लोन की किश्त ईएमआई (EMI) कम करने के लिए बैंक को एप्लीकेशन|

Loan EMI Kam Krne Ke Liye Application Kaise Likhe: वर्तमान समय में प्रत्येक व्यक्ति को कई कामों को करने के लिए बैंक से लोन लेने की आवश्यकता होती है क्योंकि आजकल के महंगाई के दौर में घर परिवार चलाना बहुत मुश्किल काम होता जा रहा है| यदि आपने भी बैंक से लोन लिया है और लोन की ईएमआई (EMI) को काम करना चाहते हैं तो आज का हमारा आर्टिकल आपके लिए उपयोगी साबित होने वाला है क्योंकि आज हम आपको लोन ईएमआई कम करने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखें के बारे में बताएंगे| यदि आप भी Loan EMI Kam Krne Ke Liye Application Kaise Likhe के बारे में सभी जानकारियां प्राप्त करना चाहते हैं तो आप हमारे साथ अंत तक बन रहे|

Unnati App Se Loan Kaise Le
बैंक में खाता कैसे खोलें
 मुद्रा लोन लेने के लिए प्रार्थना पत्र 
Loan EMI Kam Krne Ke Liye Application Kaise Likhe

Loan EMI Kam Krne Ke Liye Application Kaise Likhe

यदि आप अपने लोन की ईएमआई को कम करना चाहते हैं लेकिन आपको एप्लीकेशन लिखने के बारे में जानकारी नहीं है तो आज के लेख के माध्यम से आपको इस विषय से संबंधित सभी विस्तार पूर्वक जानकारियां प्रदान की गई है और ऐसी स्थिति में आपको उसे आवेदन के अंतर्गत अपनी सभी विषम परिस्थितियों को उजागर करना होगा जिससे बैंक आपकी उन परिस्थितियों को जान सके और आपके द्वारा दिए गए प्रार्थना पत्र को स्वीकार कर सके ऐसे में आपका लोन की ईएमआई आसानी से काम की जा सकेगी|

 ऐसे करें असली और नकली नोट की पहचान
PPF Account Kaise Khole

Loan EMI Kam Krne Ke Liye Application Letter Sample-1

सेवा में,

शाखा प्रबंधक,



एसबीआई बैंक

इंदौर, मध्य प्रदेश

विषय:  ईएमआई कम कराने के विषय में

महोदय

में सूर्यकुमार आपके बैंक का खाता धारक हूं और मेरे द्वारा लिए गए लोन की मासिक किस्त पूरे समय पर भरी जाती है लेकिन हाल ही में मैं बहुत अधिक वित्तीय संकट से जूझ रहा हूं क्योंकि मेरी नौकरी भी जा चुकी है और मैं अपनी पत्नी को लेकर अस्पताल में भर्ती हूं जिस कारण से अस्पताल की सभी प्रक्रिया को पूरा करने में जैसे चिकित्सा दवाई आदि का खर्च वहन करने में बहुत अधिक कठिनाइयां आ रही है|

ऐसी स्थिति में मैं आपसे मासिक किस्त भुगतान के लिए विनम्र अनुरोध कर रहा हूं कि मौजूदा स्थिति को देखकर में मासिक किस्त ₹10000 देने में असमर्थ हूं ऐसी स्थिति में आप श्रीमान जी से विनम्र निवेदन है कि मैं ₹5000 की मासिक के प्रत्येक महीने भुगतान करना चाहता हूं इसलिए आप मेरी स्थिति को समझें और मेरे द्वारा किए गए अनुरोध को कृपा करके स्वीकार करें|

प्रार्थी सदैव आपका आभारी रहेगा|

धन्यवाद

बैंक खाता विवरण

खाता संख्या: 24578XXXXXX79

ग्राहक आईडी: 257XXX4567

आपका विश्वासी: सूर्यकुमार

पिता: जोखन कुमार बिंद

मोबाइल नंबर: 78xxxxxx45

पता: —

Sample-2

सेवा में,

श्रीमान शाखा प्रबंधक

आइसीआइसीआइ बैंक

मुरादाबाद, पीली कोठी

विषय: शिक्षा ऋण की किस्त कम करने के संबंध में

महोदय,

मुझे आपको यह बताते हुए खेत है कि मैं अभी अपने लोन की मासिक किस्त का पूरा भुगतान करने में सक्षम नहीं हूं क्योंकि मैं वित्तीय संकट का सामना कर रहा हूं|

मेरे पिताजी अभी अस्पताल से घर लौटे हैं और वह उपचार के बाद की प्रक्रिया में है| मेरे लिए चिकित्सा, दवाई आदि के साथ अन्य खर्चो को भी वहन करना मुश्किल हो रहा है यही कारण है कि मैं मासिक किस्त भुगतान के लिए अनुरोध कर रहा हूं जब तक कि मैं अपनी मौजूदा स्थिति से उबर नहीं जाऊं|

मेरी मौजूद मासिक किश्त 12000 रुपए है इसके बदले में मैं ₹6000 मासिक भुगतान करना चाहता हूं मुझे उम्मीद है कि आप मेरी स्थिति को समझते हुए मेरा अनुरोध स्वीकार करेंगे|

प्रार्थी सदैव आपका आभारी रहेगा|

धन्यवाद

खाता धारक का नाम: मनोज कुमार

लोन खाता संख्या: xxxxxxxxxx78

ग्राहक आईडी: xxxx34

पिता: राजेंद्र कुमार

मोबाइल नंबर: xxxxxxxx54

पता: —

दिनांक

हस्ताक्षर

Follow us on

Leave a Comment