Speed Post Kaise Track Kare – दोस्तों यदि डाकघर के माध्यम से आपके पास कोई जरूरी चीज या कोई जरूरी दस्तावेज भेजा गया है और वह आपके पास तक नहीं पहुंचा है तो आप स्पीड पोस्ट को ट्रैक करके पता लगा सकते हैं कि आपकी जरूरी चीज या दस्तावेज कहां पहुंचा है इसलिए आपको Speed Post Kaise Track Kare के बारे में जानकारी होनी चाहिए|
यदि आपको स्पीड पोस्ट ट्रैक करने के बारे में जानकारी नहीं है और आप इस विषय में जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो आज की पोस्ट से आप जानेंगे कि Speed Post Kya Hai स्पीड पोस्ट ट्रैकिंग कैसे करें इसके लाभ आदि इन सभी जानकारियों को जानने के लिए हमारी पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़ें इसको पढ़ने के बाद आप आसानी से स्पीड पोस्ट को ट्रैक कर सकते हैं क्योंकि हमने आपको अपनी आज की पोस्ट में स्पीड पोस्ट ट्रैक करने के बारे में स्टेप बाय स्टेप जानकारी प्रदान की है|
Speed Post Kya Hai
यदि बात करें स्पीड पोस्ट किया है तो हम आपको बता दें कि स्पीड पोस्ट पोस्टल सर्विस किस विवाह है इस सेवा के माध्यम से भारत का कोई भी व्यक्ति किसी भी कोने से कहीं भी बहुत कम मूल्य में अपना सामान या पत्र भेज सकता है| वर्तमान समय में डाक सेवा पहले की अपेक्षा अधिक विकसित हो गई है आज के वक्त में बदलती डिजिटल दुनिया के कारण भारतीय डाक सेवा भी अपने अंदर के प्रकार की ऑनलाइन सुविधाएं प्रदान करती है| डाकघर के माध्यम से कोई भी व्यक्ति भारत के किसी भी कोने में अपना कोई भी सामान बहुत जल्दी और सुरक्षित तरीके से भेज सकता है आप अपने घर के आस-पास पोस्ट ऑफिस के माध्यम से स्पीड पोस्ट कर सकते हैं|
Speed Post Kaise Track Kare
स्पीड पोस्ट आप भारत के किसी भी राज्य में भेज सकते हैं साथ ही विदेशों में भी भेज सकते हैं क्योंकि वर्तमान समय में भारत में 150000 से भी अधिक शहर और गांव में पोस्ट ऑफिस खुल चुके हैं|
इसी में स्पीड पोस्ट की सुविधा हर जगह है आपको पोस्ट ऑफिस के माध्यम से प्राप्त होती हैं स्पीड पोस्ट भेजने के पश्चात आप उसकी ट्रैकिंग भी कर सकते हैं इसके लिए आपको ट्रैकिंग नंबर की आवश्यकता होगी|
ज़रूर पढ़े – Twitter Kya Hai |
ज़रूर पढ़े – WhatsApp Par Location Kaise Send Kare |
स्पीड पोस्ट की शुरुआत कब हुई
भारत में स्पीड पोस्ट की शुरुआत सन 1986 में हुई थी कितने वर्षों में स्पीडपोस्ट सर्विस में बहुत सुधार किए गए हैं स्पीड पोस्ट भारत के 1200 से अधिक शहरों को जोड़ती है जिनमें 290 स्पीड पोस्ट केंद्रीय राष्ट्रीय नेटवर्क और लगभग 1000 स्पीड पोस्ट केंद्रीय राज्य नेटवर्क में अवेलेबल है वर्तमान समय में भारत में 150000 से भी अधिक शहर और गांव में पोस्ट ऑफिस खुल चुके हैं|
ऑफिशियल वेबसाइट स्पीड पोस्ट की लोकेशन चेक कैसे करें
- स्पीड पोस्ट ट्रैकिंग चेक करने के लिए सबसे पहले आपको अपने डिवाइस में किसी भी ब्राउज़र में भारतीय डाक सेवा की अधिकारी यहां www.indiapost.gov.in/vas/Pages/IndiaPostHome.aspx क्लिक करके भी आप वेबसाइट पर जा सकते हैं|
- वेबसाइट ओपन होने के बाद आपको Consignment Number/Tracking ID/Parsal Tracking Number इत्यादि को दर्ज करना होगा|
- इसके बाद नीचे दिए हुए Captcha Code को भी आपको दर्ज करना होगा|
- अब आपको Track Now का बटन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें|
- यह प्रक्रिया पूरी होने के बाद आपकी स्क्रीन पर आपके द्वारा भेजी गई स्पीड पोस्ट की सारी जानकारी आ जाएगी|
- अब देख सकते हैं कि आपके द्वारा भेजा गया स्पीड पोस्ट अभी कहां पहुंचा है और उसे अपने गंतव्य तक पहुंचने में कितना समय लगेगा पहुंच चुका है या नहीं|
मोबाइल ऐप से स्पीड पोस्ट चेक कैसे करें
