न्योता भोजन क्या है? What is Nyota Bhojan in Hindi| न्योता भोजन के प्रकार, उद्देश्य जाने|

What is Nyota Bhojan: न्योता भोजन का संबंध छत्तीसगढ़ राज्य से है इस अवधारणा का संबंध छत्तीसगढ़ के विद्यालयों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों से हैं सरकारी विगपती के अनुसार न्यूनतम भोजन की अवधारणा या पहला सामुदायिक भागीदारी की भावना पर आधारित है प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण योजना में समुदाय की भागीदारी को प्रोत्साहित करने के लिए छत्तीसगढ़ राज्य में न्यूनता भोजन की अवधारणा रखी गई है सरकार द्वारा न्यूनतम भोजन की अवधारणा की घोषणा 16 फरवरी 2024 को की गई है|

न्योता भोजन इस महत्वपूर्ण पहल को प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण योजना के अंतर्गत छत्तीसगढ़ राज्य में मुख्यमंत्री विष्णु देव साइन के निर्देश पर लागू की गई है यदि आपको इस विषय से संबंधित जानकारी नहीं है तो आप हमारे आर्टिकल के माध्यम से न्योता भोजन क्या है (What is Nyota Bhojan) के बारे में सभी जानकारियां प्राप्त कर सकते हैं|

मिड डे मील योजना (Mid Day meal yojana) क्या है ? पूरी जानकारी

न्योता भोजन क्या है? What is Nyota Bhojan

What is Nyota Bhojan– छत्तीसगढ़ के स्कूलों में प्रधानमंत्री पोषण शक्ति योजना के अंतर्गत दिए जाने वाले खाने को सामुदायिक भागीदारी के माध्यम से और अधिक पोशाक बनाने की पहल है यह पूरी तरह से स्वैच्छिक है कोई भी व्यक्ति समुदाय के लोग यह सामाजिक संगठन किसी भी खास अवसर पर या स्वेच्छा से सरकारी स्कूलों में भोज का आयोजन कर सकता है| इसके अलावा खाद्य सामग्री की योगदान भी कर सकता है न्यूनतम भजन स्कूल में दिए जाने वाले मिड डे मील का विकल्प नहीं होगा बल्कि यह इसके अतिरिक्त होगा|



ढाबा कैसे खोलें – ढाबा बिजनेस लागत, प्रॉफिट, नाम, सेटअप | Dhaba Business Plan in Hindi

Nyota Bhojanन्योता भोजन का शाब्दिक अर्थ

न्यूनता शब्द छत्तीसगढ़ी बोली से लिया गया है जिसका हिंदी अर्थ निमंत्रण होता है| भोजन का समानार्थी शब्द आहार है| इस प्रकार न्यूनतम भोजन का अर्थ आमंत्रित भोजन अंग्रेजी में  Invited Meal or Invited Food etc.

न्यूनतम भोजन की अवधारणा

प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण योजना में समुदाय की भागीदारी को प्रोत्साहित करने के लिए छत्तीसगढ़ राज्य में नियोद्दा भोजन के अवधारणा रखी गई है| जिसमें प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण योजना से लाभान्वित हो रहे बच्चों को अतिरिक्त खाद्य पदार्थ या पूर्ण भोजन के रूप में पौष्टिक और स्वादिष्ट भोजन प्रदान किया जा सकेगा|

प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना 2023- ऑनलाइन आवेदन, विशेषता व लाभ रोजगार अभियान

बच्चों को मिलेगा स्वादिष्ट और पौष्टिक भोजन

यह विभिन्न त्योहार या अवसरों जैसे वर्षगांठ जन्मदिन विवाह और राष्ट्रीय पर्व आदि पर बड़ी संख्या में लोगों को भोजन प्रदान करने के भारतीय परंपरा पर आधारित है| समुदाय के सदस्य ऐसे अवसरों पर अतिरिक्त खाद्य पदार्थ या पूर्ण भोजन के रूप में बच्चों को पौष्टिक और स्वादिष्ट भोजन प्रदान कर सकते हैं यह पूरी तरह स्वैच्छिक है और समुदाय के लोग अथवा कोई भी सामाजिक संगठन या तो पूर्ण भोजन का योगदान कर सकते हैं|

