12वीं के बाद क्या करें? 12th के बाद बेस्ट कोर्स चुने पूरी जानकारी

12th Ke Baad Kya Kare – 12वीं परीक्षा समाप्त होने के बाद अधिकतर विद्यार्थियों के मन में यही ख्याल रहता है कि 12वीं के बाद उनको क्या करना चाहिए क्या नहीं बच्चों के पास विकल्प तो बहुत सारे रहते हैं लेकिन वह अपने आगे के कोर्स या पढ़ाई को लेकर बहुत चिंतित रहते हैं इस समय उनके सामने यह बहुत बड़ी समस्या रहती है यदि बच्चे अभिभावक या उनके कोई बड़े बहन या भाई हैं तो आप उनसे भी सलाह ले सकते हैं यदि ऐसा नहीं है तो फिर आप हमारे आर्टिकल के माध्यम से भी जान सकते हैं कि 12th Ke Baad Kya Kare और आपको अपनी स्क्रीन के अनुसार या अंकों के अनुसार कौन सा कोर्स चुनना चाहिए

यदि आप इस समस्या से परेशान हैं तो आप चिंता ना करें क्योंकि आज के आर्टिकल के अंतर्गत हम आपको इस समस्या का समाधान देंगे|

12th Ke Baad Kya Kare

वह समय बहुत पहला था जब 12वीं के बाद करियर विकल्प केवल गिनती के ही हुआ करते थे जैसे- इंजीनियरिंग, मेडिकल और सिविल सर्विसेज जो विद्यार्थी पढ़ने में अच्छा होता था वह इन विकल्पों के ही चुनाव करता था| लेकिन वर्तमान समय में इतने विकल्प हो गए हैं कि बच्चा भ्रमित हुआ रहता है की हमें 12वीं के बाद कौन सा कोर्स करना चाहिए|

आपको बता दें कि विद्यार्थी जब तक 10वीं की कक्षा में पढ़ता है तो उसके लिए सारे विषय कंपलसरी होते हैं और उसको सारे विषय स्कूल के हिसाब से पढ़ने ही होते हैं लेकिन जब विद्यार्थी 11वीं कक्षा में आता है तो वह अपनी पसंद के स्ट्रीम चुनता है| जिन विद्यार्थियों के 10th में अच्छे अंक प्राप्त होते हैं वह अधिकतर Science Stream को ही चुनते हैं Commerce Stream होते हैं जो विद्यार्थियों को अपने निर्धारित क्षेत्र के हिसाब से चुनने होते हैं लेकिन विद्यार्थी जब 12वीं पास कर लेता है तो वह सोचता है कि अब उसको अपना करियर बनाने के लिए क्या करना चाहिए|



12वीं के बाद Science PCM के विद्यार्थी B. TECH, B.SC आदि कर सकते हैं और PCB के विद्यार्थी MBBS, BDS आदि कर सकते हैं Commerce के विद्यार्थियों के लिए B.COM, CA आदि करना ठीक रहेगा और Arts विद्यार्थी BA, BJMS आदि कर सकते हैं|

12th PCM के बाद क्या करें

अधिकतर विद्यार्थी जो ट्वेल्थ पीसीएम के होते हैं वह इंजीनियरिंग की ओर अपना करियर सेट करना चाहते हैं जो छात्र प्रोफेसर बनना चाहते हैं यह रिसर्च के क्षेत्र में जाना चाहते हैं वह बीएससी करते हैं इसी के अतिरिक्त पीसीएम के विद्यार्थी कॉमर्स और आर्ट्स के भी लगभग सभी कोर्स कर सकते हैं|

Software Engineer Kaise Bane 
ITI Course Kya Hai 
BCA Course क्या है
SSC Exam Kya Hai 

12th PCM के बाद कुछ प्रमुख कोर्स निम्नलिखित हैं

  • Bachelor in technology (B.tech)
  • Bachelor of science (BSC)
  • Bachelor of architecture (BA arch)
  • Bachelor of computer application (BCA)
  • Merchant nevi BSc nautical science
  • NDA
  • Pilot Indian flying school (2-3 वर्ष का cpl प्रोग्राम कराती है)
  • Railway apprentice exam (चयन के बाद 4 साल का प्रशिक्षण)

12th PCB के बाद क्या करें

वही अधिकतर विद्यार्थी 12th पीसीबी से करते हैं जो डॉक्टर या फार्मासिस्ट बनना चाहते हैं डॉक्टर बनने के लिए आप MBBS, BDS आदि कर सकते हैं| इसके अतिरिक्त आप बैचलर ऑफ फिजियोथेरेपी कर सकते हैं Treading Careers में से एक है और इसमें Competition भी अधिक नहीं है|

12वीं पीसीबी के बाद कई प्रतिष्ठित कैरियर मिलते हैं इसके बाद आपको अस्पताल साइंस लैब रिसर्च इंस्टिट्यूट आदि में नौकरी मिल सकती है या आप अपना क्लीनिक खोल कर भी प्रैक्टिस कर सकते हैं|

