Instagram Tips & Tricks in Hindi 2023 Top 10 इंस्टाग्राम टिप्स और ट्रिक्स

मित्रों यदि आप इंस्टाग्राम के Daily User है तो आपके लिए आज की हमारी यह पोस्ट बहुत उपयोगी साबित होने वाली है क्योंकि आज की इस पोस्ट में हम आपको इंस्टाग्राम के कुछ टिप्स बताएंगे यानी आज की पोस्ट में हम आपको Instagram Tips & Tricks बताएंगे| यह तो आप सभी जानते ही होंगे कि इंस्टाग्राम एक Most Popular Photo Sharing Website है और आजकल लोग Facebook से ज्यादा Instagram पर अपना टाइम स्पेंड करना पसंद करते हैं| यदि आप भी अपना समय अधिकतर इंस्टाग्राम पर गुजारते हैं तो यह पोस्ट आपको जरूर पसंद आएगी क्योंकि इस पोस्ट में आपको 10 best Instagram Tips and Tricks के बारे में जानने को मिलेगा|

Instagram Kya Hai

वर्तमान समय में ऐसा कोई नहीं है जो यह नहीं जानता कि Instagram Application क्या है| हर कोई इसका इस्तेमाल करता है| बहुत कम लोग ऐसे हैं जो इंस्टाग्राम के बारे में नहीं जानते या वह किस तरह इस्तेमाल होता है यह नहीं जानते| Social Media में Instagram सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाला Application है|

instagram 2010 में लांच हुआ था और 2012 में फेसबुक ने instagram को खरीद लिया था| इंस्टाग्राम पर अपनी फोटो ले सकते हैं| इसपर कई प्रकार के फिल्टर (filters) भी इस्तेमाल कर सकते हैं| इंस्टाग्राम अब नए Features की Update करता रहता है| उस पर स्टोरी लगा सकते हैं| और Reels भी बना सकते हैं| ऐसे ही कई सारे फीचर्स का इस्तेमाल कर सकते हैं|

ये भी पढ़े – इंस्टाग्राम का पासवर्ड कैसे चेंज करें
ये भी पढ़े – Vidmate App Kya Hai

Instagram Tips and Tricks

Instagram Tips & Tricks

स्टोरी में Photo और Video ऐड कैसे करें

प्रत्येक व्यक्ति को स्टोरी पर फोटो लगाने का शौक होता है और सभी अपनी स्टोरी को अच्छे से एडिट करना चाहते हैं इसलिए स्टोरी में फोटो और वीडियो ऐड करने के बारे में नीचे स्टेप बाय स्टेप जानकारियां दी गई है|

  • सबसे पहले अपने स्मार्टफोन में इंस्टाग्राम ऐप ओपन करें|
Instagram Tips and Tricks
  • अपने इंस्टाग्राम अकाउंट में Login करें|
login
  • अब हम स्क्रीन पर आने के बाद अपने Profile Icon पर क्लिक करें|
Instagram Tips and Tricks
  • अपने प्रोफाइल पर पहुंचने के बाद लेफ्ट कॉर्नर में + Your Story का ऑप्शन दिखाई देगा उसे पर क्लिक करें|
  • इसके बाद Swipe करके गैलरी से अपनी वीडियो को सेलेक्ट करें| जिसको आप स्टोरी पर लगाना चाहते हैं|
gallery
  • इसके बाद दोबारा Swipe करें और Sticker के ऑप्शन पर क्लिक करें|
  • क्लिक करने के बाद गैलरी से फोटो लगानी है उसको सेलेक्ट करें|
gallery
  • सभी इमेज और वीडियो को अपने हिसाब से Customize करें|
  • अंत मेंYour Story पर क्लिक करें और अपनी स्टोरी को अपलोड करें

Photo की Quality कैसे बढ़ाएं

कई बार ऐसा होता है कि जब हम कोई फोटो Instagram पर पोस्ट करते हैं तो इंस्टाग्राम उस फोटो में कंपास की मात्रा बढ़ाकर उस फोटो को Block कर देता है| ऐसे में जब हम वह तो फोटो पोस्ट होती हुई देखते हैं तो वह साफ तौर पर दिखाई नहीं देती है उसी को सुधारने के लिए हम आपको स्टेप बाय स्टेप फोटो की क्वालिटी सही करने का तरीका बताएंगे|

