IPL का मालिक कौन है? (Owner of IPL in Hindi) आईपीएल टीम मालिक नाम लिस्ट 2024

IPL Ka Malik Kaun Hai: दोस्तों क्या आप जानते हैं कि आईपीएल का मालिक कौन है यदि आपको इस बारे में जानकारी नहीं है तो आज हम आपको इस विषय में सभी जानकारियां प्रदान करने वाले हैं यानी आज के इस लेख में हम आपको आईपीएल के मालिक के बारे में बताएंगे और इसी के साथ ही आईपीएल से संबंधित और भी कई जानकारियां आपको प्रदान करेंगे|

क्योंकि आईपीएल दुनिया भर में और विशेष तौर पर भारत में एक बहुत अधिक लोकप्रिय टूर्नामेंट है जहां पर पूरी दुनिया भर के सबसे बेहतरीन खिलाड़ी भाग लेते हैं और सब अपना हुनर दिखाते हैं|

आईपीएल देखने में लोगों को खूब मजा आता है इसलिए यह दुनिया का चौथा सबसे पसंदीदा टूर्नामेंट बन गया है| इसके अलावा आईपीएल कमाई के मामले में बहुत आगे हैं एक अनुमान के मुताबिक आईपीएल की कमाई ICC से भी ज्यादा है ऐसे में हर कोई आईपीएल के बारे में और IPL Ka Malik Kaun Hai इस बारे में जानना चाहते हैं| यदि आप भी जाना चाहते हैं कि आईपीएल का मालिक कौन है तो हमारे लेख को अंत तक ध्यान पूर्वक पढ़ें|

IPL KKR Team 2024 Player List
IPL का सबसे महंगा खिलाड़ी 2023 कौन है
Free IPL Live Kaise Dekhe 
IPL Ka Malik Kaun Hai

IPL Ka Malik Kaun Hai

आईपीएल के मालिक ललित मोदी और बोर्ड ऑफ कंट्रोल का क्रिकेट इन इंडिया (BCCI) है यह दोनों ही आईपीएल के मालिक है| आईपीएल को पूरी तरह बीसीसीआई द्वारा कंट्रोल करता है वही ललित मोदी आईपीएल के कमिश्नर है| इस मैच की शुरुआत 2007 में की गई थी और पहला आईपीएल 2008 में करवाया गया था IPL की Full Form Indian Premier League है| इसमें अलग-अलग राज्य और देश के लोग खेलते हैं भारत में लगभग हर राज्य की एक टीम बनी हुई है जिसे किसी व्यक्ति या डायरेक्ट द्वारा चलाई जाती है|



प्रत्येक आईपीएल सीजन में एक राज्य की टीम दूसरे राज्य की टीम के साथ मैच खेलता है जिसे इंडियन प्रीमियर लीग द्वारा मैनेज किया जाता है|

T20 World Cup 2024 के शेड्यूल का ऐलान
यो यो टेस्ट क्या होता है

आईपीएल कब से स्टार्ट हुआ था

जैसा कि हमने आपको अभी ऊपर बताया कि आईपीएल की शुरुआत पहली बार वर्ष 2018 में हुई थी| इस समय 18 अप्रैल से 1 जून तक आईपीएल टूर्नामेंट हुआ था पहले आईपीएल में कुल 8 टीमों ने शेरोंभाग लिया था जिसमें 59 मैच हुए थे| आईपीएल के सीजन 1 में फाइनल मैच चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के साथ हुआ था| इस मैच में राजस्थान रॉयल्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को तीन विकेट से हराया था| इस प्रकार सबसे पहला आईपीएल राजस्थान रॉयल्स ने जीता था इसके बाद हर कोई भारतीय आईपीएल का दीवाना हो गया था और प्रतिवर्ष आईपीएल आयोजित किया जाता है|

 IPL 2024 Summary in Hindi

IPL 2024  Summary
Host  Tata IPL  
Founder  Lalit Modi  
Country  India  
Owner  Board of Control for cricket in India (BCCI)  
Format  T20 (20 over Cricket League Match)  
Participant Teams  10

