Pilot Kaise Bane: वर्तमान समय में युवा वर्ग अपने भविष्य को लेकर काफी चिंतित रहते हैं कि वह आगे चलकर क्या बने जिससे उनके भविष्य में अंधकार ना हो जिनमें से बहुत से विद्यार्थी ऐसे होते हैं जो भविष्य में डॉक्टर, इंजीनियर, टीचर आदि बनना चाहतें है इन्हीं विद्यार्थियों में से कुछ ऐसे विद्यार्थी भी होते हैं जो पायलट बनना चाहते हैं वह Pilot बनकर खुले आसमान में उड़ने का सपना देखते हैं| जो विद्यार्थी पायलट बनना चाहते हैं उनके लिए आज का हमारा लेख उपयोगी साबित होगा क्योंकि इसमें हम आपको (पायलट (Pilot) कैसे बने) Pilot Kaise Bane से संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारियां विस्तार पूर्वक प्रदान करने वाले हैं|
लेख के अंतर्गत आप जानेंगे कि Pilot Kya Hota Hai पायलट बनने के लिए योग्यता, आयु सीमा क्या होनी चाहिए, इसकी तैयारी कैसे करें, स्टूडेंट पायलट, लाइसेंस प्राइवेट, पायलट लाइसेंस एवं कमर्शियल पायलट लाइसेंस के लिए अप्लाई कैसे करें Pilot बनने में फीस कितनी लगती है इसकी सैलरी कितनी होती है तथा पायलट बनने के लिए भारतीय कॉलेज के बारे में भी आपको आज के लेख में जानने को मिलेगा|
Pilot Kya Hota Hai
यदि आप जानना चाहते हैं कि Pilot Kya Hota Hai तो आपको बता दें कि पायलट वह होता है जो हवाई जहाज को एक जगह से दूसरी जगह उड़ा कर ले जाते हैं| सामान्य शब्दों में कहे तो आकाश मार्ग में प्लेन हवाई जहाज उड़ाने वाले व्यक्ति को ही पायलट (Pilot) कहा जाता है| जो Aircraft द्वारा Trained किए जाते हैं साथ-साथ पायलट के आवागमन को भी विस्तार किया जाता है एक बेहतर पायलट बनना इतना आसान नहीं होता है इसके लिए आपको कड़ी मेहनत करनी होती है इसके अलावा आपको बता दें कि पायलट कई प्रकार के होते हैं जिनमें से कुछ एयर फोर्स पायलट होते हैं कुछ कमर्शियल पायलट होते हैं| पायलट बनने के लिए बहुत सी परीक्षाएं देनी होती है तथा परीक्षाओं के साथ ही पायलट बनने के लिए उम्मीदवार को कड़ी मेहनत भी करनी होती है|
पायलट (Pilot) कैसे बने – Pilot Kaise Bane
आपने एरोप्लेन तो देखा होगा ही लेकिन क्या आप जानते हैं कि Airplane को Pilot के द्वारा ही उड़ाया जाता है| यदि आपका सपना एरोप्लेन उड़ाने का है तो आप अपने सपने को आसानी से पूरा कर सकते हैं लेकिन आपको इसके बारे में सभी जानकारी प्राप्त होनी चाहिए| पायलट बनने के लिए उम्मीदवार के पास बहुत सी योग्यताओं का होना जरूरी होता है इन योग्यताओं के बारे में हम आपको आगे बताने वाले हैं|
पायलट बनने के लिए योग्यता
- पायलट बनने के लिए उम्मीदवार को 12वीं पास होना चाहिए|
- उम्मीदवार के पास 12वीं कक्षा में फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथ सब्जेक्ट होना चाहिए|
- उम्मीदवार के 12वीं में कम से कम 50% अंक होने अनिवार्य है|