  • सबसे पहले आपको बिना किसी ऐप को इस्तेमाल किए नॉर्मल कैमरे से फोटो क्लिक करनी होगी|
  • फोटो क्लिक करने के बाद आपको इस Instagram Account को ओपन करना होगा तथा इसमें आपको (+) का चिन्ह पिक करना होगा|
  • इसके बाद आपने जो फोटो क्लिक की है उसको Select करें|
  • सेलेक्ट करने के बाद आपको जो भी इस # Hashtag यूज करना है इसे लगा ले तथा फोटो को पोस्ट कर दें|

Hashtag का use

कई बार ऐसा होता है कि आप किसी चीज से रिलेटेड पोस्ट डालना चाहते हैं लेकिन आपको Hashtag समझ में नहीं आता है उस से रिलेटेड क्या स्टेटस डाले इसके लिए आपको परेशान होने की आवश्यकता नहीं है उसका समाधान हम आपको बताएंगे|



उदाहरण के तौर पर मान लीजिए कि Independence Day है और आप Independence Day पर एक पोस्ट करना चाहते हैं उसके लिए क्या है Hashtag होना चाहिए हम आपको बताएंगे|

  • सबसे पहले आप Instagram Search Engine में जाएं|
  • वहां पर आप Independence Day सर्च करें|
  • Independence Day से संबंधित बहुत सारे Hashtag आपको दिखाई देंगे जिन को सेलेक्ट करके आप अपनी पोस्ट पर लगा सकते हैं|

किसी भी Content को पोस्ट करना

जब हम इंस्टाग्राम चलाते हैं तो हमें बहुत सी ऐसी वीडियो और फोटो पसंद आते हैं जिनको हम अपने अकाउंट से शेयर करना चाहते हैं तो उसके लिए अधिक परेशान होने की आवश्यकता नहीं है| उस Videos और Photo को उसके Airplane Icon पर टच करें टच करते ही Add Post to Your Story का ऑप्शन आपको दिखाई देगा उस पर क्लिक करें| इस प्रकार आप आसानी से अपनी आईडी पर वीडियो को पोस्ट कर सकते हैं जो कि बहुत ही आसान होता है इसके लिए अधिक समय की भी आवश्यकता नहीं होती हैं|

Post Schedule करना

कई बार ऐसा होता है कि हम इंस्टाग्राम पर अधिक Online तो नहीं रह पाते लेकिन उस के माध्यम से हम अपने Post Method जरूर करना चाहते हैं इसके लिए आपको अपने अकाउंट को Business Account में Convert करना होगा तथा उससे Schedule करना होगा इसके लिए हम आपको स्टेप बाय स्टेप जानकारी देंगे|

  • सबसे पहले आपको Instagram Profile में जाकर ऊपर क्लिक करना होगा|
  • क्लिक करने के बाद सेटिंग में जाएं और Account Profile पर क्लिक करें|
  • इसके बाद अपने अकाउंट को Switch to Business Account में कन्वर्ट कर दें|
  • कन्वर्ट करने के बाद अपने Instagram Account के Logo पर क्लिक करें और उसे Facebook में Match करके Connect करें और Account पर क्लिक करें|
  • ऐसा करने के बाद आप Facebook पर जो भी पोस्ट डालेंगे वह अपने आप Instagram पर भी पोस्ट हो जाएगी|

Post Save करें

जब हम Instagram को Scroll करते हैं तो बहुत ही अच्छी चीजें सामने आती है जो हमें काफी अधिक पसंद होती है उनको Save करने के लिए हम हमेशा तैयार रहते हैं तथा उनका कलेक्शन रखना चाहते हैं उसके लिए हम आपको जानकारी देंगे|

  • Post Save करने के लिए सबसे पहले आपको अपनी Profile पर जाना होगा|
  • प्रोफाइल पर जाने के बाद आपको 3 डॉट दिखाई देंगे उन पर क्लिक करें|
  • क्लिक करने के बाद Save ऑप्शन आपको दिखाई देगा उस पर क्लिक करें वहां आपको (+) के ऑप्शन को सिलेक्ट करना होगा|
  • इसके बाद आपने जिन जिन फोटो को सेव किया है उसको Add Collection में जोड़कर नया कलेक्शन तैयार करें|

Story Hide करें

यदि आप Instagram पर किसी विशेष प्रकार की स्टोरी लगाना चाहते हैं तो आप अपनी Instagram को Hide भी कर सकते हैं क्योंकि कई बार ऐसा होता कि है कि जब हम Instagram पर किसी विशेष प्रकार की स्टोरी लगाना चाहते हैं और हम यह चाहते हैं कि वह स्टोरी केवल चुनिंदा लोगों को ही दिखाई दे तो उसके लिए हम और लोगों को हाइड कर देते हैं|