IPL में कितनी टीम है

आईपीएल में 10 टीम है जो भारत के अलग-अलग राज्यों के नाम से रखी गई है आईपीएल यानी इंडियन प्रीमियर लीग भारत में खेला जाने वाला 2020 क्रिकेट लीग है जो प्रतिवर्ष March से May के बीच खेला जाता है|

आईपीएल का खिताब हासिल करने के लिए भारत के आठ अलग-अलग शेहरों का प्रतिनिधित्व करने वाली आठ टीमों द्वारा खेला जाता है आईपीएल की आठ टीम यह है|

  • दिल्ली कैपिटल्स
  • सनराइजर्स हैदराबाद
  • चेन्नई सुपर किंग्स
  • कोलकाता नाइट राइडर्स
  • मुंबई इंडियंस
  • पंजाब किंगस
  • राजस्थान रॉयल्स
  • रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर
  • लखनऊ सुपर जॉइंट्स
  • गुजरात टाइटंस

टूर्नामेंट को फ्रेंचाइजी आधारित प्रणाली के आधार पर शुरू किया गया में फ्रेंचाइजीयो को नीलामी के लिए रखा गया इस नीलामी में सबसे ज्यादा बोली लगाने वाले शख्स की टीम को खरीदने का अधिकार दिया गया टूर्नामेंट में टीमों की कुल संख्या 8 थी जो देश के विभिन्न शहरों के नाम पर थी|

इन टीमों की नीलामी 24 जनवरी 2008 से शुरू हुई और नीलामी की बसें राशि 400 मिलियन डॉलर रखी गई| नीलामी 729.59 मिलियन डॉलर पर खत्म हुई| मुंबई फ्रेंचाइजी को मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने खरीदा| यह फ्रेंचाइजी इस सीजन की सबसे महंगी फ्रेंचाइजी थी|

मुकेश अंबानी ने इसके लिए 111.9 मिलियन डॉलर खर्च किए| वहीं दूसरी महंगी टीम बेंगलुरु की रही जिसे विजय माल्या की यूनाइटेड ब्रेअरीज ने 111.6 मिलियन डॉलर देकर खरीदा|

मीडिया हाउस डेक्कन क्रॉनिकल ने 107 मिलियन डॉलर खर्च करके हैदराबाद फ्रेंचाइजी को खरीदा| वहीं इंडियन सीमेंट्स ने 91 मिलियन डॉलर खर्च करके चेन्नई फ्रेंचाइजी को खरीदा|

आईपीएल का सबसे पहला मैच किसके बीच था?

आईपीएल का पहला मैच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच बेंगलुरु के एम चेन्नास्वामी स्टेडियम में 4 अप्रैल 2008 को खेला गया| आईपीएल के पहले ही मैच में चौक चाको की झड़ी देखने को मिली जब कोलकाता नाइट राइडर्स के बल्लेबाज ब्रैंडन मैक्कुलम मैं धुआंधार 73 गेंद में 158 रन बनाएं| इस प्रकार कर ने 20 ओवरों में तीन विकेट पर 222/3 का स्कोर बनाया जवाब में आरसीबी 15.1 ओवरों में 82 रनों पर ऑल आउट हो गई|

IPL Ka Malik Kaun Hai-FAQ’s

आईपीएल का फाउंडर कौन है?

आईपीएल के फाउंडर ललित मोदी है|

IPL का बाप कौन है?

महेंद्र सिंह धोनी को आईपीएल का बाप कहा जाता है|

आईपीएल का मुख्यालय कहां है?

मुंबई महाराष्ट्र में आईपीएल का मुख्यालय है|

आईपीएल की शुरुआत कब हुई?

आईपीएल की शुरुआत 2008 में की गई थी|

IPL का सीईओ कौन है?

आईपीएल के सीईओ सुंदर रमन है|

Follow us on

Leave a Comment