Mall Me Job Kaise Paye: दोस्तों अगर आप भेजो ढूंढ रहे हैं तो शॉपिंग मॉल में जॉब करना आपके लिए एक अच्छा विकल्प है यदि आप शॉपिंग मॉल में जॉब करना चाहते हैं और आपको इसविषय से तो आप बिल्कुल सही पेज पर आए हैं क्योंकि आज के आर्टिकल में हम आपको मॉल में जॉब कैसे करें के बारे में जानकारियां प्रदान करेंगे| Mall Me Job Kaise Paye के अलावा हम आपको मॉल में जॉब पाने के लिए योग्यता, वेतन, मॉल के प्रकार, फायदे आदि के बारे में भी जानकारियां प्रदान करेंगे|
Mall Me Job Kaise Paye
मॉल में जॉब पाने के लिए आवेदक को सबसे पहले अपना एक Resume बना लेना है उसे रिज्यूम पर आपकी सभी एजुकेशन क्वालीफिकेशन और पर्सनल इनफॉरमेशन होनी चाहिए| जैसे आपका नाम, आपका पता, कॉन्टैक्ट इनफॉरमेशन, मोबाइल नंबर ईमेल आईडी आदि होना चाहिए|
इसी के साथ अगर आपने पहले कहीं काम किया है किसी दूसरे शॉपिंग मॉल में या फिर किसी भी चीज में जिसमें आप अच्छे हैं वह आप अपने रिज्यूम में डाल सकते हैं और आपके अंदर जो भी स्किल है वह भी आपको रिज्यूम के अंदर डालनी होगी|
यदि आप 18 वर्ष के हैं तभी आप मॉल में जॉब कर सकते हैं अगर आप 18 वर्ष के नहीं हैं तो आप शॉपिंग मॉल में जॉब करने के लिए योग्य नहीं है|
आप जिस भी मॉल में जॉब करना चाहते हैं उसे मॉल में अपना रिज्यूम लेकर जाएं और उनसे जब के लिए आवेदन करें आप माल के मैनेजर से आवेदन करें जब के लिए उन्हें अपने बारे में सब कुछ बताएं अगर उन्हें आप अच्छे लगते हैं तो आपको जॉब मिल जाएगी आपको उन्हें ऐसा दिखाना होगा कि इस आपको शॉपिंग मॉल में इस जॉब की बहुत आवश्यक है|
कुछ बड़े शॉपिंग मॉल का अलग प्रोसेस होता है वहां पर आपको इंटरव्यू के लिए जाया जाता है जब का आवेदन करने के लिए आपको मैनेजर ऑफिस में जाना होता है|
उन्हें अपने रिज्यूम दे और उनसे जब के लिए आवेदन करें यदि मॉल में किसी भी प्रकार की जॉब की आवश्यकता होगी तो वह आपको बताएंगे शायद उसी दिन आपको जॉब मिल जाए|
इसके अलावा आपको अगले दिन जब का इंटरव्यू के लिए बुलाया जा सकता है उसे इंटरव्यू में आपके नॉलेज देखी जाएगी| यदि आप शॉपिंग मॉल में जॉब करने के लिए योग्य होंगे तो वह आपको शॉपिंग मॉल में जॉब दे देंगे|
मॉल में जॉब पाने के लिए योग्यता (Qualification)
- आवेदक कम से कम 12वीं कक्षा पास होना चाहिए|
- अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 18 वर्ष होनी चाहिए|
- आवेदक की गणित अच्छी होनी चाहिए हिसाब किताब करना आना चाहिए|
- उम्मीदवार की कम्युनिकेशन स्किल्स यानी बातचीत करने का तरीका अच्छा होना चाहिए|
- उम्मीदवार को हिंदी अंग्रेजी, भाषा बोलने समझ आनी चाहिए|
शॉपिंग मॉल में कौन–कौन सी जॉब होती है
- पार्किंग मैनेजर
- सेल्स मैनेजर
- शेफ
- पार्किंग असिस्टेंट
- पार्किंग गार्ड
- सफाई कर्मी
- सिक्योरिटी गार्ड
- सिक्योरिटी मैनेजर
- बॉडीगार्ड
- वेटर
Mall Employee की Salary कितनी होती है
यदि हम बात करें मॉल में काम करने वाले कर्मचारियों की सैलरी की तो 8000 रुपए से 15000 रुपए प्रतिमाह होता है| अनुभव के साथ वेतन में बढ़ोतरी भी होती है विभिन्न शहरों के विभिन्न शॉपिंग मॉल में एंप्लॉई की सैलरी अलग-अलग होती है|
मॉल के कितने प्रकार होते हैं (Types of Mall)
आपके मॉल ज्वाइन करने से पहले इस बात की जानकारी होनी चाहिए कि मॉल कितने प्रकार के होते हैं यदि आपको जानकारी नहीं है तो हम आपको बता दें कि मॉल दो प्रकार के होते हैं कुछ माल ऐसे होते हैं जहां पर एक बिल्डिंग में अलग-अलग दूसरे शब्दों में कहा जाए तो वहां पर सब Individual ही अपनी सेलिंग करते हैं|
इसके अतिरिक्त ऐसा माल जहां पर आप जॉब कर सकते हैं उसे मॉल की एक पार्टिकुलर बिल्डिंग होती है और हर एक फ्लोर में अलग-अलग पर Grocery के आइटम होते हैं तो कहीं पर कपड़े होते हैं वहां पर अलग-अलग कैटिगरी के समान होते हैं|
मॉल में नौकरी करने के फायदे
जब आप मॉल में जॉब करते हैं तब आपको ढेर सारे फायदे देखने को मिलते हैं सबसे पहले तो माल का माहौल इतना पॉजिटिव रहता है कि आपको वहां पर किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं होती है|
इसके अलावा वहां पर आपको अच्छी खासी फैसिलिटी मिल जाती है साथ ही जब आप लगातार मॉल में काम करते हैं| या ऐसा कहा जाए कि आपका एक्सपीरियंस बढ़ जाता है तब आपकी सैलरी भी वहां पर बढ़ाई जाती है|
यदि आप कम्युनिकेशन स्किल में कमजोर है तब आपको ग्राहक से इंटरेक्शन करने पर अपनी स्किल को बेहतर करने को मिल जाता है और प्रमोशन भी आपका मॉल में ही होता है|
Mall Me Job Kaise Paye- FAQ’s
मॉल में जॉब कैसे पाए इसके बारे में सभी जानकारियां आपको हमारे द्वारा आर्टिकल के माध्यम से प्रदान की गई है|
शॉपिंग सेंटर या शॉपिंग परिसर|
सबसे पहले जिस कर्मचारी को देखे उसे अपना परिचय दे और प्रबंधन से बात करने के लिए कहें|
ईरान माल जो कि तेहरान में स्थित है दुनिया का सबसे बड़ा मॉल है|