PNB Bank Balance Kaise Check Kare? पंजाब नेशनल बैंक की पूरी जानकारी

PNB Bank Balance Kaise Check Kare – आजकल डिजिटल दौर में सभी लेनदेन (Transaction) ऑनलाइन माध्यम से ही होते हैं उसके लिए पहले की तरह अब हमें कैश साथ रखने की आवश्यकता नहीं होती है वर्तमान समय में हम अपने फोन के माध्यम से ही हर तरह का पेमेंट कर सकते हैं हमें डायरेक्ट अपने बैंक अकाउंट से पेमेंट करने की सुविधा भी उपलब्ध होती है| यह तो आप सभी जानते होंगे कि आज के युग में किसी भी व्यक्ति के पास इतना समय नहीं होता है कि वह बैंक जाकर Balance Enquire कर सके समय के साथ- साथ Technology  इतनी विकसित हो चुकी है कि अब आप अपने स्मार्टफोन की मदद से अपना Bank Balance Check कर सकते हैं यदि आपका अकाउंट पीएनबी (PNB) में है तो आज का आर्टिकल आपके लिए उपयोगी साबित होगा क्योंकि इस आर्टिकल के अंतर्गत हम आपको PNB Bank Balance Kaise Check Kare के बारे में सभी विस्तारपूर्वक जानकारियां प्रदान करेंगे|

इसके अलावा हम आपको पीएनबी का बैंक बैलेंस चेक करने के 8 आसान तरीके भी बताने वाले यदि आप यह सभी जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो हमारे आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें|

PNB Bank Balance Kaise Check Kare

पीएनबी का बैंक बैलेंस चेक करने के लिए आपके पास बहुत सी सुविधाएं हैं आप कभी भी और कहीं भी अपने Bank Balanceको आसानी से Check कर सकते हैं इसके लिए आपको अब पहले की तरह बैंक जाने की आवश्यकता नहीं होती है और ना ही अपनी बैंक पासबुक को Update कराने का इंतजार करना होता है| वर्तमान समय में हम सभी ऑनलाइन माध्यम से ही पेमेंट करते हैं तो Punjab National Bank के द्वारा भी अपने सभी ग्राहक को अब मोबाइल नंबर से ही अपने बैंक अकाउंट के बैलेंस की जानकारी प्राप्त करने की सुविधा दे दी है| इससे आप जब भी किसी प्रकार की खरीदारी करेंगे तो उसके बाद आप कहीं भी और कभी भी आसानी से अपना Bank Balance Check कर सकते हैं|

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि जो मोबाइल नंबर आप अपने बैंक का बैलेंस चेक करने के लिए इस्तेमाल करते हैं उसका आपके बैंक खाते के साथ रजिस्टर्ड होना आवश्यक होता है तभी आप इस सुविधा का लाभ उठा सकते हैं इसलिए हमेशा ऐसे नंबर को बैंक खाते से Registered करें जिसका इस्तेमाल आप Regular करते है|



(Bank Account) बैंक में खाता कैसे खोलें
IFSC Code क्या होता है? 

Punjab National Bank Key Highlights

आर्टिकल का नामPNB Bank Balance Kaise Check Kare
बैंक का नामPunjab National Bank (PNB)
बैंक बैलेंस चेक नंबर1800 180 2223 (टोल फ्री) 0120-2303090
ऑफिशियल वेबसाइटpnbindia.in

पीएनबी का बैंक बैलेंस चेक करने के 8 आसान तरीके

Missed Call से PNB का Bank Balance कैसे चेक करें

यदि आप Missed Call की मदद से अपना बैंक बैलेंस चेक करना चाहते हैं तो आपको बता दें कि हर एक बैंक आपको मिस्ड कॉल की मदद से बैंक बैलेंस की जांच करने की सुविधा प्रदान करता है| यदि आप मिस्ड कॉल से बैंक बैलेंस चेक करना चाहते हैं तो अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 1800 180 2223 इस नंबर पर कॉल करें जैसे ही आप कॉल करेंगे आपकी कॉल एक रिंग बजने के बाद खुद-ब-खुद कट हो जाएगी और बैंक की तरफ से आपको एक Message Receive होगा जिसमें आपके बैंक बैलेंस की सभी जानकारी दी होगी|

