर उस कंपनी का एफिलिएट प्रोग्राम प्रोग्राम होगा तो Search Result में Show करेगा|

गूगल से पैसे कैसे कमाए
शेयर मार्केट क्या है

Best affiliate marketing sites

  • Amazon affiliate
  • Clickbank
  • Snapdeal affiliate
  • eBay
  • Commission junction
  • Flipkart affiliate etc.

Affiliate Marketing और Network Marketing में अंतर

Affiliate Marketing  Network Marketing
इस प्रकार का सेल्फ मॉडल होता हैनेटवर्क मार्केटिंग मूल रूप से नेटवर्क आधारित होती है
इसमें नेटवर्क बनाने की आवश्यकता नहीं होती हैनेटवर्क मार्केटिंग करने के लिए नेटवर्क बनाना बहुत आवश्यक है
एफिलिएट मार्केटिंग अधिकतर ऑनलाइन सोशल मीडिया द्वारा की जाती हैइसके संबंध में नेटवर्क को बिक्री करने के लिए बनाया जाता है
एफिलिएट मार्केटर को Commission Cash में प्रदान किया जाता हैनेटवर्क मार्केटिंग में मार्केटर्स को कमीशन के रूप में उत्पादों पर बहुत अधिक छूट प्राप्त होती हैं

एफिलिएट मार्केटिंग करने के फायदे

  • Affiliate Marketing करना आसान होता है इसको करने के लिए आपको किसी स्किल्स की भी ट्रेन नहीं पड़ती है जैसे – Instagram  और Facebook आदि चलता है ठीक उसी तरह ही आप किसी उत्पाद को बढ़ावा देते हैं और उसे बेचते हैं|
  • Affiliate Marketing करके आप अपनी साइड इनकम जन कर सकते हैं वह भी बिना कुछ निवेश के|
  • एफिलिएटिड मार्केटिंग को आप केवल पार्ट टाइम ही नहीं बल्कि फुल टाइम करके भी बहुत अच्छे पैसे कमा सकते हैं यदि आप इस काम में कामयाब हो रहे हैं तो आप इसे अपना बना सकते हैं|
  • ऐसी बहुत सी Website है जैसे- Amazon या Flipkart जिनके साथ काम करके आप अच्छे पैसे कमा सकते हैं|
  • Affiliate Marketing करने के लिए कोई भी सदस्यता नहीं पड़ती है आप किसी भी वेबसाइट को संबंध के रूप में मुफ्त में ज्वाइन कर सकते हैं| आपको अपना थोड़ा समय समय पर उत्पाद को बढ़ावा देने के लिए पढ़ना है|
  • एफिलिएट मार्केटिंग की सबसे खास बात यह है कि इसमें आपका कोई दोष नहीं होता है और ना ही कोई शर्तें होती है इसलिए आप अपनी इच्छा के अनुसार कार्य कर सकते हैं|
Follow us on

Leave a Comment