Bank को हिंदी में क्या कहते हैं? What is The Full Form of Bank in Hindi

What is The Full Form of Bank: बैंक शब्द तो आप सभी ने सुना ही होगा पैसे जमा करने हो या भेजना हो तो यह काम बैंक के बिना संभव नहीं है बैंक के लिए आमतौर पर बैंक शब्द है इस्तेमाल किया जाता है और पैसे रखने के लिए बैंक को सबसे सुरक्षित माना जाता है| साथ ही बैंक आए दिन अपने ग्राहकों को एफडी और लोन पर विशेष प्रकार की सुविधा देता है इसके अलावा बैंक अपने ग्राहकों को एटीएम पासबुक में चेक बुक भी उपलब्ध करवाता है| लेकिन क्या आप जानते हैं कि बैंक को हिंदी में क्या कहते हैं|

यदि आपको भी What is The Full Form of Bank से संबंधित जानकारी प्राप्त नहीं है तो आप हमारे आर्टिकल (https://kaunkyahai.in/) के माध्यम से इस विषय से संबंधित सभी जानकारियां प्राप्त कर सकते हैं|

Bank PO Kaise Bane जाने इसका सिलेबस, सैलरी, योग्यता,कार्य पूरी जानकारी

Bank का हिंदी नाम

यदि आप भी बैंक का हिंदी नाम जानना चाहते हैं तो हम आपको बता दें कि बैंक के लिए आमतौर पर बैंक शब्द का ही इस्तेमाल किया जाता है| लेकिन बैंक को हिंदी में अधिाकोष कहा जाता है|

What is The Full Form of Bank

बैंक में एप्लीकेशन कैसे लिखे? Bank Application in Hindi – सभी जानकारी हिंदी में

बैंक का हिंदी में मतलब

बैंक को हिंदी में क्या कहते हैं? इस सवाल का जवाब लोगों ने अलग-अलग प्रकार से दिया है| अधिकतर यूजर्स ने बताया कि बैंक को हिंदी में ‘’अधिकोष’’ कहते हैं और इसे ही माननीय रखा गया है कुछ लोगों ने इसको ‘’मुद्रा कोष’’ भी कहा है और कुछ लोगों ने इसे ‘’कोषागार’’ भी कहा है हालांकि कई यूजर्स ने यह भी कहा है कि यह बैंक के सीधे पर्यायवाची नहीं हो सकते क्योंकि इनका अपना भी इंग्लिश शब्द है|

Yes Bank Share Price Target in 2030 in Hindi | यस बैंक में इन्वेस्ट कर कमाए जबरदस्त पैसे

Bank का फुल फॉर्म – What is The Full Form of Bank

Bank का फुल फॉर्म Borrowing, Accepting, Negotiating, Keeping है|



बैंक की विशेषताएं

बैंक विभिन्न प्रकार के खाता जैसे बचत खाता, स्थाई जमा खाता, चालू खाता आदि एवं बचत योजनाओं में जमा स्वीकार करते हैं और उनके बदले ग्राहकों को जमा राशि पर ब्याज तथा एक द्वारा भुगतान एवं अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराते हैं और बचत का मगरा प्रदान करते हैं|PNB Bank Balance Kaise Check Kare? पंजाब नेशनल बैंक की पूरी जानकारी

इसके अलावा आपकी अधिक जानकारी के लिए बता दें कि भारत में सबसे पहला बैंक बैंक आफ हिंदुस्तान था जिसकी स्थापना अलेक्जेंडर कंपनी के द्वारा 1770 में कोलकाता में की गई थी भारत में बैंकिंग व्यवस्था की शुरुआत देसी बैंक करो वह महाजनों से हुई है|

FAQ’s

बैंक को हिंदी में क्या कहते हैं?

अधिाकोष|

बैंक को इंग्लिश में क्या कहते हैं?

Bank (बैंक)

बैंक के कितने अर्थ होते हैं?

बैंक के दो अर्थ होते हैं| एक बैंक का अर्थ होता है किनारा और दूसरा बैंक जहां हम अपनी पूंजी को सुरक्षित समझ कर जमा कर सकते हैं|

Follow us on

Leave a Comment