  • हाइड करने के लिए सबसे पहले आपको सेटिंग में जाकर Privacy के ऑप्शन में जाना होगा और नीचे आपको Story का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें|
  • इसके बाद आपको Hide Story From का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें|
  • अब आप उनमें से जिन लोगों से अपनी स्टोरी को हाइड करना चाहते हैं उनको चुनकर उस पर क्लिक करें|
  • क्लिक करने के बाद OK का बटन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें|
  • इस प्रकार चुने गए लोग आपकी स्टोरी नहीं देख पाएंगे
ये भी पढ़े – 5G क्या है 
ये भी पढ़े – Facebook का Password चेंज करने का तरीका

Privacy Setting Setup करना

हम अपने अकाउंट में यह लिख कर रखते हैं जिसे बहुत से ने यूज़र हमारे इंस्टाग्राम अकाउंट को आसानी से देख सकते हैं कि हमने क्या पोस्ट किया कब किया और हमारे Followers कितने हैं यह सभी जानकारी उनको आसानी से मिल जाती है| लेकिन कुछ लोग ऐसे होते हैं जिन्हें अपनी Privacy का ज्यादा ख्याल होता है उसके लिए वह अपने Profile पर Privacy लगा देते हैं जिस कारण कोई अन्य उनकी ID को ना देख सके इसके लिए हम आपको कुछ तरीके बताएंगे|

  • सबसे पहले आपको Profile में जाकर Menu में जाना होगा|
  • इसके बाद आपको Setting का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें|
  • सेटिंग के ऑप्शन पर क्लिक करते ही आपको Privacy का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें|
  • यह प्रक्रिया करने के बाद आप Scroll करके नीचे जाएंगे|
  • नीचे जाने के बाद आपको Private Account दिखाई देगा उस पर टाइप करके ON करें ऐसा करने से आपकी ID Secure हो जाएगी|

आपको किस ने Block या Unfollow किया है

बहुत बार ऐसा भी होता है कि हमें यह नहीं पता चल पाता है कि हमारे फॉलोअर्स कैसे कम हो रहे हैं और हमें किसी ने ब्लॉक किया है उसके लिए हम आपको एक तरीका बताएंगे|

  • इसके लिए आप सबसे पहले Instafollow ऐप डाउनलोड करें|
  • इस ऐप में आप Instagram ID को Login करें|
  • लॉगइन करने के बाद आपके सामने Dashboard दिखाई देगा जिसके द्वारा आपको Block और Unfollow की सारी List स्क्रीन पर दिखाई देगी|

Private Account की Picture कैसे देखें

कई बार ऐसा होता है कि हम किसी विशेष इंस्टाग्राम आईडी की पिक्चर देखना चाहते हैं लेकिन वह आईडी प्राइवेट अकाउंट में होती है जिस कारण हम उनकी Picture से Videos ठीक प्रकार नहीं देख पाते हैं उसके लिए हम आपको निम्न तरीका बताएंगे|

  • सबसे पहले आप अपने मोबाइल में Instore App एप्लीकेशन को डाउनलोड करें|
  • ऐप को ओपन करने के बाद उसमें अपनी Instagram ID खोलें|
  • इसके बाद सर्च इंजन में जाकर उस आईडी को सर्च करें और उनके सारे Videos, Photos आप देख सकते हैं|

Unlimited Instagram Likes कैसे बढ़ाएं

हर कोई अपने Instagram Account को Secure दिखाने के लिए बहुत से नए नए तरीकों को अपनाते रहते हैं उसके लिए वह बहुत से लाइक्स उठाते हैं आज हम इंस्टाग्राम पर अनलिमिटेड लाइक्स कैसे पाएं इसके बारे में आपको बताएंगे|

  • सबसे पहले आप गूगल सर्च इंजन में ighoot.com वेबसाइट सर्च करें|
  • इसके बाद वहां पर आपको अपना E-mail और Password डालने को कहा जाएगा जिसको आप ध्यान पूर्वक डाल दें|
  • इसके बाद आपसे मोबाइल नंबर या फिर Registered E-mail ID पूछी जाएगी इसको डालें|
  • इसके बाद आपके Registered E-mail ID और Mobile Number पर OTP आएगा जिसे आप एंटर करके अपने अकाउंट पर Unlimited Likes बढ़ा सकते हैं|
Follow us on

Leave a Comment