SMS/Message की मदद से PNB का Bank Balance कैसे चेक करें

पीएनबी अपने कस्टमर और उनकी सुविधाओं का काफी ध्यान रखता है यदि आप PNB Bank Balance के कस्टमर है तो आप एक मैसेज करके आसानी से अपने बैंक बैलेंस की जानकारी को प्राप्त कर सकते हैं| बैलेंस जानने के लिए आप अपने मैसेज बॉक्स में जाए और “BAL<space>Account Number” लिखकर 5607040 नंबर पर मैसेज भेज दे| जैसे ही आप मैसेज भेजेंगे बैंक की तरफ से आपको अपके बैंक बैलेंस की जानकारी s.m.s. के जरिए भेज दी जाएगी|

USSD Code से Punjab National Bank का बैलेंस कैसे चेक करें

USSD Code की मदद से अपने बैंक बैलेंस की जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं| यूएसएसडी कोड से बैलेंस की जानकारी जानने के लिए आप *99*42# इस नंबर को डायल करें और जैसे ही आप इस नंबर को डायल करेंगे| आपके सामने बहुत से ऑप्शन आएंगे आप उनमें से Balance Check के ऑप्शन पर क्लिक करें आपको आपका Balance Show हो जाएगा|

Internet Banking से Punjab National Bank का बैलेंस कैसे चेक करें

यदि आप इंटरनेट बैंकिंग की सुविधा से अपने पीएनबी बैंक अकाउंट का बैंक बैलेंस चेक करना चाहते हैं तो आप आसानी से इंटरनेट बैंकिंग की सुविधा से अपने पीएनबी बैंक अकाउंट का बैंक बैलेंस चेक कर सकते हैं|

  • यदि आपके पास पीएनबी बैंक की नेट बैंकिंग सुविधा है तो सबसे पहले आप पीएनबी बैंक की ऑफिशल वेबसाइट पर जाएं|
  • वेबसाइट पर जाने के बाद अपना Username और Password डालकर Login करे|
  • अब आप Balance Enquire Section में जाएं और अपना बैलेंस चेक करें|

ATM Machine से Punjab National Bank का बैलेंस कैसे चेक करें

वर्तमान समय में एटीएम मशीन ना केवल पैसे निकालने का कार्य करती है बल्कि आप इसकी मदद से अपने अकाउंट की Information को भी जान सकते हैं|

  • यदि आप ATM Machine से बैलेंस चेक करना चाहते हैं तो आप अपने नजदीकी एटीएम मशीन में जाए|
  • अब ATM Card ATM Machine में डालकर 4 Digit का अपना पिन डालें|
  • पिन डालने के बाद Account Balance का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें|
  • अब आपको आपका Bank Balance Show हो जाएगा|

BOB की बैंक से Punjab National Bank का बैलेंस कैसे चेक करें

यदि आप इनमें से किसी भी Methods से Satisfy नहीं है तो आप अपने Branch जाकर पासबुक प्रिंट कराएं और अपना मौजूदा बैलेंस चेक करें यह सबसे आसान और Simple तरीका है| अपने बैलेंस की जानकारी को जानने का और आपको बता दें कि आजकल तो आप Passbook Printing Machine की मदद से खुद ब खुद अपनी पासबुक प्रिंट कर सकते हैं|

Mobile Banking की Help से PNB का बैलेंस कैसे चेक करें

जैसे कि आप जानते होंगे कि हर एक बैंक के पास अपना खुद का एक Official App Available होता है ठीक उसी प्रकार Punjab National Bank का भी अपना ऐप है जिसका नाम KBL Mobile Plus है|

  • यदि आप मोबाइल से अपना बैलेंस जानना चाहते हैं तो KBL Mobile Plus ऐप को Install करें|
  • ऐप के इंस्टॉल होने के बाद आप इसमें रजिस्ट्रेशन करके अपना Username और Password डालें|
  • और अब आप Simply Login करें|
  • जैसे ही आप Login करेंगे आपके सामने Bank Balance Check करने का ऑप्शन दिखाई देगा आप यहां से अपना बैंक बैलेंस जान सकते हैं|