- पायलट बनने के लिए उम्मीदवार को अंग्रेजी भाषा का अच्छे से ज्ञान होना चाहिए|
- उम्मीदवार की आई विजन परफेक्ट होनी चाहिए|
Age Limit (आयु सीमा)
यदि आप पायलट बनना चाहते हैं तो इसके लिए आयु सीमा निर्धारित की गई है| पायलट बनने के लिए आवेदक की न्यूनतम आयु 16 वर्ष और अधिकतम आयु 32 वर्ष होनी चाहिए यदि आवेदक 16 वर्ष की आयु से कम है तो वह पायलट का आवेदन करने के लिए पात्र नहीं माना जाएगा| इसके अतिरिक्त पायलट बनने के लिए आपकी हाइट कम से कम 5 फीट होनी चाहिए|
Student Pilot Licenses के लिए Apply कैसे करें
- 12वीं उत्तीर्ण करने के बाद पायलट बनने के लिए सीधे Student Pilot Licenses के लिए Apply करना होगा|
- पायलट में आवेदन करने के लिए आवेदक की आयु कम से कम 16 वर्ष होनी अनिवार्य है|
- इसके बाद आपको DGCA यानी कि Direct General of Civil Aviation Government of India के अंतर्गत जो भी कालेज है उस में एडमिशन लेना होगा|
- DGCA में Admission लेने के बाद Entrance Exam देना होगा|
- एंट्रेंस एग्जाम के बाद आपको Training पूरी करनी होगी
- और फिर आपको Medical Test पास करना होगा|
- इसके लिए आपके पास अच्छा खासा बैंक बैलेंस होना चाहिए|
Private Pilot Licenses के लिए अप्लाई कैसे करें
- स्टूडेंट पायलट लाइसेंस क्लियर करने के बाद आपको प्राइवेट पायलट लाइसेंस के लिए अप्लाई करना होगा|
- इसके लिए आपको Exam देना होगा और पायलट बनने की Training को पूरा करना होगा|
- यह SPL Certificate से थोड़ा मुश्किल होता है|
Commercial Pilot Licenses के लिए अप्लाई कैसे करें
- SPL और PPL की ट्रेनिंग पूरी करने के बाद आपको सीधा Commercial Pilot बनने के लिए Licenses के लिए Apply करना होगा|
- इसके लिए आपको कुछ परीक्षाएं देनी होगी और कुछ टेस्ट भी देने होंगे|
- इन परीक्षाओं और टेस्ट को क्लियर करने के बाद आप कमर्शियल पायलट कहलायेंगे|
पायलट बनने की तैयारी कैसे करें
यदि आप पायलट बनना चाहते हैं तो आपको इसकी तैयारी बहुत अच्छे तरीके से करनी होगी हम आपको पायलट बनने के लिए तैयारी करने के कुछ टिप्स बताएंगे जिन टिप्स को अपनाकर आप पायलट की अच्छे से तैयारी कर सकते हैं|
अपना एक ही लक्ष्य बनाएं
यदि आप पायलट बनना चाहते हैं तो इसके लिए आपको केवल एक ही लक्ष्य बनाना होगा कि आप किसी भी तरह से पायलट बन कर ही रहेंगे चाहे इसके लिए आपको कुछ भी क्यों ना करना पड़े अगर आप इस तरह से अपना एक ही लक्ष्य बनाकर तैयारी करेंगे तो आपको पायलट बनने में काफी आसानी होगी और आप अपने लक्ष्य को प्राप्त जरूर करेंगे|
NCERT की किताबें पढ़ें
पायलट की तैयारी करने के लिए आपको परीक्षा में पास होने के लिए एनसीईआरटी की किताबों को ध्यानपूर्वक पढ़ना होगा यदि आप NCERT की किताबें पढ़ते हैं तो इससे आपकी परीक्षा में सफल होने के चांस अधिक होते हैं इसलिए आप एनसीआरटी की किताबों पर अधिक फोकस करें|
