POS (Point of Sale) क्या है? POS Full Form in Hindi

POS Full Form in Hindi: दोस्तों आज के आर्टिकल के अंतर्गत हम आपको पी ओ एस मशीन के बारे में बताने वाले हैं क्योंकि बहुत से लोगों को इस बारे में जानकारी नहीं होती है और वह जानना चाहते हैं कि पोज क्या है और पीओएस की फुल फॉर्म क्या है| यदि आपको भी पीओएस से संबंधित कोई जानकारी नहीं है तो आज के आर्टिकल के अंतर्गत हम आपको पीओएस मशीन के बारे में सभी जानकारियां सरल भाषा में विस्तार पूर्वक प्रदान करेंगे| यदि आप इस विषय से संबंधित सभी जानकारियां प्राप्त करना चाहते हैं तो आप हमारे आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें|

प्रधानमंत्री फ्री सिलाई मशीन योजना 2023 – Free Silai Machine Yojana In Hindi

POS Full Form in Hindi (Full Full of POS)

पीओएस का फुल फॉर्म “Point of Sale” होता है हिंदी भाषा में इसको ‘’बिक्री केंद्र’’ कहा जाता है मुख्य रूप से इस मशीन का प्रयोग शॉपिंग मॉल, पेट्रोल पंप, रेस्टोरेंट, कैफे आदि में बिल का भुगतान करने में किया जाता है|

POS Full Form in HindiPoint of Sale
पीओएस फुल फॉर्म इन हिंदीबिक्री केंद्र

Bina ATM Card Paise Kaise Nikale: बिना ATM Card के ATM Machine से पैसे कैसे निकाले|



पीओएस क्या है

पीओएस एक कंप्यूटराइज मशीन है जिसका उपयोग कैसे रजिस्टर के स्थान पर किया जाता है| POS मशीन डेबिट/ क्रेडिट कार्ड को पढ़ना, खरीदारी की पुष्टि करना और ग्राहक को सामान की रसीद देने का कार्य करती है मगर यह काम व्यापार तथा लोकेशन के हिसाब से परिवर्तित हो सकता है| अधिकतर मार्केटस ने अपने पीओएस डिवाइस को अपने स्टोर के बाहर इसलिए रख दिया है जिससे ग्राहक को पता चल जाए इस दुकान पर पीओएस की सुविधा उपलब्ध है यह डिजिटल इंडिया की तरफ एक अच्छा कदम है इसलिए अधिकतर लोग इसका इस्तेमाल करना चाहते हैं इसके द्वारा खरीदारी आसान हो जाती है और आप अपने डेबिट कार्ड के द्वारा इसे खरीदारी कर सकते हैं|

POS Full Form in Hindi

डेबिट और क्रेडिट कार्ड क्या है Debit or Credit Card की पूरी जानकारी, इसके अंतर हिंदी में

पीओएस मशीन के कार्य (Functions of POS Machine

पीओएस मशीन के कई कार्य होते हैं जिनमें से कुछ कार्यों के बारे में हमने आपको नीचे बताया है|

  • पीओएस मशीन का मुख्य कार्य डेबिट व क्रेडिट कार्ड से पेमेंट प्राप्त करना है|
  • यह एक प्रकार की कंप्यूटर की तरह कार्य करने वाली मशीन है जिसके द्वारा बिल की स्लिप आसानी से निकल आती है इसमें बस हमें अपना डेबिट कार्ड स्वाइप करना होता है इसमें एक छोटी स्क्रीन लगी होती है जिसे डिस्प्ले कहते हैं उसमें सामान की सारी जानकारी आ जाती है|
  • यह मशीन बिल बनाने का भी कार्य करती है|
  • डेबिट में क्रेडिट कार्ड प्राप्त करना|
  • रिसिप्ट प्रदान करना|
  • भुगतान करना|
  • यह मशीन स्टॉक यानी की inventory को मेंटेन करने का भी कार्य करती है|

Barcode Kya Hai – बार कोड कैसे काम करता है इसके फायदे व नुक्सान

पीओएस सिस्टम के प्रकार (Types of POS System)

आप सभी पीओएस सिस्टम के बारे में बहुत सी जानकारी प्राप्त कर चुके हैं और अब हम आपको पीओएस सिस्टम के प्रकार बताने वाले हैं क्योंकि यह मशीन अलग-अलग अलग-अलग स्थान पर अलग-अलग कार्य करती है इसलिए इसके कुछ अलग-अलग प्रकार के सिस्टम होते हैं जिनके बारे में नीचे बताया गया है|

  • स्मॉल बिजनेस पीओएस मशीन
  • होटल या रेस्टोरेंट पीओएस मशीन
  • मोबाइल पीओएस मशीन
  • रिटेल पीओएस मशीन
  • सैलून और स्पा पीओएस मशीन

Output or Input Device Kya Hai? 2024 (इनपुट और आउटपुट डिवाइस क्या है)  इसके कितने प्रकार होते हैं

पीओएस मशीन कैसे बनती है (How to Make POS Machine)

एक पीओएस मशीन को बनाने में हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर दोनों का इस्तेमाल किया जाता है जिसकी सहायता से यह कंप्यूटराइज इलेक्ट्रॉनिक मशीन के रूप में कार्य करती है दूसरे शब्दों में हम यह कह सकते हैं कि पीओएस मशीन दो प्रकार के कंपोनेंट की सहायता से कार्य करती है जिसे हम सॉफ्टवेयर और हार्डवेयर कहते हैं|

  • POS Software
  • POS Hardware

पीओएस सॉफ्टवेयर (POS Software)

POS मशीन सभी प्रकार के क्रेडिट और डेबिट कार्ड द्वारा पेमेंट करने में सक्षम है इस मशीन में कस्टमर द्वारा खरीदे गए सामान की पूरी जानकारी शामिल होती है इसके साथ ही यह ग्राहक को पेमेंट स्लिप भी देती है इस प्रकार के सभी कार्य मशीन में उपलब्ध सॉफ्टवेयर के माध्यम से किए जाते हैं इसके साथ ही यह मशीन कस्टमर द्वारा दी गई भुगतान राशि को सीधे दुकानदार के अकाउंट में पहुंचा देती है हालांकि इस मशीन को चलाने के लिए हाई स्पीड इंटरनेट कनेक्शन की आवश्यकता होती है|

पीओएस हार्डवेयर (POS Hardware)

POS हार्डवेयर का मुख्य कार्य डाटा कलेक्ट करने के पश्चात पीओएस सॉफ्टवेयर में भेजना होता है इसके अलावा आपको बता दें कि पीओएस अलग-अलग कार्यों अर्थात बिजनेस की आवश्यकता के अनुसार बनाया जाता है लेकिन पीओएस सॉफ्टवेयर को मैनेज किया जाता है|

FAQ’s

POS मशीन कहां पर देखने को मिलती है?

यह मशीन आपको बहुत सी जगह पर देखने को मिल जाएगी जैसे की- दुकान, मॉल, रेस्टोरेंट, होटल आदि स्थानों पर|

POS का मतलब क्या होता है?

पीओएस का मतलब Point of Sale होता है|

पीओएस का उपयोग कैसे करें?

किसी उत्पाद के बारकोड को स्कैन करना होगा या उसे टिल में लॉगिन करना होगा|

Follow us on

Leave a Comment