जॉब ट्रांसफर के लिए आवेदन पत्र कैसे लिखें जानिए – Job Transfer Letter in Hindi

आज के आर्टिकल में आप जॉब ट्रांसफर के लिए आवेदन पत्र कैसे लिखें (Job Transfer Letter in Hindi) के बारे में जानकारियां प्राप्त करेंगे तथा आर्टिकल के अंतर्गत हम आपको नौकरी स्थानांतरण पत्र के डेमो भी बताएंगे| जैसे कि आप जानते ही होंगे कि जब भी कोई किसी कार्यालय (Office) या किसी निजी संस्था (Privet Foundation) में काम करते हैं तो हम अपने अनुरूप जगह चाहते हैं लेकिन कई बार ऐसा होता है कि वह जगह हमें नहीं मिल पाती है जहां हम अपनी पोस्टिंग कराना चाहते हैं तो कभी ऐसा होता है कि किन्ही कारणों से हम अपनी नौकरी पर समय से नहीं पहुंच पाते हैं कई बार हमें अपने परिवार से दूर रहना पड़ता है|

 तो ऐसी स्थिति में आपको अपने अनुरूप जॉब करने के लिए Job Transfer Application Letter लिखना होता है| इसलिए आज के आर्टिकल में हम आपको नौकरी स्थानांतरण आवेदन पत्र लिखने के बारे में बताएंगे इस आवेदन पत्र के बारे में विशेष जानकारियां प्राप्त करने के लिए आर्टिकल को अंत तक पढ़ें|

Job Transfer Kya Hota Hai

Job Transfer Letter in Hindi – दोस्तों मान लीजिए हम कहीं नौकरी करते हैं चाहे वह सरकारी कार्यालयों हो या सहकारी उसके लिए हमें किसी भी जनपद में नियुक्ति मिल जाती है| जिसके लिए हमें उस जनपद में जाकर रहना पड़ता है और अपनी नौकरी करनी होती हैं| लेकिन अधिकतर लोग यह चाहते हैं कि उनकी नियुक्ति मनचाहे जनपद में हो कभी किसी कारणवश या पारिवारिक स्थिति से कई लोगों को अपना काम छोड़कर किसी दूसरे शहर जाना पड़ता है| इसलिए मनचाहा जनपद प्राप्त करने के लिए हमें जो एप्लीकेशन या आवेदन पत्र लिखा जाता है उसी को जॉब ट्रांसफर आवेदन पत्र कहते हैं| इस पत्र की सहायता से हम अपनी बातों को विनम्रता पूर्वक अपने उच्च अधिकारी को बता सकते हैं जिससे वे हमारी बातों को समझ कर हमारी नियुक्ति हमारे मनचाहे जनपद में कर देता है|

स्थानांतरण आवेदन पत्र लिखते समय ध्यान रखने योग्य बातें

  1. कार्य प्रबंधक को आदरणीय या महोदय के साथ संबोधित करें|
  2. आवेदन पत्र को हमेशा छोटा करके लिखें|
  3. आवेदन पत्र को हमेशा सिंपल पेपर पर ही लिखें|
  4. सामान्य शब्दों का प्रयोग करें|
  5. आवेदन पत्र को साफ-सुथरे तरीके से लिखें|
  6. आवेदन पत्र में कोई भी काट छांट नहीं होनी चाहिए|
  7. अपनी बात बताने से पहले स्थानांतरण कराने का विषय जरूर लिखें इससे आपके स्थानांतरण के कारण का आवेदन पत्र पढ़ने से पहले ही पता चल जाता है जिससे कार्य प्रबंधक को आपका पत्र समझने में आसानी होती है|

जॉब ट्रांसफर के लिए आवेदन पत्र कैसे लिखें

Job Transfer Letter in Hindi लिखने के लिए लिखने का तरीका सही होना बहुत जरूरी होता है| आवेदन पत्र में आपको अपनी बात इस तरह से लिखनी चाहिए कि उच्च अधिकारी को आसानी से आपकी बात समझ आ सके| आवेदन पत्र आपको कैसे लिखना चाहिए इसके लिए आवेदन पत्र के कुछ डेमो हम आपको नीचे दिखा रहे हैं|



Job Transfer Letter in Hindi
Advance Salary Application Kaise Likhe
 बिजली मीटर बदलने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखे

Job Transfer Application Format in Hindi

First Demo- स्वास्थ्य समस्या के कारण स्थानांतरण के लिए आवेदन पत्र

सेवा में,

कार्यालय प्रबंधक

कंपनी का नाम

पता

विषय-  स्वास्थ्य समस्या के कारण स्थानांतरण के संबंध में

महोदय

मैं आपको विनम्रता पूर्वक और सम्मान के साथ अपनी स्थिति से अवगत कराना चाहता हूं मैं 10 साल पहले इस कार्यालय में स्थानांतरित होकर आया था इससे पहले जहां पर मेरी नियुक्ति थी वहां मुझे स्वास्थ्य संबंधी कोई परेशानी नहीं थी मेरा स्वास्थ्य बिल्कुल ठीक था| परंतु यहां (जगह का नाम) की जलवायु मेरे लिए बेहद घातक साबित हो रही है मैं पिछले 8 महीनों से बीमारी से परेशान हूं डॉक्टर की निगरानी में मेरी बीमारी का इलाज चल रहा है किंतु सुधार नहीं हो पा रहा है मुझे अपनी बीमारी के कारण छुट्टी लेने के लिए विवश होना पड़ रहा है|

इस बात के अवलोकन के लिए मैं इस आवेदन पत्र के साथ चिकित्सा प्रमाण पत्र भी सलंग्न कर रहा हूं ताकि आप स्पष्ट रूप से डॉक्टर की राय देख सके|

अतः आप श्रीमान जी से विनम्रता पूर्वक अनुरोध है कि मेरी स्थिति को ध्यान में रखते हुए मुझे मेरे पुरानी जगह (जगह का नाम) के कार्यालय में स्थानांतरित करने की कृपा करें|

आपकी अति कृपा होगी

आपका विश्वासी कर्मचारी

नाम…..

पद….

दिनांक..

हस्ताक्षर…

Second Demo- पिता की बीमारी के कारण स्थानांतरण आवेदन पत्र कैसे लिखें

सेवा में,

कार्यालय प्रबंधक

कंपनी का नाम

विषय- पिता की बीमारी के कारण स्थानांतरण के संबंध में

महोदय

श्रीमान जी मैं आपको सम्मान और विनम्रतापूर्वक कहना चाहता हूं कि पिताजी को हाल ही में दिल का दौरा पड़ा था और उनका ऑपरेशन हुआ था| तब से ही वह ठीक नहीं हो पाए हैं परिणाम स्वरूप उनको नियमित जांच के लिए डॉक्टर के पास ले जाना होता है समस्या यह है कि मैं यहां के कार्यालय में कार्यरत हूं और मेरे पिताजी मुझसे दूर रह रहे हैं| मेरे अलावा घर पर पिताजी की देखभाल करने वाला कोई नहीं है यह कार्यालय मेरे घर से बहुत दूर है जिस कारण में समय प्रबंधन नहीं कर पा रहा हूं और मुझे यहां कार्य करने में बहुत सी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है इस पत्र के साथ में अपने पिताजी का चिकित्सा प्रमाण पत्र भी सलंग्न कर रहा हूं|

अतः श्रीमान जी आपसे विनम्र अनुरोध है कि उपरोक्त परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए आप इस कार्यालय से मुझे मेरे गृह जनपद या आसपास जनपद में स्थानांतरित करने की कृपा करें|

मैं सदैव आपका आभारी रहूंगा|

आपका शुभचिंतक …

नाम …

पद …

जनपद …

दिनांक …

हस्ताक्षर..

बैंक में एप्लीकेशन कैसे लिखे?
 परीक्षा के लिए छुट्टी के लिए आवेदन पत्र कैसे लिखे

Conclusion

दोस्तों उम्मीद है कि आज के हमारे लेट से आपको भली-भांति समझ आ गया होगा कि जॉब ट्रांसफर के लिए आवेदन पत्र कैसे लिखें क्योंकि इस लेख में हमने आपको स्थानांतरण पत्र के संबंध में दो डेमो दिए हैं| जिनकी सहायता से आप आसानी से Transfer Application Latter लिख सकते हैं| यदि आपको हमारे द्वारा दी गई सभी जानकारी पसंद आई हो तो लेख को शेयर जरूर करें|

Follow us on

Leave a Comment