यह अतिरिक्त पूरक पोषण के रूप में मिठाई नमकीन फल या अंकुरित आना जाति के रूप में खाद्य सामग्री का योगदान कर सकते हैं इस बात का ध्यान रखें की न्यूनतम भोजन शाला में दिए जाने वाले भोजन का विकल्प नहीं है बल्कि यह केवल शाला में प्रदान किए जाने वाला भोजन का पूरक है|

|Atal Pension Yojana|अटल पेंशन योजना ऑनलाइन आवेदन योग्यता व लाभ

Nyota Bhojan का उद्देश्य

न्योता भोजन का उद्देश्य समुदाय के बीच अपनेपन की भावना का विकास भोजन के पोषक मूल्य में वृद्धि और सभी समुदाय वर्ग के बच्चों में समानता की भावना विकसित करना है| सरकार ने यह स्पष्ट किया है कि न्यूनतम भजन स्कूल में दिए जाने वाले भोजन का विकल्प नहीं होगा बल्कि यह विद्यार्थियों को दिए जा रहे भोजन का पूरक होगा|

What is Nyota Bhojan

E Tender Registration 2024: ई टेंडर क्या होता है| ई-टेंडर पोर्टल उद्देश्य, नियम

कौन करा सकेगा न्योता भोजन

संभावित दाताओं की पहचान समुदाय में ऐसे दानदाताओं की पहचान की जा सकती है जो रोशन में माह में काम से कम एक दिन शाला में न्योता भोजन कर सके| दानदाताओं को प्रोत्साहित करने के लिए उन्हें शाला की प्रार्थना सभा अथवा वार्षिक दिवस में सम्मानित किया जाए भोजन दान की प्रकृति को महादान के रूप में प्रचारित किया जाना चाहिए जिसमें पूर्व विद्यालय अथवा किसी कक्षा विशेष के बच्चों को न्योता भोजन कराया जाता है|

संभावित दाताओं की पहचान

समुदाय में ऐसे दानदाताओं की पहचान की जा सकती है जो रोटेशन में माह में काम से कम एक दिन शाला में न्योता भोजन कर सके| दान-दाताओं को प्रोत्साहित करने के लिए उन्हें शाला की प्रार्थना सभा अथवा वार्षिक दिवस में सम्मानित किया जाए भोजन दान की प्रकृति को महादान के रूप में प्रचारित किया जाना चाहिए जिसमें पूरे विद्यालय अथवा किसी कक्षा विशेष के बच्चों को न्योता भोजन कराया जाता है|

Nyota Bhojan के दिन दानदाता को शाला में आमंत्रित किया जाए न्योता भोजन की घोषणा प्रार्थना के दौरान की जाए घोषणा में दानदाताओं के नाम की भी घोषणा की जा सकती है अथवा उन्हें आमंत्रित भी किया जा सकता है|

न्योता भोजन के प्रकार

  • न्योता भोजन तीन प्रकार के हो सकते हैं जैसे- पूर्ण भोजन (शाला की सभी कक्षाओं हेतु)
  • आंशिक पूर्ण भोजन (शालाओं के किसी कक्षा विशेष हेतु)
  • अतिरिक्त पूरक पोषण सामग्री|

न्योता भोजन में पोषण संबंधी लाभ

समुदाय को जागरूक करने के लिए स्कूली बच्चों के लिए अतिरिक्त खाद्य पदार्थों के प्रावधान के पोषण संबंधी लाभ से अवगत कराया जाए इसमें मौसमी फल जो कम कीमत वाले और विटामिन तथा सूक्ष्म पोषक तत्वों से भरपूर हो बच्चों को दिया जा सकता है| न्योता भोजन के तहत अतिरिक्त भोजन प्रदान करने में रुचि रखने वाले सभी समुदाय के सदस्यों के लिए शाला स्तर पर एक रोस्टर तैयार किया जा सकता है|

न्योता भोजन के लिए कैश या चेक नहीं दे सकते

बच्चों को खिलाने वाला न्योता भोजन उस क्षेत्र के खान-पान की आदत के अनुसार होगा फल, दूध, मिठाई, बिस्कुट, चिक्की, अंकुरित खाद्य पदार्थ दे सकते हैं| न्योता भोजन के लिए कैश या चेक नहीं लिया जाएगा|

Follow us on

Leave a Comment