12th PCB के बाद कुछ प्रमुख कोर्स

  • Bachelor of medicine and bachelor of surgery (MBBS)
  • Bachelor of dental surgery (BDS)
  • Bachelor of ayurvedic medicine and surgery (BAMS)
  • Bachelor of homeopathic medicine and surgery (BHMS)
  • Bachelor of Unani medicine and surgery (BUMS)
  • Bachelor of science (BSC)
  • BSC in agriculture
  • Biotechnology
  • Bioniformatics
  • B Pharma
  • Bachelor of physiotherapy (BPT)
  • Microbiology
  • Genetics
  • Environment science
  • Forensic science
  • Nursing
  • Bachelor of veterinary science and animal husbandry (BVSC&AH)

12th PCB के बाद कुछ पैरामेडिकल कोर्स निम्नलिखित है

  • B.Sc in x-ray technology
  • B.Sc in medical imaging technology
  • B.Sc in medical lab technology (MLT)
  • Bachelor of occupational therapy
  • BSc in dialysis technology
  • BSc ott operation theatre technology
  • BSc in radiography
  • Bachelor of science in audiology and speech language pathology (BSALP)
  • B.Sc in apple make technology
  • B.Sc in audiology and speech therapy
  • B.Sc in medical record technology
  • B.Sc in anaesthesia technology
  • B.Sc in optometry

12th commerce के बाद क्या करें

12th commerce

अधिकतर विद्यार्थी B. COM करते हैं क्योंकि उन विद्यार्थियों को अधिक कोर्स के बारे में जानकारी नहीं होती है| हां यह सही बात है कि B. COM एक अच्छा कोर्स हैं लेकिन इसके अलावा भी बहुत से कोर्स होते हैं जिनका चुनाव आप 12वीं कॉमर्स के बाद कर सकते हैं|

12th commerce के बाद कुछ प्रमुख कोर्स

  • B.Com (General)
  • B.Com (Honors)
  • Bachelor in business studies (BBS)
  • Bachelor of management studies (BMS)
  • Bachelor of commerce and bachelor of legislative law (B.Com LLB)
  • Bachelor of business administration (B.BA)
  • Chartered accountancy (CA)
  • Company secretary (CS)
  • Certified financially planner (CFP)
  • Cost and management accountant (CMA)

12th Arts के बाद क्या करें

आर्ट्स स्ट्रीम के विद्यार्थी 12वीं पास करने के बाद निम्नलिखित कोर्स कर सकते हैं

  • Bachelor of arts (B.A)
  • Bachelor of arts and bachelor of legislative (BA.LLB)
  • Bachelor of elementary education (B.EL.ED)
  • Bachelor of generalism and mass communication (BJMS)
  • Bachelor of social work (BSW)
  • Bachelor of fine arts (BFA)
  • Bachelor of hotel management (BHM)
  • Bachelor of computer application (BCA)
पॉलिटेक्निक क्या होता हैं 
सीटेट (CTET) परीक्षा की तैयारी कैसे करे 

12वीं के बाद डिप्लोमा कोर्स

यदि आप 12वीं पास करने के बाद जल्दी नौकरी पाना चाहते हैं तो आपके लिए डिप्लोमा कोर्स एक अच्छा विकल्प है 12वीं के बाद आप बहुत से डिप्लोमा कोर्स कर सकते हैं|

12वीं साइंस के बाद डिप्लोमा कोर्स

  • Diploma in nursing
  • Diploma in physiotherapy
  • Diploma in medical lab technology
  • Diploma in electrical engineering
  • Diploma in radiological technology
  • Diploma in mechanical engineering
  • Diploma in chemical engineering
  • Diploma in civil engineering
  • Diploma in biotechnology
  • Diploma in nutrition and dietetics

12वीं कॉमर्स के बाद डिप्लोमा कोर्स

  • Diploma in financial
  • Diploma in accounting
  • Diploma in banking and finance

FAQ’s -12th Ke Baad Kya Kare

12वीं में अच्छे अंक लाने से क्या होता है?

12वीं के बाद आगे पढ़ाई करने के लिए अगर आप कोई परीक्षा देते हैं और उसमें पास हो जाते हैं तो आपके अंकों के आधार पर आपको अच्छा कॉलेज मिल सकता है और दुनिया में नौकरी के कई अवसर है जिनमें आपको 12वीं कक्षा के अंकों के आधार पर ही आंका जाता है|

कक्षा 12वीं के बाद कौन सा डिप्लोमा कर सकते हैं?

Animation and multimedia, information technology, yoga, photography, travel and tourism, event management आदि क्षेत्रों में आप 12वीं के बाद डिप्लोमा कर सकते हैं|

Follow us on

Leave a Comment