Mobile Chori Application Kaise Likhe: आज के इस आर्टिकल में हम आपको Mobile Chori Application Kaise Likhe के बारे में बताएंगे यदि आपका मोबाइल चोरी हो गया है और आप पुलिस स्टेशन में शिकायत पत्र देना चाहते हैं और आप पुलिस में मोबाइल चोरी की कंप्लेंट लिखवाना चाहते हैं तो थाने में मोबाइल चोरी के लिए आवेदन पत्र कैसे लिखें इसका प्रारूप जानना चाहते हैं| तो आज का हमारा आर्टिकल आपके लिए उपयोगी साबित होगा क्योंकि आज के इस आर्टिकल में हम आपको मोबाइल चोरी एप्लीकेशन कैसे लिखें के बारे में सभी जानकारियां विस्तार पूर्वक प्रदान करेंगे|
यदि आपका मोबाइल चोरी हो गया है या आपका मोबाइल गुम गया है इसके लिए आप शिकायत पत्र लिखना चाहते हैं और आपको इस विषय में जानकारी नहीं है कि शिकायत पत्र कैसे लिखा जाए तो हम आपको आज की पोस्ट में इस विषय से संबंधित सभी जानकारियां सरल भाषा में प्रदान करेंगे|
Mobile Chori Application Kaise Likhe
यदि आपका मोबाइल फोन चोरी हो जाए तो तत्काल तौर पर थाने जाकर एफ आई आर दर्ज करानी चाहिए और अपने मोबाइल फोन से संबंधित जानकारियों का विवरण भी वहां देना चाहिए जिससे आपके मोबाइल फोन को आसानी से ढूंढा जा सके| आज के लिए इसमें हम आपको मोबाइल चोरी एप्लीकेशन कैसे लिखें के बारे में ही बताने वाले हैं तो चलिए आगे हम आपको मोबाइल चोरी होने पर शिकायत पत्र लिखने का तरीका बताते हैं|
मुख्यमंत्री को पत्र कैसे लिखे – Mukhya Mantri Ko Patra Kaise Likhe
मोबाइल चोरी होने पर शिकायत पत्र लिखने का तरीका
Sample- 1
सेवा में,
थाना अध्यक्ष महोदय
थाना सदर बाजार
झांसी
विषय- मोबाइल चोरी होने पर पुलिस अधिकारी को पत्र
महोदय,
निवेदन इस प्रकार है कि मैं मुकेश कुमार रोज की तरह आज सुबह भी ऑफिस के लिए बस से जा रहा था तो सामान्य दिनों की अपेक्षा आज बस में बहुत ज्यादा भीड़ थी बस में भीड़ अधिक होने की वजह से मुझे सीट नहीं मिली और मुझे खड़े होकर जाना पड़ा और बस में धक्का-मुक्की भी ज्यादा हो रही थी बस में भीड़ अधिक होने के कारण मेरा मोबाइल जेब से किसी ने निकाल लिया और मुझ को पता भी नहीं चला|
जब मैं बस से उतरा और मैंने मोबाइल निकालने के लिए जेब हाथ में डाला तो जेब में मोबाइल नहीं था मेरा मोबाइल किसी ने चोरी कर लिया है जब मैंने अपने नंबर पर कॉल किया तो वह नंबर स्विच ऑफ आ रहा था| किसी अज्ञात व्यक्ति ने मेरी जेब से मेरा मोबाइल चुरा लिया और उसमें मेरी दो सिम लगी हुई थी| उन सिम में मेरे फोन नंबर सेव थे और उस फोन में भी मेरा बहुत पर्सनल डाटा और ऑनलाइन बैंकिंग भी लॉगइन था क्योंकि आज के समय में ऑनलाइन पेमेंट आसानी से हो जाता है|
इसलिए आपसे निवेदन है कि मेरी शिकायत पर जल्द से जल्द कार्यवाही करें और मुझे f.i.r. की प्रतिलिपि देने की कृपा करें जिससे मैं अपने पुराने नंबर की सिम को पुनः चालू करवा सकूं|
धन्यवाद
- मोबाइल का विवरण
- मोबाइल कंपनी सैमसंग
- मॉडल नंबर- A33
- मोबाइल का रंग काला
- ईएमआई नंबर – 39373943934
- सिम नंबर 1 – 78XXXXXX05
- सिम नंबर 2 – 97XXXXXX36
पूरा नाम- मुकेश कुमार
पता- झांसी नगर
दिनांक
राष्ट्रपति को पत्र कैसे लिखे – अपनी बात डायरेक्ट राष्ट्रपति को भेजे
Sample – 2
सेवा में,
श्रीमान थाना प्रभारी जी
नौगढ़ कोतवाली
जनपद: सिद्धार्थनगर
विषय– मोबाइल चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराना
महोदय
7:00 एम इस प्रकार है कि मैं कल रात को 9:00 होटल धरोहर पैलेस में एक शादी कार्यक्रम में उपस्थित होने के लिए गया था जहां पर मेरा बहुत महंगा मोबाइल फोन Samsung Galaxy A52 चोरी हो गया|| जिसके अंदर मेरे दो सिम थे जिनका नंबर क्रमशा: 780×××1213 और 980××× 6222 हालांकि मैंने अपने शुभचिंतकों का मोबाइल फोन लेकर अपने मोबाइल पर बहुत देर तक कॉल की लेकिन वह स्विच ऑफ बता रहा है बहुत खोजबीन के बाद भी जब मेरा मोबाइल फोन नहीं मिला तो मैं बहुत ज्यादा परेशान हो गया और अब इसलिए मैं यह रिपोर्ट दर्ज कर रहा हूं|
अतः आप श्रीमान जी से मैं अनुरोध करता हूं कि मेरा मोबाइल चोरी की रिपोर्ट दर्ज करने की कृपा करें| और उसे ढूंढ कर मुझे सौंप दें और इसकी के साथ ही साथ मेरे f.i.r. की एक मुझे दे दे जिससे मैं अपने दोनों सीमाओं को पुनः निकलवा सकूं|
धन्यवाद
आपका आभारी
राकेश कुमार
पता- नौगढ़ बस अड्डा
जनपद- सिद्धार्थनगर
Phone Number:780×××1211,980××× 6222
आयुष्मान कार्ड मोबाइल से कैसे बनाएं – Ayushman Card Mobile Se Kaise Banaye
मोबाइल फोन चोरी होने पर रिपोर्ट दर्ज कराने के फायदे
- पुलिस आपके मोबाइल को ट्रैकिंग पर लगा देती है इसके बाद जब भी मोबाइल पुन: चालू किया जाता है तो पुलिस को पता लग जाता है और वह आपका मोबाइल संबंधित व्यक्ति से प्राप्त कर लेती है।
- अगर आपके मोबाइल से कोई अपराधीक गतिविधि की जाती है तो आप इस से बच जाते है।
- मोबाइल फोन की चोरी की रिपोर्ट लिखवा कर आप पुराने नंबर को बंद करवा सकते हैं और उसी नंबर से नई सिम प्राप्त कर सकते है।
FAQ’s
सबसे पहले 14422 नंबर पर करें डायल|
पुलिस मोबाइल फोन नंबर को ट्रैक करने के लिए Triangulation method का इस्तेमाल करती है।
जब भी कभी आपका मोबाइल चोरी हो तो सबसे पहले आपको अपने किसी भी नजदीकी पुलिस स्टेशन पर जाकर उसका f.i.r. करना और उसके बाद अपनी सिम कंपनी में फोन करके अपनी सिम को ब्लॉक कर आना चाहिए|