खराब एटीएम मशीन को सही करने के लिए शिकायत पत्र| Letters in Hindi

ATM Machine: आज के लेख के अंतर्गत हम आपको खराब एटीएम मशीन को सही करने के लिए शिकायत पत्र कैसे लिखे के बारे में बताने वाले हैं| क्योंकि कई बार ऐसा होता है कि आप एटीएम मशीन से पैसे निकालने जाते हैं और आप देखते हैं कि जिस एटीएम मशीन से आप पैसे निकालने गए हैं वह एटीएम मशीन खराब है और एटीएम मशीन के खराब होने के कारण आपको यह सुविधा हो रही है तो ऐसी स्थिति में आप Kharab ATM Machine Ko Sahi Karane Ke Liye Shikayat Patra लिख सकते हैं| यदि आपको यह पत्र लिखने के बारे में जानकारी नहीं है तो हम आपको नीचे इस विषय में जानकारी प्रदान करेंगे|

Advance Salary Application Kaise Likhe
Bina ATM Card Paise Kaise Nikale
मोबाइल चोरी की शिकायत पत्र कैसे लिखे

ATM Machine की खराबी के लिए शिकायत पत्र

ATM Machine

हमें पैसों के लेनदेन की सुविधा प्रदान करने के लिए एटीएम मशीन की सुविधा दी गई है| जिसके माध्यम से हम बैंक की लंबी लाइनों में न लगकर अपने आसपास के क्षेत्र में लगी एटीएम मशीन से पैसे निकाल सकते हैं| हमें जब भी पैसों की जरूरत होती है तो हम बैंक ना जाकर एटीएम मशीन का प्रयोग करते हैं तो हमें कई सुविधाएं प्राप्त होती है|

लेकिन अगर आपके आसपास के क्षेत्र की एटीएम मशीन खराब हो गई है तो ऐसे में आप अपने क्षेत्र में लगी एटीएम मशीन के बैंक को शिकायत पत्र के माध्यम से सूचित करके अपने क्षेत्र की एटीएम मशीन को ठीक कर सकते हैं| जिसके लिए हमें उस बैंक के ब्रांच मैनेजर के नाम एक शिकायत पत्र लिखना होगा अब सवाल यह है की शिकायत पत्र कैसे लिखें तो इस बारे में हम आपको नीचे बताने वाले हैं|

 एटीएम पिन कैसे जनरेट करें
बैंक में मोबाइल नंबर कैसे चेंज करें

ATM Machine Not Working Complaint Letter – खराब एटीएम मशीन की शिकायत के लिए बैंक मैनेजर को पत्र

सेवा में,



श्रीमान शाखा प्रबंधक महोदय,

—- (बैंक का नाम)

—– (शहर)

विषय: खराब एटीएम मशीन के लिए पत्र

श्रीमान जी,

हमारे सेक्टर—-(पता) के——(एटीएम की जगह का नाम) में आपके बैंक की एटीएम मशीन लगी है| जिसका प्रयोग हम सब सेक्टर के लोग नियमित रूप से करते हैं| पहले एटीएम मशीन ठीक रहती थी लेकिन पिछले—(दिन) दिनों से यह एटीएम मशीन खराब पड़ी है|

हम सेक्टर निवासियों को बहुत सुविधा हो रही है| आपसे प्रार्थना है कि इसको जल्द से जल्द ठीक किया जाए|

धन्यवाद

—–(नाम)

——(मोबाइल नंबर)

ATM Machine की खराबी हेतु शिकायत पत्र

सेवा में,

ब्रांच मैनेजर महोदय

स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया

पीली कोठी, मुरादाबाद

महाशय,

में आपको अवगत कराना चाहता हूं कि हमारे मुरादाबाद क्षेत्र में आपके स्टेट बैंक आफ इंडिया का एटीएम उपलब्ध है और ऐसे में हम सभी स्थानीय निवासी इस एटीएम का निरंतर प्रयोग करते रहते हैं परंतु पिछले 5 दिनों से हम इस एटीएम की सुविधा नहीं ले पा रहे हैं और गार्ड के माध्यम से हमें पता चला है कि आपके बैंक के एटीएम की मशीन खराब है जिस कारण से हमारा लेनदेन नहीं हो पा रहा है इससे हम सभी क्षेत्रवासियों को असुविधा हो रही है|

ऐसे में हम सभी क्षेत्रवासी आपसे विनती करते हैं कि शीघ्र ही एटीएम मशीन को ठीक करवाने का कष्ट करें जिससे हम दोबारा से अपने लेनदेन को बिना किसी रूकावट के कर सके और ऐसे में हम सभी क्षेत्रवासी सदैव आपके आभारी रहेंगे|

धन्यवाद

मोहनलाल कुमार

मोबाइल नंबर- 78XXXXXX53

दिनांक – 24/12/2023

Conclusion

आज के लेख के अंतर्गत हमने आपको खराब एटीएम मशीन को सही करने के लिए शिकायत पत्र लिखने के बारे में जानकारी प्रदान की यदि आपके क्षेत्र की भी ATM Machine कभी खराब हो जाती है और आप एटीएम मशीन को सही करने के लिए पत्र लिखना चाहते हैं तो आप हमारे आर्टिकल को पढ़कर इस विषय में जानकारी प्राप्त करके आसानी से शिकायत पत्र लिख सकते हैं| क्योंकि हम अपने सभी आर्टिकल के अंतर्गत सरल भाषा में विस्तार पूर्वक जानकारियां प्रदान करते हैं|

FAQ’s

एटीएम की समस्या के लिए किसे कॉल करें?

बैंक या एटीएम ऑपरेटर से संपर्क करें|

एटीएम की शिकायत कैसे करें?

सप्ताह के सातों दिन सुबह 9:30 बजे से लेकर शाम 5:30 बजे तक राष्ट्रीय उपभोक्ता हेल्पलाइन के टोल फ्री नंबर 14404 या 1800-11-4000 पर बात करके अपनी शिकायत दर्ज कर सकते हैं|

एटीएम का टोल फ्री नंबर क्या है?

1800-112-211 एटीएम का टोल फ्री नंबर है|

Follow us on

Leave a Comment