अंग्रेजी में पकड़ अच्छी बनाएं
पायलट बनने के लिए आपकी अंग्रेजी में अच्छी पकड़ होनी चाहिए क्योंकि पायलट की पोस्ट पर आपको अंग्रेजी भाषा का अधिक इस्तेमाल करना होता है| ऐसे में यदि आपकी इंग्लिश अच्छी नहीं होगी तो आप कभी भी पायलट के रूप में काम नहीं कर सकेंगे इसलिए पायलट बनने के लिए अंग्रेजी भाषा में अच्छी पकड़ बनाना जरूरी होता है|
ऑनलाइन क्लास देखें
Youtube पर आपको प्रत्येक सब्जेक्ट की ऑनलाइन क्लास फ्री में देखने को मिलती है आपको इसका पूरा फायदा उठाना चाहिए क्योंकि इसमें अच्छे टीचर से किसी भी सब्जेक्ट को पढ़ने का मौका मिलता है जिससे आप हर सब्जेक्ट में अपनी पकड़ अच्छी बना सकते हैं| इसलिए आप पायलट बनने की तैयारी करने के लिए Online Class की भी मदद ले सकते हैं|
रिसर्च करें
पायलट बनने के लिए आपको रिसर्च करते रहना चाहिए आप Youtube और Internet आदि पर हवाई जहाज आदि से जुड़े काफी रिसर्च कर सकते हैं और इनसे बहुत कुछ सीख सकते हैं जैसे- प्लेन किस तरह का होता है, कैसे काम करता है, उड़ान कैसे भरी जाती है इस तरह की आप शुरुआत से रिसर्च करते रहेंगे तो इससे आपको एरोप्लेन से जुड़ा काफी अनुभव प्राप्त होगा जिससे पायलट बनने में आपको आसानी होगी|
पायलट बनने में कितनी फीस लगती है
यदि आप एक अच्छा पायलट बनना चाहते हैं और पायलट बनने के लिए किसी अच्छे इंस्टिट्यूट से पढ़ाई करते हैं तो ऐसे में आपकी फीस कम से कम 10 लाख से 25 लाख रुपए तक होती है| आपकी यह फीस पूरा पायलट बनने के दौरान खर्च होती है और उसके बाद ही आप सही तरीके से पायलट बंद कर अपने उड़ान को प्राप्त कर सकते हैं|
Pilot की Salary
यदि आप भारत में पायलट सही उम्र में बन जाते हैं तो आपको लगभग 1 लाख प्रतिमाह आसानी से प्राप्त होते हैं| जैसे-जैसे आपका सफर शुरू होता जाता है और उसके बाद आप आगे कुछ सालों में कैप्टन बन जाते हैं तो आपकी सैलरी 10 लाख से 15 लाख रुपए तक प्रतिमाह होती है|
पायलट बनने के लिए भारतीय टॉप कॉलेज
- इंदिरा गांधी विमानक्षेत्र|
- राष्ट्रीय हवाई प्रशिक्षण|
- ओरियंट फ्लाइट स्कूल “पांडिचेरी”|
- राजीव गांधी अकैडमी फॉर एवियशन टेक्नोलॉजी|
- हरियाणा इंस्टीट्यूट आफ सिविल एवियशन|
- चीम्स एविएशन अकादमी “मध्य प्रदेश”|
- कारवार एविएशन अकादमी “महाराष्ट्र”|
Conclusion: Pilot Kaise Bane
दोस्तों आज के आर्टिकल मै Pilot Kaise Bane के बारे में सभी जानकारियां विस्तार पूर्वक प्राप्त की उम्मीद है कि आपको पायलट के बारे में हमारे द्वारा दी गई सभी जानकारी पसंद आई होगी|s यदि आज की हमारी सभी जानकारी आपके लिए उपयोगी साबित हुई हो तो हमारे लेख को अपने दोस्तों में शेयर जरूर करें ताकि उनको भी पायलट के बारे में सभी जानकारियां प्राप्त हो सके|