- मोबाइल ऐप से स्पीड पोस्ट ट्रैक करने के लिए आपको सीधा अपने डिवाइस को ओपन करके गूगल प्ले स्टोर में जाना होगा और Speed Post Tracking App लिखकर सर्च करना होगा|
- आपको पहले नंबर पर जो एप्लीकेशन दिखाई दे रही है उस एप्लीकेशन को Install वाले बटन पर क्लिक करके डाउनलोड करना होगा|
- इस लिंक के माध्यम से भी आप Speed Post Tracking App डाउनलोड कर सकते हैं|
- एप्लीकेशन डाउनलोड होने के बाद एप्लीकेशन को ओपन करें|
- यदि एप्लीकेशन के द्वारा किसी परमिशन की डिमांड की जाती है तो सभी परमिशन को Allow करें|
- अब आपको एप्लीकेशन में निर्धारित जगह में ट्रैकिंग आईडी नंबर डालना होगा और इसके बाद नीचे जो ट्रक वाला ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें|
- अब ट्रैकिंग प्रक्रिया शुरू हो जाएगी और थोड़ी देर बाद आपकी स्पीड पोस्ट की सभी इंफॉर्मेशन और उसकी लोकेशन आपकी स्क्रीन पर आ जाएगी|
SMS द्वारा स्पीड पोस्ट ट्रेक कैसे करें
S.m.s. अपने द्वारा भेजे गए स्पीड पोस्ट की लोकेशन को ट्रैक कर सकते हैं इसके लिए आपको अपने फोन के मैसेज बॉक्स में जाना होगा और Speed Post Tracking <Space>tracking number लिखना होगा इसके बाद आपको 55352 नंबर पर इस s.m.s. को सेंड करना होगा|
इसके बाद 1 से 2 मिनट के अंदर ही आपकी स्पीड पोस्ट की सभी इंफॉर्मेशन आपको अपने मोबाइल के मैसेज बॉक्स में प्राप्त हो जाएगी|
स्पीड पोस्ट के अंतर्गत किन वस्तुओं को ट्रैक किया जा सकता है
भारतीय डाक सेवा के अंतर्गत कस्टमर ऑनलाइन ट्रैकिंग सुविधा के माध्यम से बुकिंग के समय ट्रैकिंग जानकारी तक पहुंचने और उस वस्तु की डिलीवरी को सत्यापित करने की अनुमति देता है| बुकिंग के दौरान पोस्ट ऑफिस काउंटर पर आपके पास भेजी गई डाक रसीद पर एक ट्रैकिंग नंबर होता है जिसके माध्यम से आप अपने वस्तु की ट्रैकिंग कर सकते हैं नीचे दिए गए आइटम्स को ट्रैक करने के लिए स्पीड पोस्ट ट्रैकिंग सेवा का उपयोग किया जा सकता है|
- Speed Post
- Registered Letter
- Insured Letter
- Value Payable Letter
- Insured Value Payable Letter
- Insured Parcel
- Value Payable Parcel
- Insured Value Payable Parcel
- Business Parcel
- Business Parcel COD
- Registered Packets
- Registered Periodicals
- Registered Parcel
- Express Parcel
- Express Parcel COD
- Electronic Money Order (e-MO)
- International EMS
- Electronic Value Payable Parcel (eVPP)
- Complaint registration at
स्पीड पोस्ट ट्रैकिंग के लाभ
स्पीड पोस्ट ट्रैकिंग के लाभ निम्नलिखित हैं जिनमें से कुछ लाभ के बारे में हमने आपको नीचे बताया है|
- घर बैठे ऑनलाइन अपने स्पीड पोस्ट की स्थिति की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं|
- वर्तमान समय में स्पीडपोस्ट कहां है यह जान सकते हैं|
- कोई भी व्यक्ति अपने स्पीड पोस्ट को कंसाइनमेंट नंबर के माध्यम से ट्रैक कर सकता है|
- S.m.s. के माध्यम से भी आप स्पीड पोस्ट को ट्रैक कर सकते हैं|
ज़रूर पढ़े – Barcode Kya Hai |
ज़रूर पढ़े – Pin Code क्या है |
Speed Post Tracking Helpline Number (हेल्पलाइन नंबर)
यदि स्पीड पोस्ट से संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं जैसे कि आपको यह जानना है कि स्पीड पोस्ट कैसे की जा सकती है और अपना स्पीड पोस्ट ट्रैकिंग कैसे करें या फिर स्पीड पोस्ट कितना पैसा लगता है, या स्पीड पोस्ट आने में कितना समय लगेगा तो आप स्पीड पोस्ट ट्रैकिंग हेल्पलाइन नंबर के माध्यम से भी यह सभी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं|
FAQs
जी, हां स्पीड पोस्ट को ट्रेन किया जा सकता है|
स्पीड पोस्ट पहुंचने में दो से 5 दिन लगते हैं|
ट्रैकिंग नंबर 13 अंको का होता है|