Paytm Phone Pay और Google Pay की मदद से PNB का बैलेंस कैसे चेक करें

दोस्तों आप Paytm Phone Pay और Google Pay की मदद से भी आप आसानी से कहीं भी और कभी भी PNB का बैलेंस चेक कर सकते हैं|

इन सभी एप्स पर रजिस्ट्रेशन करने का तरीका एक ही होता है जैसे ही आप रजिस्ट्रेशन कर लेते हैं आपको अपना Bank Link करना होता है और जैसे ही आप अपने बैंक को लिंक करते हैं आप अपना बैलेंस आसानी से चेक कर सकते हैं|

SBI Bank Account ऑनलाइन खाता कैसे खोलें ?
मोबाइल (Mobile) से बैंक बैलेंस चेक कैसे करे

Bank Name Or Balance Enquiry Number

Bank NameBalance Enquiry Number
SBI Bank Balance9223766666
PNB Bank Balance18001802223
ICICI Bank Balance9594612612
Axis Bank Balance18004195959
HDFC Bank Balance18002703333
Canara Bank Balance09015483483
Andhra Bank Balance09223011300
BOB Balance8468001111
BOI Balance09015135135
Indian Bank Balance9289592895
Yes Bank Balance09223920000
Union Bank Balance09223008586
UCO Bank BalanceUCOBAL <mPIN> to
56161
Vijaya Bank Balance09243210480
IDBI Bank Balance18008431122
Kotak Bank Balance1800 274 0110

PNB (पीएनबी) बैलेंस ऑनलाइन चेक करने के लाभ

  • बिना बैंक जाए आप कभी भी अपना बैंक बैलेंस आसानी से चेक कर सकते हैं|
  • पहले की तरह आपको अब बैंक में जाकर अपनी पासबुक को अपडेट होने का इंतजार नहीं करना होता है|
  • अब बैलेंस ऑनलाइन माध्यम से चेक हो जाने के चलते अब आप बेफिक्र हो कर अपनी खरीदारी कर सकते हैं साथ ही आपको इस बात की जानकारी रहती है कि आपके अकाउंट में कितने रुपए बचे हैं|
  • इस सुविधा का सबसे बड़ा लाभ आपको अपने किए हुए पूरे खर्चे का पता चल जाएगा और कितना कहा खर्च किया है यह सभी डिटेल्स भी आप को तुरंत ही मिल जाती है|
  • ऑनलाइन बैलेंस चेक करने से आपके समय की भी बचत होती है|

Conclusion

दोस्तों आज की पोस्ट में आपने जाना की PNB Bank Balance Kaise Check Kare और आपने बैंक बैलेंस चेक करने के आठ आसान तरीकों के बारे में भी सभी विस्तार पूर्वक जानकारियां प्राप्त की यदि आपको पंजाब नेशनल बैंक का बैलेंस चेक करने के सभी तरीके समझ आए हो और यह सभी जानकारी आपको पसंद आई हो तो हमारे आर्टिकल को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें|

FAQ’s

मैं ऑनलाइन पीएनबी अकाउंट बैलेंस कैसे चेक कर सकता हूं?

आप अपने नेट बैंकिंग अकाउंट में लॉगिन कर आसानी से अपना पीएनबी अकाउंट बैलेंस चेक कर सकते हैं|

क्या पीएनबी का अकाउंट बैलेंस चेक करने पर कोई s.m.s. फीस ली जाती है?

नहीं s.m.s. पर केवल नियमित दरें लागू होती है पीएनबी बैलेंस चेक करने पर कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं लिया जाता है|

पंजाब नेशनल बैंक का अकाउंट नंबर कितने अंको का होता है?

पंजाब नेशनल बैंक अकाउंट का अकाउंट नंबर 16 डिजिट का होता है|

पंजाब नेशनल बैंक में मिनिमम बैलेंस कितना होना चाहिए?

पंजाब नेशनल बैंक के ग्रामीण इलाकों में न्यूनतम बैलेंस राशि 1000 रुपए है और शहरी इलाकों में 2000 रुपए है|

Follow us on

Leave a Comment