Sister Marriage Leave Application In Hindi: बहन की शादी के लिए अवकाश लेने हेतु आवेदन पत्र

Sister Marriage Leave Application: दोस्तों आज के आर्टिकल में हम आपको बहन की शादी के लिए अवकाश लेने हेतु आवेदन पत्र लिखने के बारे में बताएंगे| यदि आपको आवेदन पत्र लिखने के बारे में जानकारी नहीं है और आप इस विषय में जानकारियां प्राप्त करना चाहते हैं तो आज का हमारा आर्टिकल आपके लिए उपयोगी साबित होने वाला है क्योंकि आज आपको Sister Marriage Leave Application के डेमो हिंदी में सरल भाषा में बताए गए हैं|

बहन की शादी के लिए अवकाश लेने हेतु आवेदन पत्र

Sister Marriage Leave Application

यदि आप किसी स्कूल या कॉलेज में पढ़ाई करते हैं या फिर आप किसी सरकारी या गैर सरकारी विभाग में जॉब करते हैं और आपकी बहन की शादी है तो आप अपने स्कूल कॉलेज या फिर ऑफिस से बिना बताए छुट्टी नहीं कर सकते हैं इसके लिए आपको अपनी बहन की शादी के लिए अवकाश लेने हेतु आवेदन पत्र लिखना होगा| यदि आप किसी स्कूल कॉलेज या महाविद्यालय के छात्र है तो आपको वहां के प्रधानाचार्य या HOD के नाम आवेदन पत्र लिखना होगा और अगर आप किसी सरकारी अथवा गैर सरकारी विभाग में नौकरी करते हैं तो वहां पर आपको वहां के जो भी प्रबंधन या फिर CEO होते हैं| उनके नाम पर आवेदन पत्र लिखना होगा जिसके बाद ही आपको अपनी बहन की शादी के लिए छुट्टी मिल सकेगी|

परीक्षा के लिए छुट्टी के लिए आवेदन पत्र
 प्रेम पत्र लिखने का तरीका

Sister Marriage Leave Application कैसे लिखें

यदि आप Sister Marriage Leave Application लिखना चाहते हैं तो आगे हम आपको बहन की शादी के लिए अवकाश लेने हेतु आवेदन पत्र के कुछ डेमो देने वाले हैं|

Sister Marriage Leave Application Demo-1

सेवा में,



प्रधानाचार्य महोदय

शनि इंटरनेशनल स्कूल

गाजियाबाद

विषय– बहन की शादी की छुट्टी के लिए आवेदन पत्र

महोदय

सविनय निवेदन है कि मैं मनोज कुमार आपके विद्यालय के कक्षा 12वीं B का विद्यार्थी हूं| मेरे घर में मेरी बहन की शादी दिनांक 26/10/2023 को है मेरे पिताजी की तबीयत ठीक ना होने के कारण सर काम मुझे ही संभालना है क्योंकि मैं अपने पिता का एकलौता पुत्र हूं इस कारण मुझे 26/10/2023 से 30/10/2023 तक का अवकाश देने की कृपा करें|

प्रति सदैव आपका आभारी रहेगा|

धन्यवाद

आपका आज्ञाकारी छात्र 

नाम मनोज कुमार

कक्षा 12B

रोल नंबर 47

दिनांक

क्लास टीचर को एप्लीकेशन कैसे लिखें
बैंक में एप्लीकेशन कैसे लिखे
कोर्ट मैरिज कैसे होती है

Sister Marriage Leave Application Demo-2

सेवा में,

शाखा प्रबंधक महोदय

एचडीएफसी बैंक

पीली कोठी मुरादाबाद

महोदय,

सविनय निवेदन इस प्रकार है कि मैं रवि कुमार आपके पीली कोठी ब्रांच का होमगार्ड हूं मैं पिछले 4 वर्षों से लगातार कार्यरत हूं लेकिन आज मैं आपको अपनी स्थिति से अवगत कराना चाहता हूं| कि आने वाले गत दिनों में मेरी छोटी बहन की शादी है और एक बड़ा भाई होने के नाते में अपनी छोटी बहन की शादी की जिम्मेदारी को समझता हूं जिससे कि मुझे अपनी बहन की शादी में अपना योगदान देने के लिए घर जाना जरूरी है इस कारण मुझे 2 दिन की छुट्टी लेनी होगी|

आते हैं आप श्रीमान जी से मेरा विनम्र अनुरोध है कि मुझे इस परिस्थिति में तीन दिन के अवकाश जो दिनांक 19/10/2023 से 22/10/2023 तक देने की कृपा करें ऐसे में प्रति सदैव आपका आभारी रहेगा|

धन्यवाद

आपका शुभचिंतक

रवि कुमार

कर्मचारी संख्या- 024525

पद होमगार्ड

मोबाइल नंबर-98XXXXXX34

दिनांक 18/10/2023

FAQ’s

हमें शादी के लिए छुट्टी किस तरह लिखनी चाहिए?

शादी एक ऐसी चीज है जिसमें हम सब को सम्मिलित कभी ना कभी होना होता है इसको बहुत ही प्रोफेशनली लिखा जाना चाहिए ताकि प्राप्त करने वाले अच्छी तरह से समझ सके|

स्कूल के छात्र-छात्राओं प्रार्थना पत्र किसको लिखना होगा?

यदि किसी छात्र या छात्रा को अपने स्कूल से किसी कारणवश्य छुट्टी लेनी होती है तो वह अपने स्कूल के प्रधानाचार्य जी को आवेदन पत्र लिखकर छुट्टी के लिए निवेदन करें|

शादी के लिए कितने दिन की छुट्टी है?

शादी के लिए 1 से 15 दिन की छुट्टी है|

Follow us on

Leave a Comment