Meter Change Application – बिजली मीटर का हमारे दैनिक जीवन में बहुत अधिक उपयोग देखने को मिलता है| बिजली ना होने के कारण हमारे दिनचर्या में बहुत असर पड़ता है| किसी भी कार्य को संचालित करने के लिए प्रत्येक स्थानों पर जैसे- घरों में, दफ्तरों में, Factory में, स्कूलों में, कारखानों आदि में बिजली का होना बहुत आवश्यक होता है| आप सभी ने अक्सर देखा होगा कि जहां भी Electricity Supply की जाती है| वहां गेट के बाहर एक Electric Meter लगा था| इस Meter के द्वारा यह मालूम हो जाता है| कि आपने 1 महीने में कितने यूनिट खर्च किए हैं| इन Unit के हिसाब से ही आपको बिजली बिल का भुगतान करना होता है|
हमारी इन बातों से आपको अंदाजा हो ही गया होगा कि आज की हमारी यह और पोस्ट बिजली मीटर को लेकर है| इस पोस्ट मै हम आपको बताएंगे कि मिली मीटर क्या है| इसको बदलने की जरूरत क्यों होती है| तथा बिजली मीटर बदलवाने के लिए आवेदन पत्र कैसे लिखें| इन सभी जानकारियों को जानने के लिए हमारी पोस्ट के अंत तक बने रहे|
बिजली मीटर क्या होता है
बिजली मीटर क्या होता है– आप सभी ने देखा होगा कि जहां भी Electricity Supply की जाती है| वहां पर गेट के बाहर एक Digital Electricity Meter लगा होता है| इस मीटर में हरि या पीली लाइट जलती रहती है| इसमें कुछ नंबर भी लिखे हुए आते रहते हैं| तथा मीटर में दो प्रकार के केबिल तार जुड़े हुए होते है| इसी मीटर को हम Electric Meter यानी बिजली मीटर कहते हैं| इससे बिजली चोरी नहीं हो पाती है| तथा बिजली मीटर से यह भी मालूम हो जाता है| कि आपने 1 महीने में कितने Unite खर्च किए हैं| जितने भी यूनिट आप 1 महीने में खर्च करते हैं| उन Unite के हिसाब से ही आपको Electricity Bill Pay करना होता है|
Electric Meter Change Application को बदलने की जरूरत क्यों होती है
- कभी-कभी ऐसा हो जाता है| कि हमारे घरों आदि में किसी कारणवश शॉर्ट सर्किट से हमारा मीटर जल जाता है| ऐसे मीटर को बदलवा देना चाहिए|
- यदि आपका मीटर अधिक पुराना हो जाता है| और पूरा ना होने के कारण उसका Display भी खराब हो जाता है| ऐसे में जब बिजली कर्मचारी Reading लेने आता है| उसको यूनिट आदि की जानकारी ठीक प्रकार से नहीं हो पाती है| ऐसे में बिजली मीटर को बदलवा देना ही सही होता है|
- यदि आप का मीटर गड़बड़ कर रहा है| यानी आप बिजली की खपत कम कर रहे हैं| और Reading आने के बाद बिजली का बिल अधिक आ रहा है| तो ऐसी स्थिति में आपको बिजली विभाग को एक Application लिख कर अपना Meter Change करवा लेना चाहिए|
- Electricity Meter में कोई तकनीकी शिकायत होती है| तो आपको तुरंत Electric Meter बदलवा देना चाहिए|
बिजली मीटर बदलने के लिए आवेदन पत्र (Meter Change Application)
सेवा में
सहायक अभियंता
उत्तर प्रदेश पावर
कॉरपोरेशन लिमिटेड
बिजनौर
विषय विद्युत मीटर बदलवाने हेतु
महोदय,
मैं मनोज कुमार बिजनौर का निवासी हूं| और मेरा मूल पता दोषी पुरा मछली बाजार है| कुछ दिनों पहले घर में किसी कारणवश हुए शॉर्ट सर्किट की वजह से मेरे बिजली मीटर में खराबी आ गई है| मेरे बिजली मीटर का मीटर नंबर 2456098771 है| इसी कारण मेरे मीटर में सही प्रकार से Reading भी नहीं हो रही है| हमारा बिजली का बिल हमारे द्वारा की गई बिजली खपत से अधिक आ रहा है| ऐसी स्थिति में मुझे और मेरे परिवार के सदस्यों को बहुत ही परेशानियों का सामना करना पड़ रहा|
अतः आप श्रीमान जी से विनम्र निवेदन है| कि आप किसी भी बिजली विभाग के कर्मचारी को मेरे घर पर भेज कर मेरे विद्युत मीटर को बदलवाने की कृपा करे प्रार्थी आपका सदा आभारी रहेगा|
धन्यवाद
आपका आभारी
बिजली मीटर नंबर
पता –
फोन नंबर-
दिनांक –
हस्ताक्षर-
Conclusion
तो यह थी आज की हमारी पोस्ट बिजली मीटर को लेकर आशा करती हूं कि आपको हमारे द्वारा दी गई बिजली मीटर के बारे में सभी जानकारी पसंद आई होगी| दोस्तों हमेशा ध्यान रखो कि जैसे ही आपके मीटर में आपको कोई भी खराब लगे यानी के यदि आपका मीटर अधिक पुराना होने के कारण इसका डिस्प्ले खराब हो गया हैं| या फिर आपके द्वारा बिजली खपत से अधिक आपका मीटर रीडिंग दे रहा है| तो ऐसे मे आपको तुरंत बिजली विभाग को आवेदन पत्र लिखकर अपना मीटर बदलवा लेना चाहिए| यदि आप तुरंत मीटर नहीं बदलवाते हैं| तो आपको भारी नुकसान का सामना करना पड़ सकता है|
हमने अपने इस लेख में आपको बिजली मीटर Meter Change Application के लिए आवेदन पत्र लिखने का तरीका भी बताया है| यदि आपको कभी भी बिजली मीटर बदलवाने के लिए आवेदन पत्र लिखना है| तो हमारे इस लेख सहायता से आप आवेदन पत्र लिख सकते हैं| अगर आपको हमारे लेख से आवेदन पत्र लिखने में सहायता प्राप्त हुई हो तो आप हमारी इस लेख को अपने दोस्तों तथा रिश्तेदारों में शेयर करें| ताकि वह भी बिजली मीटर में कोई परेशानी आने पर आसानी से बिजली मीटर बदलने के लिए आवेदन पत्र लिख सकें|